B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी कौन-कौन सी हैं? के बारे में विस्तार से जानेंगें। जो विद्यार्थी बीए के बाद सरकारी नौकरी लेना चाहते हैं। बैचलर ऑफ आर्ट्स स्नातक डिग्री है, जिससे आप आने वाले आगामी आज की नई भर्ती के लिए तैयारी प्रारंभ से ही कर सकते हैं। 

वे विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स) ग्रेजुएशन की डिग्री लेते हैं, ताकि वह सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली विभिन्न नई भर्ती फॉर्म 2024 की तैयारी कर सके और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें।

B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी (B A Ke Baad Government Job)
बी ए पास के लिए नौकरी

आज हम इस आर्टिकल में B.A. करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है? और बीए पास विद्यार्थी किन-किन सरकारी जॉब की तैयारी कर सकता है? के बारे में हम विस्तार से जानेंगे। 

हम आपको यहां पर कुछ ऐसे कोर्सेज या डिप्लोमा के बारे में जानकारी देंगे जिनको करके बी ए पास स्टूडेंट सरकारी जॉब की तैयारी कर नौकरी ले सकते हैं। साथ ही इस आर्टिकल में यह df uiजानेंगे कि ग्रेजुएशन के बाद लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है? और इससे जुड़े पूछे गए सवालों के बारे में भी चर्चा करेंगे। 

इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक धैर्य पूर्वक पढ़ना होगा। आइए अब हम बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को शुरु करते है।

Table of Contents

B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024

बहुत से स्टूडेंट होते हैं जो अपनी पढ़ाई में ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और वह गणित और विज्ञान के क्षेत्र में पीछे रह जाते हैं। ऐसे विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी करने हेतु दसवीं पास करने के बाद 12वीं कला क्षेत्र से करते हैं और 12वीं पास करने के बाद बीए करते हैं।

B.A Ke Baad Government Job की तैयारी करने के विकल्प मौजूद होते हैं परंतु अधिकांश विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती हैं। ऐसे विद्यार्थी Ba करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है? चर्चा करते रहते हैं। 

यदि आप भी इनमें से एक विद्यार्थी हैं, तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं, हम आपको यहां पर B.A. पास के बाद की जाने वाली विभिन्न सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे।

साथ ही इस आर्टिकल में बीए (B.A) के बाद महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी और B.A. पास करने के बाद सरकारी नौकरी लेने के लिए कौन सा कोर्स करें के बारे में हम विस्तार से जानेंगे। बी.ए. क्या है? इसे कैसे करें? जानने के लिए आर्टिकल को आगे पढ़े।

बी.ए. क्या है? इसे कैसे करें

बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स) एक 3 साल का अंडर ग्रेजुएट स्नातक डिग्री है, जिसे 12वीं पास विद्यार्थी कर सकता है। बैचलर ऑफ आर्ट्स स्नातक डिग्री को कोई भी 12वीं पास स्टूडेंट्स कर सकता है चाहे वह साइंस का स्टूडेंट हो या आर्ट्स का। B.A. करने के बाद विभिन्न प्रकार के कोर्स कर सरकारी नौकरी की तैयारी अथवा B.A. पास प्राइवेट जॉब ले सकते हैं।

बीए में आप अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास आदि बहुत से विषय के बारे में पढ़ते हैं। इससे आपको किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने में कोई समस्या नहीं आती हैं।

12वीं करने के बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूशन में बीए के लिए एडमिशन ले सकते हैं इसके लिए आपको अधिकांश कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम देना नहीं होता है। 

बीए मे आपको सामान्य विषय के अतिरिक्त Instrumental Music, Cinema And Photography, Biostatistics, Advertising And Brand Management, Psychology, Tourism, Hospitality, Yoga, Rural Development आदि के बारें मे जानकारी लेते है।

B.A. करने के बाद आप राज्य स्तरीय तथा केंद्रीय स्तर की यूपीएससी जैसी सिविल सर्विसेज एक्जाम की तैयारी कर सकते हैं। और इस डिग्री को करने में आपको ज्यादा खर्च भी नहीं आता है।

बी.ए. के बाद क्या करें?

बहुत से ऐसे विद्यार्थी और कॉलेज होते हैं जहां पर विद्यार्थियों को बीए के बाद क्या करना है? के बारे में नहीं बताया जाता है? ऐसे में विद्यार्थी को स्वयं आगे का रास्ता ढूंढना होता है।

यहां पर बीए के बाद किए जाने वाले बहुत सारे कोर्सेज और डिप्लोमा के बारे में बताया गया है। आपने जिस उद्देश्य से बीए को किया है, आप उसी के अनुसार बीए के बाद इनमें से किसी कोर्स को कर सकते हैं।

यह कोर्स सामान्यता दो से तीन वर्ष के हो सकते हैं। आपको जिस क्षेत्र में रुचि है, आप उसी क्षेत्र से संबंधित डिप्लोमा के बारे में सर्च कर अधिक जानकारी निकाल सकते हैं और डिप्लोमा करके जॉब की तैयारी कर सकते है।

  • B.Ed..– Bachelor Of Education
  • MA– Master Of Arts
  • MSW– Mater Of Social Work 
  • MBA– Master Of Business Administration 
  • DPED– Diploma In Physical Education 
  • PGDCA– Post Graduate Diploma In Computer Applications 
  • ADCA– Advanced Diploma In Computer Application 
  • PGDM– Post Graduate Diploma In Management
  • DCA– Diploma In Computer Application 
  • BTC– Basic Training Certificate Course 
  • LLB– Bachelor Of Lows
  • Truism Management 
  • Hotel Management 
  • Master Of Arts In Journalism 
  • Master Of Arts In Information Technology
  • Film Making Course
  • Animation Course
  • Fashion Designer Course 

इन सभी कोर्स को आप B.A. करने के बाद कर सकते हैं। बीए के बाद आप जिस क्षेत्र की तैयारी करना चाहते हैं उसी कोर्स का चयन करें।

यदि आप टीचर बनना चाहते हैं तो B.Ed.., यदि आप कम्पयुटर के क्षैत्र मे जाना चाहते है, तो आप PGDCA, MCA, DCA Course और वकालात के लिए आप LLB Course कर सकते है।

B.A. करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

बहुत ऐसे विद्यार्थी होते हैं जिनको पता नहीं होता है की 10वीं, 12वीं, B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी कौन सी है? और अधिकांश विद्यार्थी सोचते हैं कि बीए के बाद सरकारी नौकरी लेने के कम मौके मिलते हैं।

परंतु ऐसा नहीं है, भारत के अधिकांश राज्य में विभिन्न भर्तियों के लिए B.A. पास स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपने B.A. पास कर ली है तो आप नीचे बताए गए सरकारी नौकरी के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

कुछ सरकारी नौकरियों के लिए आपको किसी विशेष डिप्लोमा की जरूरत होती है जिनके बारे में आपको ऊपर बताया गया है।

1. Civil Services की जॉब

Civil Services में सशस्त्र सेना विभाग के अतिरिक्त सभी विभाग इसमे शामिल किए जाते हैं। इसमें कार्य करने वाले अधिकारियों का समुह सरकार के कार्यक्रम एवं योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं।

सिविल सर्विसेज में IAS, IPS, IFS, IAAS जैसे बहुत सारे पद होते हैं, जिसमे सबसे बड़ा पद आईएएस अधिकारी का होता है।

सिविल सर्विसेज के लिए उम्मीदवार को कम से कम किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। ग्रेजुएशन करने के बाद आप यूपीएससी एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी में लिखित और साक्षात्कार होता है जिसके आधार पर आपको नंबर दिए जाते हैं और मेरिट के आधार पर पद वितरित किये जाते है।

Ssc में लड़कियों के लिए कौन सी पोस्ट अच्छी है? यहाँ पर पूरी लिस्ट देखे:

अखिल भारतीय सिविल सेवा

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
  • भारतीय वन सेवा (IFOS)
  • भारतीय पुलिस सेवा (IPS)

ग्रुप ‘ए’ सिविल सेवाएँ

  • भारतीय विदेश सेवा (IFS)
  • भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (IAAS)
  • भारतीय सिविल लेखा सेवा (ICAS)
  • भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा (ICLS)
  • भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS)
  • भारतीय रक्षा संपदा सेवा (IDES)
  • भारतीय डाक सेवा (IPOS)
  • भारतीय सूचना सेवा (IIS)
  • भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS)
  • भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
  • भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (IOFS)
  • भारतीय संचार वित्त सेवाएँ (ICFS)
  • भारतीय व्यापार सेवा (ITS)
  • रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
  • भारतीय रेलवे लेखा सेवा (IRAS)
  • भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS)

ग्रुप ‘बी’ सिविल सेवाएँ

  • सशस्त्र बल मुख्यालय सिविल सेवा
  • DANIPS
  • DANICS
  • पांडिचेरी पुलिस सेवा
  • पांडिचेरी सिविल सेवा

जो उम्मीदवार सोचता है कि B.A. पास के लिए सरकारी नौकरी कौन सी है?, वे इन SSC भर्तियों के लिए अपनी योग्यताओं के अनुसार आवेदन कर सकते है।

2. Railway मे सरकारी नौकरी 

रेलवे में महिलाओं के लिए भर्ती 2024 में काफी सारे आ चुकी है इसलिए, रेलवे विभाग द्वारा रेल यातायात की सुविधा एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय-समय पर विभिन्न पदों पर रेलवे में भर्ती निकाली जाती है, जो इंडिया लेवल पर होती है। विभाग द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग होती है। इसमें दसवीं पास, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण तथा आइटीआइ एवं कम्युटर डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों भर्ती निकाली जाती है।

रेलवे ग्रुप ए के लिए इंजीनियरिंग या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री की योग्यता होती हैं तथा रेलवे ग्रुप सी पद के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन की योग्यता होती है। इसके अलावा ग्रुप डी के लिए10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। रेलवे मे चयन प्रक्रिया मुख्यत: चार चरणों मे हो सकती है।

  1. प्री लिखित परिक्षा या CBT 1
  2. मुख्य लिखित परिक्षा या CBT 2
  3. कम्युटर या फिजिकल टेस्ट
  4. मेडिकल तथा डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन

रेलवे में महिलाओं के लिए भर्ती निम्न पदों के लिए भर्तियां निकाली जाती है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है। इन नई भर्ती फॉर्म के बारें मे जानकारी भारतीय रेल विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते है।

  • स्टेशन मास्टर 
  • गुड्स गार्ड
  • टिकट क्लक्टर 
  • लोको पायलट
  • सीनियर टाइम कीपर 
  • Commercial Cum Ticket Clerk
  • रेलवे क्लर्क 
  • ट्राफिक असिस्टेंट 
  • रेलवे जुनियर अकाउंट असिस्टेंट 
  • रेलवें इंजीनियर
  • ट्रेकमेन
  • रेलवे ग्रुप सी
  • रेलवे ग्रुप डी

बी.ए पास के लिए सरकारी नौकरियां की चाहत रखने वालें इन सभी अधिकांश भर्तियों में आवेदन कर सकते है।

3. बैंक मे सरकारी नौकरी 

महिला बैंक भर्ती 2024: भारत में इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसी सरकारी बैंकों में सरकारी नौकरी लेने के लिए आपको IBPS Exam के लिए आवेदन करना होती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा अन्य सभी सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की भर्ती IBPS Exam द्वारा होती हैं। 

बैंक में सरकारी जॉब के लिए कम से कम संबंधित क्षेत्र से ग्रेजुएशन या स्नातक डिग्री होनी चाहिए, जबकि कुछ पदों के लिए 12वीं पास विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। बैंक में बहुत से पद होते है, परंतु सबसे अच्छी पोस्ट जेनरल मैनेजर की होती है। 

बैंकिंग एग्जाम मे मुख्यत: इंग्लिश, गणित, रिजनिंग और सामान्य जागरूकता से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। किसी सरकारी बैंक में निम्नलिखित पोस्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है-

  • General Manager
  • Assistant Manager
  • Assistant General Manager 
  • Bank PO
  • Deputy Manager
  • Senior Branch Manager
  • Branch Manager
  • Chief Manager
  • Sub-Staff
  • Bank Clerks

4. SSC की सरकारी नौकरी 

यदि आप सेंट्रल लेवल पर एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपने एसएससी का नाम तो सुना ही होगा। SSC (Staff Selection Commition) भारत सरकार के अधीन काम करने वाली संस्था है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सब ऑर्डिनेट कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।

एसएससी परीक्षा में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 32 तक होनी चाहिए।

एसएससी परीक्षा में 3 से 4 चरणों में होते हैं, जिसमें Tier1 में एक पेपर होता है जबकि Tier 2 में तीन पेपर होते हैं। Tier2 मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। यह चरण विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आप एसएससी की ऑफिशल साइट पर जाकर पता लगा सकते है।

महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी चाहिए तो एसएससी में विभिन्न प्रकार की भर्तियों के लिए आवेदन किया जाता है, इसमें निम्नलिखित पद हो सकते हैं-

  • SSC MTS- 10वीं पास
  • SSC Stenographer- 12वीं पास 
  • SSC CHSL- 12वीं पास 
  • SSC CPO- पुलिस विभाग
  • SSC CGL- स्नातक पास 
  • SSC JE- इंजीनियर

5. राज्य स्तरीय नौकरी

राज्य सरकार द्वारा राज्य की सामाजिक, आर्थिक, कानूनी व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए राज्य सरकार के अधीन विभिन्न प्रकार के विभाग होते हैं जो कर्मचारियों के चयन हेतु राज्य स्तरीय एग्जाम करवाते हैं। राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर आवश्यकतानुसार बहुत सारे भर्तियां निकाली जाती है।

राज्य स्तरीय पर गवर्नमेंट जॉब लेडीज के लिए अलग-अलग योग्यताएं हो सकती हैं ताजी सरकार द्वारा विभिन्न स्तर की भर्तियां निकाली जाती है जिसमें दसवीं, 12वीं और ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन वाली भर्तियां शामिल है। 

राज्य स्तरीय नौकरी में पुलिस रेलवे बैंक वन चिकित्सा डाक विभाग राजस्व विभाग कृषि विभाग आदि प्रकार की भर्तियां शामिल है जिनके बारे में हम आगे पढ़ेंगे।

6. पोलिस विभाग मे नौकरी 

पुलिस की नौकरी राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षा है, जिसे विभिन्न राज्य के पुलिस विभाग द्वारा निकाली जाती है। इसमें बहुत सारे पद होते हैं, जिसके लिए अलग-अलग योग्यताएं और चयन प्रक्रिया होती है। इसके लिए B.A. पास उम्मीदवार पुलिस की नौकरी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसमें उम्मीदवार का लिखित और फिजिकल टेस्ट लिया जाता है अत: कैंडिडेट्स को शारीरिक रूप से स्वस्थ और फुर्तीला होना चाहिए।

इसमें यदि आप लिखित परीक्षा में पास होते हैं परंतु शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल रहते है तो आप पुलिस भर्ती परिक्षा मे असफल हो जाऐंगे। पुलिस विभाग में निम्नलिखित प्रकार की भर्तियां निकाली जाती है-

  • पुलिस उपाधीक्षक (DSP)
  • पुलिस महानिरीक्षक(IGP)
  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी(ADGP)
  • पुलिस उप महानिरीक्षक (DIGP)
  • पुलिस महानिदेशक (डीजीपी (DGP)
  • Director Of Intelligence Bureau (DIB)
  • Sub-Inspector (SI)
  • Assistant Sub-Inspector (ASI)
  • Assistant Police Inspector (API)
  • सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP)
  • Superintendent Of Police (SP)
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(Add. SP)
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP)
  • पुलिस कांस्टेबल (पीसी)
  • हेड कांस्टेबल (हवलदार)
  • वरिष्ठ कांस्टेबल(Senior Constable)

पुलिस विभाग मे आप सीधे परीक्षा पास करके सिनियर पदों पर नहीं पहुँच सकते है। इससे पहले आपको असिस्टेंट ऑफिसर बनाया जाता है, यदि आप अपनी ड्युटी ईमानदारी और अपने कर्तव्य का करते है, तो आपकी उपलब्धियों को देखते हुए आपका प्रोमोशन किया जाता है।

7. सुरक्षा विभाग मे सरकारी नौकरी

यह काफी बढ़िया लड़कियों के लिए गवर्नमेंट जॉब 2024 में है।

देश की रक्षा करने का उत्तरदायित्व रक्षा विभाग का होता है जिसके लिए उसमें विभिन्न प्रकार की सेनाएं शामिल होती है। रक्षा विभाग द्वारा सर्वाधिक 10वीं 12वीं B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाती है। इसमें दो प्रकार की नौकरियां होती है- सिपाही तथा लेफ्टिनेंट।

रक्षा विभाग में इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स, इंडियन नेवी, इंडियन कोस्ट गार्ड, बीएसएफ, सशस्त्र सीमा बल, सीआरपीएफ, सीआईएसफ विभाग आते हैं। जिसके लिए समय-समय पर भर्तियां निकाली जाती है। वह उम्मीदवार जो अपने देश की सेवा करना चाहते हैं, तो वह 12वीं या स्नातक डिग्री लेकर रक्षा विभाग में सरकारी नौकरी ले सकते हैं।

इसके लिए पुरुष तथा महिलाएं दोनों आवेदन कर सकती हैं। इसमें चयन प्रक्रिया में लिखित एग्जाम और फिजिकल टेस्ट से गुजारना पड़ता है, इसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन किया जाता है। इसमें आपको विभिन्न पदों पर समय-समय पर प्रमोशन मिलता है।

रक्षा विभाग में निम्न प्रकार की भर्तियां निकाली जाती है, जिसके लिए आप अपने योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं-

  • इंडियन आर्मी ऑफिसर
  • इंडियन एयर फोर्स 
  • इंडियन नेवी
  • इंडियन कोस्ट गार्ड
  • बीएसफ 
  • सशस्त्र सीमा बल
  • CRPF
  • CISF

यह Ba पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी मिल जाता है और इन विभागों द्वारा निकाली जाने वाली भर्तीयों के लिए बीए पास उम्मेदवार आवेदन कर सकते है।

8. वन विभाग मे सरकारी नौकरी

भारत में बढ़ते प्रदूषण और घटती जैव विविधता के कारण वन तथा वन्य जीवों के विकास एवं सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा Mahilaon Ke Liye Job Vacancy निकाली जाती है। जिनका कार्य वन तथा वन्यजीवों की सुरक्षा करना और वनों की कटाई और वन्यजीवों के शिकार पर रोक लगाना।

वन विभाग द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए योग्यता 12वीं या किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट स्नातक डिग्री रखी गई है इसके अलावा इसमें शारीरिक दक्षता आवश्यक है। वन विभाग द्वारा वनरक्षक और वनपाल में Mahila Bharti 2024 के लिए हाइट, वजन, दौड़ महत्वपूर्ण होती है, इसमें पुरुषों की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर और महिलाओं की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

इसमें महिलाओं का वजन 45 किलोग्राम होना चाहिए। फिजिकल टेस्ट मे आपका सिलेक्शन होने के पश्चात आपको वनरक्षक की ट्रेनिंग दी जाती है। यह भर्ती राज्य स्तर की होती है।

वन विभाग द्वारा ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब भर्ती के लिए निम्न लिखित पदों पर भर्तियां निकाली जाती है, जिसके लिए बीए पास उम्मीद्वार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • वनुपाल 
  • वन रक्षक 
  • वन प्रमुख
  • ब्लॉक ऑफिसर
  • वाइल्डलाइफ गार्ड 
  • मुख्य वन सरंक्षक
  • फॉरेस्टर रेंज ऑफिसर 
  • डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर
  • असिस्टेंट कंजर्वेशन ऑफ फॉरेस्ट 
  • प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फोरेस्ट
  • एडिशनल प्रिन्सिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फोरेस्ट

9. डाक विभाग मे सरकारी नौकरी 

डाक विभाग में 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी सबसे अच्छा विकल्प है। भारतीय डाक विभाग में निकाली गई भर्तीयों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास होती है तथा आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इन भर्तीयों का आयोजन केन्द्र सरकार द्वारा करवायीं जाती है।

इसमे अधिकांश बड़े पदों के लिए 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए और निम्न स्तर के पदों के लिए 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए आवश्यकतानुसार कंप्यूटर तथा टाइपिंग की योग्यता भी रखी गई है।

डाक विभाग मे कर्मचारियों की सैलेरी कम से कम 19000 होती है। इसमे समयानुसार प्रमोशन भी मिलता है साथ ही इसमे आपको पेंशन भी मिलती है। डाक विभाग मे निम्नलिखित पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है-

  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर
  • ब्रांच पोस्ट मास्टर 
  • स्टेनोग्राफर 
  • डाक सेवक 
  • इंस्पेक्टर 
  • पोस्टल असिस्टेंट 
  • हिंदी टाइपिस्ट
  • स्टाफ कार ड्राइवर
  • असिस्टेंट पोस्टमैन 
  • प्राइवेट सेक्रेटरी 
  • हिंदी ट्रांसलेटर 
  • मल्टीटास्किंग स्टाफ 
  • गार्ड

10. राजस्व विभाग मे सरकारी नौकरी

राजस्व विभाग केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) और केंद्रीय आबकारी व सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) के माध्यम से प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष करों से जुड़े सभी मामलों के लिए उतरदायी होता है, अर्थात् जनता से वसुले गए टैक्स तथा राजस्व सबंधी कार्य किए जाते है।

इस विभाग को सुचारु रुप से बनाएं रखने के लिए राजस्व मामलों से सबंधित विभिन्न गर्ल्स के लिए गवर्नमेंट जॉब जैसे पटवारी, वीडीओ, बीडीओ, रेवेन्यु ऑफिसर की भर्ती निकाली जाती है। इन विभिन्न पदों के लिए अलग- अलग योग्यताएं एवं चयन प्रक्रिया होती है।

इसके अधिकांश पदों के आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या स्नातक की डिग्री तथा कम्युटर का डिप्लोमा होना चाहिए। राजस्व विभाग मे निम्नलिखित पदों के लिए भर्तियां निकाली जाती है-

  • पटवारी
  • VDO
  • तहसील दार
  • नायब तहसीलदार
  • कानुनगों
  • रेवेन्यु इंस्पेक्टर
  • सब डिविजन मजिस्ट्रेट
  • एडिसनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट
  • डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट

11. हाइकोर्ट मे सरकारी नौकरी

B.A. पास विद्यार्थी हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हाई कोर्ट द्वारा समय अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाती है। जिसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए वकालत में डिग्री या डिप्लोमा तथा टाइपिंग डिप्लोमा होना चाहिए।

हाई कोर्ट द्वारा विभिन्न प्रकार की भर्ती जैसे स्टेनोग्राफर, एलडीसी आदि पदों पर निकाली जाती है, इसमें B.A. पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसमें विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता एवं चयन प्रक्रिया होती है।

हाई कोर्ट द्वारा प्रकार के पदों पर भर्ती निकाली जाती है-

  • स्टेनोग्राफर
  • जूनियर पर्सनल असिस्टेंट
  • एलडीसी (Lower Division Clerk )
  • Civil Judge Cadre
  • District Judge Cadre
  • Recruitment Jrjas
  • Translator
  • Class IV Employee (Office Peon/Equivalent Post)
  • Law Clerk-Cum-Legal Research Assistant
  • Junior P.A/Proof Reader

12. शिक्षा विभाग मे सरकारी नौकरी

Ba Ke Baad Government Job Vacancy 2024: भारत में शिक्षा विभाग मंत्रालय को दो भागों में बांटा गया है स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग जो प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा और साक्षरता और उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित है, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय शिक्षा तकनीकी शिक्षा छात्रवृति आदि शामिल है।

शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की समय-समय पर भर्ती निकाली जाती है, जिसके लिए योग्यताएं विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग होती हैं। शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं ,12वीं, स्नातक और पोस्ट स्नातक की योग्यता वाले विभिन्न प्रकार की भर्तियां निकाली जाती है।

शिक्षा विभाग में ऐसी बहुत सी भर्तियां है जिसके लिए B.A. पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। B.A. पास उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम और तकनीकी क्षैत्र की भर्तीयों के अतिरिक्त लगभग अन्य सभी शिक्षा विभाग की भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते है।

शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई भर्ती की अधिक जानकारी के लिए संबंधित शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जांच कर सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई अध्यापक और प्रोफेसर आदि भर्तियों के लिए बीएसटीसी अथवा B.Ed. डिप्लोमा या डिग्री की जरूरत होती है।

बी ए पास स्टूडेंट दो या 3 साल का B.Ed. डिप्लोमा करके आने वाली टीचर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा निम्नलिखित पदों पर भर्ती निकाली जाती है। यह B.A. पास महिलाओं के लिए ये है श्रेष्ठ सरकारी नौकरियां है, जो निम्न प्रकार है-

  • 1st ग्रेड टीचर 
  • 2nd ग्रेड
  • 3rdग्रेड
  • प्रोफेसर
  • असिस्टेंट प्रोफेसर
  • लाइब्रेरियन
  • लेबअसिस्टेंट
  • चपरासी
  • पीटीआई
  • प्रधानाध्यापक
  • एलडीसी
  • आंगनवाडी केंद्र भर्ती आदि।

13. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मे सरकारी नौकरी

B.A Pass Ke Liye Job: आयकर विभाग की भर्ती एक अच्छी भर्ती हैं। इसके द्वारा विभिन्न प्रकार की भर्तियां निकाली जाते हैं जिसके लिए अलग-अलग योग्यताएं और चयन प्रक्रिया होती हैं। आयकर विभाग का काम टैक्स की चोरी को रोकने का काम और टैक्स कलेक्शन के कार्य को देखना तथा काले धन को बाहर निकालने हेतु छापे मारना।

आयकर विभाग के कर्मचारियों की सैलरी अच्छी होती है। आयकर विभाग में ऑफिसर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना चाहिए और इसके बाद आपको एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करनी होगी इसके बाद आप इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं।

इसके अलावा भी इनकम टैक्स ऑफिस में और भी बहुत सारे पद होते हैं जिनके लिए B.A. पास स्टूडेंट्स फॉर्म भर सकते है। इसमें पुरुषों की हाइट 157.5 सेंटीमीटर और महिलाओं की हाइट 152 सेंटीमीटर रखी गई है। इसमें निम्न पद शामिल हैं-

  • Principal Commissioner Of Income Tax
  • Commissioner Of Income Tax
  • Joint Commissioner Of Income Tax
  • Deputy Commissioner Of Income Tax
  • Assistant Commissioner Of Income Tax
  • Income Tax Officer
  • AO Group Posts
  • Rank In Cadre
  • Income Tax Inspector
  • Executive Assistant
  • TA/Steno-III/Driver
  • Information Server/LDC/Driver
  • Group C
  • Posts In EDP Cadre
  • Posts In Official Language Cadre
  • Other Posts

इन विभिन्न पदों की अतिरिक्त जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर Incometaxindia.Gov.In जाकर ले सकते है। यहां पर अधिकरियों को समय समय पर प्रमोशन भी दिए जाते है।

14. B.A. पास के लिए अन्य सरकारी नौकरी

ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी चाहिए तो इन पदों के लिए आवेदन करें:

प्रसार भारती (दुरभाष संचार निगम) के लिए विभिन्न पद-

  • Assignment Coordinator की भर्ती के लिए योग्यता B.A, PG Diploma 
  • Bulletin Editor के लिए योग्यता B.A, PG Diploma
  • Anchor Cum Correspondents Grade III के लिए योग्यता – B.A, PG Diploma
  • Content Executive के लिए योग्यता- B.A, PG Diploma
  • Senior Correspondent के लिए योग्यता- B.A, PG Diploma
  • Packaging Assistantके लिए योग्यता- B.A, PG Diploma
  • News Reader Cum Translator के लिए योग्यता- B.A, PG Diploma
  • Reporterके लिए योग्यता- B.A, PG Diploma

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

  • Deputy Project Manager के लिए योग्यता-  B.A, B.B.A, B.Com, B.Sc.
  • Junior Project Assistant के लिए योग्यता- B.A, B.B.A, B.Com, B.Sc.

गवर्मेंट बैंक

  • Chief Risk Officer, Chief Digital Officer के लिए योग्यता- Any Graduate, B.A, B.B.A, B.Tech/B.E, M.Arch, MBA/PGDM
  • Office Assistant के लिए योग्यता- B.A, B.Com, BSW

डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन

Graduate Apprenticeship Trainee के लिए योग्यता-B.A, B.B.A, B.Com, B.Tech/B.E, B.Lib

बी.ए. के बाद महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी

ऐसी महिलाएं जिन्होंने बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स) से अपने स्नातक डिग्री कंप्लीट कर ली है, वे अक्सर बीए B.A. पास के लिए सरकारी नौकरी कौन-कौन सी हैं? के बारे में सर्च करते हैं। आज हम महिलाओं के लिए B.A. पास की सरकारी जॉब के बारे में बात करेंगे जिनके लिए महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

  • अध्यापिका
  • आंगनवाड़ी संचालक
  • ग्राम विकास अधिकारी एसडीओ
  • बीडीओ अधिकारी
  • रेलवे लोको पायलट
  • यूपीएससी
  • बैंक पीओ
  • एलआईसी अफसर
  • यूपीएससी टेक्नीशियन
  • एसआई पुलिस ऑफिसर
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
  • भारतीय पोस्ट ऑफिस आदि।

FAQs: B.A. पास के लिए सरकारी नौकरी-

प्रश्न 1. बीए के बाद महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियां कौन सी है?

उत्तर: BA आने के बाद महिलाएं विभिन्न प्रकार की सरकारी भर्तियों के लिए तैयारी कर सकती है जैसे-
1. यूपीएससी
2. एलआईसी ऑफिस
3. पुलिस एसआई
4. इनकम टैक्स ऑफिसर
5. एएनएम की नौकरी
6. रेलवे लोको पायलट आदि।

प्रश्न 2. B.A. पास के लिए सरकारी नौकरी कौन सी मिल सकती है?

उत्तर: बीए की स्नातक डिग्री करने के बाद आप विभिन्न प्रकार की भर्तियों की तैयारी कर सकते है, जिसके लिए स्नातक की योग्यता रखी गई हो। B.A. करने के बाद आप अध्यापक, यूपीएससी, बैंकिंग ऑफिसर, राजस्व विभाग अधिकारी आदि बन सकते हैं।

प्रश्न 3. B.A. फाइनल करने के बाद क्या करना चाहिए?

उतर: बीए करने के बाद आप जिस उद्देश्य की तैयारी कर रहे हैं उससे संबंधित डिप्लोमा कोर्स करें। आपने लिखित डिप्लोमा या कोर्सेज को करके सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं।
1.मास्टर ऑफ आर्ट्स MA
2. LLB
3. MCA
4. B.Ed.
5. MBA
6. M. ED
7. BPED Etc.

प्रश्न 4. आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

उत्तर: बीए से स्नातक डिग्री करने के बाद आप वकील, शिक्षक, सरकारी नौकरी की तैयारी, टैक्सटाइल डिजाइनर, होटल मैनेजमेंट, रिपोर्टर, फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट, ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं।

प्रश्न 6. B.A. करने से क्या फायदा होता है?

उत्तर: यदि आपका सपना सरकारी नौकरी पाने का है, तो आप बीए कर सकते है। क्योंकि बीए की पढ़ाई से आपको सरकारी एक्जाम के बारें मे अच्छी जानकारी हो जाती है। बीए करने के बाद आप आसानी से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है। कॉलोज मे आप बिना एंट्रेस एग्जाम दिए एडमिशन ले सकते है। 

साथ ही यदि आप बीए से स्नातक डिग्री लेते है, तो आपके सामने सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के विकल्प मौजुद होते है।

Conclusion: B.A. पास के लिए सरकारी नौकरी (B A Ke Baad Government Job)

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में 30+ B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी In 2024 के बारे में जाना है।

इस आर्टिकल में हमने आपको 10वीं, 12वीं, B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

यदि आपका दोस्त B.A. Pass Ke Liye Sarkari Naukari ढुँढ रहे है तो उनके साथ इस आर्टिकल को साझा करें। धन्यवाद!

घर पर काम करना चाहते है तो यहाँ पर जाना चाहिए>>

Ghar Baithe Silai Ka Kaam – घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम 2024 | घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम कहां मिलेगा जाने और पैसे कमाए

sarkariresultreports.com: अगर आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए | सरकारी रिजल्ट | सरकारी एग्जाम नोटिफिकेशन | सरकारी परीक्षा 2023 | सरकारी जॉब | सरकारी नौकरी की भर्ती 2023 जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। हमारी टीम आपको लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जानकारी दे रही है।

Leave a Comment