Dainik Bhaskar Quiz App में आसान सवालो के जवाब देकर हर रोज कमाए पैसे
आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसी पैसे कमाने वाला ऐप के बारें में बताने वाले है जिसमें आप कुछ काम करके पॉकेट मनी जितना पैसा कमा सकते है। इस ऐप का नाम “Dainik Bhaskar Quiz App” है। आप भास्कर ऐप के बारें में तो जानते ही होंगे। इससे आप विदेश, देश, राज्य, शहर की सभी प्रकार की खबरो को पढ़ सकते है और साथ में इनकी विडियो को भी देख सकते है। लेकिन अब आप दैनिक भास्कर क्विज ऐप में समाचार पत्र पढ़ने और उनके विडियो देखने के साथ साथ पैसे भी कमा सकता है।
दैनिक भास्कर ऐप आपको पैसे कमाने के कई सारे तरीके देता है। इसमें स्क्रेचिंग करना, रेफर करना, और डेली क्विज शामिल है। इस ऐप में आप काम करके प्रतिदिन 200 रुपये से ज्यादा तक कमाई कर सकते है। इसमें आप जीते हुए पैसे को तुरंत अपने पेटीएम अकाउंट या बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपके ऐप वॉलेट में कम से कम 20 रुपये होने चाहिए। अगर आपके ऐप वॉलेट में न्यूनतम निकासी राशि से कम पैसे है तो उसे आप अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर नही कर पाएंगे।
इसे अभी पढ़े: गर्मी में चलने वाला बिजनेस आइडियाज 2024 – 20+ बेस्ट गर्मियों के लिए बिजनेस आइडियाज अभी शुरू करें
कैसे डाउनलोड करें भास्कर ऐप और बनाएं अकाउंट
Dainik Bhaskar Quiz ऐप को Android और iOS दोनो प्रकार के डिवाइस के लिए यूज़ कर सकते है। Android उपयोगकर्ता प्ले स्टोर से और iOS डिवाइस उपयोगकर्ता App Store से दैनिक भास्कर ऐप को डाउनलोड कर सकते है। यदि हम दैनिक भास्कर ऐप में Account बनाने की प्रकिया के बारें में बात करें तो हम आपको बता दे कि आप दैनिक भास्कर ऐप में बङी आसानी से अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर का उपयोग करके अकाउंट बना सकते है। इस ऐप में अपना अकाउंट बनाते समय अपना मोबाइल नंबर सावधानी से भरें क्योंकि कुछ देर बार इसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी की मदद से आपको अपना नंबर वेरीफाई करना होता है।
कैसे कमाए पैसे
शुरुआत में दैनिक Dainik Bhaskar Quiz App का इस्तेमाल विदेश, देश, राज्य और शहर के समाचार पढ़ने और विडियो देखने के लिए ही किया जाता था। लेकिन अब इस ऐप से आप पैसे भी कमा सकते है। इस ऐप में पैसा कमाने के लिए आपको मुख्य रुप से तीन तरीके मिलते है।
इसे पढ़ें: [प्रतिमाह ₹60000] महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में – आसान से आसान तरीके
डेली क्विज खेलकर
जब आप दैनिक भास्कर ऐप को डाउनलोड करते है और उसमें साइन अप करते है तो आपको प्रोफाइल सेंक्शन के अंदर एक स्क्रैच कार्ड मिलता है। इसे स्क्रैच करके आप 10 से 50 रुपये तक आसानी से कमा सकते है। हालांकि यह स्क्रैच कार्ड आपको पहली बार साइन अप करने पर ही मिलता है। यानि कि Dainik Bhaskar Quiz App में पहली बार साइन अप करने पर आपको 10 से 50 रुपये का साइन अप बोनस मिलेगा।
दैनिक भास्कर क्विज ऐप रेफर करके
दैनिक भास्कर ऐप में आपको Refer and Earn का विकल्प भी मिलता है। अगर आप इस को अपने दोस्तो के साथ रेफर करते है तो आपको 10 से 50 रुपये तक के स्क्रैच कार्ड जितने का मौका मिलता है।
इसे पढ़ें: [प्रतिमाह ₹60000] महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में – आसान से आसान तरीके
स्क्रैच करकें
दैनिक भास्कर ऐप में हर रोज विभिन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होती रहती है। इन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओ में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूंछे जाते है। इसमें आप भी भाग ले सकते है और अपना ज्ञान बढ़ाने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है।
इस तरह आप दैनिक भास्कर ऐप का इस्तेमाल करके पॉकेट मनी जितना पैसा कमा सकते है। लेकिन अगर आप इस ऐप के जरिए लाखो रुपये कमाना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए नही है।
इस तरह निकाले अपना पैसा
अगर आपके ऐप वॉलेट में 20 रुपये से अधिक रुपये है तो आप इसे तुरंत अपने Bank Account या Paytm Account के अंदर ट्रांसफर कर सकते है। ऐप में जीते हुए पैसे को निकालने के लिए प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करेंगे। यहां पर आपको Withdrawal का विकल्प मिल जाएगा। इस पर क्लिक करके आप जीते हुए पैसे को निकाल सकते है। यहां पर आपको पेटीएम और बैंक अकाउंट दोनो में पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प मिल जाएगा।
इसे पढ़ें: Kotak Cherry Se Paise Kaise Kamaye 2024 – 0 ब्रोकरेज कोटक चेरी ऐप डाउनलोड करे और पैसे कमाए