Google AI Bard Kya Hai: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नॉलोजी काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते ChatGPT के बाद अब एक और नया AI Chatboat Tool “Google AI Bard” जल्द लाँच होने वाला है। अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया है कि बहुत जल्द यूजर्स फीडबैक के लिए चैटबॉट सर्विस “Google Bard” को रिलीज किया जाएगा।
Microsoft और OpenAI ने जब एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT को लाँच किया था, तब दुनिया में एक नई क्रांति आ गयी थी।
लेकिन अब गूगल का चैटबॉट Bard डिजिटल दुनिया में विशाल क्रांति लाने वाला है। गूगल बार्ड तकनीक AI के एडवांसमेंट को एक कदम और आगे ले जाएगी।
आप शायद जानते होंगे कि AI तकनीक ने इंसानो की काफी मदद की हैं, चाहे किसी भी बीमारी का पता लगाने में हो या अपनी मातृ भाषा में जानकारी प्राप्त करना हो। इसीलिए बहुत सारे लोग जानना चाहते है कि Google Bard AI क्या है?
Google AI Bard Kya Hai? – What Is Google AI Bard In Hindi
अभी काफी लोग सवाल कर रहे है कि Google AI Bard Kya Hai? क्योंकि गूगल अब ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपना AI Chatboat लाँच करने जा रहा है। इससे टेक्नोलॉजी की दुनिया में और भी भारी उथल-पुथल मचने वाली है।
आप तो जानते ही है कि ChatGPT ने जवाब देने की स्पीड और सटीकता से लोगों के होश उड़ा दिए है। इसके चलते गूगल सर्च इंजन के लिए यह एक खतरा बन गया था। इसलिए अब गूगल भी ChatGPT को टक्कर अपना एक चैटबॉट “Bard” रिलीज करने वाला है।
अल्फाबेट और गूगल एलएलसी के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया है कि Google AI Bard टेक्नोलॉजी को फिलहाल यूजर्स के फीडबैक के लिए जारी किया गया है, जो LaMDA टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसे “प्रायोगिक संवादी AI सेवा” यानी Experimental Conversational AI Service कहा है।
अल्फाबेट और गूगल कंपनी Bard को LaMDA (Language Model for Dialogue Application) के लाइटवेट वर्जन में रिलीज कर रही है, जिसे कम कंप्यूटिंग पावर से नियंत्रित किया जा सकता है। इससे ज्यादा यूजर्स बार्ड तकनीक तक पहुंच पाएंगे और इसके बारे में अधिक फीडबैक दे पाएंगे।
इस तकनीक को यूजर फीडबैक और इंटरनल टेस्टिंग की मदद से और अधिक परफेक्ट बनाया जाएगा। इसके बाद अगले कुछ ही सप्ताह में “Google AI Bard” को रिलीज कर दिया जाएगा। और फिर दुनिया का कोई भी व्यक्ति Bard तकनीक का आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
Bard को गूगल के Language Model for Dialogue Application यानी LaMDA (लैम्डा) ने तैयार किया है। इसे बनाने की तैयार कंपनी 6 साल से कर रही है, जो ChatGPT से अलग है। बार्ड तकनीक इंटरनेट से जानकारी लेकर यूजर्स को हाई-क्वॉलिटी रिस्पॉन्स देगी। अभी इस तकनीक को गूगल सर्च इंजन के साथ जोड़ने की तैयारी चल रही है।
Bard का क्या मतलब है
इस “Bard” शब्द का अर्थ कवि है। यह एक आदिवासी कवि-गायक होता है जो वीरों और उनके कामों पर छंदों की रचना एवं पाठ करने में काफी कुशल होता है। इसी तरह गूगल का AI Bard Tool भी यूजर्स के सवालों के जवाब सटीकता से देने में काफी कुशल है।
Google AI Bard चैटबॉट टूल यूजर्स को सवालों के जवाब ढूंढने में काफी मदद करने वाला है। इसलिए इस चैटबॉट टूल का नाम बार्ड (Bard) रखा गया है।
Google AI Bard कैसे काम करेगा?
Bard AI Chatboard Tool में विश्व के ज्ञान को उनकी मातृ भाषा, इंटेलिजेंस और रचनात्मकता को एक साथ जोड़ा जाएगा, जिससे दुनिया का कोई भी व्यक्ति अपने सवालों का सटीक जवाब प्राप्त कर सकता है। यह तकनीक इंटरनेट पर मौजुद तमाम जानकारीयों की मदद से यूजर्स को फ्रेश, हाई-क्वालिटी रिसपोंस देगी।
बार्ड चैटबॉट जिज्ञासा और रचनात्मकता के लॉन्चपेड की तरह काम करेगा, जिससे एक नौ साल का बच्चा भी खिलौनों से लेकर नासा के नए आविष्कारों की जानकारी ले सकता है। अभी कंपनी इस तकनीक को LaMDA के लाइटवेट वर्जन में रिलीज कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के फीडबैक मिल सके।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया है कि बार्ड तकनीक को बहुत जल्द आने वाले कुछ सप्ताह में सार्वजनिक रूप से रिलीज कर दिया जाएगा। इसके बाद आप इससे बेस्ट क्वॉलिटी और सेफ्टी के साथ रियल-वर्ड इंफर्मेशन ले सकते है। आने वाले समय में Bard को गूगल सर्च इंजन के साथ पेश किया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है।
Google AI Bard को कैसे इस्तेमाल करें?
अभी Google Bard AI को केवल यूजर्स के फीडबैक के लिए पेश किया गया है। इसलिए Google Bard कैसे कैसे इस्तेमाल करे, इसके बारे में कोई भी जानकारी नही दी गयी है।
वैसे गूगल के एक ब्लोग पेज से पता चला है कि इसका इंटरफेस भी ChatGPT की तरह हो सकता है, जिसमें कोई भी सवाल सर्च करने के लिए एक सर्च बॉक्स मिलेगा। हालांकि सुनने के लिए मिला है कि Bard ChatGPT से अलग होता है।
इसमें कुछ नए और बेहरीन फिचर्स मिलेंगे, और साथ ही आपको ज्यादा जानकारीयां भी मिलेगी। आप इसका इस्तेमाल छोटे से बड़े किसी भी प्रकार के सवाल के सटीक जवाब के लिए कर सकते हैं।
सुंदर पिचाई का कहना है कि बार्ड को बड़े लैंग्वेज मॉडल की पावर, बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता को मिलाकर बनाया जाएगा। इस टूल को ऐसे डेवलप किया जा रहा है कि यह टूल आपको यूजर्स के फीडबैक और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर जवाब देगा।
Google AI Bard को क्यों लाया गया है?
गूगल में आप जब किसी Query जैसे- Google Bard AI क्या है, को सर्च करते है तो गूगल आपको एक Query के लिए सैकड़ो वेबसाइट के विकल्प देता है। और फिर आपको जवाब के लिए एक से अधिक वेबसाइट को ऑपन करना पड़ता है।
लेकिन इस नई Bard तकनीक में आपको कोई भी जानकारी आसानी से बिल्कुल सटीकता के साथ मिल जाएगी। इस टूल को इसलिए बनाया गया है ताकि आपको कठिन जनाकारीयां भी आसान भाषा में मिल सके, और इसके अलावा आपको फ्रेश, हाई- क्वालिटी और सटीक जानकारियां मिल सके।
गूगल का यह चैटबॉट बहुत कम समय में तैयार करके पेश किया जा रहा है, तो ऐसे इसे हम ChatGPT के कॉम्पिटीटर के रूप में भी देख सकते है।
Google का चैटबॉट Bard कब लांच होगा
अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि कंपनी यूजर्स का फीडबैक लेने के लिए Bard नामक एक कन्वर्सेशन एआई सर्विस को शुरू कर रही है। इसे यूजर के फीडबैक और इंटरनल टेस्टिंग के बाद आने वाले कुछ ही हफ्तो में सार्वजनिक रूप से लाँच कर दिया जाएगा।
Google Bard AI को रोल आउट करने में कंपनी खुद देरी कर रही है क्योंकि गूगल के AI चीफ जेफ डीन ने कहा है कि गलत जानकारीयां शेयर होने की वजह से कंपनी साख दांव पर लग सकती है। वैसे कंपनी ने Bard टूल लाने का फैसला तब किया जब बाजार में पहले से ही Microsoft OpenAI के साथ मिलकर ChatGPT को तैयार कर चुकी थी।
Google AI Bard और ChatGPT में क्या अंतर है?
गूगल ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए Bard AI Tool को जल्दी लाँच करने का फैसला किया है। इसलिए इसे बहुत जल्दी तैयार भी कर दिया गया और अब यह बहुत जल्दी लाँच भी हो जाएगा। लेकिन बहुत सारे लोगों का सवाल है कि Bard और ChatGPT में अंतर क्या होगा।
ChatGPT और Bard में सबसे बड़ा अंतर यही है कि ChatGPT 2021 तक मौजुद डाटा के आधार पर सवालों के जवाब देगा। जबकि Google AI Bard Tool यूजर्स के फीडबैक और वेब पर उपलब्ध लेटेस्ट जानकारीयों के आधार पर जवाब देगा।
गूगल का बार्ड एआई चैटबॉट लैंग्वेज मॉडल और डायलॉग एप्लिकेशन यानी LaMDA से संचालित होने वाला है। इसका मतलब है कि बार्ड यूजर को सबसे ज्यादा सवालों के सटीकता के साथ जवाब देगा।
गूगल का कहना है कि Bard चैटबॉट को बड़े लैंग्वेज मॉडल की पावर, बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता के संयोजन से तैयार किया जा रहा है। यह यूजर को सभी प्रकार के सवालों का सटीकता और बुद्धिमता के साथ जवाब देगा।
Google AI Bard में लैम्डा (LaMDA) की क्या भूमिका है?
जैसा की मैने आपको बताया कि Bard AI Chatboat को गूगल के LaMDA ने तैयार किया है। लेकिन क्या आपको बता है कि 2024 में लैम्डा को लेकर काफी बड़ा हंगामा हुआ था. उस समय गूगल के डेवलपर ब्लेक लेमोइन ने दावा किया था कि लैम्डा इंसानों की तरह संवेदनशील है।
लेमोइन ने बताया कि लैम्डा चैटबॉट ने बिल्कुल इंसानों की तरह सोचना शुरू कर दिया है, और हो सकता है कि यह इंसानों पर हावी हो जाए। इस तरह ब्लेक लेमोइन इस तकनीक के विरुद्ध हो गए।
उस समय कंपनी को इस बात का डर था कि कहीं लेमोइन इसे बंद न कर दे। इसलिए कंपनी ने ब्लेक लोमोइन को जॉब से निकाल दिया और उसके दावों को भी खारीज कर दिया। वैसे मैं आपको बता दूं कि लेमोइन ने ही चैटबॉट के साथ हुई चैटिंग को लीक किया था।
FAQs – Google AI Bard Kya Hai
Google AI Bard से संबंधित कुछ FAQs के बारे में जाने-
Q1. BARD टेक्नोलॉजी क्या है?
उत्तर: Bard, गूगल की एक AI आधारित चैटबॉट टूल है, जो LaMDA टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसे गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस कहा है, क्योंकि इसे अभी यूजर्स के फिडबैक के लिए रिलीज किया गया है। लेकिन बहुत जल्द आने वाले कुछ समय में सार्वजनिक रूप से बार्ड को लाँ कर दिया जाएगा।
Q2. Google AI Bard को कब लाँच किया जाएगा?
उत्तर: सुंदर पिचाई ने बताया है कि कंपनी अभी Bard को केवल यूजर्स के फीडबैक के लिए रिलीज किया जा रहा है। लेकिन बहुत जल्द आने वाले कुछ सप्ताह में इसे सार्वजनिक तौर पर लाँच कर दिया जाएगा।
Q3. Bard Google Signup कैसे करे?
उत्तर: अभी तक Bard चैटबॉट को लाँच नही किया गया है, अत: आप इसमें साइनअप नही कर सकते है। लेकिन जब सार्वजनिक होगा जब आप इसमें साइनअप भी कर सकते है और Use भी कर सकते है।
Conclusion – What Is Google AI Bard In Hindi
ChatGPT के बाद गूगल भी अपना एक स्मार्ट AI Chatboat Tool यानी Bard को लाँच करने वाला है। बार्ड चैटबॉट LaMDA पर आधारित टूल होगा, जो बड़े लैंग्वेज मॉडल की शक्ति, बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता का संयोजन रूप होगा। इस AI Tool के आने पर लोग को काफी मदद मिलेगी।
मैने इस आर्टिकल में Google Bard AI से जुड़ी कई सभी उपलब्ध जानकारीयों को आपके साथ सांझा किया है, और यह भी बताया है कि Google AI Bard Kya Hai?