ssb sub inspector recruitment 2021:सब इंस्पेक्टर दरोगा के पदों पर 116 भर्ती, उम्र, योग्यता, आवेदन प्रोसेस

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल एसएसबी ने ssb sub inspector recruitment 2021 के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए वैकेंसी जारी की है। इस बार 116 पदों पर आवेदन किए जाएंगे। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को छठे वेतन आयोग के तहत ₹35400 से लेकर 1 लाख 12 हजार ₹400 तक सैलरी दी जाएगी।

 इच्छुक उम्मीदवार ssb sub inspector recruitment 2021में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर आफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और नीचे बताए गए प्रोसेस से आवेदन कर सकते हैं इस आर्टिकल में SSB Sub Inspector salary,Age limit, Important Dates तथा पदों के बारे (Vacancy detail) में विवरण दिया गया है।

ssb sub inspector recruitment 2021:सब इंस्पेक्टर दरोगा के पदों पर 116 भर्ती, उम्र, योग्यता, आवेदन प्रोसेस

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

 
ssb sub inspector important dates

Exam Fees (आवेदन शुल्क) 

सशस्त्र सीमा बल ने ssb sub inspector recruitment 2021 में आवेदन के लिए Gen/EWS/OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 रखा है जबकि SC/ST वर्ग तथा सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है अभ्यार्थी डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन आवेदन शुल्क भर सकते हैं।

Age Limit (उम्र)  

 ssb sub inspector recruitment 2021 में आवेदन करने के लिए Si staff nurse पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए,Si Draughtsman पद के आवेदन के लिए अभ्यार्थी की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा अन्य पोस्ट पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 30 साल से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिए अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु में छूट एसएसबी के नियमों के अनुसार होगी।

Vacancy detail (पदों का विवरण)

सशस्त्र सीमा बल द्वारा ssb sub inspector recruitment 2021 के लिए कुल 116 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिनके पद का प्रकार कुल पद और योग्यता के बारे में नीचे बताया गया है।

Sub inspector pioneer – सशस्त्र सीमा बल ने ssb sub inspector recruitment 2021मे सब इंस्पेक्टर की pioneer के 18 पदों पर भर्ती निकाली है इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता BE/B.Tech/Diploma in Civil engineering होनी चाहिए।

Sub Inspector Draughtsman – सब इंस्पेक्टर ड्रॉट्समैन के लिए 3 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें अभ्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास किया हो और किसी रिलेवेंट फील्ड में आईटीआई किया हो साथ ही साथ 1 साल का सर्टिफिकेशन कोर्स या फिर 1 साल का एक्सपीरियंस उस फील्ड में होना अनिवार्य है।

Sub Inspector Communication- सशस्त्र सीमा बल ने ssb sub inspector recruitment 2021मे सब इंस्पेक्टर कम्युनिकेशन के 56 पदों पर भर्ती निकाली है सबसे ज्यादा वैकेंसी इसी पद पर हैं जिसमें आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया हो या फिर कंप्यूटर साइंस मे या फिर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया हो।

Sub Inspector staff Nurse –  ssb sub inspector recruitment 2021में सब इंस्पेक्टर स्टाफ नर्स में आवेदन करने के लिए केवल महिलाएं सक्षम होंगी इच्छुक अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं विज्ञान विषय के साथ पास की हो और 3 साल का जर्नल नर्सिंग में डिप्लोमा हो साथ ही साथ वाह स्टेट नर्सिंग या फिर सेंट्रल नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड हो और 2 साल का एक्सपीरियंस हो तब वहां स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन करने के लिए उपयुक्त होगी।

SSB sub Inspector salary –

ssb sub inspector recruitment 2021में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को छठे वेतन आयोग के अनुसार ₹35400 से लेकर ₹112400 तक सैलरी दी जाएगी यह सैलरी पदों के अनुसार अलग-अलग होगी।

How to Apply For ssb sub inspector recruitment 2021 (आवेदन कैसे करें)

  • इच्छुक उम्मीदवार ssb sub inspector recruitment 2021के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आवेदन करते समय होने वाली गलतियों से बचने के लिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं इसमें स्टेप बाय स्टेप बताया गया है-
  • सशस्त्र सीमा बल एसएसबी सब इंस्पेक्टर दरोगा रिक्वायरमेंट 2021 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी 17-07-2021 से 16-08-2021 के मध्य आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जरूर पढ़ें फिर आवेदन करें।
  • ssb sub inspector recruitment 2021में आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता और अपने दस्तावेजों को जरूर चेक करें कि क्या वह इस परीक्षा में आवेदन करने के योग्य हैं या नहीं।
  • आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आईडी प्रूफ, बेसिक डीटेल्स की आवश्यकता होती है इसलिए इन सभी दस्तावेजों और जानकारियों को पहले से इकट्ठा करके रख लें जिससे फार्म भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो।
  • आवेदन फार्म भरने के साथ-साथ आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य होगा यदि आपके जाति वर्ग में आवेदन शुल्क रखा गया है तो यदि आप आवेदन शुल्क नहीं भरते हैं तो आपका फॉर्म सबमिट नहीं होगा।

आवेदन कैसे करें स्टेप बाय स्टेप-

1-ssb sub inspector recruitment 2021 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी नीचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक करके सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

Apply Now

2-ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद यदि आप पहली बार एसएसबी सशस्त्र सीमा बल के फॉर्म भरने जा रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा अन्यथा यदि आपने पहले भी कभी भरा है तब आप आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।

3-रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको बेसिक जानकारियां देनी होती हैं जिन्हें आप फिल करके आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आईडी पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं

4-आईडी पासवर्ड मिलने के बाद उससे लॉगिन करें और फार्म में पूछी गई सभी जानकारियों को भरे तथा दस्तावेजों को स्कैन करके पीडीएफ या जिस भी फॉर्मेट में बोला गया हो उसे अपलोड करें।

5ssb sub inspector recruitment 2021के पूरे फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद सबमिट करने से पहले एक बार दोबारा से पूरा फॉर्म जरूर चेक करें कि कहीं आपने कोई गलती तो नहीं कर दी है।

6-फॉर्म का रिवीव करने के बाद उसे सबमिट करें और पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें यदिआपके वर्ग में पेमेंट रखा गया हो तब ,क्योंकि पेमेंट करने के बाद ही आपका ऑनलाइन एप्लीकेशन सक्सेसफुली रिसीव किया जाएगा।

7-ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रति जरूर प्रिंट करके अपने पास संभाल कर रखे हैं।

Read more- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top