सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने railway ncr apprentice online form 2021 in hindi के विभिन्न पदों पर भर्ती जारी की है झांसी डिवीजन, प्रयागराज डिवीजन और आगरा डिवीजन में मेकेनिकल डिपार्टमेंट तथा इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में 1600 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी इच्छुक उम्मीदवार प्रयागराज रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर आवेदन कर सकते हैं।
railway ncr apprentice online form 2021 in hindi
इस बार भर्ती प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। railway ncr apprentice online form 2021 in hindi के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है इसलिए यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो एक बार लेख को पूरा पढ़ें और यहां से आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
railway ncr apprentice online form 2021 important dates :-
परीक्षा तिथि – घोषित नहीं
मेरिट लिस्ट – घोषित नहीं
आवेदन की अंतिम तिथि – 01/09/2021
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि – 01/09/2021
railway ncr apprentice online form 2021Vacancy Detail in Hindi:-
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल प्रयागराज ने railway ncr apprentice online form 2021में ट्रेड अप्रेंटिस के 1664 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं भर्ती झांसी डिवीजन और आगरा डिवीजन में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट तथा मैकेनिकल डिपार्टमेंट में फिटर ,वेल्डर ,आर्मेचर वाइंडर, इलेक्ट्रिशियन ,स्टेनोग्राफर आदि पदों पर की जाएगी।
railway ncr apprentice online form 2021 Eligibility (योग्यता):-
railway ncr apprentice online form 2021 में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो और संबंधित क्षेत्र (जिसके लिए वह आवेदन करना चाहता है) में आईटीआई की हो।
railway ncr apprentice online form 2021Age limit(उम्र सीमा):-
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल प्रयागराज की railway ncr apprentice online form 2021 भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 24 वर्ष तथा न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए इससे अधिक या कम उम्र के अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए योग्य नहीं होंगे अन्य जाति वर्गों के लिए उम्र में आरक्षण railway ncr apprentice online form 2021 in hindi के अनुसार दिया जाएगा।
railway ncr apprentice online form 2021 Application Fee (आवेदन शुल्क):-
railway ncr apprentice online form 2021के ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए General/OBC/Ews पुरुष वर्ग के लिए ₹100 ,SC/ST वर्ग के लिए 0 रुपए तथा सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है अभ्यार्थी आवेदन शुल्क को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग, E-challan आदि के माध्यम से भर सकते हैं।
railway ncr apprentice online form 2021 Division wise Vacancy details
railway ncr apprentice online form 2021 की डिविजन वाइज वैकेंसी डिटेल नीचे दी गई है।
Prayagraj division (mech. department) – total post : 364
Tech Fitter – 335
Tech welder – 13
Tech Carpenter – 11
Tech painter – 5
Prayagraj division (Electrical department) – total post : 339
railway ncr apprentice online form 2021 में प्रयागराज डिवीजन के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में Tech Fitter के लिए 246 पद, Tech welder के लिए 9 पद Tech Armature winder के लिए 47 पद, Tech painter के लिए 7 पद ,Tech Carpenter के लिए 5 पद, Tech Crane के लिए 8 पद, Tech Mechanist के लिए 15 पद ,Tech Electrician के लिए 2 पद निर्धारित किए गए हैं।
Tech Fitter – 246
Tech welder – 09
Tech armature winder – 47
Tech painter – 07
Tech carpenter – 05
Tech mechanic – 15
Tech electrician – 02
Jhansi division (electrical department)- total post : 339
railway ncr apprentice online form 2021 in hindi में झांसी डिवीजन के लिए Fitter के 286 पद , welder के लिए 11 पद ,इलेक्ट्रीशियन के लिए 88 पद ,मैकेनिक के लिए 84 पद ,कारपेंटर के लिए 11 पद और कुल 480 पद हैं।
Fitter – 286
welder – 11
electrician – 88
mechanic – 84
carpenter – 11
total – 480
Agra division total -total post : 296
railway ncr apprentice online form 2021 in hindi मैं Fitter के लिए 80 पद, electrician के लिए 125 पद, welder के लिए 15 पद, mechanic के लिए 5 पद , carpenter के लिए 5 पद, painter के लिए 5 पद , health sanitary Inspector के लिए 6 पद information and communication technology system maintenance के लिए 8 पद, plumber के लिए 5 पद ,ड्रॉट्समैन के लिए 5 पद, स्टेनोग्राफर के लिए 4 पद वायरमैन के लिए 13 पद , mechanic cum operator electronics communication लिए 15 पद मल्टीमीडिया एंड वेब पेज डिजाइनर के लिए 5 पद सुनिश्चित किए गए हैं।
Fitter – 80
Electrician – 125
Welder – 15
Mechanic – 5
Carpenter – 5
Painter -5
Health sanitary Inspector- 6
It system maintenance – 8
Plumber -5
Stenographer – 04
Wireman – 13
Multi-media web page designer – 5
railway ncr apprentice online form 2021 Apply Now:-
railway ncr apprentice online form 2021 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार इसलिए को पूरा जरूर पढ़ें इस लेख में आपको डिटेल में बताया गया है इसके अलावा आप ऑफिशल नोटिफिकेशन भी डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी दसवीं कक्षा की मार्कशीट आधार कार्ड और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट और एक पासपोर्ट साइज फोटो इकट्ठा कर लें जिससे आपको आवेदन करते समय कोई परेशानी ना हो।
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी बेसिक डीटेल्स डालकर लॉगिन करें।
सभी पूछी गई जानकारियों के बारे में सही-सही बताएं और मांगे गए डाक्यूमेंट्स की छाया प्रति स्कैन करके अपलोड करें यदि आवेदन करना नहीं जानते हैं तो इसके लिए आप साइबर कैफे में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार पूरा एप्लीकेशन फॉर्म फिर से चेक करें कि कहीं आप से कोई गलती तो नहीं हो गई है एक बार चेक करने के बाद ही उसको फाइनल सबमिट करें।
यदि आपके कैटेगरी में आवेदन शुल्क सुनिश्चित किया गया है तो उसे जरूर करें क्योंकि आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट होगा।
आवेदन पत्र की एक फोटो कॉपी अपने पास जरूर रखें जिससे आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय आसानी हो।
निष्कर्ष –
मित्रों उम्मीद है कि इस लेख में railway ncr apprentice online form 2021 in hindi के बारे में बताई गई सभी जानकारियां आपको पसंद आई होगी यदि आपके मन में इस वैकेंसी को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: –
- उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2021
- एसएससी जीडी कांस्टेबल रिक्वायरमेंट 2021
- इंडियन नेवी रिक्वायरमेंट 2021
- दरोगा भर्ती 2021
#railway NCR Apprentice Online Application form 2021