jee mains section 4 result 2021 : ऐसे चेक करें जेईई-मेन सेक्सन 4 रिजल्ट 2021

दोस्तों jee mains section 4 result 2021 आज यानी  10 सितंबर को घोषित किए जाने की संभावना है क्योंकि कल 11 सितंबर से जेईई एडवांस(jee Advance) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने हैं। jee mains section 4 August exam में शामिल हुए अभ्यार्थी जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

jee mains section 4 result 2021, जेईई-मेन सेक्सन 4 रिजल्ट 2021,jee mains Result 2021, jee mains section 4 Result Download link


आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रत्येक वर्ष लगभग ढाई लाख स्टूडेंट (2.5 लाख) jee Advance में रजिस्ट्रेशन के लिए qualify होते हैं। यानी 2,50000 पदों पर जेई एडवांस के रजिस्ट्रेशन किए जाते हैं।

सभी jee mains के अभ्यर्थियों और पाठकों को Sarkariresultrepots की तरफ से आगामी jee mains section 4 result 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं और उम्मीद करता हूं कि आप सभी का परीक्षा परिणाम बेहतर होगा और आगे के प्रोसेस में आप संलग्न हो पाएंगे।

जैसे ही jee mains section 4 result 2021 जारी किया जाएगा वैसे ही इस वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक ओपन कर दिया जाएगा जहां से अभ्यर्थी आकर सीधे अपना रिजल्ट इनरोलमेंट नंबर की से चेक कर सकेंगे।

हालांकि इस वर्ष जेईईमेन की परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव किया गया है यह बदलाव कोविड-19 के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए हुआ है। क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं ना हो पाने और एक निश्चित रूप से पढ़ाई में अव्यवस्था के कारण यह प्रणाली लागू की गई है। इस व्यवस्था में जेईईमेन बीटेक के प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र के B सेक्शन के प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान केवल A सेक्सन में ही होगा।

jee mains section 4 result 2021 का कटऑफ कई बातों पर निर्भर कर सकता है जैसे की परीक्षा में भाग लेने वाले कुल विद्यार्थी और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी तथा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में उपलब्ध सीटों की संख्या, और परीक्षा प्रश्न पत्र की कठिनाई स्तर पर।

jee mains section 4 result 2021 कैसे देंखे (जेईई मेंस रिजल्ट 2021 कैसे चेक करें)-

jee mains section 4 result 2021 देखने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है उसे फॉलो करें-

1- jee mains section 4 result 2021 देखने के लिए सबसे पहले jee mains की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

2– आधिकारिक वेबसाइट पर जाने से पहले अपना एडमिट कार्ड खोज कर तैयार रखें जिससे की जानकारियां भरने में आसानी रहे।

3- jee mains section 4 result 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद प्रदर्शित हो रहे jee mains section 4 result 2021 के लिंक को क्लिक करें ध्यान रहे। लिंक तभी दिखाई देगी जब रिजल्ट लाइव हो जाएगा रिजल्ट पब्लिश होने का इंतजार करें समय-समय पर यह वेबसाइट चेक करते रहें। रिजल्ट की पूरी अपडेट आपको इस वेबसाइट पर दी जा रही है।

4- jee mains section 4 result 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा जिसमें आपको अपना application number यानि आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि यानी date of birth भरना है और सबमिट बटन या चेक पर  रिजल्ट पर क्लिक कर देना।

5– जैसे ही आप ऊपर के चारों स्टेप्स कंप्लीट कर लेंगे आपके सामने jee mains section 4 result 2021 ओपन हो जाएगा जहां से आप अपने कटऑफ ,रैंक और jee mains section 4 result 2021 को चेक कर पाएंगे और आगे jee Advance के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

#jeemainsresult2021

#jeemainssection4result2021

#jeemains_august_section_result201

#jeemainsresult2021inhindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top