नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नये आर्टिकल में आज के इस लेख में हम UPPSC staff nurse vacancy 2022(स्टाफ नर्स भर्ती) के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
यूपीपीएससी यानी उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित भर्ती साल 2000 17 में की जानी थी लेकिन कुछ कारणों से या भर्ती 2017 में पूरी नहीं हो पाई जिसका दोबारा से नोटिफिकेशन अब जारी किया गया है।
UPPSC staff nurse vacancy 2022 से जुड़े सभी प्वाइंट जैसे eligibility criteria ,age limit application fee ,online application ,selection process के बारे में हम बात करने वाले हैं।
UPPSC staff nurse vacancy 2022 Important details (यूपी स्टाफ नर्स भर्ती)
यूपी स्टाफ नर्स भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 21 जनवरी 2022 से शुरू होंगे जोकि 17 फरवरी 2022 तक चलेंगे यानी कि कैंडिडेट को 21जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म सुनिश्चित कर लेने हैं। भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे और एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन माध्यम से ही देनी होगी।
www.Sarkariresultreports.com
आवेदन प्रारंभ – 21/01/2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 17/02/2022
शुल्क भरने की अंतिम तिथि – 17/02/2022
संशोधन की अंतिम तिथि – 22/02/2022
एडमिट कार्ड – घोषित नहीं
परीक्षा तिथि – घोषित नहीं
आनलाइन आवेदन – Apply Now
आधिकारिक वेबसाइट – Official website
Read more :
UPPSC staff nurse Bharti Application fees
स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे इसलिए आवेदन शुल्क भी सुनिश्चित किया गया है GEN/OBC/EWS के लिए 125 रुपए, SC/ST के लिए 65 और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए ₹25 रखी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान कैंडिडेट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई चालान, नेट बैंकिंगआदि माध्यमों से कर सकते हैं।
GEN/OBC/EWS – 125
SC/ST – 65
PH – 25
UPPSC staff nurse recruitment age limit
उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती के लिए कैंडिडेट की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 28 वर्ष होनी चाहिए उम्मीदवार की उम्र 1/07/ 2017 से कैलकुलेट की जाएगी अगर आप 1/07/2017 तक 21 वर्ष के पूरे हो तभी आप आवेदन करें क्योंकि यह भर्ती प्रक्रिया 2017 में होनी थी इसीलिए 2017 से ही सारे पैमानों को कंसीडर किया जाएगा।
Minimum Age – 21
Maximum Age – 28
UPPSC Staff Nurse bharti Eligibility 2022
UPPSC staff nurse Bharti के लिए यदि आपने कक्षा 10 विज्ञान विषय के साथ पास की है और 12वीं क्लास में भी आप उत्तीर्ण हैं साथ ही साथDiploma in General Nursing / B.Sc Degree in Nursing registrable with the U.P. Nurses and Midwives Council/Possess diploma in Psychiatry registrable with the U.P. Nurses and Midwives Council में से कोई एक कोर्स किया है तो आप इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं।
UPPSC staff nurse recruitment online application
यूपी स्टाफ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे आपको ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दिया गया है वहां पर क्लिक करके आप सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां पर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करके और अपनी डिटेल डाल कर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं और साथ ही साथ डेबिट कार्ड के माध्यम से या नेट बैंकिंग से आप इसका पेमेंट भी कर सकते हैं।
Official website – Click here
Apply online – Click here
Full details – Click here