[Pdf] SSC GD Syllabus 2021 in hindi & Exam pattern

दोस्तों आज के इस लेख में हम SSC GD Syllabus 2021 in hindi & Exam pattern के बारे में बात करेंगे। यहीं से आप SSC GD Syllabus 2021 in hindi की pdf डाउनलोड भी कर पाएंगे।

SSC GD Syllabus 2021download in hindi & Exam pattern


यदि आप एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको  पता ही होगा कि कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD recruitment 2021 के लिए भर्ती जारी कर दी हैं इस बार भर्ती प्रक्रिया 25271 पदों पर की जाएगी जिसका आवेदन 17-07-2021 से लेकर 31-08-2021 तक किया जा सकेगा।

SSC GD Syllabus 2021 in hindi(Pdf) 

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसका सिलेबस बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए आज हम SSC GD Syllabus 2021 in hindi के बारे में बात करेंगे यदि आप भी जानना चाहते हैं कि  SSC GD Syllabus 2021 क्या है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसमें पूरा डिटेल में बताया गया है और साथ ही साथ आप SSC GD Syllabus 2021 in hindi & Exam pattern की Pdf को Download भी कर सकते हैं।

SSC GD Subject wise Syllabus 2021 in hindi & Exam pattern

 1- General intelligence and Reasoning 

अगर इस विषय के शाब्दिक अर्थ से ही हम समझे तो यह स्पष्ट है कि SSC GD Syllabus 2021 Exam pattern के लिए अभ्यर्थी की सामान्य ज्ञान बुद्धिमत्ता और विश्लेषण की क्षमता का ही परीक्षण किया जाता है इस सब्जेक्ट में जिन विषयों जिन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं उनके बारे में नीचे दिया गया है

  1. Analytical skill
  2. Observe quality
  3. Similarities and differences
  4. Special visualisation
  5. Special orientation
  6. Visual memory
  7. discrimination
  8. observation
  9. arithmetical reasoning and figural classification
  10. arithmetic number series
  11. non verbal series
  12. coding and decoding

2- General knowledge and general awareness

SSC GD Syllabus 2021 in hindi के इस भाग में अभ्यार्थी की सामान्य ज्ञान और जागरूकता का परीक्षण किया जाता है जिसमें हाल ही में होने वाली घटनाओं ,वैज्ञानिक पहलुओं और देश तथा दुनिया के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

  1. History
  2. geography
  3. culture
  4. economics
  5. general polity
  6. Indian Constitution
  7. pertaining to sports
  8. India and its neighbouring country

3- Elementary mathematics 

 प्रश्न पत्र के इस खंड में कक्षा 10 की गणित के सामान्य तार्किक प्रश्न पूछे जाते हैं जिन प्रश्नों को हल करने के लिए कॉन्सेप्ट क्लियर होना अनिवार्य है

  1. Number system
  2. computation of whole numbers
  3. Decimal and fractions
  4. Relation between numbers
  5. fundamental arithmetical operations 
  6. Percentage ratio 
  7. Average interest
  8. profit and loss 
  9. discount time
  10. distance ratio and time

4- English /Hindi 

प्रश्न पत्र के इस भाग में अभ्यर्थी की हिंदी और अंग्रेजी समझने और सोचने की क्षमता का परीक्षण किया जाता है।

दोस्तों उम्मीद है कि SSC GD Syllabus 2021 in hindi & Exam pattern को पढ़ने के बाद आपको सिलेबस पूरी तरीके से समझ में आ गया होगा।

SSC GD 2021 Exam Pattern in hindi

  • एसएससी जीडी परीक्षा का प्रश्न पत्र 100 अंकों का होता है जिसमें चार खंड होते हैं प्रत्येक खंड 25 अंको का होता है परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।
  • एसएससी जीडी परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसे हम सीबीटी बोलते हैं।
  • प्रश्न पत्र वैकल्पिक पूछा जाता है जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है मतलब 4 प्रश्न गलत होने पर आपका एक नंबर काट लिया जाता है।
  • एसएससी जीडी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट केवल 2 भाषाओं में कंडक्ट किया जाता है हिंदी या इंग्लिश अभ्यर्थी दोनों भाषाओं में से किसी एक भाषा को लेकर परीक्षा दे सकते हैं।

SSC GD Syllabus 2021 in hindi & Exam pattern Questions/Answers

Q.1-  SSC GD के ऑनलाइन फॉर्म कब से भरे जायेंगे और फार्म भरने की लास्ट डेट क्या है?

Ans– एसएससी जीडी के ऑनलाइन फॉर्म 17 जुलाई 2021 से भरे जाने प्रारंभ हो गए हैं जो कि 31 अगस्त 2021 तक भरे जाएंगे।

Q.2- एसएससी जीडी में कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए
Ans– एसएससी जीडी के कांस्टेबल पद के आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

Q.3- एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए

Ans– जीडी कांस्टेबल पद के लिए अभ्यर्थी की लंबाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण दिया जाएगा

Q.4- SSC GD Syllabus 2021 in hindi download कैसे करें?

Ans– इसी आर्टिकल में कंपलीट कोर्स के बारे में भी बताया गया है साथ ही साथ पीडीएफ भी डाउनलोड करने के लिए दी गई है इसलिए आप SSC GD Syllabus 2021 in hindi पीडीएफ यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद है कि आप SSC GD Syllabus 2021 in hindi & Exam pattern के बारे में पूरी तरह समझ गए होंगे यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी डाउट है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top