Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे शोपिफाई एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए?

नमस्कार दोस्तों। क्या आप ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइड करवाते है या फिर आप एक फ्रीलांसर और वेबसाइट डेवलपर है। तो फिर आज का यह लेख आपके लिए ही है। आज के इस लेख के अंदर मैं आपको बताऊंगा की Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye इसीलिए आज के इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े।

अगर आपके पास ट्रस्टेड ऑडियंस है और अगर आप फ्रीलांसिंग, ब्लॉग्गिंग या फिर ऑनलाइन वीडियो कोर्स बनाते है तो आप Shopify Affiliate से अच्छा इनकम कर सकते है।

Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye 2023 - शोपिफाई एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में सभी ऑनलाइन पर प्रोडक्ट सेल करना पसंद करते है। और पुरे दुनिये में E-Commerce इंडस्ट्री की ग्रोथ काफी तेज़ी से हो रही है।

इसीलिए कई सारे ऑनलाइन प्रोडक्ट Seller को एक प्लेटफार्म चाहिए होता है जहाँ पर वो अपना खुद का E-Commerce स्टोर क्रिएट करके उसको मैनेज कर सके। इसीलिए Shopify उन सभी ऑनलाइन सेलर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप Shopify को ऑनलाइन मर्चेंट्स और Online प्रोडक्ट सेलर को प्रमोट कर सकते है।

अगर आप हाई टिकट ऑनलाइन एफिलिएट प्रोग्राम की तलाश कर रहे है तो भी Shopify एफिलिएट एक बेस्ट ऑप्शन है। किउ की Shopify में 100 डॉलर तक एफिलिएट कमीशन मिलता है। इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की आप Shopify एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए, Shopify एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन कैसे करें और भी काफी सारी जानकारी मिलने वाली है इस लेख में। 

और Shopify Affiliate प्रोग्राम का सबसे अच्छा बात यह है की यहाँ पर सबसे Low अमाउंट पर भी पेआउट दिया जाता है। इसलिए सभी ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर, ब्लॉगर और कोर्स सेलर को Shopify एफिलिएट प्रोग्राम जरूर प्रमोट करना चाहिए। आइये फिर जानते है की Shopify से पैसे कैसे कमाए।

ध्यान दीजिये: ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2024 में कई सारे मिल जायेगा इसलिए Best Paisa Kamane Wala App Download करके महीने के ₹50,000 रुपये तक कमाए

Shopify क्या है?

Shopify कनाडा का एक टॉप मल्टीनेशनल E-Commerce कंपनी है। और Shopify को 175 देशों में इस्तेमाल किया जाता है। Shopify ऑनलाइन रिटेलर्स को मार्केटिंग, पेमेंट्स, शिपिंग और कस्टमर इंगेजमेंट टूल्स प्रोवाइड करवाती है। 

Builtwith के 2021 के रिपोर्ट के मुताबिक 1.58 मिलियन वेबसाइट Shopify पर रन किया जाता है। और मार्किट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से Shopify कनाडा का टॉप 10 सबसे बड़ा Publicaly ट्रेडेड कंपनी है। 

Shopify प्लेटफार्म को 2006 में Tobias Lutke, Scott Lake और Daniel Weinand के द्वारा लांच किया गया था। और Shopify कंपनी का हेड क्वार्टर Ottawa, Ontario, कनाडा में स्थित है। आइये अब जानते है की Shopify पर अकाउंट कैसे बनाये। 

Shopify पर अकाउंट कैसे बनाए?

अब मैं आपको स्टेप्स के जरिये बताऊंगा की आप अपने फ़ोन में Shopify ऐप पर कैसे अकाउंट बना सकते है। 

Step-1 सबसे पहले आपको Shopify ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। 

Step-2 उसके बाद Shopify ऐप के होमपेज पर Get Started का बटन शो होगा वहाँ पर क्लिक करें। 

Step-3 इसके बाद आप एक दूसरे पेज पर रेडिरेक्ट हो जायेंगे और फिर आपको Continue With Email, Continue With Apple, Continue With Facebook और Continue With Email का ऑप्शन शो होगा आप किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है। 

Step-4 लेकिन मैं आपको “Continue With Email” को सेलेक्ट करना Suggest करूँगा। 

Step-5 उसके बाद आपको अपना ईमेल और एक नया और यूनिक पासवर्ड को एंटर करना होगा। 

Step-6 फिर आपको Create Store के बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आप अपने ऑनलाइन स्टोर का जो भी नाम देना चाहते है उसको एंटर करके Create Store के बटन पर क्लिक करें। 

Step-7 अब आपको अपना कंट्री, एड्रेस, अपार्टमेंट, सिटी, स्टेट, पिन कोड और फ़ोन नंबर को एंटर करके “Enter Store” के बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपका Shopify अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और आपको 14 डेज का फ्री ट्रायल मिलेगा।

Shopify कंपनी डिटेल्स

आइये अब Shopify कंपनी डिटेल्स के बारे में जानते है। Shopify एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए जानने से पहले आपको Shopify के कंपनी डिटेल्स के बारे में जरूर जानना चाहिए। 

Company Name Shopify
Shopify Company Owner Tobias Lutke
Shopify Company Headquarter Canada
Shopify Customer Support Support@Shopify.Com
Shopify App Available On Play Store
Shopify Affiliate Programme Link Shopify.In/Affiliates

Shopify Affiliate प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करें?

अगर आप Shopify एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Shopify के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना होगा। आइये फिर जानते है की Shopify एफिलिएट प्रोग्राम में कैसे ज्वाइन करें। 

Step-1 Shopify एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए आपको Shopify.In/Affiliates को अपने ब्राउज़र में ओपन करना पड़ेगा। 

Step-2 इसके बाद ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करें। 

Step-3 फिर आपको Personal Details में अपनी जानकारी देनी है और फिर ‘Company Information’ में आपको अपना Website और एड्रेस को एंटर करना है।

Step-4 इसके बाद आपको Promotional Information में यह सेलेक्ट करना होगा की आप Shopify एफिलिएट को किस Medium के जरिये प्रमोट करेंगे। 

Step-5 इसके बाद Property Type में वेबसाइट, मोबाइल और सोशल मीडिया डिटेल्स को भरे और फिर Sign Up के बटन पर क्लिक करें। 

Step-6 इतना करने के बाद आपको 15 Days तक वेट करना होगा फिर आपको Shopify के टीम के तरफ से मेल आएगा कि आपका एप्लीकेशन अप्रूव्ड हुआ या नहीं।

Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye 2024 – शोपिफाई एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास कोई वेबसाइट है और आपके पास एक एस्टाब्लिशड ऑडियंस है। और अगर आप खुद से अपने ब्लॉग पर या फिर वीडियो का ओरिजिनल कंटेंट बनाते है। तो फिर आप Shopify का एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। 

Shopify पर 100 डॉलर तक एफिलिएट कमीशन मिलता है। और अगर कोई आपके Shopify एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके Shopify का कोई Paid प्लान Buy करता है तो आपको कमीशन मिलेगा। 

Shopify पर आपको 30 डेज का कूकीज भी मिल जायेगा जिससे अगर कोई रेफेरल 30 दिन के अंदर काफी भी अगर Shopify का थीम, टूल्स या कुछ भी Buy करेगा तो आपको कमीशन मिलेगा। और जब आपको कमीशन मिलेगा तो आप अपने पैसे को Paypal पर विथड्रॉ कर सकते है। 

Shopify एक हाई टिकट एफिलिएट प्रोग्राम है इसलिए आप Shopify के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होकर महीने में एक अच्छा रेवेनुए बना सकते है। अगर आपका क्लाइंट है और वो अपना ऑनलाइन स्टोर किसी दूसरे प्लेटफार्म पर रन करता है तो आप उसको Shopify के बारे में बता सकते है और अपना एफिलिएट लिंक क्लाइंट के साथ साझा करके भी पैसे कमा सकते है। 

Shopify Affiliate को यूटुबेरस, Gamers, ब्लॉगर, वेबसाइट डेवलपर और फ्रीलांसर आसानी से प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। 

Shopify Plan Pricing डिटेल्स

आइये अब Shopify के सभी प्लान के बारे में जानते है। और इन सभी प्लान के बारे में आप अपने क्लाइंट को बता सकते है। जिससे आपके क्लाइंट और यूजर को डिसीजन लेने में आसानी होगा। और वो आपके एफिलिएट लिंक से Shopify के प्लान को खरीदेंगे। इसलिए आपको Shopify के प्लान के बारे में जरूर जानना चाहिए। 

Shopify Plan Name Shopify Monthly Plan/Yearly Plan
Starter 399 Monthly Plan/ 4788 Yearly Plan
Basic Shopify 2,200 Monthly Plan/ 23,670 Yearly Plan
Shopify 5,990 Monthly Plan/ 64,599 Yearly Plan
Advanced Shopify 22,680 Monthly Plan/ 242,115 Yearly Plan

Shopify एफिलिएट के फायदे

आइये अब जानते है की Shopify Affiliate प्रोग्राम के क्या क्या फायदे है। Shopify एफिलिएट में ज्वाइन होने से पहले आपको Shopify Affiliate के फायदे के बारे में जरूर जानना चाहिए। 

  • Shopify एफिलिएट पर आपको 30 डेज का कूकीज फीचर मिलता है। 
  • Shopify पर Upto 100 डॉलर का एफिलिएट कमीशन मिलता है। 
  • Shopify एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होने के बाद आपको एक डेडिकेटेड एफिलिएट मैनेजर भी मिलेगा। 
  • Shopify एफिलिएट का सपोर्ट टीम 24 ऑवर अवेलेबल रहता है। 
  • Shopify एफिलिएट पेमेंट्स Paypal अकाउंट में करता है। 
  • Shopify पर 10 डॉलर होते ही आप विथड्रॉ कर सकते है। 

Shopify एफिलिएट के नुकसान

आइये अब जानते है की Shopify एफिलिएट के क्या नुकसान है। 

  • Shopify का कूकीज पीरियड 30 डेज ही है। जिससे अगर आपका कोई कस्टमर 40 या 50 डेज बाद कोई प्लान खरीदेगा तो आपको कमीशन नहीं मिलेगा। 

FAQs – Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

Shopify एफिलिएट का अप्रूवल कैसे मिलेगा?

अगर आपके पास वेबसाइट, ब्लॉग और यूट्यूब चैनल है और एस्टाब्लिशड ऑडियंस है आपके पास तो फिर Within 15 डेज के अंदर ही आपको Shopify Affiliate प्रोग्राम में अप्रूवल मिल जायेगा।

Shopify Affiliate पेमेंट्स को कैसे विथड्रॉ करें?

अगर आपका फर्स्ट सेल हो गया है Shopify Affiliate लिंक से तो फिर आप अपने Paypal अकाउंट में Shopify एफिलिएट पेमेंट्स को विथड्रॉ कर सकते है।

Shopify Affiliate का कूकीज पीरियड कितने दिनों का है?

Shopify Affiliate लिंक का कूकीज Duration सिर्फ 30 दिनों का होता है। आपके एफिलिएट लिंक पर कोई भी क्लिक करके अगर 30 दिनों के अंदर Shopify का कुछ Paid प्लान Buy करेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा।

Shopify एफिलिएट को कैसे प्रमोट करें?

आप Shopify एफिलिएट को अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर प्रमोट कर सकते है आप सोशल मीडिया पर भी Shopify को प्रमोट कर सकते है। और Shopify के तरफ से आपको बैनर और Resources भी मिल जायेंगे जिनको आप अपने वेबसाइट पर लगा सकते है।

निष्कर्ष: Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

आशा करता हूँ की इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से Shopify एफिलिएट से पैसे कमा सकते है। और आपको हमारा आज का यह लेख Shopify kya Hai, शोपिफाई एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए (Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में बताये।

और अगर आपके किसी फ्रेंड ब्लॉग्गिंग करते है या फिर फ्रीलांसिंग और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है तो उनके साथ भी इस लेख को साझा करें जिससे वे भी Shopify एफिलिएट से इनकम कर पाएंगे। धन्यवाद।