जो माता-बहेन इस पेज पर आये है उन्हें मेरा प्रणाम🙏, में Avdesh Kumar इस आर्टिकल के जरिये महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में – आसान से आसान तरीके बताने जा रहा हु जिससे हर महीने ₹60000 रुपये तक कमाई हो सकती है।
लेकिन, एक Girl या Ek Housewife Paise Kaise Kamaye इसके लिए हम जो भी घर बैठे पैसे कमाने का तरीका बताएँगे उससे फॉलो करने की जरुरत होगी।
इसमें हम दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?, कोई भी ऐसा तरीका नहीं बताएँगे जिससे हमारा या किसी का नुकसान हो। हमने कई सारे औरतों को अपने घर से यह काम करते हुए देखा हु और इससे ज्यादा पैसा कमा रही है।
घर बैठे पैसे कैसे कमाए महिलाएं के लिए घर बैठे जॉब या पैसा कमाने का आसान तरीका ढूंढ रही है। उनके लिए सभी तरीके मददगार साबित होगी।
यदि आपको कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम चाहिए तो यहाँ पर हम कई सारे महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब बताने जा रहे है जिससे कम पढ़ी-लिखी महिलाएं भी कर सकती है।
Ladies Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, इसके लिए दुसरे आर्टिकल को पढने की जरुरत नहीं होगी। क्योंकि हम जो भी महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार तरीके बताने जा रहा है उस में से दो-तीन काम को मेरी बहना खुद कर रही है।
आइये जानते है की एक गर्ल अथवा Ek Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?
महिलाए के पास कौन से चीजों का होना आवश्यक है घर बैठे पैसे कमाने के लिए?
अब मैं आपको बताऊंगा की महिलाओ को घर बैठे पैसे कमाने के लिए कौन से चीज़ो का काफी ज्यादा जरुरत पढता है। इसीलिए सभी स्टेप को पढ़े।
- महिलाओं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन, डेस्कटॉप और फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन होना आबश्यक है।
- अगर आप महिला है और घर पर काम करके पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो इसके लिए आपके पास एक कमरा होना चाहिए जहाँ पर आप ब्यूटी पार्लर, ट्यूशन क्लास पढ़ा सके।
- आपके पास गवर्नमेंट Id जैस पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक अकाउंट, G Pay और Paypal अकाउंट होना चाहिए।
- महिलाएं घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए इसके लिए 3 से 4 घंटे खाली समय होना चाहिए।
- ऑफलाइन/ऑनलाइन निवेश करके पैसा कमाना चाहते है तो 20000 से 30000 रुपये इन्वेस्टमेंट होना चाहिए।
- इन सभी चीजों के अलावा नीचे महत्वपूर्ण बात बताऊंगा जिससे फॉलो करना हैं।
Ek Housewife Paise Kaise Kamaye 2024 – काम करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए महिलाएं
हम इससे दो पार्ट में बताने वाले है, एक ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीका और दूसरा ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका!
यहाँ पर 10+ Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika साझा करूँगा जिससे आप घर बैठे ऑफलाइन तरीके से पैसे कमा सकते है। और इन ऑफलाइन घर बैठे काम को महिलाएं आसानी से थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है।
ध्यान दे: ऑफलाइन तरीके जानने के बाद बेस्ट ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका जानेंगे जिसमे फ्री में पैसे कैसे कमाए – आसान से आसान तरीका जानेंगे
sarkariresultreports.com – Earn Money At Home For Ladies
1. महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर खोलकर कमाए
महिलाएं शहर तथा गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके लिए महिलाएं घर बैठे अपना खुद का ब्यूटी पार्लर चला कर घर बैठे पैसे कमा सकती है।
इसके लिए महिलाओं जो मेकअप का सामान इस्तेमाल करती है उसके बारे में सही जानकारी होना चाहिए। आजकल सहर या छोटे विलेज इन सभी जगह पर ब्यूटी पार्लर का काफी ज्यादा डिमांड रहता है।
आजकल हर एक लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकअप करवाने पसंद करती है। धीरे धीरे नए नए फैशन को अडॉप्ट कर रही है।
इसलिए, यदि आप गांव में पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो महिलाओं के लिए एक छोटा सा ब्यूटी पार्लर ओपन करें। लेकिन अगर आप किसी शहर में है तो आपको एक स्टाइलिश ब्यूटी पार्लर ओपन करना होगा।
आप किसी एक अच्छे से मेकअप आर्टिस्ट से मेकअप के बारे में सिख सकते है। आपको शहर में ऐसे कई सारे मेकअप आर्टिस्ट मिल जायेंगे जो क्लास के जरिये मेकअप और ब्यूटी पार्लर के सभी काम सिखाती है।
एक बार अच्छे से ब्यूटी पार्लर के सभी कामों को सीखने के बाद आप अपना खुद का ब्यूटी पार्लर काफी कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है, और महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
2. ट्यूशन क्लास देकर महिलाएं घर बैठे कमाए
घर पर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके लिए यह सबसे बढ़िया तरीका है।
मेरी एक बड़ी बहेन है जो 12वीं परीक्षा के बाद 5 क्लास से लेकर 10 क्लास तक का छात्रों को पढ़ाती है और हर महीने अच्छी कमाई कर लेती है। इतना ही नहीं! बड़ी बहेन होने के नाते अपने छोटे भाई यानि मेरे को हर महीने पॉकेट खर्च देती है। भगवान ऐसी बहेन सभी को दे।
इसलिए, यदि आप भी घर पर काम करके पैसे कैसे कमाए सोच रही है तो ट्यूशन पढ़ाने का काम करिए।
आज हर एक स्टूडेंट को पर्सनल ट्यूशन क्लास की जरुरत पढ़ती है। चाहे वे छोटे हो या बड़े! सभी महिलाएं किसी भी क्षेत्र से अपने घर बैठे ट्यूशन क्लास करवा कर पैसे कमा सकती है। क्योंकि स्कूल और कॉलेज में जब पढ़ाया जाता है तब कई सारे स्टूडेंट का डाउट क्लियर नहीं हो पता है।
जिसके वजह से वे एक अच्छे से ट्यूशन टीचर के तलाश में रहते है। अगर आप ग्रेजुएट है तो आप अपने घर से ट्यूशन क्लास का आरंभ कीजिये।
शहरी क्षेत्र में अगर आप रहते है तो आप ट्यूशन क्लास करा कर भी महीने का 10,000 से 20,000 कमा सकते है।
अगर आपकी अच्छी नॉलेज इंग्लिश में है तो आप इंग्लिश ट्यूशन क्लास करा सकती है और अगर आपको मैथ अच्छे से आती है तो आप सिर्फ और सिर्फ मैथ पढ़ा सकते है स्टूडेंट को।
इसमें एक स्टूडेंट से महीने का 500 रुपये भी लेते है और अगर आप 20 स्टूडेंट को भी पढ़ते है तो भी आपका 10,000 महीने का हो जायेगा।
3. मैच मेकर बनकर पैसा कमाए
महिलाओं के लिए मैच मेकर बनकर पैसा कमाना काफी आसान है। इसमें आप मिडिल मन बनकर कुछ कमीशन कमा सकते है। इस काम को करने के लिए आपको लोगों से अच्छे से बात करना होगा।
उसके बाद आपको ऐसे लड़के और लड़कियों के बारे में पता लगाना है जो शादी करना चाहते है लेकिन अभी तक उनको एक अच्छी लाइफ पार्टनर नहीं मिल पायी है।
ऐसे में आप लड़के और लड़कियों को मिलाकर दोनों के बीच शादी करवाकर पैसे कमा सकती है।
मैच मेकर का काम भी एक पुण्य का काम है। आपको यहाँ पर दो दिल को मिलाना पड़ता है। आप इस काम को करके महीने का 20000 से 30000 रुपये कमा पाएंगे।
इससे सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस भी समझ सकती हो जिसमे इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती।
4. औरतों के लिए योगा सेंटर खोलकर कमाए
आज कल योग करना कई सारे लोगों को पसंद है और लोग एक हेल्दी लाइफस्टाइल पाने के लिए और फिट रहने के लिए योग करना पसंद करते है। धीरे धीरे लोग योगा के बारे में जागरूक हो रहे है।
अगर आप महिला है और आपको योगा के बारे में ज्ञान है तो आप अपने शहर में योगा सेंटर ओपन कर सकते है। इसके लिए आपको एक हॉल जैसा रूम चाहिए होगा वहाँ पर थोड़े बहुत डेकोरेशन करके अपने योगा सेण्टर को डिज़ाइन करना होगा।
क्योंकि योगा करने के लिए एक शांत एनवीरोंमेंट और एक अच्छे जगह की जरुरत होती है। अपने योगा सेंटर में लोगों को योगा सिखाकर उनको उनके हेल्दी लाइफस्टाइल पाने के लिए मदद कर सकते है।
योगा सेंटर ओपन करने के लिए आपके पास 40,000 से 60,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट होना चाहिए। आपको एक बड़ा रूम चाहिए जिसमे 20 से 40 लोग एंटर होकर एक साथ योगा कर सके।
5. कंप्यूटर क्लास से हर महीने पैसे कमाए
महिलाएं कंप्यूटर क्लास गांव और शहर दोनों जगह से शुरू कर सकते है। गाँव तथा शहर में कंप्यूटर क्लास और एक अच्छे से कंप्यूटर टीचर की हमेशा डिमांड रहता है।
कई सारे साइंस +2 में पढ़ने वाले स्टूडेंट जिनका एक कंप्यूटर सब्जेक्ट होता है। उनको हमेशा से एक कंप्यूटर क्लास की जरुरत पड़ती है।
आप अपने घर पर 5 से 6 कंप्यूटर बैठा कर अपना खुद का कंप्यूटर क्लास शुरू करें। आप शुरुआत पुराने कंप्यूटर से भी कर सकते है और फिर जब आपका कंप्यूटर क्लास अच्छा चलने लगे तब आप और नए कंप्यूटर ख़रीदे।
लेकिन कंप्यूटर क्लास ओपन करने के लिए आपको कंप्यूटर के बारे में सभी चीज़े पता होना चाहिए। आप महिलाएं घर बैठे कंप्यूटर क्लास के जरिये 20,000 से 60,000 रुपये कमा सकती है।
6. टिफिन सर्विस घर बैठे काम करके कमाए
माहिलाओ को खाना बनाना अच्छी तरह आती है। ऐसे में जिन महिलाओं के लिए घर बैठे काम ढूंढ रही है वह खाना बनाने का काम करें।
ध्यान दे, यदि आपके घर के पास स्कूल, कॉलेज और बहुत सारे कंपनी है तो जितने भी लोग बहार से शहर में काम करने के लिए आते है। उनको काम के चक्कर में टिफ़िन तैयार करने का टाइम नहीं मिल पाता है और यह एक रियल लाइफ समस्या है। जिसको हज़ारो लोग रोजाना फेस करते है।
महिलाएं अपने घर के सामने टिफ़िन सर्विस शॉप ओपन कर सकती है। जिसमे आपको टिफ़िन रेडी करके लोगो को देना है। लेकिन आपका लोकेशन इस काम को करने के लिए काफी ज्यादा मेटर करता है।
यह शहर में चलने वाला बिजनेस है इसलिए टिफ़िन सर्विस वाला काम सिर्फ शहरी इलाके में ही चलेगा। महिलाये टिफ़िन सर्विस घर बैठे काम को 10000 रुपये के साथ बड़ी आसानी से शुरू कर सकती हैं।
इसके बाद, 1 Din Me 20000 Kaise Kamaye या 3000 Roj Kaise Kamaye सोच रहे थे तो रोजाना टिफिन सर्विस प्रोवाइड करके 2000 से 3000 रुपये कमा पाएंगे। लेकिन टिफ़िन सर्विस का काम करके पैसे कमाने के लिए आपको सुबह जल्दी उठना पड़ेगा। क्योंकि ज्यादातर लोगों का 10 बजे से ऑफिस टाइम होता है।
7. बुक स्टोर से महिलाएं रोज कमाए
महिलाएं घर बैठे अपना खुद का बुक स्टोर ओपन करके भी पैसे कमा सकती है। बुकस्टोर गांव और शहर इन दोनों छेत्र में आप ओपन कर सकते है। आप क्लास 1 से लेकर क्लास 12 के बच्चो के पढाई का सभी बुक्स और स्टडी मॅट्रिअल अपने बुक स्टोर पर रख सकते है।
महिलाएं बुक स्टोर ओपन करके 12 महीने घर बैठे पैसे कमा सकती है। लेकिन बुक स्टोर ओपन करने के लिए सड़क के किनारे अपना एक छोटा या बड़ा रूम होना चाहिए। आपको हर तरह के बुक को रखना पड़ेगा अपने स्टोर पर।
आप अपने बुक स्टोर पर एक ज़ेरॉक्स मशीन भी रख सकते है। स्टूडेंट को अपने नोट ज़ेरॉक्स करने पड़ते है। यह काम आप अपने बुक स्टोर के साथ कर सकते है।
बुक स्टोर ओपन करने के लिए आपको 20,000 से 40,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। और आप अपना खुद का बुक स्टोर ओपन करके महीने में 35,000 तक कमा सकते है।
8. घर बैठे सिलाई का काम करके कमाएं
यह घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम है जो सबसे बढ़िया है।
घर बैठे सिलाई का काम महिलाएं सालो से करती आ रही है। और सिलाई के काम को महिलाये पुरुष से भी अच्छी करती है। आप भी Ghar Baithe Silai Ka Kam को अपने घर के एक छोटे से जगह से शुरू कर सकते है।
आप सिर्फ लड़कियों के लिए कपडे सिलाई कर सकते है। क्योंकि लड़किया ज्यादातर कपडे सिलाई करती है। आप अपने घर बैठे स्कूल में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के लिए भी कपड़े सिलाई कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
अगर आप अपने सिलाई के काम के साथ एक खुद का कपडे का दुकान भी ओपन करते है तो आपको इतना ज्यादा सिलाई का काम मिलेगा की आप अकेले संभाल नहीं पाएंगे।
ऐसे में कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम चाहिए उससे सिलाई का काम सिखाकर काम दे सकती हो।
आप सिलाई करने के लिए अपने घर में एक कमरे से कर सकते है। और हर महीने 10,000 से 15,000 रुपये महिलाएं कमा सकते है।
9. लघु उद्योग से शुरू करके कमाएँ
महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज कई सारे है जिस में से लघु उद्योग (Laghu Udyog) काफी अच्छा है।
लघु उद्योग (Laghu Udyog) शुरू करके महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकती है। आप में से कई सारे महिलाये यह सोच रहे होंगे की अब ये लघु उद्योग क्या है? इसीलिए जिन महिलाओं को लघु उद्योग के बारे में पता नहीं है उनको बताना चाहूंगा की लघु उद्योग का उद्देश्य कोई भी छोटा बिज़नेस से है।
आज के समय आप ऑनलाइन से जानकारी प्राप्त करके महिलाएं लघु उद्योग का काम शुरू कर सकते है। लेकिन आप लघु उद्योग के काम को अकेला नहीं कर सकते है। इसलिए आपको 3 से 4 वर्कर भी रखने होंगे सैलरी पर।
आप लघु उद्योग के बिज़नेस को करने के लिए अपने पास के बैंक में लोन के लिए संपर्क कर सकते है और अभी तो महिलाओं को लघु उद्योग शुरू करने के लिए हमारे इंडिया के गवर्नमेंट भी पूरी तरह से हेल्प कर रहा है।
आप लघु उद्योग अपने घर से 1 से 2 लाख के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है जिसमे महीने में 50,000 से 80,000 तक इनकम कर सकते है घर बैठे लघु उद्योग के जरिए।
10. आचार बनाकर रोजगार शुरू करें
यह महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस तथा फुल टाइम बिजनेस भी कह सकते है।
महिलाएं अक्सर नए नए अपने घर पर अचार के रेसिपी बनाते रहते है। लेकिन अब समय है अचार बनाकर पैसे कमाने का। जी हाँ! आप अपने घर बैठे अचार बनाकर भी पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा आप दुकान पर संपर्क करके भी अचार बनाकर बेच सकते है। आप अपने अचार आप खुद का ब्रांडिंग और पैकेजिंग करके ऑनलाइन फेसबुक मार्केटप्लेस और अमेज़न पर भी बेच सकते है।
आप अचार बेचकर घर बैठे पैसे कमाने के लिए अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना सकते है। उसमे आप लोगो को नए नए अचार बनाने की विधि बता सकते है।
सभी वीडियो के लास्ट में बता सकते है लोगो को की अगर आपको हमारा अचार खरीदना है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है। आप आम के अचार, मिर्ची के अचार और भी वेरिएटी किस्म के अचार बना कर पैसे कमा सकते है।
Ladies Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – ऑनलाइन महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में
सभी महिलाओं को घर बैठे पैसे कमाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीका पता होना चाहिए। इसलिए, अब Ghar Baithe Ladies Paise Kaise Kamaye 25+ महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके भी साझा किये है। जानने के लिए लेख को पढ़ते रहे।
11. ऐप रिव्यू से फ्री में कमाए
महिलाएं घर बैठे ऐप के रिव्यु और टेस्टिंग करके पैसे कमा सकते है। आपको Search Engine पर ऐप रिव्यू और टेस्ट करने के लिए कई सारे प्लेटफार्म मिल जाएँगी जहाँ पर आप यह घर बैठे ऑनलाइन काम कर सकते है। इसके अलावा आप सिंगल क्लाइंट भी ढूंढ सकते है जिसको ऐप रिव्यू और टेस्टिंग करवानी है।
ऐप रिव्यू और टेस्टिंग में आपको एक स्क्रीन रिकॉर्डर और कुछ टूल्स की आवश्यकता होती है। उसके बाद आपको जो ऐप रिव्यु करने के लिए दिया गया है। आपको उस ऐप को ओपन करना होता है।
उसके बाद ऐप के UI/UX और ऐप के फंक्शन को क्लियर ऑडियो के साथ रिकॉर्ड करके सबमिट करना पड़ता है।
आपके रिव्यु अप्रूवल होने के बाद आपको पेमेंट मिलता है। आप Userfeel.Com यूजर टेस्टिंग प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट क्रिएट करके ऐप और वेबसाइट को रिव्यु करके 10 डॉलर तक कमा सकते है।
यदि आप भारत में डॉलर कैसे कमाए सोच रहे थे तो डॉलर कमाने का आसान तरीका जिसमे मोबाइल ऐप टेस्टिंग करके अच्छी कमाई होगी।
12. यूट्यूब से डॉलर कमाए
आजकल सभी महिलाए के पास एक न एक स्मार्टफोन होती है जिसका इस्तेमाल Facebook Reels, Instagram Reels या YouTube Shorts देखने के लिए करती है। क्योंकि सभी महिलाएं को पता नहीं होती है की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है?
Kabita Singh और Nisha Madhulika जी को आप सायद जानती होगी, यह दोनों सबसे बढ़ी फेमल यूट्यूबर है तो स्वादिस्ट खाने की रेसिपी बताती है।
हमें कोई रेसिपी बनानी होती है तो हम Nisha Madhulika जी का वीडियो देखना पसंद करते है और उनके वीडियो देखकर हम स्वादिस्ट खाना बना पाते हैं।
आजकल कोई महिला अपने स्मार्टफोन से यूट्यूब चैनल बना सकती है और फ़ोन से यूट्यूब पर वीडियो डाल कर भी कमाई कर सकती हैं।
महिला अपने फोन में पैसे कैसे कमाए इसके लिए स्वं का यूट्यूब चैनल बनाये। यूट्यूब में पैसे कमाने के लिए एक ट्राइपॉड, कैमरा, Mic और ग्रीन स्क्रीन में इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत होती है।
इसके बाद आपको यूट्यूब वीडियो क्रिएट करके उसको एडिट, वौइस् ओवर, डिस्क्रिप्शन, कीवर्ड इत्यादि को सही से प्लेस करना है। फिर आपको यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करना है। आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए डेली 3 से 6 घंटे काम करने होंगे।
क्योंकि यूट्यूब वीडियो बनाने से पहले आपको किसी भी टॉपिक के बारे में Search Engine से अच्छे से रिसर्च करना है। उसके बाद आपको स्क्रिप्ट Write करनी है। फिर आप वीडियो बनाना होगा। जिसमे आपका सबसे ज्यादा टाइम यूट्यूब वीडियो को एडिट करने में लग जाएगा। इसलिए आपको मिनिमम 6 घंटे लगेंगे।
फिर जब आपके यूट्यूब चैनल यूट्यूब के Guideline के लिए एलिजिबल होगा तब आप अपने यूट्यूब चैनल के डैशबोर्ड पर जाकर यूट्यूब में एड के लिए रिव्यू के लिए सबमिट कर सकते है। उसके बाद आप कमाई कर पाएंगे।
13. पीटीसी वेबसाइट से रोज ₹500 रुपये कमाए
हम में से कई सारे लोगों को रोज ₹ 500 कैसे कमाए सपना होता है जो आज इसके जरिये पूरा भी होगा।
आप पीटीसी साइट से भी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा सकते है। आपको पीटीसी के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 में कई सारे मिल जाएगी जिसपर काम करने के लिए सिर्फ अपना समय देना होगा।
पीटीसी वेबसाइट से काम करके पैसे कमाने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा।
आप डेली 4 से 5 घंटे निकालकर पीटीसी वेबसाइट पर काम करके पैसे कमा सकते है। पीटीसी साइट्स का मतलब है Paid To Click Sites है। इसका मतलब आपको वीडियो और वेबसाइट पर Advertisement को पूरा देखना होगा। जिसके बदले आपको पैसे पेड किये जायेंगे।
पीटीसी वेबसाइट पर काम करने के लिए आपको किसी एक पीटीसी वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और आपके पास Paypal और पैन कार्ड होना चाहिए। पीटीसी वेबसाइट से पेमेंट को विथड्रॉ करने के लिए।
आप Prizerebel प्लेटफार्म पर Paid To Click Sites का काम करके घर बैठे महिलाएं ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
14. फ्रीलांसिंग से रोज ₹1000 रुपये कमाए
सायद आपन में से फ्रीलांसिंग वर्क के बारे में सुना होगा और ₹ 1000 रोज कैसे कमाए? – आसान तरीके में से फ्रीलांसिंग का काम करना फायदेमंद हैं।
हालाँकि, Freelancing Works करके इससे ज्यादा भी कमाई हो सकती हैं।
आप अगर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहती है और आप एक औरत है तो आप फ्रीलांसिंग भी बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन करे।
फ्रीलांसिंग काम में आपको क्लाइंट के रिक्वायरमेंट को पूरा करना पड़ता है और ऑनलाइन प्रॉब्लम सॉल्व करने पड़ते है।
महिलाओं को घर बैठे फ्रीलांसिंग करने के लिए सबसे पहले तो एक Niche Choose करना होगा। जिसमे किसी एक ऑफर और सर्विस ही देना है क्लाइंट को जिससे क्लाइंट को लगे की आप इस काम के माहिर है।
फ्रीलांसर बनकर फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए आप अपना खुद का एक पोर्टफोलियो वेबसाइट बना सकते है। जिसके अंदर आप अपने पिछले क्लाइंट के फीडबैक को ऐड कर सकते है, आप अपने बारे में बता सकते है, आपका किस स्किल के बारे में ज्यादा नॉलेज है उसके बारे में बता सकते है और लास्ट में अपना ईमेल और फोन नंबर को डाल सकते है।
जिससे क्लाइंट का आपके ऊपर और ज्यादा ट्रस्ट बनेगा और आपको ज्यादा फ्रीलांसिंग काम मिलेंगे। आप उसके बाद Fiverr और Upwork फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर Pro Freelancer बनकर ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते है।
15. आर्टिकल राइटिंग से जल्दी पैसे कमाए
आर्टिकल राइटिंग भी महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन कमाने का एक तरीका है। आप ब्लॉग आर्टिकल, स्पॉन्सर्ड आर्टिकल, मैगजीन आर्टिकल, आर्टिकल कांटेस्ट वेबसाइट पर आर्टिकल लिख कर महीने में 5 लाख रुपए तक कमाई कर सकते है।
सतीश भाई के चैनल पर सभी बड़े ब्लॉगर की इनकम प्रूफ देख सकते है. यहाँ पर एक वीडियो दे रहा हु जिसमे सिर्फ आर्टिकल लिखकर हर महीने 5 लाख रुपये कमा रहे है:
आप आर्टिकल राइटिंग सीखने के लिए फेसबुक पर आर्टिकल राइटर ग्रुप पर ज्वाइन हो सकते है। उस ग्रुप में लोगों को अपना फ्रेंड बनाकर उनसे ऑनलाइन आर्टिकल राइटिंग के बारे में सीखे।
आप जैसे जैसे आर्टिकल राइटिंग के काम को करते जाएंगे आपका राइटिंग एक्सपीरियंस उतना ज्यादा हो जायेगा।
फिर आप किसी के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है। या खुद का ब्लॉग ओपन करके उसमे खुद से आर्टिकल राइट करके Advertisement से पैसे कमा सकते है।
आर्टिकल राइटिंग करने के लिए आप कुछ टूल का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके काम को और आसान बना देगा जैसे की Grammarly, Ms Word, Docs और Keyword Everywhere।
16. Copywriting करके लड़की कमाए
आप Copywriting करके भी घर बैठे पैसे कमा सकते है। और Copywriting भी महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है पैसे कमाने के लिए। काफी सारे लोग Copyright और Copywriting में कंफ्यूज हो जाते है।
लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा की Copyright का मतलब किसी एक इंडिविजुअल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी से है। लेकिन Copywriting का मतलब आपको ब्रांड और आर्गेनाईजेशन के लिए एड्स कॉपी, बिज़नेस कॉपी, ईमेल कॉपी, यूट्यूब कॉपी और ब्लॉग कॉपी Write करने पड़ते है।
आप शुरुआत के समय में Copywriting करने के लिए 20$ चार्ज कर सकते है। लेकिन जैसे जैसे आप Copywriting स्किल में मास्टरी हासिल कर लेंगे तो आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है।
ब्रांड और बिज़नेस पागलो की तरह अच्छे कॉपीराइटर ढूढ़ते रहते है। क्योंकि एक अच्छा Copywriter ही ब्रांड के प्रोडक्ट की वैल्यू को लिख कर लोगो को समझा सकता है।
17. कैप्चा सॉल्व करके मोबाइल से कमाए
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इसके लिए Captcha Solving एक बढ़िया आप्शन है। इस काम को करके लड़का तथा लड़की दोनों करके पैसा कमा सकते हैं।
कैप्चा सॉल्विंग ऑनलाइन वर्क को आप घर बैठे अपने फ्री टाइम में कर सकते है। इसके लिए आपको कैप्चा सॉल्विंग वेबसाइट पर एक अपने नाम पर अकाउंट क्रिएट करना होगा।
CAPTCHA का फुल फॉर्म काफी लोगों को पता नहीं होगा इसलिए बताना चाहूंगा की Captcha का फुल फॉर्म Completely Automated Public Turning Test To Tell Computers And Humans Apart है।
कॅप्टचा से किसी भी पैसे कमाने वाली साइट और पैसे कमाने वाला ऐप में बोट अकाउंट ना क्रिएट कर पाए इसलिए लगा हुआ होता है। और ऐसे कई प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको लोगों के कैप्चा सॉल्विंग समस्या को सॉल्व करने से पैसे मिलते है।
आप Megatypers.Com पर अपना एक ईमेल और एक इनविटेशन कोड के जरिए अकाउंट क्रिएट कर सकते और पैसे कमा सकते है।
Megatypers कैप्चा सॉल्विंग प्लेटफार्म हर मंडे को पेमेंट करती है। और आप Megatypers से कैप्चा सॉल्विंग करके 1000 कॅप्टचा के 0.45 डॉलर से 1.50 डॉलर कमा सकते है।
18. वीडियो एडिटिंग करके घर बैठे पैसे कमाए
आज की समय में महिलाएं ऑनलाइन घर बैठे वीडियो एडिटिंग करके भी पैसे कमा सकते है। क्योंकि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग में वीडियो कंटेंट को ज्यादा Prefer किया जाता है। बड़े बड़े इंस्टीटूशन, बिज़नेस और सेलिब्रिटीज भी वीडियो कंटेंट डालना पसंद करते है।
आप ब्रांड और डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के लिए वीडियो कंटेंट बना सकते है। उसको एडिट करके पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास मकबूक है तो आप Imovie फ्री सॉफ्टवेयर से वीडियो एडिटिंग कर सकते है।
आप नए नए वीडियो फुटेज बना कर भी वीडियो फुटेज सेलिंग वेबसाइट पर सेल कर सकते है। कई सारे इन्फ्लुएंसर अपने वीडियो के इंट्रो में कुछ अच्छा सा फुटेज लगाना चाहते है।
अगर आपको अच्छे अच्छे स्माल वीडियो फुटेज बनाने आते है तो आप फुटेज बनाकर उसको एडिट करके पैसे कमा सकते है।
19. डाटा एंट्री करके हर रोज कमाए
अगर आप सबसे कम मेहनत के साथ घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम करना होगा। डाटा एंट्री काम को महिलाएं, स्टूडेंट, रिटायर्ड पर्सन और Unemployed लोग कर सकते है।
आप Dataentryhelper.Com वेबसाइट से डाटा एंट्री कर सकते है। इस ऐप पर आपको अलग अलग तरह के डाटा एंट्री प्लान मिलेंगे जिसमे आपको अलग अलग कमाई होगी।
यहां पर आपको Snippet Entry Plan में Hundreds डाटा एंट्री के 100 रुपये मिलेंगे। और वही पर अगर आप Data Entry Plan से डाटा एंट्री करते है।
आप Hundreds डाटा एंट्री के 200 रुपये कमा सकते है। और आप फॉर्म एंट्री प्लान से 300 रुपए Hundreds एंट्री के कमा सकते है। यह वेबसाइट महीने में एक बार पेमेंट करती है।
20. पॉडकास्ट करके शुरू करके कमाए
महिलाएं घर बैठे पॉडकास्ट के जरिये भी पैसे कमा सकती है। पॉडकास्ट अपलोड करने के कई सारे तरीके है। लेकिन हमारे इंडिया में Spotify को ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। इसलिए आप Spotify पर अपना पॉडकास्ट अपलोड कर सकते है।
पॉडकास्ट का काम आप बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन स्टार्ट कर सकते है। और अगर आपके पास पॉडकास्ट के लिए लार्ज ऑडियंस पहले से है तो आप एड्स और एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।
लेकिन अगर आप अभी अभी पॉडकास्ट शुरू करके पैसे कमाना चाहते है। तो आप अपने पॉडकास्ट में किसी एक अच्छे बुक को प्रमोट कर सकते है। और अमेज़न से उस बुक का एफिलिएट लिंक को कॉपी करके आप अपने पॉडकास्ट पर ऐड कर सकते है।
आप अपने पॉडकास्ट में लोगो को सर्विस, एफिलिएट मार्केटिंग, एड्स, क्रोड़फण्डिंग और स्पॉन्सरशिप से भी कमा सकते है। पॉडकास्ट में 1K लिस्टनेर से आप 18 से 20 डॉलर तक कमा सकते है। आपका पॉडकास्ट का CPM जितना ज्यादा होगा आप उतना कमाई करेंगे।
21. ऑनलाइन टीचिंग के जरिए
महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन टीचिंग करके भी पैसे कमाए। पहले कॉलेज, स्कूल और इंस्टिट्यूट में पढ़ाने के लिए टीचिंग की जरूरत होती थी। लेकिन आज ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
आज लोग ऑनलाइन से डिग्री के साथ स्किल वाले ऑनलाइन Tutor की तलाश में रहते है। जो उनको स्किल सीखा सके।
अगर आप किसी भी स्किल में एक्सपर्ट है तो आप अपने स्किल को ऑनलाइन टीचिंग के जरिये मोनेटाइज कर सकते है। कोरोना के बाद देखा गया है। की ऑफलाइन टीचिंग के मुकाबले ऑनलाइन टीचिंग का डिमांड काफी ज्यादा Increase हुआ है।
अगर आप किसी एक सब्जेक्ट के एक्सपर्ट है तो भी आप स्टूडेंट को ऑनलाइन टीचिंग में ज्ञान देकर पैसे कमा सकते है। और इसको आप अपने घर बैठे कर सकते है।
12. ऑनलाइन वौइस् ओवर करके कमाए
ऑनलाइन वौइस् ओवर करके भी महिलाएं ऑनलाइन घर पर बैठ कर पैसे कमा कमाए। वौइस् ओवर का मतलब आपको आपके खुद का वौइस् रिकॉर्डिंग करना होता है। और वौइस् रिकॉर्डिंग में आपको क्लाइंट के रेक्विरेमेंट के हिसाब से वॉइस रिकॉर्ड करके देना होता है।
वौइस् ओवर के काम में आपको हर बार अपने वौइस् से क्लाइंट को इम्प्रेस्सेड करना पड़ता है। आप वौइस् ओवर का काम Voices.Com साइट से शुरू कर सकते है। यह साइट सिर्फ वौइस् ओवर आर्टिस्ट के लिए ही बनाया गया है।
और Voices.Com पर कई सारे क्लाइंट अपना रेक्विरेमेंट सबमिट करते है। और जो वौइस् ओवर आर्टिस्ट उन कामो को पूरा करता है। उसको पैसे मिलते है।
Voices.Com वेबसइट पर आपको 5000 वौइस् ओवर जॉब्स एक महीने में मिल जाएंगे। आपको वौइस् ओवर करके पैसे कमाने के लिए एक माइक और कुछ रिकॉर्डिंग टूल की जरूरत होगी।
23. फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके कमाए
आप महिलाएं घर बैठकर ऑनलाइन फेसबुक पर वीडियो बनाकर भी पैसे कमाए। फेसबुक पर कई सारे लोग वीडियो बनाते है। लोग कॉमेडी वीडियो, हस्बैंड वाइफ डेली लाइफ वीडियो, Educational और ट्रेवल वीडियो अपलोड कर सकते है।
फेसबुक पर वीडियो से आप In Stream Ads से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको एक फेसबुक पेज क्रिएट करना होगा। और आपको सभी वीडियो उसी एक फेसबुक पेज से अपलोड करने होंगे।
जब आपके 5 वीडियो अपलोड हो जाएंगे और आपके फेसबुक वीडियो में लास्ट 60 डेज में 600,000 मिनट्स Viewed कम्पलीट हो जायेंगे।
तब आप फेसबुक में एड्स के लिए अप्लाई कर सकते है। आपके वीडियो पर स्माल वीडियो एड्स और इमेज एड्स दिखाए जायेंगे। जिससे आप फेसबुक पर वीडियो डाल कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
24. स्टॉक मार्किट में पैसा लगाये
आज हम जब भी फेसबुक शॉर्ट्स, इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो ओपन करते है तो कई बार हमारे सामने स्टॉक मार्किट ट्रेडिंग के वीडियो आते है। जहाँ पर हमें स्टॉक मार्किट के प्रॉफिट शो किये जाते है।
और अभी लाखो के संख्या में लोग स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए डीमैट अकाउंट ओपन कर रहे है। आप भी स्टॉक मार्किट से पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको Candlestick, चार्ट पैटर्न इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करना होगा।
आप स्टॉक मार्किट के बारे में अमेज़न से कई सारे बुक्स खरीद कर उनको पढ़ सकते है। और स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के बारे में सीख कर स्टॉक मार्किट से पैसे कमा सकते है।
25. यूआरएल शॉर्टनिंग करके फ्री में पैसा कमाए
यूआरएल शोर्टरनेर के बारे में आप में से कई सारे महिलाएं नहीं जानती होंगी। यूआरएल शॉर्टनिंग का मतलब है Uniform Resource Locator. और यूआरएल शॉर्टनर का इस्तेमाल करके लॉन्ग टेल लिंक को शार्ट किया जाता है।
कई बार हम किसी लिंक को कॉपी करके किसी को सेंड करते है तो उसमे नंबर, कम्मा और भी कई सारे बेकार के कैरेक्टर ऐड हुए रहते है।
इसलिए वैसे लम्बे हाइपरलिंक को शार्ट और कस्टमाइज करने के लिए यूआरएल शॉर्टनिंग वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है।
आप यूआरएल शॉर्टनिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करके आसानी से 3 डॉलर 1000 यूआरएल व्यूज के कमा सकते है। आप Linkvertise, Adfly, Gplinks और Tinyurl प्लेटफार्म से लिंक शोर्टनिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते है।
26. Google Pay से कमाए फ्री
गूगल पे से भी महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।
अगर आपका कोई शॉप है। तो आप ऑनलाइन ट्रांसेक्शन कर सकते है। जिससे आपको स्क्रैच कार्ड मिलेंगे। और कई बार स्क्रैच कार्ड में अच्छे अच्छे कैशबैक मिलते है।
मैं खुद गूगल पे से 1000 रुपये कमा चुका हूँ। आप भी कमा सकते है। आप अपनी सहेली को इसपर पर एक दूसरे के साथ ट्रांजेक्शन करने के लिए बोल सकती है। जिससे दोनों एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा। और ऐसे करके महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमा सकते है।
27. CPA मार्केटिंग के जरिए कमाए
CPA मार्केटिंग का मतलब होता है Cost Per Action और आपको Cpa मार्केटिंग में हर एक एक्शन का कॉस्ट मिलेंगे।
Cpa मार्केटिंग में आपको एड्स रन करके कंपनी के ऐप इनस्टॉल ऑफर, हेल्थ ऑफर, डेटिंग ऑफर, पिन कोड सुब्मिटिंग ऑफर को लोगो से पूरा करवाना पड़ता है।
और आप अगर एक ऑफर एड्स रन करके लोगो से पूरा करवाते है। तो कंपनी आपको 4 से 10 डॉलर या इससे ज्यादा पे कर सकती है। आप Maxbounty प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते है। की सीपीए ऑफर कैसे क्या होता है।
लेकिन Maxbounty प्लेटफार्म पर अप्रूवल लेने के लिए आपको टेलीफोनिक इंटरव्यू क्लियर करने पड़ते है। आप Cpagrip प्लेटफार्म पर बिना किसी इंटरव्यू के अप्रूवल ले कर ऑनलाइन अड़ रन करके सीपीए ऑफर को कम्पलीट करवा सकते है। और घर बैठे ऑनलाइन सीपीए मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।
28. स्टूडेंट एड्स से देखकर पैसे कमाए
जी हाँ। आज के समय में महिलाएं अपने घर बैठे ऑनलाइन एड्स देखकर पैसे कमाए। महिलाये ब्लॉग और यूट्यूब चैनल ओपन करके एड्स से कमाई कर सकते है। या फिर महिलाएं किसी एफिलिएट ऑफर को एड्स रन करके सेल लाकर पैसे कमा सकते है।
वैसे एड्स के जरिए आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है। लेकिन एड्स से पैसे कमाने के लिए आपको इन सब ऑनलाइन चीज़ो के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी।
एड से महिलाएं या कोई भी फ्री में पैसे कमा सकते है। लेकिन एड्स से पैसे कमाने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करनी होगी।
29. टेलीग्राम चैनल पर काम करके पैसे कमाए
महिलाएं घर बैठे टेलीग्राम चैनल बनाकर भी पैसे कमा सकते है। टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए आपको टेलीग्राम ऐप चाहिए होगा। आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। उसके बाद आप टेलीग्राम पर मूवी डाउनलोड के बारे में पोस्ट कर सकते है।
जब आपका टेलीग्राम चैनल पर ज्यादा यूजर आ जायेंगे। तब आप अपने टेलीग्राम चैनल पर अमेज़न के प्रोडक्ट जैसे हैडफ़ोन, मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि अमेज़न एफिलिएट के माध्यम से प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
या फिर आप अपने टेलीग्राम चैनल पर मूवी का डाउनलोड लिंक को शोर्टनिंग करके भी अपने टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते है।
30. मीशो ऐप पर रेसलिंग करके महिलाएं ऑनलाइन कमाए
अगर आप यूट्यूब चैनल ओपन किये है तो आप मीशो ऐप से पैसे कमा सकते है। आपको मीशो इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम में ज्वाइन होना है। और अपने ऑडियंस को यूट्यूब पर मीशो के बारे में जानकारी देनी है।
जिससे अगर कोई भी ऑडियंस आपके वीडियो देखकर मीशो से सामान Buy करेगा तो आपको 15 % कमीशन मिलेंगे।
इसके अलावा महिलाएं मीशो पर प्रोडक्ट सप्लायर बनकर और प्रोडक्ट को Resale करके भी पैसे कमा सकते है। मीशो से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
31. ऑनलाइन कोडिंग सीखकर कमाए
अगर आपको कोडिंग आती है तो आप ऑनलाइन Coding करके घर बैठे पैसे कमा सकते है। आज के समय में हर एक ऑनलाइन स्टार्टअप को अपने ऐप और वेबसाइट डिज़ाइन करने के लिए एक एक्सपर्ट Coder की जरुरत पड़ती है।
आप अपने Coding Skill को शो करके किसी भी नए और पुराने स्टार्टअप से ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब वाला काम ले सकते है। और अपने फ्री टाइम में Coding करके ऑनलाइन से पैसे कमा सकते है।
32. Salesforce जॉब करके कमाए
Salesforce एक क्लाउड बेस्ड सॉफ्टवेयर डिज़ाइन कंपनी है। और यह इस सॉफ्टवेयर से बिज़नेस और कंपनी को अपने प्रॉस्पेक्ट को मैनेज करने में, ज्यादा से ज्यादा डील्स क्लोज करने में मदद करती है।
अगर आप कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियर या फिर B.Tech की पढाई किये है तो आप Salesforce का क्लास करके Salesforce के बारे में सिख सकते है। और किसी IT कंपनी में Salesforce Admin या Salesforce Developer के लिए अप्लाई कर सकते है।
अगर आप Salesforce डेवलपर बन जाते है। तो आप घर बैठे ऑनलाइन 10 लाख या फिर 40 लाख एक साल में कमाई कर सकते है।
33. इंस्टाग्राम पेज से रोज 2000 कमाए
आप घर बैठे कई सारे इंस्टाग्राम पेज बनाकर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आप जितने फोल्लोवेर्स, इंगेजमेंट अपने इंस्टाग्राम पेज में बढ़ाएंगे आपको उतना ज्यादा स्पॉन्सरशिप मिलेगा और कमाई होगी।
आप दूसरे ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज को हैंडल करके भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। आपको फेसबुक डिजिटल मार्केटिंग ग्रुप या Linkedin पर इंस्टाग्राम पेज हैंडलिंग के लिए जॉब मिल जाएगी। जिससे महिलाएं घर बैठे कमा सकती है।
34. ईमेल मार्केटिंग से घर बैठे Paisa कमाए
ईमेल मार्केटिंग आप तभी कर सकते है। जब आपके पास कई सारे ईमेल लिस्ट हो। अगर आपका ब्लॉग है। तब आपके पास ईमेल लिस्ट होंगे नहीं तो ईमेल लिस्ट आपके पास नहीं होने के चांसेस ज्यादा है।
अगर आपके पास यूजर के ईमेल लिस्ट है तो आप उनको अपना पर्सनल सर्विस ईमेल में ऑफर कर सकते है। और उनको ईमेल में E-Book सेल करके ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।
ईमेल मार्केटिंग को अच्छे से करने के लिए और यूजर के ईमेल को मैनेज करने के लिए आप Mailchimp ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है।
35. Leadsark से महिलाएं लाखो रुपये कमाए
महिलाएं इस प्लेटफार्म से घर बैठे महीने का लाखों रुपये कमा सकते है। यह एक एफिलिएट प्लेटफार्म है। और यहाँ पर आपको लोगों को ऑनलाइन कोर्स बेचना पड़ता है। जिससे अच्छा कमीशन मिलता है।
कई सारे महिलाएं आज घर बैठे लाड्सर्क से लाखों रुपये कमा रहे है। यह एक कोलकाता का एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी है। और यहाँ से पैसे कमाने के लिए आपको 2000 रुपये इन्वेस्टमेंट करने ही होंगे। नहीं तो आप यहाँ से पैसे नहीं कमा पाएंगे।
इसलिए, सिर्फ दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना।
FAQs:
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024?
महिलाएं घर बैठे यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, Cpa मार्केटिंग, अचार बिज़नेस और टिफ़िन बिज़नेस से पैसे कमा सकती है।
महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन से कितना पैसे कमा सकती है?
महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन से 50,000 से 2 लाख रुपये तक कमा सकती है।
औरत घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
औरत घर बैठे मैच मेकर बनकर, सिलाई करके, बुक स्टोर ओपन करके, योगा सेंटर ओपन करके, एफिलिएट मार्केटिंग करके, वौइस् ओवर करके और भी कई तरीके से पैसे कमा सकती है।
महिलाओं के लिए ऑनलाइन जॉब?
महिलाएं डाटा एंट्री जॉब, कैप्चा सॉल्विंग जॉब, Salesforce ऑनलाइन जॉब कर सकती है। घर बैठे रोजगार के तरीके
निष्कर्ष:
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 सोच रही है उनके लिए हमने काफी बढ़िया पैसे बनाने के तरीके बताये है।
यह घर बैठे ऑनलाइन काम को करके हर रोज अच्छी कमाई होगी जिससे आज से शुरू करें।
आशा करता हूँ की हमारे देश के महिलाएं भी अब घर बैठे पैसे कमा पाएंगे। आपको “Ladies Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye” जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में बताये।
इस लेख को सभी महिलाओं के साथ साझा करे जो घर बैठे पैसे कमाना चाहती है। धन्यवाद।