Pocket Money App 2024: Pocket Money App एक Android App है, जो अपने यूजर्स को घर बैठे छोटे छोटे काम करके पैसा कमाने का मौका देती है। इसमें आपको विभिन्न प्रकार के टास्क दिए जाते है, जैसे कि ऐप को Download करना, ऐप को रेफर करना, सर्वेक्षण करना और विडियो देखना आदि।
इसके अलावा आप इसके Wallet की मदद से Movie Tickets, Shopping, Food Order भी कर सकते है। Pocket Money App का इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते है और कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है।
इसे पढ़ें: 28+ Best Small City Business Ideas In Hindi – शहर में चलने वाला बिजनेस करके पैसे कमाए
Pocket Money App के बारें में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
पॉकेट मनी ऐप एक Android App है जिसे 3 जुलाई 2014 को लांच किया गया था। हम आपको बता दे कि इस ऐप को अब तक एक करोङ से भी ज्यादा लोगो ने पसंद किया है और Download किया है। और 3 लाख से भी अधिक लोगो द्वारा इस पैसे कमाने वाला ऐप को Play Store पर 4.3/5 की रेटिंग मिली है।
Pocket Money App को Download करने के लिए क्या करें
Pocket Money App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Play Store को ऑपन करें और उसके सर्च बार में जाकर Pocket Money App लिखकर सर्च करें।
इसके बाद प्ले स्टोर पर पॉकेट मनी ऐप आ जाएगा और इसके साथ ही आपको Install का बटन भी दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
इस प्रोसेस को पूरा करके आप आसानी से अपने मोबाइल में Pocket Money App को इंस्टोल कर सकते है।
इन स्टेप्स को फॉलो करके Pocket Money App में बनाए अपना Account
पॉकेट मनी ऐप में अपना Account बनाने के लिए सबसे पहले App को मोबाइल में डाउनलोड कर लें।
इसके बाद ऐप को मोबाइल में ऑपन करें और वहां पर Sign Up के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आप अपना E-mail ID और Mobile Number डालकर Submit के विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे ऐप में दर्ज करें और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आप App में Profile के ऑप्शन पर जाए और वहां पर अपना नाम, उम्र, शहर आदि जानकारी भर लें।
इस प्रोसेस को पूरा कर लेने के बाद Pocket Money App में आपका Account बन जाएगा।
इसे पढ़ें: [प्रतिमाह ₹60000] महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में – आसान से आसान तरीके
ये काम करके आप भी Pocket Money App से पैसा कमा सकते है
Pocket Money App आपको पैसे कमाने के कई सारे तरीके प्रदान करता है जिनमें से कुछ बेहतरीन तरीको के बारें में नीचे बताया जा रहा है-
Task को पूरा करके
Pocket Money App में आपको सर्वे पूरा करना, नये ऐप डाउनलोड करना, विडियो देखना और कई सारे अन्य टास्क को पूरा करने के लिए मिल जाते है, जिन्हे कंप्लीट करनें पर आपको कई सारे पॉइंट मिलते है और आप इन्हे पैसे में भी बदल सकते है।
जब आप इन टास्क को कंप्लीट करते है तो आपके पैसे आपके Pocket Money App के अकाउंट में जमा हो जाते है जिन्हे आप बाद में अपनें बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है।
ऐप में गेम खेलकर
Pocket Money App आपको गेम खेलकर पैसा कमाने की सुविधा भी देता है। इसमें आप चाहे तो फ्री में या फिर एंट्री फीस लगाकर भी गेम खेल सकते है लेकिन इससे पैसा कमाने के लिए आप जिस भी गेम में भाग लेते है उसे जीतना होगा।
ऐप को रेफर करके
Pocket Money App में आपको Refer & Earn का विकल्प भी मिल जाता है, जिसका उपयोग करके आप अपने दोस्तो या रिश्तेदारो को यह ऐप Refer कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
अगर आप अपने किसी दोस्त को Pocket Money App रेफर करते है और वह आपकी लिंक की मदद से ऐप डाउनलोड करता है तो आपको और आपके दोस्तो दोनो को 5 रुपये का बॉनस मिलता है।