Best Government Job For Girls 2024: दोस्तों आज कल के बढ़ती महंगाई के संसार में हर कोई एक अच्छा जॉब्स करना चाहते है। इसलिए, आज का यह 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी का लेख लिखा गया है।
आजकल लड़कियां भी हर क्षैत्र में आगे बढ़ रही है, और नौकरी करके पैसे भी कमा रही हैं। आप भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी करके पैसे कमा सकती है।
इस आर्टिकल में, मैं 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी अथवा 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी 2024 में बताऊँगा, जिसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों प्रकार की नौकरीयां शामिल होगी।
वर्तमान समय में जमाना काफी एडवांस हो चुका हैं, और अब हर जगह लड़कियों और महिलाओं को भी जॉब दी जा रही हैं। देखा जाए तो भारत में लड़कियों के लिए काफी सारी जॉब्स के ऑप्शन्स हैं।
अगर आप 10वीं पास लड़की है तब भी आप जॉब कर सकती है और पैसे कमा सकते है। यहाँ पर हम आपको गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब और Ladkiyon Ke Liye Job से जुडी बेस्ट तरीका बताये है।
मैं आपको इस आर्टिकल में गवर्मेंट और प्राइवेट दोनों प्रकार की जॉब्स के बारे में बताऊँगा, जिनके लिए आप एप्लाई कर सकती है। इसके बाद अगर आपकी जॉब लग जाती है तो आप महीने में 10,000 से 30,000 रूपये आराम से कमा सकती है।
10वीं पास लड़कियों के लिए सरकारी नौकरी (Best Government Job For Girls)
अगर आप एक लड़की है और आपने दसवीं कक्षा पास कर ली है तो आपके लिए सरकारी नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं, जिसमें मैं आपको कुछ खास सरकारी नौकरी के बारे में बताऊंगा। अगर आप 10वीं पास है तो आप इनमें से किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकती है।
ध्यान दे कि आप इन जॉब्स के लिए तभी एप्लाई कर सकते है जब सरकार वैकेंसी की नॉटिफिकेशन जारी करेगी। भारत में अलग-अलग राज्यों में हर समय कोई न कोई सरकारी जॉब की नॉटिफिकेशन जरूर आती है।
अत: आप इन जॉब्स के लिए पहले ही अलर्ट रह सकते है और जॉब आने पर तुरंत अप्लाई कर सकते है। मैने यहां पर एसएससी में कौन कौन सी नौकरियां आती है के बारे में बताया हैं।
1. रेलवे में 10वीं पास लड़कियों के लिए जॉब
10वीं कक्षा पास करने के बाद लड़किया रेलवे क्षैत्र में जॉब ले सकती हैं। रेलवे ग्रुप डी की भर्ती में 10 वीं कक्षा लड़कियां आवेदन कर सकती हैं। रेलवे ग्रुप डी में कई तरह के अलग-अलग पद होते है जिसके लिए आप आवेदन कर सकती है, जैसे कि लिवरमैन, फिटर, हेल्पर, पोर्टर, ट्रैक मैन, वेल्डर केबिन मैन, स्विच मैन, शटर आदि।
रेलवे में महिलाओं के लिए भर्ती के लिए आवेदन आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष या ज्यादा से ज्यादा 33 वर्ष होनी चाहिए। वैसे ग्रुप डी के अलावा भी रेलवे में और भी अन्य भर्तीयां हैं, जैसे रेलवे पुलिस कांस्टेबल, अप्रेंटिस आदि। इन भर्तीयों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होती है।
Ladkiyon Ke Liye Job लेकर ₹38,000+ सैलेरी प्राप्त कर सकती है। इस तरह गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब में एक अच्छी नौकरी पा सकती है।
2. SSC में 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी
SSC की फुल फॉर्म “Staff Selection Commission” है, जिसमें लड़कियां और लड़के दोनों ही आवेदन कर सकते है। एसएससी में लड़के व लड़कियों के लिए कई तरह के पदों के लिए भर्तीयां निकलती है, जैसे एसएससी कार्यालय में जूनियर गैस्टर ऑपरेटर, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, माली आदि।
एसएससी में कुछ पदों की भर्तीयां ऐसी भी होती है जिसमें 10वीं पास स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते है। लड़कियों के लिए SSC काफी अच्छा करियर विकल्प है क्योंकि इसमें वेतन अच्छा मिलता है और ज्यादा Work Load भी नही होता है।
आप SSC में MTS (Multi-Tasking Staff) की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमें 1वीं पास योग्यता मांगी जाती है।
3. बैंकों में 10 वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों
बैंकों में 10 वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों के काफी सारे अवसर होते हैं। जिसमे आप 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी में सुनहरा मौका 21 हजार सैलरी प्राप्त कर सकती है। अगर आप अकाउंटेंट की नॉलेज रखती है तो आप बैंक में जॉब प्राप्त कर सकती है। आप Telly का कोर्स करके बैंक में जॉब प्राप्त कर सकती है।
बैंक में अकाउंटेंट के अलावा और भी कई सारे पदों पर भर्तीयां आती हैं, जिसमें आप आवेदन कर सकती है। बैंक में दसवीं पास लड़कियां जूनियर गैस्टर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाई कर्मचारी आदि जैसे पदों के लिए नौकरी कर सकती है।
बैंक में दसवीं पास लड़कियां 10 से 25 हजार रूपये तक की सैलरी प्राप्त कर सकते है।
4. आंगनबाड़ी में 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी
लड़कियों के लिए आंगनवाड़ी में नौकरी एक काफी अच्छा अवसर है। आंगनवाड़ी में जॉब के लिए लड़कियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी जाती है। इस जॉब में आपको ज्यादा काम भी नही करना पड़ता है और सैलरी भी अच्छी मिलती है।
आंगनवाड़ी में आपको केवल बच्चों की देखरेख करनी पड़ती है और इसके अलावा कुछ छोटे-मोटे काम करने पड़ते हैं। इसमें कई तरह की अलग-अलग भर्तीयां निकलती हैं, जैसे हेल्पर की पोस्ट, वर्कर की पोस्ट आदि।
जो लड़कियां 10th Pass Sarkari Naukri 2023 में खोज रही है, उनके लिए आंगनवाड़ी काफी अच्छा विकल्प है।
5. GDS में 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी
Government Jobs For 10th Pass Female भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकती है। इसमें कई तरह के पदों पर भर्तीयां आती हैं, जैसे कि Assistant Postmaster, GDS, Postmaster, मल्टी टास्किंग स्टाफ, डाक सेवक, पोस्टमैन, मेल गार्ड आदि।
आप भारतीय डाक विभाग में GDS या अन्य किसी पद के लिए आवेदन कर सकती है जिसमें शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास हो। ध्यान दे कि भारतीय डाक विभाग में अधिकतर पदों के लिए भर्तीयां दसवीं के अंकों के आधार पर की जाती है, मतलब आपको किसी भी तरह की परीक्षा देने की जरूरत नही पड़ती है।
एक भार भारतीय डाक विभाग में जॉब मिलने के बाद आप आराम से इसमें पैसे कमा सकती है। इसमें लड़कियों को ज्यादा Work Load नही मिलता है।
6. एयरफोर्स में 10वीं पास लड़कियों के लिए जॉब
अगर आप 10वीं कक्षा पास है तो आप वायु सेना यानी एयरफोर्स में भी भर्ती ले सकते है। भारतीय वायु सेना अक्सर हर साल ग्रुप सी पदों की भर्तीयां निकालती है जिसमें हाउस कीपिंग स्टाफ (House Keeping Staff), मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), कुक, कारपेंटर और हिंदी टाइपिस्ट आदि शामिल होते हैं।
ग्रुप सी के पदों के लिए 10 वीं पास शैक्षणिक योग्यता वाले विद्यार्थी आसानी से आवेदन कर सकते है। लेकिन इसमें आयु सीमा (18 से 25 वर्ष) निर्धारित होती है। अगर आप Best Jobs For Girls In India के बारे में सर्च कर रहे है तो एयरफोर्स में भर्ती एक अच्छा विकल्प है।
इसमें एक बार जॉब लगने के बाद आप हर महीने 25 हजार रूपये या इससे ज्यादा कमा सकती है।
7. 10वीं पास स्टेट लेवल की गवर्मेंट जॉब्स
आजकल स्टेट लेवल पर 10th Pass Govt Jobs For Female 2024 में बहुत सारी सरकारी नौकरीयां आती रहती हैं। इसके लिए आपको रोज़ाना अपने स्टेट का अखबार पढ़ना चाहिए और आने वाली जॉब्स के लिए अलर्ट रहना चाहिए।
आप हमारे ब्लॉग से भी रेगुलर जुड़ सकते है, क्योंकि हम आने वाली हर सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन यहां पर देते हैं। आप यहां से सीधा उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। तो चलिए अब मैं आपको 10th Pass Private Job For Female 2024 के लिए प्राइवेट जॉब्स के बारे में बताता हूँ।
10वीं पास लड़कियों के लिए प्राइवेट नौकरी (Best Private Jobs For Girls In India)
अगर आपके राज्य में अभी कोई सरकारी जॉब वैकेंसी उपलब्ध नही है तो आप प्राइवेट जॉब भी कर सकती है। 10वीं पास लड़कियों के लिए प्राइवेट नौकरीयां भी बहुत सारी है जिसमें आप सीधा एप्लाई कर सकती है। और एक छोटा-सा इंटरव्यू देकर जॉब हाशिल कर सकती है।
मैने यहां Best Ladkiyo Ke Liye Job 2023 List तैयार की है जिसमें से आप किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकती है।
1. Health Care Advisor Private Job
10वीं पास प्राइवेट जॉब्स की बात करें तो लड़कियों के लिए ऐसी बहुत सारी नौकरीयों के विकल्प हैं, जिसमें से एक Health Care Advisor Private Job भी है।
10वीं पास लड़कियां Health Care Advisor की नौकरी बहुत आसानी से प्राप्त कर सकती है, बशर्ते उसे स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए पूरी जानकारी होनी चाहिए। एक Health Care Advisor मरीजों को स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह और सहायता देने का काम करता है।
आजकल काफी सारे अमीर लोग Health Care Advisor रखते है जो उन्हे समय-समय पर सही सलाह दे सके ताकि वे हर बीमारी से बचकर रह सके। Health Care क्षैत्र में और भी कई तरह की नौकरीयां होती है जिनके लिए आप आवेदन कर सकते है।
2. Beauty Therapist Private Job
10वीं पास होने के बाद आप Beauty Therapist की प्राइवेट नौकरी कर सकती है। इस नौकरी में आपको Skincare, Makeup, Manicure, Pedicure, Waxing, Facial, Threading जैसे कार्य करने होंगे। आप ये सभी कार्य किसी कॉचिंग या पार्लर में जाकर भी सिख सकती है और फिर आप किसी ब्यूटी पार्लर में जाकर जॉब प्राप्त कर सकती है।
एक Beauty Therapist बनने के लिए आपको 10 वीं कक्षा पास की योग्यता के अलावा पार्लर का काभी आना चाहिए। अगर आप एक ब्यूटी थैरेपिस्ट बन जाते है तो इसके बाद बहुत अच्छे पैसे कमा सकती है।
3. Data Entry Operator Private Job
Data Entry Operator 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी अच्छा विकल्प है। आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद डाटा एंट्री का काम सीख सकती है। यह काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सीख सकती है। इसके बाद किसी भी कंपनी या ऑफिस में जाकर जॉब प्राप्त कर सकती है।
डाटा एंड्री की जॉब के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए और आपको Excel Software का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। यह आप एक बार एक्सपर्ट बन जाते है तो उसके बाद आप कुछ ही घंटों में यह काम पूरा कर सकती है और अच्छे खासे पैसे कमा सकती है।
5. Food Handler Private Job
अगर आप दसवीं कक्षा पास कर चुकी है और आप अच्छा खाना बनाना जानती है तो आप 10th Pass Private Jobs में Food Handler की जॉब प्राप्त कर सकती है। यह काफी मजेदार जॉब है जिसमें आप खाना बनाकर पैसे कमा सकते है। इस जॉब में आपको नए नए तरीके के खाने की चीज़ें बनानी पड़ती है।
अगर आप एक भी अच्छी खानी की डिस बना देते है तो आप उससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। ज्यादातर फुट हेंडलर की जॉब अमीर लोगों के घरों में या किसी बड़े हॉटेल में लगती है, क्योंकि अमीर लोगों को नई-नई चीज़े खाने का काफी शौक होता है।
आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से खाना बनाना सीख सकती है। इसके बाद आप अपनी अनुसार खानों में कुछ बदलाव करके नया बना सकती है और इससे बहुत सारे पैसे कमा सकती है।
6. Babysitter Private Job
आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद Babysitter की नौकरी कर सकती है जिसमें आपको बच्चों की देखभाल करनी पड़ती है। अगर आप छोटे बच्चों से प्यार करती है तो आप Babysitter की नौकरी कर सकती है।
इस जॉब में आपको बच्चों की देखभाल के साथ-साथ आपको उनके खाने – पीने, खेलकूद और कपड़ों की भी देखभाल करनी होगी। इस जॉब में आपको ठीक-ठाक अच्छी सैलरी मिल जाएगी। आप इस तरह की जॉब किसी बड़े घर में ढुंढ सकते है जहां पर बच्चे के पैरेंट्स ज्यादा व्यस्त रहते हो।
7. Product Packaging Private Job
सभी कंपनीयां अपने प्रोडक्ट को बहुत अच्छी तरीके से पैक करने के बाद अपने कस्टमर तक पहुंचाती है। और इस प्रोडक्ट को पैक करने के लिए कंपनीयां वर्कर्स को हायर करती है। अगर आपके घर पास कोई फैक्ट्री है जहां पर पैकेजिंग का काम होता है तो आप वहां पर नौकरी प्राप्त कर सकती है।
इसके अलावा आप शहर में आकर भी पैकेजिंग की जॉब कर सकती है। इस जॉब में आपको केवल प्रोडक्ट को सही तरह से टैप लाकर पैक करना पड़ता है। यह बहुत आसान काम है और पैसे भी अच्छे खासे मिल जाते है। कोई 10वीं पास लड़की पैकेंजिंग की नौकरी को बहुत आसानी से कर सकती है।
8. Office Assistant Private Job
यदि आप महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है जानना चाहते है तो अगर आप दसवीं पास हो जाने के बाद लड़कियां किसी कंपनी में Office Assistant की नौकरी कर सकती है। इस जॉब में आपको अपने मालिक के डॉक्यूमेंट की देखरेख करनी पड़ती है, और साथ ही उनकी सभी मिटिंग्स को भी मैनेज करना पड़ता हैं। यह काफी मजेदार जॉब है, लेकिन इस जॉब के लिए आपके पास चीज़ों को मैनेज करने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
इस जॉब के लिए आपका व्यवहार और कम्यूनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए। यह लड़कियों के लिए काफी बेहतरीन प्राइवेट जॉब है जिसमें आप महीने के 25 हजार रूपये तक पैसे कमा सकते है। इस जॉब सभी काम आसान होते हैं, जिन्हे आप आसानी से कर सकती है।
9. Receptionist Private Job
आजकल Receptionist जॉब के लिए लड़कियों की सबसे ज्यादा डिमांड होती है क्योंकि लड़कियां आसानी से और अच्छे से Reception के काम को संभाल सकती है। इस जॉब में आपको ऑफिस के टेलीफोन को अटेंड करना पड़ता है, और साथ ही ऑफिस की ईमेल चेक करना, अपडेट करना आदि काम करने पड़ते है।
इस काम में आपको विजिटर्स और क्लाइंट्स को हैंडल करना पड़ता है। Receptionist की अधिकतर जरूरत हॉटेल मैनेजमेंट में होती है। इस जॉब के लिए 10वी पास योग्यता वाली लड़कियां आसानी से आवेदन कर सकती है।
Receptionist की जॉब आप किसी कंपनी में भी प्राप्त कर सकते है, बशर्ते आपकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
10. Private Teacher Job
आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद अपने ही गांव या शहर में टिचर की जॉब कर सकती है। आप 8वीं तक के बच्चों को आसानी से पढ़ा सकती है। अगर आप पढ़ाई में अच्छे है तो आपको यह जॉब आसानी से मिल जाएगी। आप किसी कॉचिंग संस्थान या स्कुल में जाकर पढ़ा सकते है।
टिचर बनने के लिए आपके पास किसी विशेष विषय का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा आपके अंदर बच्चों को संभालने की भी क्षमता होनी चाहिए। आप इस जॉब की मदद से महीने में 8 हजार से 15 हजार रूपये आराम से कमा सकती है।
FAQs: 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी
Q1. 10वीं के बाद लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?
उत्तर: दसवीं पास करने के बाद लड़कियों के लिए काफी सारी नौकरियों के अवसर हैं, जैसे कि SSC, GDS, Defence, आंगनबाड़ी, अकाउंटेंट, मीडिया और संचार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्य आदि।
Q2. क्या मैं 10वीं के बाद रेलवे ज्वाइन कर सकती हूं?
उत्तर: हां, आप एक बार 10वीं कक्षा पास करने के बाद रेलवे जॉब प्राप्त कर सकती है। हालांकि आपकी औसतन आयु सीमा 14 से 24 साल तक होनी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आपको जॉब की ऑफिशियल नॉटिफिकेशन देखना चाहिए।
Q3. भारत की सबसे सरल परीक्षा कौन सी है?
उत्तर: भारत में निम्नलिखित सरल परीक्षाएं है जिसमें आप भाग लेकर आसानी से एग्जाम को क्रैक कर सकते हैं। जैसे-
1. RRB ग्रुप डी
2. RRB NTPC
3. SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ
4. SSC CHSL
5. IBPS कलर्क
6. SSC Stenograph आदि.
Conclusion: 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी
इस आर्टकिल में, मैने 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी के बारे में विस्तार से बताया जिसमें सरकारी और प्राइवेट सभी प्रकार की नौकरीयां शामिल हैं। अगर आप दसवीं पास है तो आप यह बिल्कुल भी न सोचे कि आप जॉब नही कर सकती है।
10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी आजकल बहुत सारी जॉब्स के विकल्प मौजुद हैं। अगर आपको सरकारी जॉब नही मिलती है तो आप प्राइवेट जॉब के लिए आवेदन कर सकती है। और 10 वीं पास लड़कियों प्राइवेट जॉब के बहुत सारे अवसर हैं।
आप 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी निम्न प्राइवेट जॉब के लिए भी आवेदन कर सकती है:
- फेशन डिजाइनर,
- इंटिरियर डिजाइनर,
- जनर्लिस्ट
- टेलीकॉलर आदि.