Assam Rifles Tradesman Rally Recruitment 2022 Online – असम राइफल्स भर्ती 2022

Assam Rifles Tradesman Rally Recruitment 2022 Online Form – असम राइफल्स ट्रेड्समैन रैली रिक्रूटमेंट 2022 ऑनलाइन फॉर्म(Assam Rifles Tradesman Rally Recruitment 2022 Online Form)

यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश मैं है तो यह आपके लिए के एक बहुत ही अच्छा मौका है।(Assam Rifles Tradesman Rally)

इसमें आपको 1300 पदो से भी ज्यादा नौकरी है जिसमे ट्रेड्समैन और टेक्निकल जैसी भर्ती है।असम राइफल द्वारा ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से भर्ती शुरू हो चुकी है।

यदि अगर आप इच्छुक है तो आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आप सिर्फ ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको असम राइफल्स द्वारा दी गई ऑफिशियल साइट पर जाके आवेदन करना होगा।और इसमें आपको फीस भी भरनी होगी 

  • यदि आप  सामान्य वर्ग से है तो आपको सिर्फ 100रुपए भरने होंगे।
  • यदि आप obc वर्ग से है तो आपको सिर्फ 100 रुपए भरना होंगे।
  • और यदि आप st या st वर्ग से है तो निशुल्क आवेदन दिया जाएगा।


इस आर्टिकल में हमने आपको सारी जानकारी दी है इसलिए आप पूरा आर्टिकल पढ़िए।

असम राइफल्स वैकेंसी डिटेल 2022 (Assam rifles vacancy details 2022)-

असम राइफल्स द्वारा इस भर्ती में कुल 

1380 पदों को भरा जाएगा ,इन्हे ग्रुप B और ग्रुप C भर्ती के माध्यम से कुल 1380 पदों को भरा जाएगा।

असम राइफल्स द्वारा ऑफिशियल नोटिस के द्वारा बताया गए पदों मैं आप देख सकते है किस किस में भर्ती ली जा रही है।जिसमे पुल और सड़क के लिए 17 पद है।

क्लर्क के लिए 287 पद है और  धार्मिक शिक्षक के 9 पद, ऑपरेटर रेडियो और लाइन के 729 पद, रेडियो मैकेनिक के 72 पद, अस्रकार के 48 पद, 

प्रयोगशाला सहायक के 13 पद, नर्सिंग सहयोगी के 100 पद, पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक के 10 पद, अया (पैरा-मेडिकल) के 15 पद और धोबी के 80 पद शामिल हैं।

असम राइफल्स भर्ती इंपॉर्टेंट डेट्स और आयु (Assam Rifles registration important dates and ages) –

यदि आप भी असम राइफल्स का ऑनलाइन फॉर्म भर रहे है तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए की इसमें कौनसी आयु के लोग आवेदन कर सकते है ।

अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु मिनिमम -18 वर्ष रखी गई है और मैक्सिमम उम्र 23 वर्ष रखी गई है। और SC और ST आवेदकों के लिए असम राइफल्स द्वारा अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट रखी  गई है और obc उम्मीदवारों के लिए  3 वर्ष की छूट दी गई है। 

यदि आप को अप्लाई करने में इंट्रेस्टड है तो असम राइफल्स द्वारा दी गई आवेदन शुरू तिथि है 11/09/2022 है 

और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15/10/2022 है।

आप इन तिथियों के अंदर अप्लाई कर सकते है।

असम राइफल्स रिक्रूटमेंट एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:(Assam Rifles recruitment educational qualification)-

कुछ विषेश पदों पर 10वी और 12वी के युवक आवेदन कर सकते है और कुछ पदों पर ग्रेजुएशन,डिप्लोमा पास करे हुए लोग भी आवेदन कर सकते है जैसे कि ट्रेड सम्बन्धित पदों पर आवेदन करने के लिए यह जरूरी है।

आपको इसके लिए असम राइफल्स की ऑफिशियल पोर्टल पर नोटिफिकेशन देख सकते है।

असम राइफल्स के रिक्रूटमेंट 2022 के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें( HOW TO APPLY FOR ASSAM RECRUITMENT 2022)-

Assam Rifles Vacancy 2022: 

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

यह एक पूरा ऑनलाइन प्रोसेस है आवदेन करने के लिए हमने आपको पूरी जानकारी दी इसके माध्यम से आप आसानी से अप्लाई कर सकते है!


1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाएं.

2. वेबसाइट की होम पेज पर JOIN ASSAM RIFLES के लिंक पर क्लिक करें.

3. इसके बाद Assam Rifles

Recruitment 2022 Online

Form के ऑप्शन पर जाएं.

4. अब मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

5. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.Tradesman Rally

यदि आपने पूरा आर्टिकल से ध्यान से पढ़ा है तो आप इसे आसानी से अप्लाई कर के एक job ले सकते है।

कोई भी दिक्कत हो तो हमे कॉमेंट करे हम आपकी सहायता करेंगे शुक्रिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top