दोस्तों, यदि आप एक नए ब्लॉगर है और अपने नए ब्लॉग पर अच्छी जानकारी शेयर कर रहे है तो ब्लॉग टाइटल क्या होता है? और Blog Title कैसे बनाये? जानकारी पता होना चाहिए।
पिछले कुछ सालों में जिओ के आने की वजह से हमारे देश में इंटरनेट का काफी तेजी से विस्तार हुआ है और वर्तमान समय में देश में इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है जिसका मुख्य कारण जिओ के आने के बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री में आए रेवोलुशन के चलते इंटरनेट का सस्ता होना है।
आज के समय में देश में इंटरनेट काफी सस्ता हो चुका है और हर किसी के पास इंटरनेट का एक्सेस मौजूद है और यही कारण है कि लोग हर तरह की सूचना के लिए या फिर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं।
Internet पर जिन Informative Websites पर विभिन्न प्रकार की Information होती है, उन्हें Blog कहते है जिस बनाकर Blogger काफी अच्छा पैसा कमाते है। अगर आप एक Blogger है तो आप चाहते होंगे कि आपका Blog गूगल पर Rank करें
और अधिक से अधिक लोग आपके Blog को देखे, इसके लिए Blog का एक बेहतरीन Title लिखना जरूरी है। अगर आप नही जानते कि ‘Blog Ka Title Kaise Likhe‘ तो यह लेख पूरा पढ़े।
ब्लॉग टाइटल क्या होता है? – What Is A Blog Title In Hindi?
हर Blogger यही चाहता है कि उसके द्वारा लिखा गया कॉन्टेंट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और उसके Blog पर अधिक से अधिक ट्रैफिक आए जिससे कि वह न केवल ज्यादा से ज्यादा लोग उसका काम देख सके बल्कि वह एक अच्छा खासा पैसा भी कमा पाए।
Top Hindi Blogger Earning की दुनिया मे यही नियम काम करता है कि आपके Blog पर जितने ज्यादा Views अर्थात जितनी ज्यादा Audience होगी, आप उतना ही अच्छा पैसा कमा पाएंगे। किसी भी Blog पर अच्छा Traffic लाने के लिए उसका Search Engines जैसे कि Google आदि पर Rank होना भी जरूरी है।
अगर आपका Blog Google जैसे Platform पर Rank होता तो उससे आपको आपके Blog पर Traffic भी अच्छा मिलेगा। Google पर Blog अर्थात Blog Post को रैंक कराने के लिए चाहिए एक अच्छा Blog Title!
अगर आप नही जानते कि Blog Title क्या होता है तो जानकारी के लिए बता दे कि जब आप एक Blog बनाते हो और उसमे कोई Post लिखते हो तो उस पोस्ट में आप एक Title भी सेट करते हो और इसी Title को जब गूगल या कोई भी सर्च इंजन आपकी Blog Post को Rank करता है।
तो अपने Interface में शो करता है। यानी कि सम्बन्धित Keyword Search करने पर उसे Search Engine पर आपका यह Title ही दिखता है और इसी Title को Blog Title कहा जाता है। आपके द्वारा लिखे गए किसी भी Blog Post का सार आपका यह Blog Title ही होता है तो ऐसे में यह जरूरी होता है।
कि आपका Blog Post जितना बेहतरीन हो उतना ही बेहतरीन आपका यह Blog Title भी हो क्योंकि बिना एक अच्छे Blog Title के एक अच्छा Blog Post भी व्यर्थ है।
ब्लॉग लेखन में ब्लॉग टाइटल क्यों जरूरी है?
Blog Title क्या होता है के विषय के बारे में तो हम आपको जानकारी दे चुके हैं परंतु कब आपका यह जानना भी जरूरी है कि आखिर Blog Title क्यों जरूरी है क्योंकि बिना Blog Title की आवश्यकता समझे आप यह नहीं जान सकते कि आखिर Blog Title Kaise Likhe?
तो हम यहां बात कर रहे है Blog Title के महत्व अर्थात इसकी आवश्यकता की! तो अगर आप नही जानते कि Blog Title क्यों जरूरी है तो बता दे कि Blog Title किसी भी Blog Post का सार होता है और एक बेहतरीन Blog Title ही रक बेहतरीन Blog Post को दर्शाता है।
बिना Blog Title के अच्छे से अच्छा Blog Post भी अधूरा होता है क्योंकि Google या फिर कोई भी Search Engine जब आपका Blog Post Rank करता है तो वह आपका Blog Title ही Show करता है।
अगर आप Blog Post के Title अर्थात Blog Title का मैं तो नहीं समझे और नहीं समझ पा रही कि Blog Title क्यों जरूरी है तो जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कोई सर्च इंजन जैसे कि गूगल आपके Blog को Scan या Crawl करता है तो वह आपके Blog को आपके Title के अनुसार ही Google पर Rank करता है अर्थात बिना Title के आपका Blog गूगल पर रैंक नहीं कर पाएगा
तो ऐसे में आपको गूगल या फिर किसी भी सर्च इंजन से कोई Traffic नहीं मिलेगा। इसके अलावा जब आप Social Media पर भी अपने Blog पर Share करोगे तो वहां भी आपके Blog का Title ही Show होता है तो ऐसे में Social Media से Traffic लेने के लिए भी आपके Blog Post में Title होना जरूरी है, वह भी एक अच्छा Blog Title, जो लोगो को आकर्षित कर सकें।
एक बेहतरीन Blog Title लिखने के फायदे
आपके इस लेख में आप यह बात भली भांति जान चुके हो कि एक Blog Title क्या होता है और एक Blog Title क्यों जरूरी होता परन्तु एक Blog Title ही आपके Traffic को बढ़ाने के लिए या फिर कहा जाए तो आपके Blog पर Traffic लाने के लिए काफी नहीं होता
क्योंकि इसके लिए केवल एक Blog Title ही नही बल्कि एक अच्छे और बेहतरीन Blog Title की जरूरत पड़ेगी जो SEO Optimized भी और Catchy भी है जिसे देखते ही लोग उसकी तरफ आकर्षित हो और आपके Blog की Link पर क्लिक करे
जिससे कि वह आपके Blog Post पर आकर उसे पढ़ सके। यानी कि एक बेहतरीन Blog Title ही यह तय करता है की आपके Blog Post की Performance क्या रहेगी। तो अगर आप Blog Title का फायदे नही जानते तो वह कुछ इस प्रकार है:
1. CTR Improvement
कई बार ऐसा होता है जब आप मेहनत करके एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट तैयार करते हो और वह Google या फिर विभिन्न Search Engines पर रैंक भी हो जाता है
परंतु फिर भी लोग आपके Blog Post पर ना आकर अन्य Blog Post पॉर जाते है और यही वह जगह होती है जहां पर एक बेहतरीन अर्थात एक Catchy Blog Title आपके काम आता है क्योंकि अगर आपका Blog Title बेहतरीन और Catchy रहेगा तो
लोग उसकी तरफ आकर्षित होकर उस पर क्लिक करेंगे और आपके द्वारा पब्लिश किये गए Blog Post को पढ़ेंगे जिससे आपकी CTR Improve होगी और आपकी Website पर Traffic भी बढ़ेगा।
2. Ranking Benefits
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि एक Blogger के लिए सबसे जरूरी उसके Blog पर आने वाले Traffic होता है और हर Blogger यही चाहता है कि उसके Blog पर अधिक से अधिक Traffic आये।
मुख्य रूप से Blogs पर Traffic Google से ही आता है और Google से अच्छा Traffic लेने के लिए अच्छी Ranking बहुत जरूरी है। अगर आप चाहते हो कि आपके Blog पर Google से अच्छा Traffic आये तो इसके लिए आपके Blog Title SEO Optimized और Catchy होना जरूरी है जिससे आपकी CTR बढ़ेगी और आपका Traffic भी। अर्थात इससे आपको Ranking Benefits मिलेंगे।
3. Social Media Traffic
काफी सारे लोगों को लगता है कि गूगल ही Blog पर आने वाले ट्रैफिक के लिए एकमात्र सोर्स होता है परंतु ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि अगर आपके Blog पर Google से Traffic नही आता तो भी आप बेहद ही आसानी से Social Media से काफी अच्छा खासा Traffic प्राप्त कर सकते हो
परंतु सोशल मीडिया से Traffic लेने के लिए यह जरूरी है कि आप एक अच्छा Blog Post तैयार करो। Social Media से Traffic लेने के लिए आपको यूजर्स को अपने Blog Post की तरफ आकर्षित करना होता है और उसमें एक बेहतरीन Blog Title आपकी काफी मदद करता है क्योंकि इससे लोग तेजी से आकर्षित होते है।
Blog Ka Title Kaise Banaye – एक बेहतरीन Blog Title Optimization तैयार करे
हर Blogger यही चाहता है कि उसके द्वारा लिखे गए Blog Post अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और उनको अधिक से अधिक लोग पढ़ पाए जिससे कि वह न केवल अपनी बात ज्यादा लोगों के पास पहुंचा सके बल्कि साथ मे उसके Blog पर अधिक Traffic आये जिससे कि वह मोटा पैसा कमा पाए।
Blog पर Traffic लाने के लिए और अपने Blog Post को अधिक से अधिक हो जाने के लिए सबसे बड़े दो माध्यम Search Engine जैसे कि Google आदि और Social Media Platforms जैसे कि Facebook आदि है।
जिनका उपयोग करते हुए आप बेहद ही आसानी से अपने Blog पर Traffic प्राप्त कर सकते हैं परंतु इसके लिए आपको एक बेहतरीन Blog की जरूरत पड़ेगी, अगर आप नही जानते कि Blog Title Kaise Likhe, तो उसके लिए यह Tips फॉलो करें:
STEP 1- Title में Number का इस्तेमाल करे
वर्तमान समय में आपने देखा होगा कि काफी सारे क्रिएटर्स आपने टाइटल में नंबरों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से लोग उनकी वीडियोस की तरफ काफी ज्यादा तेजी से आकर्षित होते हैं और साथ ही इस प्रकार की टाइटल सर्च इंजन पर भी काफी तेजी से रंग होते हैं
तो ऐसे में अगर आप भी एक Blog रन कर रहे है और अपने Blog Post के लिये एक अच्छा Blog Title बनाना चाहते है तो उनमे नम्बरो का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि न केवल आपका Blog Search Engine पर तेजी से Rank होगा बल्कि आपके Blog की तरफ लोग तेजी से आकर्षित होंगे यानी कि आपका Title अधिक Catchy बनेगा।
STEP 2- Title में Focus Keywords का इस्तेमाल करे
अगर आप एक Blogger है तो सामान्य सी बात है कि आप यह जानते होंगे कि आखिर Focus Keywords क्या होते हैं और अगर आप यह नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दें कि यह वह Keywords होते है.
जिन्हें Target करके उन पर Traffic प्राप्त करना होता है। इन Keywords का इस्तेमाल आपको Blog Post में जगह जगह पर करना होता है परंतु अगर आप अपने Blog Post के लिए एक बेहतरीन Title तैयार कर रहे हो तो जरूरी है कि आप उसमें भी Focus Keywords जोड़े जिससे कि आपका Title ना केवल SEO Optimized बल्कि Catchy भी बने।
STEP 3- Title ज्यादा लंबा ना हो
कई बार ऐसा होता है कि लोग अधिक Keywords को कवर करने के चक्कर में या फिर Blog Title में अधिक जानकारी देने के चक्कर में उसे काफी ज्यादा लंबा कर देते हैं जो फायदेमंद तो नहीं होता
परंतु कई तरीकों से नुकसान दायक जरूर होता है। इसका मुख्य कारण यह है कि एक लंबा टाइटल लोग कम ही पढ़ना पसंद करते हैं और साथ ही गूगल भी लम्बे Blog Title को अधिक प्राथमिकता नहीं देता तो ऐसे में अगर आप एक अच्छा Blog Title बनाना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखे कि आपका Title अधिक लंबा ना हो क्योंकि इस तरह से आपका Title ना तो ज्यादा Catchy रहेगा और ना ही Beneficial!
STEP 4- प्रश्नवाचक शब्दो का करे उपयोग
अगर आप चाहते हो कि आपके Blog पर अधिक Traffic आये और आपके Blog Post अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने Title को अच्छे से अच्छे तरीके से तैयार करें
पर अपने टाइटल को इतना बेहतर बना दे कि लोग उसकी तरफ ना केवल आकर्षित हो बल्कि गूगल भी उसे प्राथमिकता दें और इसके लिए आप एक काम यह कर सकते हैं कि आप अपने टाइटल में प्रश्नवाचक शब्दों का उपयोग कर सकते हैं।
ब्लॉग टाइटल (Blog Title) में मौजूद प्रश्नवाचक शब्द जैसे कि क्या, कैसे, कब और क्यों आदि आपके Title को अधिक Catchy और SEO Optimized बनाते है।
STEP 5- Title में महीने या साल का उपयोग करे
वर्तमान समय में जवाब गूगल पर कोई चीज या जानकारी सर्च करते होंगे तो आपको दिखाई देता होगा कि काफी सारे Blog Title में महीने और साल का नाम दिया हुआ होता है जैसे कि ‘January 2024‘ आदि।
अगर आप इस बारे में अधिक जानकारी नहीं रखेगा हम आपको बता दें कि यह Bloggers इसलिए लिखते हैं क्योंकि इससे लोगों को लगता है कि यह लेख नया है और इस पर उन्हें सबसे नई जानकारी मिलेगी तो फिर से ना अगर आप भी गूगल पर रैंक करने के लिए बेहतरीन “ब्लॉग टाइटल” तैयार करना चाहते है तो इसके लिए एक बेहतरीन तरीका उसमे महीना और साल जोड़ना रहेगा।
वर्तमान समय में हर कोई चाहता है कि उसके Blog पर अधिक से अधिक Traffic है और Blog पर अधिक से अधिक से अधिक Traffic लाने के लिए जरूरी होता है कि आप अपने Blog Post के Title अर्थात Blog Title को बेहतरीन तरीके से तैयार करें
और उसे अधिक से अधिक SEO Optimized करे। किसी भी Blog Post के Title को आप जितना अधिक बेहतर बनाओगे आपके उस Blog Post के Viral होने की संभावना अर्थात आपके उस Blog Post पर अधिक Traffic आने की संभावनाएं उतनी अधिक ही रहेगी।
ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग टाइटल को अच्छे तरीके से तैयार करो और इस चीज में हमारे द्वारा ऊपर बताई गई Tips आपकी मदद करेगी। इसके अलावा आप खुद भी सफल Bloggers के Titles को देखकर काफी कुछ सीख सकते हो।
Blog Title Generate कैसे करे?
यदि आपको Travel Blog Title Generator या Best Blog Title Generator करना है तो आजकल बहुत सारे Blog Title Generator Free Tools उपलब्ध है जिसकी मद्दत में आसानी से किसी भी ब्लॉग पोस्ट के लिए बढ़िया टाइटल बना सकते है।
उन फ्री Blog Title Generator Tools में से https://fatjoe.com/blog-title-generator/ बहुत ही अच्छा और Name For Blog Title Tools है।
यहाँ से हम अपने कई सारे ब्लॉग के लिए फ्री में Blog Title Name Generate कर रहे है।
निष्कर्ष: Blog Ka Title Kaise Likhe
आज के समय में हर Blogger का यही सपना है कि उसके Blog पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक है जिससे कि वह अपने Blog से अच्छे से अच्छा पैसा कमा सके और अपने Blog पर मौजूद जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सके।
Blog पर अच्छा ट्रैफिक लाने के लिए आपके पास मुख्य रूप से 2 तरीके होते हैं जिनमें से पहला तरीका सर्च इंजन जैसे कि गूगल आदि होता है तो वहीं दूसरा तरीका Social Media Platforms जैसे कि फेसबुक आदि होते हैं.
और इन दोनों ही तरीकों से Traffic लाने के लिए यह जरूरी होता है कि आप अपने Blog Post के Title को सटीक रूप से और इस तरह से डिजाइन करें कि वह टाइटल सर्च इंजन से ट्रैफिक लाने के लिए भी बेहतर हो और सोशल मीडिया से Traffic लाने में भी अच्छी परफॉर्मेंस दे।
परंतु काफी सारे Bloggers नही जानते कि एक बेहतरीन ‘Blog Title Kaise Likhe’ और यही कारण है कि हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा मे दी है।