Best Youtube Channel For Business Ideas In Hindi – 40+ यूनिक यूट्यूब चैनल आइडियाज लाखो रुपये कमाए

Youtube Business Ideas in Hindi: आज के जमाने में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है Youtube इस की मदद से आप अपना एक Channel बनाकर और उस पर वीडियो अपलोड करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप भी Youtube की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं और Best Youtube Channel For Business Ideas In Hindi के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ यूट्यूब बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें शुरू करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Best Youtube Channel For Business Ideas In Hindi - यूनिक यूट्यूब चैनल आइडियाज

Youtube की मदद से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने अंदर छिपे हुए Interest को पहचानना है और उसी के हिसाब से एक Youtube Channel बनाना है फिर उसके बाद आप उसे Google ἅdsense से Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप अपना Interest नहीं समझ पा रहे हैं तो इस पोस्ट के जरिए हमने आपको कुछ ऐसे Youtube Channel Idea के बारे में बताया है जिन पर आप विचार करके एक Youtube Channel शुरू कर सकते हैं।

ध्यान दीजिये:

ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो रियल पैसा कमाने वाला ऐप 2024 में कई सारे मिल जायेगा इसलिए Best Online Paisa Kamane Wala App Download करके महीने के ₹50,000 रुपये तक कमाए

YouTube क्या है?

Youtube के बारे में बात करेंगे तो Youtube आज के ज़माने में सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी भी तरह की वीडियो अपनी Interest के अनुसार देख सकते हैं।

Youtube पर आप किसी भी व्यक्ति की वीडियो को देख सकते हैं, लाइक कर सकते हैं, उस पर कमेंट कर सकते हैं तथा उस वीडियो को शेयर भी कर सकते हैं Youtube की मदद से आप नई-नई Skill भी सीख सकते हैं।

Youtube Channel क्या है

जैसा कि आप सभी जानते हैं Youtube पर आप खुद भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं यहां पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको पहले एक अकाउंट बनाना पड़ता है जिसे Youtube Channel कहा जाता हैं।

जो भी लोग Youtube पर वीडियो अपलोड करते हैं उन्हें Youtuber कहा जाता है।

Youtube Channel कैसे बनाएं – यूट्यूब चैनल आइडियाज

Youtube Channel बनाना पूरी तरह फ्री है आप इसे अपने मोबाइल फोन तथा लैपटॉप दोनों की सहायता से बना सकते हैं

  • सबसे पहले Youtube की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या फिर अपने मोबाइल में Youtube एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
  • अब आप वहां पर अपने Gmail अकाउंट के साथ Sign In करें।
  • इसके बाद आपको वहां पर Create Channel का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने Channel का जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद आप अपने Youtube Channel का Logo, Introduction, About आदि के बारे में जानकारी देकर आसानी से Professional Youtube Channel बना सकते हैं।

Youtube Channel के बारे में कुछ तथ्य (Facts)

  • Youtube पर Channel बनाकर आप उस पर वीडियो कंटेंट अपलोड कर सकते हैं।

Best Youtube Channel Ideas For Business In Hindi – यूट्यूब बिज़नेस आइडियाज इन हिन्दी

अगर बहुत सोच विचार करने के बाद भी आप अपने लिए एक Youtube Channel शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर हमने आपको कुछ ऐसे Youtube Channel के आईडिया के बारे में बताया है जिन्हें आप अपने Interest के अनुसार चुनकर Youtube Channel शुरू कर सकते हैं।

1. Vlogging यूट्यूब चैनल आइडियाज

अभी के समय में अगर Youtube Channel का सबसे अच्छा आईडिया है तो वह है व्लागिंग(Vlogging) इंडिया के नंबर वन Vlogger सौरभ जोशी के बारे में तो आपने सुना ही होगा जो सिर्फ अपने Vlog Youtube Channel की मदद से बहुत अच्छे पैसे कमाता है।

अगर आप इस तरह का Youtube Channel बनाते हैं तो आप यहां पर अपनी लाइफ स्टाइल, ट्रैवलिंग, मनोरंजन, खान-पीन से जुड़ी हुई वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

2. E-Commerce यूट्यूब चैनल आइडियाज

E-Commerce Youtube Channel भी एक अच्छा Idea है इस प्रकार के Channel में आप अपने प्रोडक्ट को Youtube Channel की मदद से प्रमोट कर सकते हैं और Description में उन प्रोडक्ट को खरीदने का लिंक दे सकते हैं।

इस तरह के Channel से आप प्रोडक्ट के सेल होने पर और Ads दोनों से कमाई कर सकते हैं।

3. Product Review यूट्यूब बिज़नेस आइडियाज

जब कभी भी कोई इंसान किसी ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो सबसे पहले उस प्रोडक्ट से संबंधित रिव्यू देखना चाहता है आप उस तरह का Youtube Channel बना सकते हैं जहां पर आप लोगों को प्रोडक्ट के रिव्यु दे सकें।

इस तरह का बना कर Affiliate Marketing और Ads दोनों की मदद से पैसे कमा सकते हैं। आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार Mobile Review, Smart Watch Review, Laptop Review आदि से संबंधित Channel बना सकते हैं।

4. Technology News Channel

टेक्नोलॉजी की दुनिया में रोज नई-नई प्रकार की टेक्नोलॉजी लांच होती रहती है अगर आपके पास टेक्निकल नॉलेज है तो आप उसे Youtube Channel के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं।

आप टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई सभी प्रकार की खबरों को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और फिर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

5. Art यूट्यूब चैनल आइडियाज

अगर कोई Art से संबंधित Youtube Channel आप शुरू करते हैं तो यह भी एक बहुत अच्छा आईडिया है Art से संबंधित Youtube Channel में आप पेंटिंग वीडियो, क्राफ्ट मेकिंग वीडियो, रेसिपी वीडियो आदि अपलोड कर सकते हैं।

इस तरह के Youtube Channel पर बहुत अधिक संख्या में Views आते हैं तथा आप उसका फायदा उठाकर Ads की मदद से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

6. Lifestyle Channel

आज के जमाने में हर इंसान बहुत बिजी है इस वजह से लोग अपनी लाइफ स्टाइल को सही तरीके से मैनेज नहीं कर पाते हैं आप लाइफस्टाइल Youtube Channel शुरू कर के लोगों को लाइफ़स्टाइल मैनेज करने में उनके हेल्प कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल Youtube Channel बहुत जल्दी Grow होता है और आप इस तरह के Channel से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

7. Unboxing Channel

आप किसी भी प्रोडक्ट की Unboxing करने का Channel भी खोल सकते हैं जिस प्रकार आपने टेक्निकल गुरुजी नाम के Youtube Channel को देखा होगा वह व्यक्ति मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच आदि की Unboxing करता है। 

उसी तरह आप भी अपने अनुसार किसी भी प्रोडक्ट की कैटेगरी को सेलेक्ट करके उसकी Unboxing वाला Youtube Channel शुरू कर सकते हैं।

8. Gaming Channel

इस समय भारत में युवा वर्ग के बीच गेमिंग बहुत ज्यादा पॉपुलर है सही तरीके से गेम खेलने के लिए युवा तरह तरह की मदद लेते हैं।

आप एक गेमिंग Channel शुरू करके उस पर युवा वर्ग के लोगों को सही प्रकार से गेम खेलना सिखा सकते हैं और विभिन्न प्रकार के गेम्स के बारे में जानकारी दे सकते हैं। इस तरह के Youtube Channel से बहुत अच्छी कमाई होती है।

9. Motivation Channel

बहुत सारे लोग अपनी जिंदगी में लक्ष्य की प्राप्ति न कर पाने के कारण उदास हो जाते हैं ऐसे लोग मोटिवेशनल वीडियो की तलाश में रहते हैं आप एक मोटिवेशनल Youtube Channel शुरू करके ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं और साथ ही अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।

संदीप माहेश्वरी जैसे मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में तो आपने सुना ही होगा जिनका खुद का अपना एक Youtube Channel भी है आप उसी तरह का Youtube Channel बना सकते हैं।

10. Job Update Channel

पैसे कमाने के लिए भारत के 70% युवा जॉब करते हैं ऐसे लोगों को जॉब की अपडेट के बारे में जानकारी की आवश्यकता होती है आप एक जॉब अपडेट Youtube Channel शुरू कर सकते हैं और अपने Channel के माध्यम से नवीनतम जॉब के बारे में युवाओं को सूचित कर सकते हैं।

इस प्रकार के Channel को आप प्राइवेट जॉब अपडेट या सरकारी जॉब अपडेट किसी भी आधार पर शुरू कर सकते हैं। इस प्रकार की Youtube Channel पर कमाई बहुत कम होती है।

11. Fitness Tips Channel

भारत के शहरी क्षेत्र के अधिकांश लोग इस समय खराब फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं ऐसे लोग समय की कमी होने के कारण Youtube के माध्यम से फिटनेस को सही रखने के तरीके तलाश करते हैं।

अगर आप एक फिटनेस Channel शुरू करते हैं तो वह बहुत जल्दी सफल हो सकता है इस प्रकार के Channel में आप लोगों को फिटनेस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे किस समय उठना चाहिए, मॉर्निंग वॉक पर किस तरह की एक्सरसाइज करनी चाहिए आदि दे सकते हैं।

12. Cricket Channel

आप तो जानते ही हैं कि भारत में क्रिकेट का बहुत क्रेज है भारत में युवा वर्ग की बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो नेटफ्लिक्स तथा हॉटस्टार के प्रीमियम प्लान को नहीं खरीद पाते हैं ऐसे लोग क्रिकेट की अपडेट पाने के लिए Youtube का सहारा लेते हैं।

आप एक क्रिकेट Channel शुरू करके क्रिकेट से संबंधित सभी जानकारी जैसे विभिन्न देशों के बीच चल रहे मैच, IPL, BPL, Big Bash League T20 वर्ल्ड कप, और एकदिवसीय मैचों के बारे में अपडेट दे सकते है।

13. Kitchen Recipe Channel

स्वादिष्ट खाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन विडंबना यह है कि सभी घरों में स्वादिष्ट खाना नहीं बन पाता है ऐसे लोग Youtube Channel पर अच्छी अच्छी रेसिपी देखकर खाना बनाते हैं।

अगर आप किचन से संबंधित अच्छी अच्छी रेसिपी बनाना जानते हैं तो आप एक रेसिपी Channel शुरू कर सकते हैं और Channel के माध्यम से लोगों को अच्छी अच्छी रेसिपी के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

इस प्रकार के Youtube Channel पर Subscribers की संख्या बहुत जल्दी बढ़ती है तथा यहां से जल्द पैसा कमाया जा सकता है।

14. Prank Channel

आपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसी वीडियो जरूर देखी होंगी जिनमें कुछ लोग एक कैमरे को छुपाकर अन्य लोगों से हंसी मजाक करते हैं इस प्रकार की वीडियो को प्रैंक वीडियो कहा जाता है तथा यह दर्शकों के बीच आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं।

आपके लिए प्रैंक Youtube Channel शुरू करना एक अच्छा Youtube Channel आईडिया हो सकता है इस प्रकार की Youtube Channel पर Audience बहुत जल्दी बन जाती है और Views की संख्या भी बहुत अधिक होती है।

15. Makeup Tutorial Channel

अगर आप Beauty इंडस्ट्री से संबंधित हैं और मेकअप करने के सभी तरीकों और Tricks के बारे में जानते हैं तो आप एक मेकअप ट्यूटोरियल Channel शुरू कर सकते है।

इस प्रकार की Youtube Channel में आपको महिला वर्ग से काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिलता है तथा आप यहां पर विज्ञापन के जरिए बहुत मोटी कमाई कर सकते हैं। इस तरह के Channel पर पुरुष Audience प्राप्त नहीं होती है।

16 Home Decoration Channel

अगर आपको अच्छी तरीके से घर की साज सजावट का काम आता है तो आप अपने Youtube Channel के माध्यम से लोगों को बिना होम डेकोरेशन Expert के घर को सजाना सिखा सकते हैं।

अभी के समय में यह एक बहुत ही ट्रेंडिंग Youtube Channel आईडिया है क्योंकि घर की सजावट सभी को पसंद होती है आप इस प्रकार के Channel से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

17. Current Affairs Channel

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतवर्ष में सरकारी नौकरी का क्रेज सबसे ज्यादा है सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को करंट अफेयर्स की नियमित अपडेट की आवश्यकता होती है।

आप एक करंट अफेयर्स का Youtube Channel खोल कर उस पर देश और दुनिया से जुड़ी हुई सभी तरह की करंट अफेयर की खबरों को सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं तक पहुंचा सकते हैं।

Study IQ, उत्कर्ष क्लासेज तथा Next Exam जैसे Youtube Channel करंट अफेयर्स की जानकारी प्रदान करते हुए सफल Channel बन गए है। इस प्रकार का Channel खोल कर आप Ads और अपना करंट अफेयर्स कोर्स Sell करके पैसे कमा सकते हैं।

18. Comics And Superhero Channel

अगर आपकी Marvel तथा Disney जैसे कॉमिक्स में रुचि है इस बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप इनके कैरेक्टर से जुड़ी हुई वीडियो अपने Youtube Channel पर अपलोड करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

इस प्रकार के Youtube Channel में आप फेमस सुपर हीरो कैरेक्टर जैसे बैटमैन, स्पाइडरमैन, सुपरमैन, आयरन मैन, थोर, हल्क आदि के बारे में बता कर Audience का दिल जीत सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

19. Apps Channel

आजकल बहुत सारे पैसा कमाने वाला गेम और पैसा कमाने वाला ऐप आ चुका है।

विभिन्न कंपनियों और ब्रांड के द्वारा उनके नए नए एप्लीकेशन लॉन्च किए जाते रहते हैं जब कोई एप्लीकेशन नया लांच होता है तो उसे इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल होता है या शायद किसी को नहीं आता।

आप एक इस तरह का Youtube Channel बना सकते हैं जहां पर आप नए लॉन्च हुए एप्लीकेशन को लोगों को इस्तेमाल करना सिखा सकते हैं। इस प्रकार के Channel पर आप Apps की जानकारी, उसे इस्तेमाल करने का तरीका आदि बता सकते हैं।

20. Product Announcement यूट्यूब बिज़नेस आइडियाज

विभिन्न कंपनियों के द्वारा उनके नए नए प्रोडक्ट लॉन्च होते रहते हैं प्रत्येक कंपनी चाहती है कि उनके द्वारा लॉन्च किए जाने वाले प्रोडक्ट की सामान्य जानकारी लोगों को पहले ही मिल जाए।

इसके लिए आप एक Product Announcement Channel शुरू कर सकते हैं जहां पर आप विभिन्न कंपनियों के द्वारा भविष्य में लॉन्च किए जाने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं। 

अगर आप इस प्रकार का शुरू करते हैं तो आप को संबंधित कंपनी के द्वारा कमीशन मिलता है और Ads भी कमाई होती है।

21. How To Channel

जब कभी भी आपको How To Create Youtube Channel, How To Download Instagram Video और How To Create Website जैसी जानकारियां लेनी होती है तो आप सीधा Youtube पर सर्च करते हैं।

Youtube पर उपलब्ध वीडियो को देखकर आप अपनी इन जानकारियों को समझ जाते हैं। अगर आप इस तरह का Youtube Channel शुरू करते हैं तो वह बहुत जल्दी Grow हो सकता है।

इस प्रकार की Youtube Channel पर आप How To से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी लोगों को पहुंचा सकते हैं तथा उन्हें उनकी सर्च के अनुसार चीजें सिखा सकते हैं।

इस प्रकार का Youtube Channel एक लर्निंग Channel माना जाता है जिसमें आपको बहुत अच्छी खासी कमाई होती है। ध्यान रहे यह Channel शुरू करने से पहले आपको इस तरह की जानकारियां करनी आनी चाहिए।

22. Website Creation Channel

इस जमाने में हर व्यक्ति ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है और इसके लिए ज्यादातर लोग ब्लॉग या वेबसाइट की मदद लेते हैं। जो भी लोग ब्लॉगिंग की दुनिया में नए होते हैं उन्हें वेबसाइट बनाना नहीं आता है।

आप इस तरह के लोगों को अपने Youtube Channel के माध्यम से वेबसाइट बनाना सिखा सकते हैं और Ads के मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Website Creation Channel शुरू करके आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए लोगों को वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाएं, ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाएं तथा फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

अगर आप इस तरह का Youtube Channel शुरू करते हैं तो आप यहां पर वेबसाइट बनाने से संबंधित किसी कोर्स को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।

23. Dance Channel

अगर आप एक अच्छे डांसर हैं और आपको डांस से संबंधित सभी प्रकार की तकनीकी आती है तो आप लोगों को एक डांस Channel शुरू करके डांस करना सिखा सकते हैं।

ज्यादातर लोग प्रोफेशनल डांस सीखने के लिए इस प्रकार की वीडियो देखते हैं अगर आप डांस के क्षेत्र में पूरी तरह निपुण है तो आप यहां पर नई-नई स्टेप लोगों को सिखा कर उनकी समस्याएं दूर कर सकते हैं।

24. Health Tips यूट्यूब बिज़नेस आइडियाज

कोरोना महामारी के बाद से दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी हेल्थ पर विशेष रूप से ध्यान देना शुरू किया है ज्यादातर लोग अब हेल्थ को किस प्रकार सही रखा जाए के बारे में जानना चाहते हैं।

अगर आप हेल्थ के मामलों के अच्छे जानकार हैं तो आप एक हेल्थ टिप्स Youtube Channel शुरू कर सकते हैं और लोगों को हेल्थ सही रखने के बारे में जानकारी देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इस प्रकार के Youtube Channel के माध्यम से आप लोगों को किस मौसम में कैसा खाना चाहिए, किसी खाने से क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं तथा छोटी-मोटी बीमारियों के घरेलू तरीकों से इलाज के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

25. Exercise/Yoga Channel

youtube channel for business ideas

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो जिम जाते हैं तथा योगा जाते हैं लेकिन उन्हें जिम करने और योगा करने के सही तरीकों का पता नहीं होता है ऐसे लोग गलत तरीके से एक्सरसाइज करते हैं तो उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं।

अगर आप को एक्सरसाइज करना आता है और साथ ही आप योगा करना भी जानते हैं तो आप अपने Youtube Channel के माध्यम से लोगों को सही तरीके से एक्सरसाइज करना और योगा करना सिखा सकते हैं।

इस प्रकार के Youtube Channel में आपको बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी प्रकार की Audience मिलती है क्योंकि सभी लोग इस समय में स्वस्थ रहना चाहते हैं। क्योंकि यह Channel हेल्थ कैटेगरी से संबंधित होता है तो आप यहां से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

26. Local News Channel

Youtube Business Ideas in Hindi

देश और दुनिया स्तर की खबरें आपको बड़े-बड़े न्यूज़ Channel और अखबारों के माध्यम से मिल जाती है लेकिन लोकल न्यूज़ के बारे में बहुत ही कम माध्यम से आपको जानकारी मिलती है।

आप जिस भी क्षेत्र में रहते हैं क्षेत्र की लोकल खबरों से संबंधित एक Youtube Channel शुरू कर सकते हैं और उस पर लोकल क्षेत्र में होने वाली पल-पल की घटनाओं की अपडेट दे सकते हैं।

इस तरह का Youtube Channel शुरू करने के लिए आपको एक ऐसे Source की आवश्यकता होती है जो आपको लोकल क्षेत्र में समय-समय पर होने वाली घटनाओं की तुरंत अपडेट देता रहे।

27. Financial Planning Channel

हर व्यक्ति की जिंदगी में कभी ना कभी आर्थिक समस्याएं आती हैं और उन समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति Financial Planning जरूर करता है।

Financial Planning करने के लिए ज्यादातर लोग Youtube पर सर्च करते हैं आप इसी तरह का एक Youtube Channel शुरू करके लोगों की फाइनेंसियल समस्याओं को सुलझा सकते हैं। इस प्रकार के Youtube Channel पर बहुत मोटी कमाई होती है।

28. Pets Caring youtube channel for business ideas

अगर आपको जानवरों को पालने का शौक है और उनके व्यवहार के बारे में अच्छी जानकारी दी है तो आप इस तरह का Youtube Channel शुरू कर सकते हैं जहां पर आप जानवरों की दिनचर्या, व्यायाम, कौशल और समस्याओं से जुड़ी हुई जानकारी लोगों को दे सकें।

Pet Caring Channel के द्वारा आप ऐसी बातें सिखा सकते हैं जो लोगों के काम आए तथा उन्हें जानवरों को पालने में आसानी हो।

29. Best/Top Channel

इंटरनेट और Youtube पर ऐसी बहुत चीजें सर्च की जाती हैं जैसे बेस्ट स्मार्टफोन, बेस्ट लैपटॉप, टॉप 10 स्मार्ट वॉच आदि।

आप एक ऐसा Youtube Channel खोल सकते हैं जहां पर आप सभी क्षेत्रों के बेस्ट(Best) और टॉप(Top) उत्पादों के बारे में लोगों को जानकारी दे सकें।

इस तरह का Youtube Channel खोलने पर आपको गहन रिसर्च करने की आवश्यकता होती है जिसके आधार पर आप इंडस्ट्री के Top/Best के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

30. Appliance Repairing Channel

ऑफिसों में और घरों में बहुत सारे उपकरण होते हैं बहुत समय ऐसा होता है कि इन उपकरणों में कुछ समस्या आ जाती है और वह काम नहीं करते हैं।

आप घरों और ऑफिसों में सामान्य रूप से प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों की समस्याओं के बारे में बता सकते हैं और उन्हें ठीक करने का तरीका भी सिखा सकते हैं। 

इससे लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा और आपका Youtube Channel भी चलने लगेगा।

31. Recycling Channel

बहुत सारे उत्पाद ऐसे होते हैं जिन्हें दोबारा प्रयोग करके किसी काम में इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सभी लोगों को इस तरह के उत्पादों को दोबारा इस्तेमाल करना नहीं आता है।

आप एक रीसाइक्लिंग Channel शुरू कर सकते हैं जहां पर आप उत्पाद को दोबारा उपयोग करने के तरीके बता सकते हैं इससे आप वातावरण संतुलन में भी एक अहम भूमिका निभाते हैं।

इस समय प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए रीसाइक्लिंग के स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है आप उन्हें टारगेट कर सकते हैं और जनसाधारण को जागरूक कर सकते हैं।

32. Wedding Planning Channel

अगर आपको एक वेडिंग(शादी) से जुड़ी हुई सभी जानकारियां हैं तथा आप एक डिजाइनर की भूमिका भी निभा सकते हैं तो आप एक ऐसा Youtube Channel शुरू कर सकते हैं जहां पर आप लोगों को वेडिंग प्लानिंग से संबंधित अपनी राय दे सकते हैं।

आप लोगों को शादियों की तैयारी में मदद करके माहौल को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं आप लोगों को Youtube Channel के माध्यम से Wedding Venue, Reception, Bride Makeup, Decoration आदि के बारे में गाइड करके उनकी हेल्प कर सकते हैं।

33. Book Review Channel

ज्यादा लोगों को अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ना पसंद होता है किताबों के मामले में लोगों की पसंद अलग अलग हो सकती है। अगर आप किताबों के अच्छे जानकार हैं तो आप किताबों से संबंधित एक Review वीडियो बनाकर उसे अपने Channel पर अपलोड कर सकते हैं।

अगर आप Book Review Channel शुरू करते हैं तो आप की वीडियो के माध्यम से लोग यह समझ पाते हैं कि बुक खरीदनी चाहिए या नहीं इस तरह का Channel बनाकर आप लोगों का पैसा और समय दोनों बचा सकते हैं और Ads की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।

34. Movie/Web Series Review Channel

आप तो जानते ही हैं कि प्रत्येक सप्ताह कोई ना कोई मूवी और वेब सीरीज रिलीज होती रहती है और इन्हें लोगों के द्वारा देखा भी जाता है। 

लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो समय की कमी के कारण पहले मूवी या वेब सीरीज का Review देखते हैं और फिर अच्छा लगने पर संबंधित मूवी या वेब सीरीज को देखते हैं।

आप लोगों का समय और पैसा बचाने के लिए एक मूवी/वेब सीरीज Review Channel शुरू कर सकते हैं इस तरह की Channel पर बहुत अधिक संख्या में ट्रैफिक आता है। अगर Channel पर अधिक संख्या में ट्रैफिक आता है तो आपको कमाई भी ज्यादा होती है।

35. Blogging Channel

Blogging Channel – youtube channel for business ideas

Lockdown के कारण लोगों ने ऑनलाइन पैसे कमाने पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया है और Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

लेकिन Blogging की मदद से पैसा कमाना इतना आसान नहीं होता है पहले आपको Blogging सीखनी पड़ती है। अगर आपको Blogging के क्षेत्र में अच्छी जानकारी है तो आप एक Blogging सिखाने वाला Youtube Channel शुरू कर सकते हैं और लोगों की मदद के बदले पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप Blogging सिखाने वाला Channel शुरू करते हैं तो आप यहां पर अतिरिक्त अपना Blogging कोर्स सेल (Sell) कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

Youtube Channel For Business Ideas के लिए कुछ Bonus Ideas – यूट्यूब बिज़नेस आइडियाज 2024

वैसे तो इस Post में ऊपर बताए गए सभी youtube channel for business ideas अच्छे हैं लेकिन अब हम आपको कुछ ऐसे Youtube Business Ideas in Hindi के बारे में बताएंगे जो इस समय बहुत ज्यादा डिमांड में हैं।

1. Affiliate Marketing Channel

डिजिटल जमाने में अगर सबसे ज्यादा कमाई होती है तो वह होती है Affiliate Marketing से। Affiliate Marketing बहुत ही एडवांस तरीका है जिसकी मदद से आप बहुत ही कम समय और कम मेहनत में बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

बहुत सारे Youtuber और Blogger Affiliate Marketing के जरिए बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं इसीलिए इंटरनेट की जानकारी रखने वाले सभी लोग Affiliate Marketing सीखना चाहते हैं और उससे अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन Affiliate Marketing के कोर्स बहुत महंगे होते हैं।

अगर आपको Affiliate Marketing क्षेत्र की अच्छी समझ है और Affiliate Marketing किस प्रकार की जाती है के बारे में पूर्ण जानकारी है तो आप इसी Niche पर अपना Youtube Channel शुरू कर सकते हैं।

आप इस प्रकार का Youtube Channel शुरू करके वहां पर Affiliate Marketing सिखाने से संबंधित वीडियो अपलोड कर सकते हैं जब आपका Channel चलने लगे तब आप Affiliate Marketing का कोर्स भी अपनी वीडियो के माध्यम से बेच सकते हैं।

2. Facts Channel

तथ्यों(Facts) को जानना हर किसी व्यक्ति की पसंद होती है आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि वहां पर कुछ पेज Facts से संबंधित होते हैं और उन पर साइकोलॉजिकल फैक्ट, इंटरेस्टिंग फैक्ट, यूनिवर्सल फैक्ट जैसी पोस्ट अपडेट होती रहती हैं।

इस तरह के सोशल मीडिया पेज बहुत जल्दी Grow हो जाते हैं तथा उन्हें अच्छी खासी ऑडियंस मिलती है क्योंकि फैक्ट पढ़ना हर किसी को पसंद होता है।

दोस्तों आप इसी तरह का एक Channel शुरू कर सकते हैं और अपने Channel पर अच्छे-अच्छे ग्राफिक्स लगाकर वीडियो के माध्यम से इसी तरह की इंटरेस्टिंग फैक्ट लोगों को बता सकते हैं।

क्योंकि लोग वीडियो कंटेंट के माध्यम से ज्यादा आकर्षित होते हैं इसलिए अगर आप Facts से संबंधित Channel शुरू करते हैं तो वह बहुत जल्दी सफल हो सकता है। 

Youtube पर ऐसी आपको बहुत सारे Channel मिल जाएंगे जो वीडियो के माध्यम से Facts पेश करते हैं तथा बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं।

3. Trading/Share Market Channel

ऑनलाइन पैसा कमाने का एक और बहुत अच्छा तरीका होता है शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में पैसा लगाना यह एक ऐसा तरीका है जहां पर आप बिना किसी मेहनत के अपने पैसे से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि ट्रेडिंग और शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना थोड़ा रिस्की होता है जो भी लोग शेयर मार्केट और ट्रेडिंग करना चाहते हैं वह लोग पहले इस फील्ड के बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल करना चाहते हैं।

अगर आपको ट्रेडिंग और शेयर मार्केट के Field की अच्छी खासी जानकारी है तो आप वीडियो के माध्यम से ट्रेडिंग और शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप इस तरह का Youtube Channel शुरू करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा RPM (Revenue Per Mile) ऐड की तरफ से मिलता है जिसकी बदौलत आपको बहुत अच्छी कमाई होती है।

4. Cryptocurrency Channel

दोस्तों इस Niche पर Youtube Channel आज के समय में बहुत ज्यादा डिमांड में है और इस पर कंपटीशन भी बहुत कम है अगर आप अभी के समय क्रिप्टो करेंसी Youtube Channel शुरू करते हैं तो आप का Channel बहुत ही जल्द सफल हो सकता है।

आपने हाल फिलहाल में बिटकॉइन(Bitcoin) का नाम जरूर सुना होगा दोस्तों आपको बता दें कि बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है जहां पर आप पैसा इन्वेस्ट कर सकते लेकिन लोगों को उनके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है।

ऐसी स्थिति में लोग Youtube पर जाकर बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी के बारे में सर्च कर रहे हैं अगर आप क्रिप्टोकरंसी मामलों की जानकारी रखते है तो इसकी जानकारी आप अपनी वीडियो के माध्यम से लोगों को पहुंचा सकते हैं।

दोस्तों आप लोग क्रिप्टो करेंसी पर आधारित Youtube Channel शुरू करके लोगों की मदद तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ उन्हें इन्वेस्ट करने के तरीके भी बता सकते हैं। क्योंकि यह Youtube Channel Finance Niche पर आधारित है इसलिए आपको यहां पर बहुत अच्छा RPM मिलता है।

5. Loan/Insurance यूट्यूब बिज़नेस आइडियाज

आप लोन तथा इंश्योरेंस से संबंधित Youtube Channel बनाकर लोगों को विभिन्न प्रकार के लोन जैसे होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन और बाइक लोन आदि के बारे में जानकारी दे सकते हैं और Ads की तरफ से बहुत अच्छा RPM प्राप्त कर सकते हैं।

आप Youtube पर लोन तथा इंश्योरेंस Channel के बारे में सर्च करेंगे तो एक भी Channel अभी इस Niche पर Dedicated नहीं है अगर आप इस कैटेगरी पर Youtube Channel शुरू करते हैं तो वह बहुत जल्दी सफल हो सकता है।

इस तरह के Youtube Channel को शुरू करके आप लोगों को कौन सा लोन लेना चाहिए, लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, तथा लोन लेने संबंधी ब्याज दर आदि के बारे में जागरूक कर सकते हैं।

6. Make Money Online Channel

पैसा कमाना हर किसी की पसंद होता है और अगर पैसा अपने मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप की मदद से ऑनलाइन कमाया जाए तो उसकी अलग ही बात होती है।

लॉकडाउन के कारण जबसे लोगों की नौकरियां गई हैं तब से ज्यादातर लोग इंटरनेट तथा मोबाइल/लैपटॉप की सहायता से ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में ज्यादा सर्च कर रहे हैं इसके लिए वह Youtube की मदद लेते हैं।

अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप अपनी इस जानकारी को अपने Youtube Channel पर वीडियो अपलोड करके लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और उनकी ऑनलाइन पैसा कमाने में हेल्प कर सकते हैं।

अगर आप मेक मनी ऑनलाइन टाइप का Youtube Channel शुरू करते हैं तो आप वहां पर लोगों को फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए और सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए के बारे में अपनी वीडियो के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं।

इसके अलावा विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन होते हैं जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका प्रदान करते हैं आप उन सभी एप्लीकेशन के बारे में भी लोगों को अपनी वीडियो के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं।

Youtube Business Ideas in Hindi – संबंधित प्रश्न

Youtube Channel शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

Youtube Channel शुरू करने में एक भी पैसे का खर्चा नहीं आता है Youtube Channel बनाना पूरी तरह फ्री है आप यहां पर फ्री में Channel बनाकर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

सबसे तेजी से Grow होने वाला Youtube Channel आईडिया कौन सा है?

अगर आप चाहते हैं कि आपका Youtube Channel जल्द से जल्द ग्रो करें तो आप प्रोडक्ट रिव्यू Channel, जॉब अपडेट Channel, Vlogging Channel और एंटरटेनमेंट से संबंधित Channel शुरू कर सकते हैं।

मोबाइल में Youtube Channel कैसे बनाते हैं?

सबसे पहले मोबाइल में Youtube एप्लीकेशन डाउनलोड करें और वहां पर अपने Gmail अकाउंट के साथ साइन-इन करें अब आप वहां पर Create Channel का विकल्प देखेंगे उस विकल्प पर क्लिक करके आप अपना Youtube Channel बना सकते हैं।

Youtube Channel से कमाई कब होती है?

जब आपके Youtube Channel पर कम से कम 1000 Subscribers और आपकी सभी वीडियो पर 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता है तब आप उसे Adsसे मोनेटाइज करके पैसे कमा पाते हैं।

Youtube Channel क्या होता है?

जब आप Youtube पर खुद से कोई वीडियो अपलोड करना चाहते हैं इसके लिए वहां पर आपको एक अकाउंट बनाना पड़ता है जिसे Youtube Channel कहते हैं। सभी Youtuber अपने Youtube Channel पर ही वीडियो अपलोड करते हैं।

सारांश: Youtube Channel For Business Ideas In Hindi

प्यारे दोस्तों आज की इस पोस्ट के द्वारा आपने Youtube Channel क्या होता है, Youtube Channel कैसे बनाएं, और Youtube Business Ideas in Hindi, Best Youtube Channel For Business Ideas In Hindi के बारे में जानकारी हासिल की है।

अगर आप समझते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक बेहतर यूट्यूब बिज़नेस आइडियाज चुन सकते हैं तो इस पोस्ट को उन लोगों तक जरूर पहुंचाएं जो Youtube Channel आइडिया को लेकर Confusion में है।




Hardware Business Ideas In Hindi – टॉप 25+ हार्डवेयर बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

Hardware Business Ideas In Hindi 2024: अगर आप हार्डवेयर से संबंधित बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको हार्डवेयर बिजनेस करने के लिए कोई भी बिजनेस आइडिया समझ नहीं आ रहा है तो इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहें क्योंकि यहां पर हमने आपको कुछ हार्डवेयर बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकारी दी है।

वैसे तो बिजनेस करना सभी की पसंद होता है लेकिन कुछ लोग Business संबंधी आईडिया समझ ना आने के कारण अपना बिजनेस तो नहीं कर पाते हैं यह पोस्ट विशेष रूप से ऐसे ही लोगों के लिए बनाई गई है।

Hardware Business Ideas In Hindi - 25 हार्डवेयर बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

इस पोस्ट के द्वारा आज आप हार्डवेयर बिजनेस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे हार्डवेयर बिजनेस आइडिया क्या होता है, हार्डवेयर शॉप कैसे खोले इसे शुरू करने का क्या Process होता है। हार्डवेयर बिजनेस के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और हार्डवेयर बिजनेस करने के लिए किन-किन बिंदुओं का ध्यान रखना पड़ता है, के बारे में विस्तार से जानेंगे।

हार्डवेयर बिजनेस क्या होता है (What Is Hardware Business Ideas in Hindi)

हार्डवेयर बिजनेस के बारे में बात करें तो यह एक सामान्य दुकान की तरह ही होती है जहां पर नट बोल्ट, चैन, स्टेपल, रस्सी, त्रिपाल, फर्नीचर का सामान, पाइप, तार, प्लास्टिक का सामान, छोटे एवं घरेलू उपकरण आदि होते हैं।

हार्डवेयर बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होती है आप कम निवेश में एक अच्छा हार्डवेयर बिजनेस शुरू करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

ध्यान दीजिये:

ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो रियल पैसा कमाने वाला ऐप 2024 में कई सारे मिल जायेगा इसलिए Best Online Paisa Kamane Wala App Download करके महीने के ₹50,000 रुपये तक कमाए

हार्डवेयर बिजनेस के लिए जरूरी चीजें 

हार्डवेयर बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ बहुत ही आवश्यक चीजों की जरूरत होती है यहां पर चीजों की जरूरत आपके बिजनेस के आकार पर निर्भर करती है।

अगर आप का हार्डवेयर का बिजनेस बड़े स्तर पर हैं तो आपको ज्यादा चीजों की आवश्यकता होती है और आपका बिजनेस गांव या कस्बे स्तर पर है तो आपको कम चीजों की आवश्यकता होती है।

हार्डवेयर बिजनेस शुरू करने के लिए नीचे दी गई चीजों पर विचार करना जरूरी होता है:-

  • निवेश 
  • दुकान और गोदाम
  • जीएसटी (GST) नंबर

हार्डवेयर बिजनेस के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप Hardware बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज और लाइसेंस की आवश्यकता हो सकती है:-

Personal Documents-

  • ID Proof :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
  • Address Proof :- राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID, Phone Number,
  • Other Document 

Business Documents-

  • Business Registration
  • Business Pan Card
  • GST Number

Hardware Business Kaise Kare – हार्डवेयर बिजनेस शुरू करने की प्रक्रिया

अगर आप छोटे लेवल पर हार्डवेयर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा प्रोसेस करने की जरूरत नहीं होती है आप अपने घर की दुकान में ही छोटे हार्डवेयर बिजनेस को कर सकते हैं।

वहीं अगर आप अपने हार्डवेयर बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको क्षेत्र विश्लेषण, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा वित्तीय प्रबंधन करने की आवश्यकता होती है।

1. क्षेत्र विश्लेषण (Area Analysis)

जब आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले संबंधित क्षेत्र का विश्लेषण करना जरूरी होता है क्षेत्र विश्लेषण के अंतर्गत आपको उस क्षेत्र के बारे में रिसर्च करनी पड़ती है।

जब आप किसी क्षेत्र में बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं तो आपको वहां पर कितने प्लांट हैं, किस प्रकार का उत्पाद बन रहा है, उत्पाद की कीमत कितनी है आदि के बारे में रिसर्च करनी पड़ती है।

2. जगह का चुनाव (Land Selection)

बिजनेस के लिए सही क्षेत्र रिसर्च करने के बाद अब आपको उस लोकेशन को चुनना होता है जहां पर आप अपना बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं इसके अंतर्गत आपको रोड एवं पानी की सुविधा, बिजली की सुविधा आदि को ध्यान में रखकर जगह का चुनाव करना पड़ता है।

अगर इस तरह की लोकेशन पर आपकी खुद की जमीन है तो अच्छी बात है और अगर नहीं है तो आप किराए पर भी ले सकते हैं।

3. बिज़नेस प्लान (Project Plan)

क्षेत्र विश्लेषण और जगह का चुनाव करने के बाद अब आपको अपने हार्डवेयर बिजनेस के लिए एक अच्छा सा प्लान तैयार करना है बिजनेस प्लान के अंतर्गत आपको सभी चीजों जैसे निवेश, लाभ, प्रोडक्ट की खरीदारी और बिक्री तथा वर्कर आदि पर विचार करना है।

4. वित्तीय प्रबंधन (Financial Arrangement)

Business Plan बनाने के बाद अब आपको अपने बिजनेस के लिए एक वित्तीय प्रबंधन तैयार करना है इसके तहत आप को निवेश के तरीके को खोजना है।

5. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

अब आप जिस भी कैटेगरी के हार्डवेयर से संबंधित बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उससे संबंधित विभाग के पास आपको रजिस्ट्रेशन कराना है और लाइसेंस प्राप्त करना है।

6. बिजली फिटिंग और मशीनों की स्थापना

अब आप अपने हार्डवेयर बिजनेस के लिए मशीन खरीदेंगे, उन्हें सही जगह स्थापित करेंगे और साथ ही बिजली की फिटिंग भी कराएंगे।।

7. मजदूर (Workor)

यह सभी प्रक्रिया करने के बाद अब आपको अपने बिजनेस के लिए कुछ मजदूरों को नियुक्त(Hire) करना है आप अपने लोकेशन के अनुसार मजदूर Hire कर सकते हैं।

हार्डवेयर बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ जरूरी बातें

  • अपने व्यापार में आने वाली वित्तीय खर्चा का हिसाब रखे।
  • व्यापार में होने वाले प्रति महीने की कमाई, खर्च, टैक्स के बारे में एक नोट बनाएं।
  • स्टोर में बेचे जाने वाले सभी सामान की लिस्ट एक कंप्यूटर में तैयार कर लें इससे आपको पता चल जाएगा कि संबंधित सामान का कितना स्टॉक अभी स्टोर पास बचा हुआ है।
  • इस तरह की लिस्ट से आपको यही पता चल जाता है कि किस प्रकार के सामान की ज्यादा बिक्री हो रही है।
  • अपने हार्डवेयर स्टोर में आप जो समान बेचना चाहते हैं उसे सोच समझकर चयन करें।
  • केवल उन्हीं हार्डवेयर सामानों को अपनी दुकानों में रखें जिन्हें बेचने पर ज्यादा मुनाफा हो और आसानी से बिक जाएं।
  • हार्डवेयर की बहुत सारे सामान ऐसे होते हैं जिन पर एमआरपी(MRP) नहीं लिखा होता है आप उस तरह के सामानों को उच्च दामों में बेच सकते हैं।
  • आप जिस भी क्षेत्र में अपना हार्डवेयर स्टोर खोल रहे हैं वहां पर पहले से मौजूद हार्डवेयर स्टोर के बारे में जानकारी कर ले।आप अपनी हार्डवेयर स्टोर पर मौजूद सामान को अन्य हार्डवेयर स्टोर से कम कीमत पर बेची इससे आपका स्टोर जल्दी चलने की संभावनाएं होती हैं।

Hardware Business Ideas In Hindi 2024 – 25 हार्डवेयर बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

हार्डवेयर बिजनेस के बारे में लगभग सभी जानकारी देने के बाद अब हम आपको आज के मुख्य विषय Hardware Business Ideas In Hindi के बारे में बताते हैं दोस्तों यहां पर हमने आपको बहुत सारे ऐसे हार्डवेयर से संबंधित बिजनेस आइडिया के बारे में बताया है जिनमे से आप अपने Interest के अनुसार शुरू सकते हैं।

1. नल का बिजनेस

अगर आप एक छोटा हार्डवेयर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो नल का बिजनेस आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इस बिजनेस में आप चाहे तो बाहर से नल संबंधी उत्पाद खरीद सकते हैं या फिर छोटा कारखाना(Plant) लगा सकते हैं।

2. कील का बिजनेस

छोटे-छोटे कामों जैसे फर्नीचर, फिटिंग आदि में कील की आवश्यकता पड़ती है और कील की बड़े पैमाने पर जरूरत भी होती है आप कील का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप चाहे तो किसी बड़ी कंपनी से संपर्क करके वहां से कील खरीद सकते हैं या फिर खुद का कारखाना लगा सकते हैं।

3. पीवीसी पाइप का बिजनेस

पीवीसी पाइप की जरूरत पानी फिटिंग, बिजली फिटिंग जैसे कामों में होती है अगर आप एक कम बजट वाला हार्डवेयर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पीवीसी पाइप का बिजनेस आपके लिए अच्छा है।

PVC Pipe बेचने के लिए आप बड़ी-बड़ी कंपनियों से जुड़ सकते हैं या फिर गुजरात, बेंगलुरु और महाराष्ट्र जैसे बड़े बड़े शहरों से पीवीसी पाइप खरीद सकते हैं।

4. लोहे के औजारों का बिजनेस

लोहे के छोटे-छोटे बाजार जैसी हथोड़ा, संडासी, गंडासा, हंसिया, खुरपा आदि की आवश्यकता गांव स्तर पर बहुत ज्यादा होती है अगर आप गांव में हार्डवेयर स्टोर शुरू करना चाहते हैं तो आप इसी तरह के छोटे-छोटे लोहे के औजार का बिजनेस कर सकते हैं।

5. बिजली फिटिंग के सामान का बिजनेस

जब भी कभी कोई नया घर, ऑफिस या कारखाना बनाया जाता है तो सबसे पहले वहां पर बिजली आपूर्ति के लिए बिजली फिटिंग की जाती है फिटिंग के लिए बिजली के विभिन्न प्रकार के सामानों की आवश्यकता पड़ती है।

आप बिजली फिटिंग के सामान का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं बिजली फिटिंग के सामान को आप बड़े बड़े शहरों जैसे मुंबई, चेन्नई, कोलकाता आदि से मंगवा सकते हैं।

6. छड़ (Rod) का बिजनेस

छड़ लकड़ी तथा लोहे दोनों प्रकार की होती हैं लोहे की छड़ का प्रयोग ज्यादातर Window आदि बनाने में किया जाता है, वही लकड़ी की छड़ का प्रयोग ज्यादातर खाट बनाने में किया जाता है। 

छड़ का बिजनेस भी एक बहुत अच्छा बिजनेस है जिसे आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं आप चाहे तो इसे अपने गांव में भी शुरू कर सकते हैं।

7. पेच (Screw) का बिजनेस

आप तो जानते ही हैं कि छोटे-छोटे पेच की आवश्यकता विभिन्न प्रकार के कामों में होती है सामान्य तौर पर गांव में स्क्रू मुश्किल से मिलते हैं आप अपने गांव स्तर पर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

स्क्रू बिजनेस को शुरू करने के लिए आप चाहे तो अपने यहां पर एक कारखाना लगा सकते हैं या फिर किसी कंपनी या फिर बड़े शहर से Screw खरीद सकते हैं।

8. रस्सी का बिजनेस

खाट बनाने में, किसी चीज को बांधने में तथा कपड़े आदि सुखाने के लिए रस्सी की आवश्यकता होती है रस्सी के बहुत से प्रकार मार्केट में आते हैं आप रस्सी से संबंधित हार्डवेयर बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

रस्सी के बिजनेस को आप गांव या शहर किसी भी स्थान पर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कारखाना स्थापित कर सकते हैं जहां रस्सी बन सके या फिर बाहर से रस्सी खरीद सकते हैं।

9. पानी की टंकी का बिजनेस

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इस समय पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है इसी को देखते हुए लोग अपने अपने घरों में समर्सिबल लगाकर पानी स्टोर करते हैं पानी स्टोर करने के लिए पानी की टंकी की आवश्यकता होती है।

अगर आप पानी की टंकी का बिजनेस करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इस समय शहर के साथ-साथ गांव में भी पानी की टंकी की मांग बढ़ रही है। इसके लिए आप बाहर से पानी की टंकी खरीद कर अपने हार्डवेयर स्टोर पर बेच सकते हैं।

10. प्लास्टिक उत्पादों का बिजनेस

वैसे तो सरकार के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है लेकिन बहुत से कामों में प्लास्टिक अभी भी प्रयोग की जाती है जैसे प्लास्टिक के बर्तन, प्लास्टिक के पाइप, प्लास्टिक की रस्सी आदि।

दोस्तों आप प्लास्टिक उत्पादों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और एक अच्छी कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अगर आप कारखाना लगाते हैं तो आपको प्रदूषण विभाग से लाइसेंस लेना पड़ेगा। आप चाहे तो प्लास्टिक उत्पादों को बाहर से आयात भी कर सकते हैं।

11. फर्नीचर का बिजनेस

यह एक ऐसा हार्डवेयर बिजनेस है जो हमेशा से ही डिमांड में रहा है आप फर्नीचर बिजनेस शुरू करके वहां पर कुर्सी, बेड, सोफा, डाइनिंग टेबल, सिंगार टेबल जैसे फर्नीचर से संबंधित उत्पाद लोगों को बेच सकते हैं।

अगर आप इस तरह का बिजनेस शुरू करते हैं तो ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आप अपना फर्नीचर बनाने का कारखाना लगा सकते हैं इसके लिए भी आपको प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लाइसेंस लेना पड़ता है

ज्यादातर लोगों को फर्नीचर उत्पादों में इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी की कीमत पता नहीं होती है अतः आप यहां पर थोड़ी सी चालाकी से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। शादी जैसे मौकों पर फर्नीचर संबंधी बिजनेस से बहुत अच्छी कमाई होती है।

12. दरवाजों के उपकरणों का बिजनेस

किसी भी घर ऑफिस या प्लांट में दरवाजा तो होता ही है दरवाजे को सही से लगाने के लिए उसमें लॉकर, कुंडी जैसे उपकरण लगाने पड़ते हैं।

अगर आपको इस तरह के उपकरणों की जानकारी है तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं और लोगों को इस तरह के उपकरण बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

आप चाहे तो इस बिजनेस में दरवाजों के उपकरणों के साथ दरवाजे भी सेल कर सकते हैं। इस बिजनेस को कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और लाइसेंस लेने की आवश्यकता भी नहीं है।

13. खेती के उपकरणों का बिजनेस

खेती में जुताई और निराई-गुड़ाई के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे फावड़ा, कुदाल, खुरपा, हंसिया आदि प्रयोग किए जाते हैं। इस तरह के उपकरणों की आवश्यकता गांव में ज्यादा होती है क्योंकि गांव में ज्यादतर लोग खेती करते हैं। 

अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है आप इस बिजनेस को अपने गांव में भी शुरू कर सकते हैं। कृषि संबंधी उपकरणों को आप किसी बड़े कारखाने से खरीद कर अपने स्टोर के जरिए बेच सकते हैं।

14. कारपेंटर के सामान का बिजनेस

अगर आपने किसी कारपेंटर को देखा होगा तो आपने उसके पास विभिन्न प्रकार के उपकरण देखे होंगे जिसकी मदद से रहे अपना कार्य करता है दोस्तों आप ऐसा बिजनेस कर सकते हैं जिसमें आप कारपेंटर के सामान से संबंधित सुविधा प्रदान कर सकते हैं।

यह बिजनेस बहुत ही कम कीमत के साथ शुरू किया जा सकता है और इसे आप गांव तथा शहर कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं। आप इस बिज़नेस में संबंधित कारपेंटर से अच्छे संबंध रखकर दीर्घकालीन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

15. बोतल का बिजनेस

फ्रिज में पानी रखने और कोल्ड ड्रिंक रखने जैसे कामों में बोतल सामान्य रूप से प्रयोग की जाती है इस वजह से बोतल की मांग हमेशा ज्यादा होती है दोस्तों आप बोतल का हार्डवेयर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इसे शुरू करने के लिए आपके लिए सबसे अच्छा होगा कि आप बोतल बनाने का कारखाना स्थापित करें आप अपने कारखाने में प्लास्टिक तथा धातु दोनों प्रकार की बोतल बना सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको लाइसेंस लेना पड़ता है।

16. पेंट (Paint) का बिजनेस

घरों की रंगाई पुताई में पेंट(Paint) सामान्य रूप से प्रयोग की जाती है दिवाली, ईद और शादी जैसे मौकों पर पेंट की मांग और ज्यादा बढ़ जाती है।

अगर आप पेंट का हार्डवेयर बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा कमाई होती है। इस बिजनेस को आप अपनी लोकेशन के अनुसार कहीं भी शुरू कर सकते हैं।

अगर आप पेंट बनाने का कारखाना लगाते हैं तो इसके लिए आपको विभिन्न प्रकार की कागजी कार्रवाई से गुजरना पड़ता है आपके लिए बेहतर होगा कि आप बाहर से पेंट खरीदें और उसने अपने स्टोर पर बेचे।

17. सीएफएल (CFL) और बल्ब का बिजनेस

CFL और Bulb का बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है जिसे आप अपने घर पर ही रहकर शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आप सीएफएल और बल्ब बनाने में प्रयुक्त कच्ची सामग्री मंगा सकते हैं और घर पर ही इन्हें मैन्युफैक्चर कर सकते हैं।

अब आप बने हुए उत्पादों को अपना खुद का हार्डवेयर स्टोर खोलकर या फिर किसी कंपनी को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको किसी भी प्रकार का लाइसेंस लेने की आवश्यकता भी नहीं होती है।

18. ताला चाबी का बिजनेस

घरों की सुरक्षा के लिए गांव में अभी भी ताला और चाबी का प्रयोग किया जाता है दोस्तों यह एक अच्छा बिजनेस है जिसे आप गांव में भी शुरू कर सकते हैं।

ताला और चाबी के Business को शुरू करने के लिए आप चाहे तो खुद का एक प्लांट लगाकर ताला और चाबी बना सकते हैं या फिर किसी बड़े कारखाने से ताला और चाबी खरीद कर उन्हें सेल कर सकते हैं।

19. निर्माण कार्य संबंधी उत्पादों का बिजनेस

जब भी कभी किसी बिल्डिंग का निर्माण होता है तो उसमें रेत, सीमेंट, बदरपुर, रोड़ी पत्थर जैसे उत्पाद इस्तेमाल किए जाते हैं।

गांव के लोगों को इस तरह के उत्पादों को खरीदने के लिए निकटवर्ती शहर जाना पड़ता है जिससे उनका पैसा और समय दोनों खराब होते हैं आप अपने गांव में ही निर्माण संबंधी उत्पादों का हार्डवेयर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस के लिए आप बाहर से रेत, सीमेंट तथा रोड़ी पत्थर जैसे उत्पाद खरीद सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं हो सकता है इसके लिए आपको लाइसेंस भी लेना पड़े।

20. किचन संबंधी उपकरणों का बिजनेस

दोस्तों किचन में बहुत से प्रकार के उपकरण जैसे इंडक्शन कुकर, इलेक्ट्रिक केतली, मिक्सर ग्राइंडर, रोटी मेकर आदि इस्तेमाल किए जाते हैं।

इस तरह के उपकरणों की आवश्यकता लगभग हर किचन को होती है और यह डिमांड में भी रहती है आप एक Kitchen संबंधी उपकरणों का हार्डवेयर बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यह बिजनेस आपके लिए तभी आसान होगा जब आप बाहर से इस तरह के उपकरण खरीदोगे और अपने हार्डवेयर स्टोर के जरिए सेल करोगे।

21. शौचालय संबंधी उपकरणों का बिजनेस

जब भी किसी शौचालय का निर्माण किया जाता है तो उसमें विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे फ्लैश, सीट, पाइप आदि इस्तेमाल किए जाते हैं शौचालय की आवश्यकता हर घर को होती है, तो इन उत्पादों की मांग भी ज्यादा रहती है।

दोस्तो आप यह हार्डवेयर स्टोर शुरू कर सकते हैं और अपने स्टोर में शौचालय संबंधी उपकरण रखकर उन्हें बेच सकते हैं। इस बिजनेस में अच्छी कमाई होती है।

22. बाथरूम संबंधी उपकरणों का बिजनेस

दोस्तों बाथरूम में विभिन्न प्रकार के उपकरणों जैसे सावर, टंकी, पानी के पाइप, गीजर का इस्तेमाल सामान्य रूप से किया जाता है आप एक ऐसा हार्डवेयर बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें बाथरूम संबंधी उपकरण हो।

ज्यादा लाभ कमाने के लिए इस बिजनेस को आप शहर में शुरू करें क्योंकि गांव में अभी इस तरह के उत्पादों की मांग ज्यादा नहीं है। काम निवेश में ज्यादा लाभ कमाने के लिए यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

23. जानवरों को बांधने की जंजीर (Chain) का बिजनेस

दोस्तों अगर आपने कभी गाय, भैंस और बकरी जैसे जानवर देखे हैं तो आपने उन्हें एक जंजीर(Chain) के सहारे एक लकड़ी के टुकड़े से बंधे हुए देखा होगा वह जंजीर लोहे की बनी होती है।

आप इसी तरह की जंजीर का बिजनेस अपने गांव में रहकर शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस गांव में बहुत ज्यादा सफल होगा क्योंकि गाय, भैंस पालतू जानवर ज्यादातर गांव में ही पाले जाते हैं।

इस बिजनेस के लिए आप किसी थोक की दुकान या कारखाने से इस तरह की लोहे की जंजीर खरीद सकते हैं तथा अपने हार्डवेयर स्टोर के जरिए गांव के लोगों को बेच सकते हैं।

24. भारी मशीनरी का बिजनेस

ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, कटर, टूल किट तथा ग्लू गन जैसी भारी मशीनरी अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल की जाती है अगर आपके पास थोड़ा बहुत बजट है तो आप इसी तरह की भारी मशीनरी का हार्डवेयर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस में ज्यादा लाभ कमाने के लिए आप इसे शहर स्तर पर ही शुरू करें क्योंकि गांव में इस तरह की मशीन की ज्यादा नहीं खरीदी जाती है।

25. पंखे, कूलर का बिजनेस

दोस्तों आप पंखे तथा कूलर से संबंधित बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को आप शहर तथा मध्यम जनसंख्या वाले कस्बों में शुरू कर सकते हैं।

इस तरह के बिजनेस को शुरू करके आप अपने हार्डवेयर स्टोर पर Ceiling Fan, Table Fan और Cooler जैसे उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं।

इस बिजनेस के साथ समस्या यह है कि यह सीजनल(मौसमी) प्रकार का बिजनेस है मतलब यह बिजनेस गर्मी में चलेगा और सर्दी में बंद हो जाएगा।

हार्डवेयर बिजनेस शुरू करने के लिए उत्पाद कहां से खरीदें/बनाए

अगर आपको ऐसा हार्डवेयर बिजनेस शुरू कर रहे हैं जिसमें उत्पादों को आप खुद से बना सकते हैं तो आप एक अच्छी सी जगह देखकर वहां पर कारखाना स्थापित कर सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करते हैं जिसमें उत्पादों को आप खुद से नहीं बना सकते तो आप वहां पर उत्पादों को बड़े बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई आदि से खरीद सकते हैं या फिर किसी बड़ी कंपनी से जुड़कर उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं।

हार्डवेयर बिजनेस में ज्यादा लाभ कैसे कमाए?

हार्डवेयर बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं पर ध्यान दें-

1. लोगों से संपर्क करें

हार्डवेयर संबंधी दुकानों पर बहुत से प्रकार के उपकरण टूल आदि बिक्री के लिए होते हैं तथा इनका प्रयोग ज्यादातर मिस्त्री, पेंटर, कारपेंटर, प्लंबर आदि के द्वारा किया जाता है।

अगर आप अपने हार्डवेयर Business से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो जिस भी क्षेत्र में आप की दुकान है उस क्षेत्र के सभी मिस्त्री, कारपेंटर और प्लंबर लोगों से संपर्क बनाकर रखें।

जब आप इन लोगों से संपर्क में रहते हैं तो जब कभी इन्हें सामान की आवश्यकता होती है तो वह आपको ही संपर्क करते हैं और आपकी कमाई होती है।

2. वेबसाइट बनाएं

आज के जमाने में हर चीज इंटरनेट से जुड़ गई है और लोग इसका फायदा उठाते हैं आप भी अपने हार्डवेयर बिजनेस से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपने बिजनेस को इंटरनेट पर जोड़(List) कर सकते हैं।

आप अपने हार्डवेयर बिजनेस से संबंधित एक वेबसाइट बनाए और उस वेबसाइट में सभी प्रकार के उत्पादों को जोड़ें जिनकी आप अपने हार्डवेयर स्टोर के जरिए बिक्री करते हैं।

इस प्रकार आप अपने हार्डवेयर बिजनेस का ऑनलाइन प्रमोशन भी कर लेते हैं और इंटरनेट के जरिए आपको अपने प्रोडक्ट की बिक्री के लिए ग्राहक भी मिल जाते हैं।

अगर आपका बिजनेस बहुत अच्छा चल जाता है तो आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से ही Order Receive करके ऑनलाइन डिलीवरी भी कर सकते हैं।

3. प्रमोशन करवाएं

किसी भी बिजनेस को जल्द से जल्द सफल बनाने के लिए प्रमोशन की आवश्यकता पड़ती है आप भी अपने हार्डवेयर बिजनेस के लिए प्रमोशन करा सकते हैं।

प्रमोशन कराने के बहुत सारे तरीके हैं आप अपने अनुसार अखबारों की मदद, सोशल मीडिया अकाउंट की मदद से, पोस्टर चिपकाकर तथा लाउडस्पीकर पर प्रचार करवा कर अपनी सेवा का प्रमोशन करवा सकते हैं।

हार्डवेयर बिजनेस से संबंधित प्रश्न और उनके जवाब

1. हार्डवेयर बिजनेस क्या होता है?

हार्डवेयर बिजनेस वह होता है जहां पर आप हार्डवेयर से संबंधित चीजें अपने एक स्टोर के जरिए ग्राहकों को सेल करते हैं। हार्डवेयर बिजनेस में नट बोल्ट, प्लास, लोहे संबंधी उत्पाद, कृषि संबंधी उत्पाद, बिजली फिटिंग संबंधी उत्पाद तथा पानी फिटिंग संबंधी उत्पाद होते हैं।

2. हार्डवेयर बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का हार्डवेयर बिजनेस शुरू कर रहे हैं और किस स्तर पर कर रहे हैं। अगर आप पानी फिटिंग संबंधी उपकरणों का बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो आपका कम बजट में Hardware Business शुरू हो जाता है।

3. हार्डवेयर बिजनेस कैसे शुरू करें?

सबसे पहले लोकेशन देखें और एक स्टोर का निर्माण करें इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी करें। अब जिस भी प्रकार के उत्पाद का आप बिजनेस करना चाहते हैं उसे अपने स्टोर में भरें और बेचना शुरू करें।

4. हार्डवेयर बिजनेस के लिए आयकर विभाग में कैसे रजिस्ट्रेशन कराएं?

अपने हार्डवेयर बिजनेस के लिए आयकर विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद ले सकते हैं इस रजिस्ट्रेशन के तहत आपको अपने हार्डवेयर स्टोर का जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

5. हार्डवेयर बिजनेस के लिए लोन कैसे लें?

जो भी लोग बड़े स्तर पर हार्डवेयर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके लिए सरकार ने मुद्रा लोन (Mudra Loan) की सुविधा लॉन्च की है यह लोन प्राप्त करने के लिए आपको संबंधित विभाग के ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिजनेस की डिटेल्स देनी होगी। उसके बाद वहां पर आप आवेदन करेंगे जांच पड़ताल के बाद सही पाए जाने पर आपको मुद्रा लोन दे दिया जाएगा।

सारांश – Hardware Business Ideas in Hindi

इस लेख के द्वारा आज आपने हार्डवेयर बिजनेस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां और इस बिजनेस से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके जवाबों के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

ऐसे लोग हार्डवेयर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और उन्हें कोई आईडिया नहीं आ रहा है तो आप हमारे इस आर्टिकल को उन लोगों तक शेयर करके उनकी हेल्प कर सकते हैं।

अगर आप बिजनेस जगत में रुचि रखते हैं और बिजनेस से जुड़ी हुई नई नई अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारे इस Blog को Subscribe करें।




पुरुष एवं महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडियाज से अच्छी कमाई करे

आज के समय में घर पर रहकर बिजनेस करना अधिकांश लोग पसंद करते हैं क्योंकि घर से बाहर बिजनेस करना थोड़ा मुश्किल ओर खर्चीला भी रहता है जिन बिजनेस को घर पर रहकर किया जाता है उन बिजनेस को घरेलू बिजनेस भी कहा जाता है जिन्हें घर पर बैठकर किया जाता है।

Best Gharelu Business Idea In Hindi - महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडियाज

इंडिया में अब अधिकांश लोग बिजनेस करने की सोच रहे हैं क्योंकि गवर्मेन्ट सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर पर ज्यादा नौकरियां नहीं है।

क्योंकि भारत में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोग अब अपना झुकाऊं बिजनेस की ओर कर रहे हैं आज हम इस आर्टिकल पर आपको Gharelu Business Ideas In Hindi के बारे में बताने वाले हैं।

अगर आप Gharelu Business Ideas In Hindi की तलाश में है और घर बैठकर बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

ध्यान दीजिये: ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2024 में कई सारे मिल जायेगा इसलिए Best Paisa Kamane Wala App Download करके महीने के ₹50,000 रुपये तक कमाए

घरेलू बिजनेस आइडिया किसे कहते हैं?

घरेलू बिजनेस उन बिजनेस को कहते हैं जिन्हें हम घर पर बैठकर करते हैं और बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जिसे हम घर पर बैठकर आसानी से कर सकते हैं। प्राचीन काल से ही भारत में घरेलू बिजनेस किए जा रहे हैं जिन्हें कुटीर उद्योग भी कहा जाता था और गांधीजी भी कुटीर उद्योग को बहुत ज्यादा महत्व देते थे। घर पर बिजनेस करने के लिए आईडिया का होना बहुत जरूरी है।

घरेलू बिजनेस करने से पहले इन सभी बातों पर ध्यान दें

अगर आप घरेलू बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारी बातों को ध्यान में देना होगा आप सीधे बिजनेस शुरू नहीं कर सकते क्योंकि बिजनेस शुरू करने से पहले हमें बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है जैसे

  • बिजनेस करते समय हमें सबसे पहले इन्वेस्टमेंट का ध्यान रखना होता है कि हम इस बिज़नेस में कम से कम कितने पैसे लगा सकते हैं शुरुआत में आपको अपने बजट के हिसाब से ही पैसे लगाने हैं।
  • बिजनेस शुरू करने से पहले सबसे पहले आपको यह भी सोचना चाहिए कि हम कौन सा बिजनेस कर रहे हैं और उससे कितना हमें फायदा हो सकता है और वह हमारे अनुकूल है या नहीं है।
  • बिजनेस शुरू करने से पहले हमें एक टारगेट बनाना होता है कि इतना हमें प्रोफिट कमाना है और इतना हमें बिजनेस में पैसा लगाना है अगर आप इन दोनों में संतुलन करेंगे तो ही आप अच्छे से बिजनेस कर सकते हैं।
  • शुरू करने से पहले हमें उसकी मार्केटिंग और मांग और सप्लाई के बारे में भी विचार करना होगा जिस भी चीज का बिजनेस करते हो उसमें हमें मार्केटिंग की सबसे बड़ी आवश्यकता पड़ती है और कई बिजनेस तो ऐसे होते हैं जिन्हें हमें मार्केट सप्लाई को भी देखना होता है।

इसे भी पढ़े: Roadside Business Ideas In Hindi

घरेलू बिजनेस के फायदे

घरेलू बिजनेस के बहुत ज्यादा फायदे हैं जैसे:

  • 1. घरेलू बिजनेस को घर पर बैठकर कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से कर सकता है।
  • 2. घरेलू बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे फ्री टाइम पर बैठकर किया जा सकता है।
  • 3. घरेलू बिजनेस के द्वारा अपने समय की बचत की जा सकती है।
  • 4. घरेलू बिजनेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चला सकते हैं।
  • 5. बहुत सारे घरेलू बिजनेस ऐसे हैं जिनमें आपको एक रुपया भी इन्वेस्ट करना नहीं पड़ेगा।

Top Gharelu Business Idea In Hindi 2024 – घरेलू बिजनेस आइडियाज आज से शुरू करे और अच्छी कमाई करे

1. ₹5000 इन्वेस्ट करके अचार का बिजनेस शुरू करें

घरेलू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत हमने अचार बनाने का बिजनेस भी शामिल किया है क्योंकि यह घरेलू बिजनेस है जिससे कोई भी घर पर बैठकर शुरू कर सकता है अचार के बिजनेस में आप ₹5000 इन्वेस्ट करके भी आप अचार बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

अचार में उपयुक्त होने वाली सामग्री

  • तेल
  • मसाले
  • सब्जियां मौसम के अनुसार जैसे आम, मिर्च,मुला आदि
  • अचार मसाला
  • अचार बनाने के लिए बर्तन
  • अचार पैकिंग के लिए डिब्बे

घर बैठकर अचार कैसे बनाएं?

अचार का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने घर पर बैठकर आचार बनाना होगा और अगर आपको अचार बनाना नहीं आता है आप यूट्यूब पर विडियो देखकर चैनल के माध्यम से अचार बनाना सीख सकते हैं।

अगर आपको अचार बनाना आता है तो आपको डिमांड के अनुसार मार्केट से सब्जियां खरीद लेनी है और इसके बाद आप क्वांटिटी के हिसाब से सब्जियां ले सकते हैं। सबसे पहले आपको सब्जियों को काट लेना है और इसके बाद आपको सब्जियों को हल्का सा धूप में सुखा लेना हें।

सब्जियों को धूप में सुखाने के बाद आपको क्वांटिटी के हिसाब से तेल लेना है और तेल को गर्म करके ठंडा कर लेना है। जैसे ही तेल हल्का ठंडा हो जाएगा आप उसमें मसाले डाल सकते हैं और मसालों को अच्छे से मिलाकर आप उनमें सुवादानुसार नमक मिला सकते हैं इसके बाद आपको समझा डाल देनी है और पूरे अचार को मिक्स कर लेना है।

इसके बाद जैसे ही अचार तैयार हो जाएगा तो आप उसे ग्राम के अनुसार पैक कर सकते हैं। आप 100 ग्राम से लेकर 1 किलो तक अचार पैक कर सकते हैं। पैकिंग के बाद आपको अचार पर एक मसालों की क्वांटिटी के बारे में टैग लगाना होगा ताकि लोगों को पता चले कि आपने अचार में इतने मसाले मिलाए हैं।

अचार बिजनेस की सेल कैसे करें?

अचार बिजनेस शुरू करने के बाद और अचार बनाने के बाद आपको उसकी थोड़ा बहुत मार्केटिंग करना होगा इसके बाद ही सेल हो सकते है। आप अपने अचार की बिजनेस की मार्केटिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं।

ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए आप फेसबुक यूट्यूब और इंस्टाग्राम तथा गूगल एड्स कैंपेन चला सकते हैं।

मार्केटिंग के बाद आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अपना अचार सेल कर सकते हैं तो आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और ऑनलाइन अपने अचार को ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से सेल कर सकते हैं।

ऑफलाइन तरीके से भी आप अपने अचार को सेल सकते हैं इसके लिए आपको स्थानीय मार्केट की सभी दुकानों पर जाकर अपने अचार को देना होगा और इसके बाद आप उन्हें थोड़ा कमीशन दे सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा अचार मार्केट में सेल हो सके।

2. ₹10000 इन्वेस्ट करके ब्यूटी पार्लर और हेयर ड्रेसर्स सैलून का बिजनेस शुरू करें

घरेलू बिजनेस आइडियाज के अंतर्गत हमने ब्यूटी पार्लर और हेयर ड्रेसर्स सैलून का बिजनेस भी शामिल किया है क्योंकि इस बिजनेस को भी आप अपने घर पर बैठकर बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर और हेयर सैलून करने के लिए कम से कम आपको ₹10000 शुरू में इन्वेस्ट करने ही होंगे क्योंकि आपको बहुत सारे सामान को खरीदना होगा और ब्यूटी पार्लर और हेयर ड्रेसर्स सैलून में इस्तेमाल होने वाला सामान थोड़ा महंगा आता है। सामान खरीदने के बाद आप अपने घर पर एक हेयर ड्रेसर्स सैलून और ब्यूटी पार्लर का कमरा बना सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर और हेयर ड्रेसर्स सैलून खोलने के बाद आपको मार्केटिंग करनी होगी आप अपने स्थानीय गली गली और स्थानीय मार्केट में अपने सैलून का एक पोस्टर लगा सकते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन रूप से भी कस्टमर को सुबिधा दे सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर और हेयर ड्रेसर्स सैलून का बिजनेस शुरू कर के आप कम से कम महीने के ₹6000 का आसानी से कमा सकते हैं और जैसे जिसे आपके पास इनकम आयेगा वैसे वैसे आप अपने बिज़नेस को बढ़ाते जाये बाद में आप महिना के बहुत अच्छे इनकम कर सकते हो |

3. बिना पैसे इन्वेस्ट किए एटीएम खोलने का बिजनेस घर बैठे करें?

अगर आप बिना पैसे इन्वेस्ट करके घर बैठकर बिजनेस करना चाहते हैं और आप घरेलू बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो आप एटीएम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। एटीएम का बिजनेस शुरू करने के लिए आपका घर मेन मार्केट में होना चाहिए।

एटीएम का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने स्थानीय सभी बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क करना होगा और अगर आपका घर रोड के किनारे है जहां से गाड़ियां आसानी से आ जा सकती है तो आप एटीएम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

स्थानीय बैंक ब्रांच में जाने के बाद आपको अपने घर की सारी जानकारी और अपने सारे कागजात बैंक को दिखाने होंगे इसके बाद बैंक की टीम आपके एरिया का निरीक्षण करने आएगी और उस जगह को भी देखेगी जहां पर एटीएम लगने वाला है।

अगर बैंक को जगह अच्छी लगती है तो बैंक आपके घर पर एटीएम लगा सकता है। बैंक एटीएम लगाने के बदले आपको कम से कम महीने के रु 5000 से लेकर ₹10000 के बीच में किराया देगा।

4. ₹10000 इन्वेस्ट करके आइसक्रीम बनाने का बिजनेस शुरू करें

अगर आप घर बैठकर के बिजनेस करना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से घर पर बैठ कर आइसक्रीम बिजनेस शुरू कर सकते हैं। घर पर आइसक्रीम बनाने के बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले तो इन्वेस्ट करना होगा।

सभी बिजनेस का नियम है पहले इन्वेस्ट फिर प्रॉफिट। आइसक्रीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो आइसक्रीम बनाने वाली मशीन खरीदनी होगी और इसके बाद आप को आइसक्रीम रखने वाला फ्रिज खरीदना होगा। अगर आपको आइसक्रीम नहीं बनानी आती है तो आप ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी आइसक्रीम बनाने का काम सीख सकते हैं।

आइसक्रीम बनाने का बिजनेस शुरू करने के बाद आपको आइसक्रीम बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी ताकि लोग आपके घर से आकर आइसक्रीम को खरीदें आप बड़ी-बड़ी दुकानों को भी आइसक्रीम सेल कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने साथ एक लड़की को रखना होगा जो सप्लाई का कार्य कर सकें।

वैसे आइसक्रीम का बिजनेस तो गर्मियों में सबसे अच्छा चलता है क्योंकि तेज गर्मी में सभी लोग आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं और आजकल घर पर बनी आइसक्रीम की डिमांड भी सबसे ज्यादा है।

आइसक्रीम की बिज़नस से आप लगभग गर्मियों के समय में लाखों की कमाई कर सकते हैं।

5. बिना पैसे इन्वेस्ट के कंटेंट राइटर का बिजनेस शुरू करें

अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं आपके पास एक भी पैसा नहीं है लेकिन आप बिना इन्वेस्ट किए ही बिजनेस करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे तरीके उपलब्ध है जहां पर आपको एक भी पैसा इन्वेस्ट नहीं करना होगा और आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

कंटेंट राइटर का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ही कंटेंट लिखना होगा और इसके बाद आप अपनी टीम बना सकते हैं। कंटेंट राइटर का काम आप फेसबुक ग्रुप या फ्रीलांसर वेबसाइट के माध्यम से भी ले सकते हैं।

कंटेंट राइटर का काम मिलने के बाद आप अपनी लंबी टीम बना सकते हैं जिसमें आप सभी लोगों को कंटेंट राइटर का काम देंगे और यहां पर आपका और कंपनी का कांटेक्ट होगा इसमें कंटेंट राइटर का किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं रहेगा आप कंटेंट राइटर को खुद से पैसे देंगे और आप इस बिजनेस में कमीशन के रूप में प्रॉफिट कमा सकते हैं।

6. घर बैठे शुरू करें टिफिन सर्विस का बिजनेस

अगर आप घर बैठे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपको कोई भी बिजनेस आइडिया समझ में नहीं आ रहा है और आपके पास कोई ऐसी स्किल भी नहीं है लेकिन आपको खाना बनाना बहुत अच्छा आता है तो आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करने से पहले सबसे पहले आपको यह चेक करना होगा कि आपके आसपास कितने कॉलेज है और कितने जॉब करने वाले व्यक्ति रहते हैं इसके बाद आपको एक डाटा तैयार करना होगा कि कितने व्यक्ति बाहर खाना खाते हैं। यहां सभी जानकारी एकत्रित करने के बाद आप अपना टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते है।

टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको टिफिन खरीदने होंगे और खाना बनाने के लिए आप सब्जियां ,दाल और मसाले खरीदने होंगे और इसके बाद आप अपने घर पर खाना तैयार करके उसकी पैकिंग कर के लोगों के रूम पर या फिर ऑफिस पर जाकर टिफिन सर्विस दे सकते हैं।

शहरों में टिफिन सर्विस का बिजनेस बहुत ही अच्छा चलता है जहां पर कॉलेज और जॉब करने वाले लोग अधिक रहते हैं जैसे दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई आदि लेकिन कुछ ऐसे छोटे शहर भी हैं जहां पर अच्छे कॉलेज हैं और कोई बड़ा सा स्थान है तो वहां पर भी टिफिन सर्विस का बिजनेस अच्छा चल सकता है।

7. घर बैठे योगा सेंटर और फिटनेस क्लब का बिजनेस शुरू करें

घरेलू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत हमने घर बैठे योगा सेंटर और फिटनेस क्लब का बिजनेस भी किया है क्योंकि इस बिजनेस को घर पर बैठकर आसानी से किया जा सकता है।

अगर आप घर बैठकर योगा सेंटर और फिटनेस क्लब का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको और फिटनेस क्लब के लिए सामान खरीदना होगा और इसके बाद दो रूम योगा क्लब और फिटनेस क्लब के लिए बनाने होंगे अगर आपके पास कोई रूम खाली है तो आप वहीं पर योगा क्लब और फिटनेस क्लब खोल सकते हैं।

योगा सेंटर और फिटनेस क्लब खोलने के बाद आपको एक ट्रेनर की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपको फिटनेस नॉलेज जानकारी है तो आप खुद ही एक जिम ट्रेनर बनकर लोगों को फिटनेस ट्रेनिंग दे सकते हैं। आपको जिम और फिटनेस क्लब के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग भी करनी होगी।

जिम और फिटनेस क्लब के बिजनेस से आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि जिम और फिटनेस का बिजनेस आज के समय में बहुत ज्यादा चल रहा है क्योंकि लोग अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हो चुके हैं।

8. गोबर की खाद बनाने का बिजनेस

घरेलू बिजनेस आईडिया की अंतर्गत हमने गोबर की खाद बनाने का बिजनेस भी शामिल किया है क्योंकि आज के समय में अधिकांश लोग गोबर की खाद का बिजनेस कर रहे हैं और इस विषय को सरकार भी काफी सपोर्ट कर रही है।

कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक गोबर की खाद का इस्तेमाल करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है अगर आप गांव में रहते हैं चाहे शहर में आप दोनों ही जगह इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

गोबर की खाद का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पशु पालन करना होगा लेकिन आप बिना पशुपालन के भी गोबर खाद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको ग्रामीण इलाके वाले व्यक्तियों से कच्चे गोबर को खरीदना होगा और इस खाद को पकाने के बाद आप इसे मार्केट में सेल कर सकते हैं।

आज के समय में अधिकांश लोग गोबर की खाद का बिजनेस शुरू कर के महीने के लाखों रुपए अपने घर बैठकर काम आ रहे हैं।

9. शादी विवाह और नामकरण संस्कार के लिए कार्ड छापने का काम

आप अपने घर पर बैठकर प्रिंटिंग प्रेस का भी काम कर सकते हैं। शादी विवाह और समारोह के लिए कार्ड छापने के लिए सबसे पहले आपको कार्ड छापने वाली मशीन लेनी होगी। इसके बाद आप लोगों से कार्ड छपवाने का आर्डर ले सकते हैं।

वैसे कार्ड छापने का बिजनेस भी बहुत अच्छा चलता है क्योंकि हमें क्या भारत में कोई ना कोई समारोह जैसे नामकरण संस्कार, विवाह संस्कार , बर्थडे पार्टी शादी होती रहती है और इन सभी में काट छपवाना आम बात हो चुकी है।

आप घर पर बिजनेस करना चाहते हैं तो कार्ड छपवाने का बिजनेस कर सकते हैं और इस बिजनेस से आप महीने के लगभग 5 हजार रुपए कमा सकते हैं और सीजन की समय में ₹10000 तक और उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।

10. कपड़ों में प्रेस करने का बिजनेस

घरेलू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत हमें कपड़ों में प्रेस करने का बिजनेस भी शामिल किया है क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके पास कपड़ों में प्रेस करने का समय नहीं होता और बहुत सारे टेलर भी ऐसे हैं जो कपड़े सिलाई के दौरान कपड़ों में प्रेस नहीं कर सकते इसलिए टेलर भी प्रेस करने का काम दूसरे लोगों को दे देते हैं।

अगर आप घर बैठकर बिना पैसे इन्वेस्ट किए बिजनेस करना चाहते हैं और कोई भी बिजनेस आईडिया नहीं आ रहा है और ना आप इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आपको कपड़ों में प्रेस का काम शुरू कर लेना चाहिए और इसके लिए आप अपने स्थानीय टेलर के माध्यम से कपड़ों में प्रेस करने का काम ले सकते हैं।

कपड़ों में प्रेस करने के बिजनेस से आप ₹5000 प्रतिमाह कमा सकते है आपको कपड़ों में प्रेस करने के लिए कहीं भी नहीं जाना आप अपने घर पर बैठ कर आराम से कपड़ों में प्रेस कर सकते हैं।

11. वेबसाइट बनाने का बिजनेस

घरेलू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत वेबसाइट बनाने का बिजनेस भी शामिल किया है और इस बिजनेस को पढ़े लिखे लोग आराम से कर सकते हैं जिन्हें इंटरनेट और ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी है। वैसे तो वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखकर वेबसाइट बना सकते हैं।

वेबसाइट बनाने का बिजनेस आप इस प्रकार से शुरू कर सकते हैं आप लोगों के लिए वेबसाइट बना सकते हैं और उसके बाद उन्हें सेल कर सकते हैं। आज के समय में बनी बनाई वेबसाइट और जो बहुत पुरानी वेबसाइट है जिनमें अच्छा खासा ट्रैफिक है वे सभी वेबसाइट लाखों रुपए में सेल हो रही है।

वेबसाइट बनाने का काम आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे ऑफलाइन कस्टमर भी आपको मिल जाएंगे।

आप वेबसाइट डिजाइन करने के बाद क्लाइंट ढूंढ कर वेबसाइट को सेल कर सकते हैं। वेबसाइट बनाने के बिजनेस से आप घर बैठे बहुत ही आराम से कमा सकते हैं।

12. मसाले बनाने का बिजनेस

घरेलू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत मसालों का बिजनेस भी शामिल किया जा सकता है क्योंकि मसाले घर पर भी तैयार किए जा सकते हैं।

भारत में प्राचीन काल से ही तरह-तरह के मसालों का उत्पादन किया जाता है और बड़ी मात्रा में भारत मसालों का निर्यात भी करता है। अगर आप घर बैठकर कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप मसालों का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

मसालों का बिजनेस शुरू करने से पहले, सबसे पहले आपको एक मसाले पीसने बाला मशीन खरीदकर लाना होगा और इसके बाद आपको सभी मसाले और पैकिंग के लिए सामान खरीदना होगा और इसके बाद आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

मसालों के बिजनेस में आप तरह-तरह के मसाले पीसकर मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं या फिर आप अपने घर से ही लोगों को मसाले सेल कर सकते हैं अपने इस मसाले के बिजनेस को आप ऑनलाइन भी जोड़ सकते हैं।

मसालों के बिजनेस के साथ आप आटे की चक्की का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योंकि यह बिजनेस मसालों के बिजनेस के साथ अच्छे से चल सकता है आप मंडी से गेहूं खरीद कर उन्हें पीसकर आटा बनाकर लोगों को सेल कर सकते हैं।

मसालों के बिजनेस से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि यह बिजनेस पूरे 12 महीने लगातार चलने वाला है।

Best Online Gharelu Business Ideas 2024

1. यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाकर बिजनेस शुरू करें

आज के समय में यूट्यूब इंडिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन पैसे कमाने वाला प्लेटफॉर्म बन चुका है। लाखों-करोड़ों लोग यूट्यूब पर घर बैठे काम करके पैसे कमा रहे हैं।

यूट्यूब पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना बिजनेस यूटूब पर ही शुरू कर दिया है उनका एक नहीं बल्कि 10 से अधिक यूट्यूब चैनल है। युटुब चैनल पर आप भी बिजनेस घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं।

यूट्यूब पर अपना बिजनेस खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उसको ग्रो करना होगा। जैसे ही आपका यूट्यूब चैनल ग्रोथ में आ जाएगा तो अब दूसरा यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं और जैसे ही आपका दूसरा यूट्यूब चैनल ग्रोथ करेगा तो आप तीसरा यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं इस प्रकार से आप यूट्यूब चैनल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल के बिजनेस में आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे स्पॉन्सरशिप ओर गूगल विज्ञापन आदि। के बिजनेस में आप 1 महीने में एक लाख से ज्यादा रुपए आसानी से कमा सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको एक नहीं बहुत सारे तरीके पैसे कमाने के लिए मिल सकते हैं।

2. ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर का बिजनेस

ऑनलाइन इकॉमर्स स्टोर का बिजनेस घर बैठकर बहुत ही आसानी से खोल सकते हैं क्योंकि बहुत सारे ऐसा कंपनी है जो एफिलिएट मार्केटिंग का ऑप्शन देता है जैसे ऐमेज़ॉन ,फ्लिपकार्ट, मीशो आदि इकॉमर्स कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का ऑप्शन देता है।

आप इन सभी फेमस वेबसाइट पर जाकर अपना एफिलिएट अकाउंट तैयार कर सकते हैं और सभी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक बनाकर अपना एक स्टोर बना सकते हैं और इन स्टोर पर एफिलिएट लिंक लगाकर ई-कॉमर्स वेबसाइट तैयार कर सकते हैं।

जैसे ही आप की कोई स्टोर से अमेजॉन या फिर मीशो प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसका 10% कमीशन आपको मिल जाएगा इस तरीके से आप फ्री में अपना स्टोर खोलकर घर बैठे बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

3. फ्रीलांसर सर्विस बिजनेस

फ्रीलांसर सर्विस का नाम आपने जरूर सुना होगा क्योंकि आज के समय पर गूगल पर बहुत सारे ऐसा वेबसाइट है जो लोगों को फ्रीलांसर सर्विस प्रदान कर रहा है।

आप भी खुद की फ्रीलांसर सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले प्लेटफार्म तैयार करना होगा जहां पर आप लोगों से काम लेकर दूसरे लोगों को दे सकते हैं और इस बीच में आप कमीशन प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं।

इंडिया में भी फ्रीलांसर सर्विस का बिजनेस तेजी से चल रहा है आज के समय में बहुत सारे ऐसा वेबसाइट है जो घर बैठे लोगों को सर्विस प्रदान कर रहा है।

4. ऑनलाइन ब्लॉगिंग का बिजनेस

आज के समय में ऑनलाइन ब्लॉगिंग का बिजनेस भी बहुत ज्यादा चल रहा है लोग इंटरनेशनल लेवल पर ऑनलाइन ब्लॉगिंग कर रहे हैं। अगर आप भी घर बैठकर कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ब्लॉगिंग का बिजनेस कर सकते हैं।

ऑनलाइन ब्लॉगिंग के लिए सबसे पहले आपको अपना एक वेबसाइट बनाना होगा। वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको होस्टिंग और डोमेन नेम खरीदना होगा और इस वेबसाइट पर आपको कंटेंट पोस्ट करना होगा इसके बाद अपना वेबसाइट को गूगल एड्स से मोनेटाइज करवाना होगा।

आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं इंटरनेशनल ब्लॉगिंग पर आप इंग्लिश वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप हिंदी वेबसाइट और अन्य भाषा पर भी वेबसाइट बना सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन ब्लॉगिंग बिजनेस करेंगे तो आपको कंटेंट राइटर का भी आवश्यकता पड़ेगा और आप अपना वेबसाइट मैनेज करने के लिए वेबसाइट मैनेजर भी रख सकते हैं क्योंकि आप इतनी सारी वेबसाइट एक साथ मैनेज नहीं कर पाएंगे।

ऑनलाइन ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक अच्छा स्मार्टफ़ोन और कंटेंट होना बहुत ही जरूरी है। ऑनलाइन ब्लॉगिंग बिजनेस के अंतर्गत यह फायदा है कि आप यहां पर बहुत सारे तरीके से अपने बिजनेस को मोनेटाइज करवा सकते हैं।

5. फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज बनाने का बिजनेस

फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज के बारे में आप सभी लोगों ने जरूर सुना होगा और आप कितने सारे पेज को फॉलो करते होंगे।

फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज को बनाना थोड़ा बहुत आसान है लेकिन फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज पर ग्रोथ लाना थोड़ा मुश्किल भरा काम रहता है। अगर आपको फेसबुक पेज इंस्टाग्राम पेज की नॉलेज है और आपको SEO करना आता है तो आप बहुत आसानी से फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज बनाकर उसको ग्रोथ कर सकते हैं।

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपना फेसबुक पेज दूसरों को द्वारा बनवाते हैं बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज बनाने का सर्विस ऑनलाइन देते हैं। आप भी फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज बनाने का ऑनलाइन सर्विस दे सकते हैं और खुद फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज बनाकर लोगों को सेल कर सकते हैं।

इस बिजनेस के माध्यम से भी आप घर बैठे हजारों रुपए प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं।

घरेलू बिजनेस की जानकारी FAQs:

घरेलू बिजनेस आइडिया से कितना पैसा कमाया जा सकता है बताइए

घरेलू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत आप ₹1000 से लेकर लाखों रुपए बहुत आसानी से कमा सकते हैं क्योंकि बहुत सारे ऐसे बिजनेस आइडियाज हैं जिनमें बहुत ज्यादा प्रोफिट देखने के लिए मिलता है। आप इन बिजनेस को जितना ज्यादा टाइम देंगे यह आपको उतना ही प्रॉफिट देंगे जैसे यूट्यूब चैनल का बिजनेस लाखों में कमाई करने वाला बिजनेस है

घरेलू बिजनेस आइडिया को महिला भी कर सकती है या नहीं?

वैसे तो अधिकांश घरेलू बिजनेस को महिलाएं करती है लेकिन अब महिलाओं के साथ-साथ घरेलू बिजनेस आइडिया को पुरुष भी कर रहे हैं क्योंकि बहुत सारे पुरुष घर से बाहर जाना नहीं पसंद करते हैं इसलिए उन्होंने अपने घर पर ही बिजनेस स्थापित कर दिया है।

सबसे अच्छा घरेलू बिजनेस आइडिया कौन सा है?

सबसे अच्छा घरेलू बिजनेस आइडिया ऑनलाइन आइडिया है क्योंकि इन बिजनेस आइडिया में आपको एक रुपए भी इन्वेस्ट नहीं करना होगा जैसे यूट्यूब चैनल का बिजनेस और ब्लॉगिंग और इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस भी कर सकते हैं।

सबसे सफल घरेलू बिजनेस कौन सा है?

सबसे सफल घरेलू बिजनेस अचार बनाने का बिजनेस और फ्रीलांसर सर्विस का बिजनेस है। क्योंकि इस बिजनेस में सबसे ज्यादा लोगों को सफलता प्राप्त हुई है।

क्या गांव में रहकर भी घरेलू बिजनेस किया जा सकता है?

 इसके अलावा गांव में रहकर आप अचार पापड़ का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि आचार को सुखाने के लिए बहुत जगह की आवश्यकता होती है।

आज के समय में हजारों लोग ऐसे हैं जो शहरों को छोड़कर अपने गांव में जाकर बिजनेस शुरू कर रहे हैं लोग गांव में मशरूम की खेती का बिजनेस भी कर रहे हैं जो अच्छा खासा चल रहा है।

गांव में आप फूलों की खेती के अलावा हल्दी की खेती भी कर सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में भी बहुत ज्यादा प्रॉफिट मिलता है।

Conclusion: महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडियाज

अब आपसब कोई भी घरेलू बिजनेस करके अपना एक रोजगार स्थापित कर सकते है घरेलू बिजनेस आइडिया एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो हर कोई व्यक्ति आसानी से कर सकता है क्योंकि यहां पर आपको किसी स्थान की भी आवश्यकता नहीं है आप अपने घर पर बैठ कर घरेलू बिजनेस कर सकते हैं।

भारत में बहुत सारे ऐसे घरेलू बिजनेस है जो प्राचीन काल से ही चलते आ रहे हैं जैसे अचार बनाने का बिजनेस और कपड़े सिलाई का बिजनेस आदि। हमारे द्वारा बताए गए सभी घरेलू बिजनेस आइडिया में से आप अपने मनपसंद और सुविधा के अनुसार कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते है।