Datally App क्या है और डेटाली ऐप डाउनलोड कैसे करें

Datally App Download Kaise Kare: के बारे में आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं क्योंकि अधिकतर लोग Datally App के बारे में जानना चाहते हैं।

Datally App का इस्तेमाल आप भी करना चाहते हैं और इस एप्लीकेशन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप करना होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Datally App kya hai और Datally App download kaise kare के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी।

Datally App Download Kaise Kare - डेटाली ऐप डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों वैसे तो आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे डाटा सेव करने वाले एप्लीकेशन है लेकिन हम आपको सबसे बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताना चाहिए।

Datally App के बारे में आप सभी लोगों ने जरूर सुना होगा क्योंकि हॉट पॉपुलर एप्लीकेशन बन चुका है एप्लीकेशन का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है।

ध्यान दीजिये:

ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2024 में कई सारे मिल जायेगा इसलिए Best Paisa Kamane Wala App Download करके महीने के ₹50,000 रुपये तक कमाए

Datally App क्या है? What Is Datally App?

Datally App एक डाटा सेव करने वाला एप्लीकेशन अगर आप भी अपना इंटरनेट सेव करना चाहते हैं तो आप Datally App का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है।

Datally App की मदद से आप अपना बहुत सारा इंटरनेट बजा सकते हैं। Datally App की मदद से आप अपने इंटरनेट की बचत कर सकते हैं।

Datally App 2024 के माध्यम से आप अपने डाटा को Control, save, monitor कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने फोन को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

Datally App आज के समय में सबसे अच्छे एप्लीकेशन इसलिए है क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से हम इंटरनेट सेव करके उसका इस्तेमाल सही जगह कर सकते हैं क्योंकि हम अपने फोन पर बहुत सारे एप्लीकेशन इंस्टॉल करते हैं जो फालतू का डाटा सेव कर लेते हैं।

Datally App की मदद से आप वीपीएन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। विपिन के माध्यम से भी आप अपना इंटरनेट बजा सकते हैं।

Datally App की मदद से आप अपने मोबाइल फोन को कंट्रोल करने के साथ-साथ आप अपने नेट की स्पीड भी बढ़ा सकते हैं। क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से इंटरनेट स्पीड बढ़ाई जा सकती है।

Datally App Download Kaise Kare – डेटाली ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Datally App 2024 को आप सीधा गूगल प्ले स्टोर से भी और एपीके वर्जन में भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप इसका एपीके वर्जन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप दिए गए Steps Follow Kar सकते हैं।

  • आपको अपने Mobile पर Google Chrome Browser कर लेना है।
  • क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स पर Datally: Mobile Data Saver App टाइप करके सर्च करना है।
  • Datally App सर्च करने के बाद आपके सामने एपीके वेबसाइट आ जाएगी और आपको एपीके वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • एपीके वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके Datally App Latest Version Download का बटन मिल जाएगा आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।
  • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर Datally App download होना शुरू हो जाएगा।
  • इस Datally App Download Latest Version करने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन की मोबाइल सेटिंग पर जाकर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है। इस एप्लीकेशन को मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर सेटिंग में जाना है और Unknown Source Ko On कर लेना है।

इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर Datally App इंस्टॉल होकर आ जाएगा।

Datally Apk का इस्तेमाल कैसे करें

Datally App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप इस एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • आपको अपने मोबाइल फोन पर Open Datally App कर लेना है और इसके बाद आपको Allowed Permission के माध्यम से एप्लीकेशन को परमिशन देनी है
  • Datally Google App को Permission देने के बाद Data Usage Access Permission की परमिशन देनी होगी।
  • इसके बाद आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको Setup Data Saver के बटन पर क्लिक कर देना है। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर Setup Data Saver इनेबल हो जाएगा।
  • इस प्रकार से Datally App Install कर सकते है।

Datally App के फीचर

Datally App के बहुत सारे फीचर है और आप इन फीचर का फायदा उठा सकते हैं। आपको इस एप्लीकेशन पर एक नहीं बल्कि बहुत सारे फीचर दिखाई देंगे जैसे

  • VPN : Datally App पर आप VPN का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि इस एप्लीकेशन पर वीपीएन का फीचर उपलब्ध है।
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन पर Data Management भी कर सकते हैं क्योंकि आपको यहां पर आपको डाटा मैनेजमेंट का ऑप्शन भी मिल जाएगा। इसके माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन पर ब्राउज़र की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
  • इस App की मदद से Wifi Finder भी कर सकते हैं क्योंकि यह आपको समय-समय पर वाईफाई और हॉटस्पॉट की सारी अपडेट देता रहेगा।
  • Datally app के इन सभी फीचर को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और इन फीचर का इस्तेमाल करने से आपका मोबाइल फोन आपके कंट्रोल पर रहेगा।

Datally App कैसे काम करता है?

चलिए बात करते हैं कि Datally App किस तरीके से कार्य करता है क्योंकि यह जानना भी आवश्यक है।

  1. Datally App एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है यह एप्लीकेशन तभी कार्य करता है जब आप इसे परमिशन देते हैं।
  2. जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे और सभी प्रकार की परमिशन देंगे तो तभी और एप्लीकेशन काम करना शुरू करेगा।
  3. जब आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो उसके बाद आपको एप्लीकेशन को परमिशन देनी होती है जब आप इस एप्लीकेशन को सारी परमिशन Allow कर देते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन पर एक्टिव हो जाएगा।
  4. मोबाइल फोन पर एक्टिव होने के बाद यह एप्लीकेशन अपना काम करना शुरू कर देता है। एक्टिव होने के बाद यह आपके मोबाइल फोन पर डाटा का है एक ग्राफ बनाता है जिसमें दिखाई देता है कि आपने 1 दिन में कितना डाटा इस्तेमाल किया है।
  5. अगर आप अपना डाटा बचाना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से वीपीएन का प्रयोग कर सकते हैं। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क की मदद से आप अपना बहुत सारा डाटा एप्लीकेशन की मदद से बचा सकते हैं।
  6. अगर आपका इंटरनेट किसी अन्य एप्लीकेशन पर खर्च होता है तो आप उसको Restricted  के माध्यम से बचा सकते हैं। एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन पर तभी एक्टिव होगा जब आप इसे सभी तरीके की परमिशन देंगे।

Datally App सुरक्षित है या नहीं

Datally App एकदम सुरक्षित एप्लीकेशन इस एप्लीकेशन को आप बहुत ही सुरक्षित ढंग से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Datally App को गूगल के द्वारा लांच किया गया है और इसलिए अधिकतर लोग इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप फालतू एप्लीकेशन में अपने इंटरनेट को बचा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से आपका बहुत ज्यादा इंटरनेट बचता है और ना ही इस एप्लीकेशन पर आपको किसी तरह के विज्ञापन दिखाई देते हैं।

डेटाली एपीके किस देश का एप्लीकेशन है?

Datally App गूगल द्वारा बनाया गया एक एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन अमेरिका देश का है। इस एप्लीकेशन को गूगल कंपनी ने डेवलेप किया है। क्योंकि आज के समय में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जो डाटा बहुत लेते है।

Datally App को डिलीट कैसे करें?

Datally App को डिलीट करना बहुत ही आसान है अगर आप अपने मोबाइल फोन से इस एप्लीकेशन को डिलीट करना चाहते हैं तो आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

आपको इस एप्लीकेशन पर क्लिक करके डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके मोबाइल फोन से Datally App डिलीट हो जाएगा।

Datally App को मोबाइल फोन की सेटिंग पर जाकर भी डिलीट किया जा सकता है। आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग पर App वाले ऑप्शन पर जाना है। इस ऑप्शन पर आपको Datally App दिख जाएगा और आपको uninstall के बटन पर क्लिक कर देना है इस तरीके से आप इसे डिलीट कर सकते हैं।

Datally App review in Hindi

Datally app की बात करें तो यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए अच्छा है जो वीपीएन इस्तेमाल करके अपना इंटरनेट बचाना चाहते हैं।

Datally app की खास बात यह है कि आप फालतू का खर्च होने वाले इंटरनेट की बचत कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को दुनिया में सभी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि इंटरनेट बचाने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन है।

Datally app का इस्तेमाल आप एकदम फ्री में कर सकते हैं यहां पर आप से किसी भी प्रकार के पैसे नहीं लिए जाते हैं। Datally app को आप आसानी से डाउनलोड और डिलीट भी कर सकते हैं।

Datally app रियल है या फेक

Datally app सौ परसेंट रियल एप्लीकेशन और आप इस एप्लीकेशन से अपना इंटरनेट सच में सेव कर सकते हैं। बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि यह एप्लीकेशन एक एक एप्लीकेशन है जबकि ऐसा नहीं है यह एप्लीकेशन एकदम रियल एप्लीकेशन है।

Datally app का नुकसान क्या है?

इस आप्प का नुकसान अभी तक देखने के लिए नहीं मिला है और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने वाला है क्योंकि यह एक अच्छा एप्लीकेशन है।

अंतिम शब्द:

Datally App Download Kaise Kare के बारे में आज के इस आर्टिकल में आपको सॉरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दिए। आप इस आर्टिकल को पढ़कर Datally App Free Download करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Datally App Apk बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को करोड़ लोग रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी अपना इंटरनेट रोजाना बचाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करें।