RRB NTPC Phase 7 Admit Card 2021 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है।रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने विभिन्न जोनों में होने वाली RRB NTPC Phase 7 Exam 2021 के लिए RRB NTPC Phase 7 Admit Card 2021 जारी कर दिए हैं।
अभ्यार्थी RRB NTPC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आधारित होगी जो कि 23 जुलाई से 31 जुलाई 2021 के मध्य होनी है RRB NTPC Phase 7 Exam 2021 में 2.78 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।
रेलवे ने RRB NTPC Phase 7 Admit Card 2021 के साथ साथ डेट इंटीमेशन स्लिप और फ्री ट्रैवल पास भी जारी किया है जिसकी मदद से अभ्यर्थी अपने संबंधित परीक्षा केंद्र तक रेलवे की यात्रा फ्री में यात्रा करके पहुंच सकते हैं तो आइए जानते हैं कि फ्री ट्रैवल पास और एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें।
Important Dates
आवेदन प्रारंभ – 1/03/2019
आवेदन की अंतिम तिथि – 31/03/2019
फेज 1 परीक्षा – 28/12/2020
फेज 2परीक्षा – 16-31/01/2021
फेज 3 परीक्षा –31-12/02/2021
फेज 4 परीक्षा- 15/02-03/03/2021
फेज 5 परीक्षा- 4/03- 27/03/2021
फेज 6 परीक्षा – 1-08/04/2021
फेज 7 एडमिट कार्ड – डाउनलोड करें
RRB NTPC Phase 7 Exam 2021 ट्रैवल पास कैसे डाउनलोड करें
स्टेप .1- सबसे पहले अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें या फिर नीचे दिए गए Download Travel Pass बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
स्टेप .2- वेबसाइट पर जाने के बाद दिख रहे ट्रेवल पास डाउनलोड करने की लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप.3- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ पासवर्ड के रूप में देने का ऑप्शन आएगा जिसे फिल करें।
स्टेप .4- लॉगइन डिटेल देने के बाद आपका ट्रैवल पास आपकी मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर लें और मोबाइल में सेव कर ले जिससे कि आप उसका प्रिंट निकलवा सकें।
NOTE- ट्रैवल पास का परीक्षा के अलावा किसी अन्य काम के लिए उपयोग करने पर दंडात्मक कार्यवाही हो सकती है इसलिए ट्रैवल पास का उपयोग केवल परीक्षा में ही करें।
RRB NTPC Phase 7 Admit Card कैसे डाउनलोड करें–
स्टेप .1- सबसे पहले नीचे दिए गए Download Admit Card बटन पर क्लिक करें और आरआरबी एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप .2- वेबसाइट ओपन करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे Login & view वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप .3- अपनी लॉगिन डिटेल जैसे की आईडी और पासवर्ड या फिर डेट ऑफ बर्थ डाले और लॉगिन करें यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो उस स्थिति में आप फॉरगेट करके अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं।
स्टेप .4- लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और उसमें RRB NTPC Phase 7 Admit Card 2021 का लिंक बटन दिखेगा।
स्टेप .5- जिस पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा बाद में इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
RRB NTPC admit card-
यह भी पढ़ें-