MPHC Bharti 2021| MPHC Vacancy 2021|मध्यप्रदेश हाई कोर्ट भर्ती 2021

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने MPHC Bharti 2021 के तहत स्टेनोग्राफर, हॉर्टिकल्चरिस्ट, ज्यूडिशल असिस्टेंट के लिए वैकेंसी जारी की है। भर्ती प्रक्रिया कुल 61 पदों पर की जाएगी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है इसके अलावा कंप्यूटर से रिलेटेड कोई भी 1 साल का डिप्लोमा या फिर कोर्स होना चाहिए तभी अभ्यार्थी मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती 2021 के लिए योग्य होंगे। MPHC Bharti 2021 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 30 अगस्त 2021 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

MPHC Bharti 2021,MPHC Vacancy 2021,मध्यप्रदेश हाई कोर्ट भर्ती 2021


MPHC Bharti 2021

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट वैकेंसी डिटेल2021, एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन फीस, एज लिमिट, कौनसे व्यक्ति आवेदनकर सकते हैं, सैलरी, अप्लाई ऑनलाइनआदि के बारे में विस्तृतरूप से जानकारीइस लेख में दी गईहै और साथ ही साथMPHC Bharti 2021 का आफिशियल नोटिफिकेशन भीआप इस आर्टिकलसे डाउनलोड करपायेंगे।

 MPHC Bharti 2021 Eligibility

1- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती 2021 मेंहॉर्टिकल्चरिस्ट के पदोंपर आवेदन करनेके लिए अभ्यार्थीने किसी मान्यताप्राप्त संस्थान सेएग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चरमें बैचलर डिग्रीकी हो यानी स्नातक कियाहो।

2- स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करनेके लिए अभ्यर्थीने किसी मान्यताप्राप्त संस्थान सेस्नातक किया हो तथा अभ्यार्थीकी टाइपिंग स्किलअच्छी हो वह 80 वर्ड प्रति मिनटकी स्पीड सेटाइप कर सकता हो तथाउसने मध्य प्रदेशसरकार द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्थानसे कंप्यूटर एप्लीकेशनमें डिप्लोमा (DCA) कियाहो।

3- MPHC Bharti 2021 मेंजूनियर ज्युडिशल असिस्टेंटके पदों पर आवेदन करनेके लिए अभ्यर्थीने किसी मान्यताप्राप्त संस्थान सेकिसी भी स्ट्रीममें ग्रेजुएशन कियाहो उसके साथअभ्यार्थी टाइपिंग करने मेंएक्सपर्ट होना चाहिएजिसके लिए आप अपना CPCT का स्कोरकार्ड भी दिखा सकते हैंइसके अलावा अभ्यर्थीने मध्य प्रदेशसरकार के अंतर्गतकिसी मान्यता प्राप्तइंस्टिट्यूट से कंप्यूटरएप्लीकेशन में 1 सालका डिप्लोमा कियाहो तब वहां आवेदन केलिए योग्य होगा।

 MPHC Bharti 2021 Age Limit

 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती मेंआवेदन करने के लिए अभ्यर्थीकी न्यूनतम आयु20 वर्ष तथा अधिकतमआयु 40 वर्ष होनीचाहिए आयु का निर्धारण पदों के अनुसार अलगअलग है।उम्र में आरक्षणअभ्यर्थियों को एमपीएससीभर्ती 2021 के निर्देशानुसारदिया जाएगा।

Minimum Age – 20

Maximum Age – 40

MPHC Bharti Vacancy details 2021

Total posts – 61

MPHC Bharti 2021 में कुल61 पदों पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट बोर्डद्वारा आवेदन मांगेगए हैं। स्टेनोग्राफरके कुल 4 पदों(General -2, OBC-0, SC-1, ST-1) परभर्ती की जाएगीतथा हार्टिकल्चरिस्ट के3 पदों (General- 2, OBC – 0, SC – 0, ST -1) पर आवेदन होंगे. और जूनियर ज्यूडिशलअस्सिटेंट की भर्तीके लिए 27 पद(General- 27, OBC- 8 , SC- 9 , ST -10 ) सुनिश्चितहैं।

 MPHC Bharti 2021 Application Fees

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती 2021 में सामान्य वर्ग और दूसरे स्टेट से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹923 रखा गया है तथा SC/ST/OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹723 है अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान एमपीएससी भर्ती 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरते समय क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग e-challan आदि के माध्यम से कर सकते हैं।

MPHC Bharti 2021 Exam Date/ Important Dates

Name

Details

Application start

30/07/2021

Application Last date

30/08/2021

Correction date

3-5 September 2021

Vacancy

MPHC Bharti 2021

Total posts

61

Admit card

Notified soon

Exam Date

Notified soon

 MPHC Bharti 2021 Apply Online


  • MPHCBharti2021 में आवेदन करने के योग्यऔर इच्छुक उम्मीदवार मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर 30 अगस्त 2021 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी आवेदन करनेसे पहले एक बार ऑफिशलनोटिफिकेशन को जरूरतपड़े ऑफिशल नोटिफिकेशनके लिंक इसलिएइसमें नीचे दी गई हैवहां से आप डायरेक्ट डाउनलोड करसकते हैं।
  • अभ्यार्थी MPHC Bharti 2021 केलिए आवेदन मध्यप्रदेशहाईकोर्ट की ऑफिशियलवेबसाइट Apply पर जाकर कर सकतेहैं।
  • आवेदन करने सेपहले ही अभ्यार्थीआवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स(फोटो, सिंग्नेचर, आधारकार्ड, 10,12वीं कीमार्कशीट , ग्रेजुएशन सार्टीफिकेट) कोस्कैन करके तैयारकर लें जिससेएप्लीकेशन फॉर्म भरतेसमय कोई परेशानीना हो।
  • एमपीएससी भर्ती 2021 में आवेदनकरते समय अभ्यार्थीसबमिट करने से पहले एकबार पूरे एप्लीकेशनफॉर्म को दोबारासे जरूर चेककरें और गलती होने कीसंभावनाओं से बचें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म कोदोबारा से चेक करने केबाद आवेदन शुल्कका भुगतान करेंऔर अपना एप्लीकेशनफॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र कीएक फोटो कॉपीजरूर अपने पाससंभाल कर रख लें जिससेकि आपको एडमिटकार्ड निकालते समयया किसी दूसरेकाम में कोई परेशानी ना हो।

How to Apply


Apply Online (Video) – Click here
Official website           – Click here
Apply Online (link)    – Click here


यह भी पढ़ें :-


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top