365 दिन चलने वाला बिजनेस | पूरे 12 महीने चलने वाला बिजनेस लिस्ट हिंदी में

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?: आज मैं आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताऊँगा जो साल में पूरे 12 महीने चलते है। लेकिन 365 दिन चलने वाला बिजनेस, Evergreen Business Ideas In Hindi और हमेशा चलने वाला बिजनेस के बारे में जानने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा।

365 दिन चलने वाले बिजनेस में कुछ घर से चलने वाला बिजनेस आइडियाज ऐसे हैं, जिसे ऑफलाइन किया जाना संभव है और कुछ ऐसे ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज ऐसे हैं जिसे ऑनलाइन किया जा सकता है।

यदि आप अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें? सोच रहे है तो हम इस आर्टिकल में आपको 365 दिन यानि 12 महीने सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है? सभी जानकारी दे रहे हैं उनमें से तो कुछ Daily Chalne Wala Business ऐसे हैं जिसमें आपको ₹1 भी इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है।

365 दिन चलने वाला बिजनेस - 12 Mahine Chalne Wala Business - Hamesha Chalne Wala Business

वही कुछ India Me Sabse Jyada Chalne Wala Business हैं जिसमें आपको थोड़ा अधिक इन्वेस्टमेंट लगाने की आवश्यकता होती है और कुछ बिजनेस आप थोड़े ही पैसे में स्टार्ट कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आइए इस पेज पर जानते हैं कि “365 दिन चलने वाला बिजनेस कौन सा है?” अथवा “12 महीने चलने वाला कौन सा बिजनेस है?”

ध्यान दीजिये: ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2024 में कई सारे मिल जायेगा इसलिए Best Paisa Kamane Wala App Download करके महीने के ₹50,000 रुपये तक कमाए

Table of Contents

365 दिन चलने वाला बिजनेस – 12 Mahine Chalne Wala Business Idea

365 दिन अर्थात 12 महीने चलने वाले बिजनेस 2024 की खासियत यह होती है कि इसमें कभी भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होता है, क्योंकि 365 दिन चलने वाले जो बिजनेस होते हैं, उसमें व्यक्ति को रोजाना कमाई प्राप्त होती रहती है।

इसलिए उनके जीवन की गाड़ी सरकती रहती है और जो लोग थोड़े से स्मार्ट होते हैं वह अपनी दैनिक कमाई में से ही कुछ पैसे बचाकर अन्य न्यू बिजनेस आइडियाज भी स्टार्ट कर देते हैं।

और देखते ही देखते ऐसे लोग सफलता के मुकाम तक पहुंच जाते हैं। इसलिए तो लोग 365/12 महीने चलने वाले बिजनेस को अक्सर ही इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं।

12 महीने सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है? (Sabse Jyada Chalne Wala Business Kaun Sa Hai)

हमने यहाँ पर उन सभी हर समय चलने वाला बिजनेस आइडियाज 2024 के लिस्ट दी है जिसे कही और कोई भी शुरू कर सकते है:

2024 में 12 महीने सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आइडियाज लिस्ट:

  1. चाय की दुकान
  2. मोबाइल की दुकान
  3. फूड वैन का बिजनेस
  4. किराना स्टोर
  5. स्टेशनरी की दुकान
  6. ट्रैवल एजेंसी
  7. गेम पार्लर
  8. बाल काटने की दुकान
  9. बुक स्टॉल का बिजनेस
  10. जिम और फिटनेस सेंटर
  11. पेट्रोल पंप का बिजनेस
  12. ब्यूटी पार्लर
  13. आटा चक्की का बिजनेस
  14. ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस
  15. ब्लॉगिंग का बिजनेस
  16. यूट्यूब का बिजनेस
  17. टीचिंग का बिजनेस
  18. हाउस रेंटल बिजनेस
  19. टिफिन सर्विस का बिजनेस
  20. बेकरी का बिजनेस 
  21. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस 
  22. कपड़े की दुकान का बिजनेस
  23. फल और सब्जी की दुकान का बिजनेस
  24. खाद्य तेल का बिजनेस
  25. पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी का बिजनेस
  26. कबाड़ का बिजनेस
  27. मेडिकल स्टोर का बिजनेस
  28. लेबर सप्लाई का बिजनेस 
  29. जूस कॉर्नर का बिजनेस
  30. शेयर मार्केट का बिजनेस
  31. टायर पंचर रिपेयरिंग 
  32. कैफे का बिजनेस
  33. योगा सेंटर का बिजनेस
  34. रियल एस्टेट एजेंट का बिजनेस
  35. डांस क्लास का बिजनेस
  36. एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस 
  37. फ्रीलांसर का बिजनेस 
  38. फोटोग्राफी का बिजनेस
  39. लैपटॉप/कंप्यूटर रिपेरिंग बिजनेस

12 Month Chalne Wala Business Ideas – 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज की जानकारी

आपने ऊपर 12 महिना सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडियाज लिस्ट देख चुके है और अब उन सभी बिज़नस आइडियाज के बारे पूरी जानकारी जानते है:

1. चाय की दुकान

चाय की दुकान 12 महीने सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

यदि आप एक कम पैसे वाला बिजनेस की तलाश है जो शहर से लेकर गांव देहात में चलने वाला बिजनेस आइडियाज हो तो चाय बनाने का काम शुरू करें।

यह 365 दिन चलने वाला बिजनेस है। इंडिया में अधिकतर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय की प्याली से करते हैं। चाय पीने को लेकर के सबकी अपनी अलग-अलग आदतें हैं।

कोई बिस्तर पर लेटे लेटे ही चाय पीता है तो कोई ब्रश करने के पश्चात। किसी को ब्रेकफास्ट पर चाय की आवश्यकता होती है तो किसी को अखबार पढ़ते हुए।

इतना ही नहीं ऑफिस के बाहर चाय की दुकान पर अक्सर लोगों की भीड़ चाय पीने के लिए लगी हुई रहती है। कोई अदरक वाली चाय पीना पसंद करता है तो कोई तुलसी वाली। 

किसी को दूध वाली चाय अच्छी लगती है तो किसी को लाल चाय। गांव अथवा शहर के हिसाब से एक कप चाय की कीमत ₹5 से लेकर के 10 हो सकती है अथवा ₹100 से लेकर के ₹200 भी हो सकती है।

चाय की दुकान खोलना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है और ना ही इसमें ज्यादा पैसे लगाने की आवश्यकता होती है।  यह 5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस है जिससे हम में से कोई भी कर सकते है।

अगर आप यह सोचते हैं कि चाय की दुकान छोटा बिजनेस है तो आपको चायोस, चाय सुट्टा बार और एमबीए चायवाला के बारे में अवश्य जानना चाहिए जो चाय बेचकर करोड़पति बन गए हैं। और यह कभी ना बंद होने वाले बिजनेस है जिससे कम पढ़े लिखे लोग भी शुरू कर सकते है।

2. मोबाइल की दुकान

कई लोग है जो हमेशा चलने वाला फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज पर काम करना चाहते है उन लोगों के लिए मोबाइल दुकान खोलना फायदेमंद हो सकते है।

Hamesha Chalne Wala Business में से एक यह भी है। मोबाइल का इस्तेमाल आजकल सभी लोग कर रहे हैं और यह जाहिर सी बात है कि जब मोबाइल का इस्तेमाल होता है तो उसमें कभी ना कभी कोई ना कोई खराबी आ ही जाती है जिसे बनवाने के लिए मोबाइल दुकान की आवश्यकता होती है।

आप खराब मोबाइल को रिपेयर करने के लिए या फिर मोबाइल से संबंधित सुविधा देने के लिए 365 दिन चलने वाला व्यवसाय अथवा 12 महीने चलने वाले मोबाइल की दुकान खोल सकते हैं। 

यह रोज चलने वाला बिजनेस ग्रामीण से लेकर के शहरी इलाके में हमेशा सक्सेसफुल होता ही है, क्योंकि यह दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति वाला बिजनेस है।

अधिकतर लोग आज 2 से 3 साल मोबाइल इस्तेमाल करने के बाद उसे बदल देते हैं। ऐसे में आप उन पुराने फोन को खरीद कर उन्हें अधिक दाम में बेच सकते हैं।

इसके अलावा मोबाइल की दुकान पर आप कवर, प्रोटक्शन ग्लास, एक्सेसरीज रखकर अधिक कमाई कर सकते हैं, साथ ही सिम पोरटिंग और मोबाइल इंश्योरेंस बेचकर भी कमाई के आंकड़े को बढ़ा सकते हैं। 

मोबाइल की दुकान में बिजनेस का प्लस पॉइंट यह है कि स्टार्टिंग में आप इसे 4000 से 5000 में स्टार्ट कर सकते हैं।

3. फूड वैन का बिजनेस – हमेशा चलने वाला बिजनेस

इसे भी 12 Mahine Chalne Wala Business कह सकते है। कितना अच्छा हो जब हमें हमारे खाने की मनपसंद चीज अपने घर के पास में ही मिल जाए। इसलिए हमारे देश में आजकल मोबाइल फूड शॉप अथवा फूड ऑन का कांसेप्ट काफी तेजी से बढ़ रहा है। 

आजकल आपको हर शहर में इटली, मोमो, चाउमीन फूड वैन पर बिकते हुए दिखाई दे रहे होंगे, जहां पर अक्सर लोगों की भीड़ लगी हुई रहती है।

कुछ ऐसे भी फूड वैन (Food Truck) या फिर फूड ट्रक है जिन्होंने पूरे हफ्ते का टाइम टेबल बना कर रखा है कि उन्हें कब कौन से दिन किस स्थान पर जाना है। आप फुड वैन किसी मॉल के सामने पार्क करके, किसी सिनेमा हॉल के सामने पार्क करके, स्कूल कॉलेज के सामने पार्क करके अपनी सर्विस दे सकते हैं। 

उस पर भी अगर आप बेहतरीन क्वालिटी के साथ स्वादिष्ट फूड देते हैं तो कौन नहीं आपकी सर्विस लेना चाहेगा, तो 365 दिन चलने वाले इस बिजनेस को ट्राई करने में हर्ज क्या है।

4. किराना स्टोर

किराना स्टोर Daily Chalne Wala Business है। हो सकता है कि इस आइडिया को सुनकर आपको थोड़ी बोरियत महसूस हो क्योंकि किराना स्टोर तो अधिकतर लोगों के घर के आस-पास होता ही है परंतु क्या आप इस बात का यकीन करेंगे कि आप के आस पास जो किराना स्टोर है वह साल के 365 Sabse Jyada Chalne Wala Business है।

जी हां अगर आप कभी गौर करेंगे तो यह देखेंगे कि उनकी किराना स्टोर पर हरदम भीड़ लगी हुई रहती है। किराना स्टोर (General Store) चाहे छोटा हो या बड़ा हो उनकी दुकान चलनी ही चलनी है, फिर चाहे वह बरसात हो, गर्मी में चलने वाला बिजनेस हो या फिर ठंडी हो।

यहां तक कि करोना काल में जहां सारे धंधे ठप हो गए थे वही किराना स्टोर ही एक ऐसा धंधा था जो चल रहा था और सरकार ने भी इसे चलाने के लिए छूट दी हुई थी, तो अगर आप 12 महीने चलने वाला बेहतरीन धंधा ढूंढ रहे हैं तो किराना स्टोर आपके द्वारा ओपन करना एक बढ़िया फैसला साबित हो सकता है।

इस बिजनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए आप एक बड़ी किराना स्टोर को खोल सकते हैं और उसमें अधिक से अधिक आइटम रख सकते हैं ताकि कस्टमर को एक ही जगह पर सारी चीजें प्राप्त हो जाए।

यह शुरुवात में घर से चलने वाला बिजनेस है जिसे कम लागत में शुरू कर सकते है उसके बाद बड़े लेवल तक लेकर जा सकते है।

यह बिजनेस आपको एक ही साल में लखपति की लिस्ट में अवश्य शामिल कर देगा।

5. स्टेशनरी की दुकान

यदि आप सोच रहे है की कौन सा बिजनेस 12 महीने चलता है? तो स्टेशनरी की दुकान को किसी स्कूल या फिर कॉलेज के पास ओपन किया जाता है तो आपको इस बिजनेस के द्वारा बेहतरीन मारजिंग प्राप्त हो सकता है। 

चिप्स बिस्किट, पेन, पेपर, कॉपी, डा‌यरी, नोटपैड, साबुन, शैंपू से लेकर के दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले कई महत्वपूर्ण चीजें स्टेशनरी स्टोर पर प्राप्त हो जाती है। आपको स्टेशनरी स्टोर ओपन करने के लिए अधिक लागत भी लगाने की आवश्यकता भी नहीं होती है। 

शुरुआत में 10,000 से लेकर के ₹20,000 में स्टेशनरी स्टोर ओपन हो जाता है। स्टेशनरी स्टोर ओपन करने के साथ ही साथ आप दुकान में अगर जेरॉक्स मशीन, लैमिनेशन मशीन या फिर कोल्ड ड्रिंक आइटम रखते हैं तो इसके द्वारा आपके स्टोर पर अधिक से अधिक कस्टमर आएंगे।

6. ट्रैवल एजेंसी खोलकर बारह महीने पैसे कमाए

यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है। देश में घूमने के कई स्थान हैं। इसके अलावा विदेशों में भी और जब किसी व्यक्ति को घूमने जाना होता है तो वह अवश्य ही ट्रैवल एजेंसी की सहायता लेता है।

आप अपनी खुद की ट्रैवल एजेंसी ओपन करके टिकट बुकिंग,होटल बुकिंग और टूर पैकेज के साथ काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

ट्रैवल एजेंसी खोलने के लिए आपको स्टार्टिंग में कम से कम ₹200,000 से लेकर के ₹300,000 लगाने की आवश्यकता होती है परंतु 12 महीने वाला यह बिजनेस जब आप करते हैं तो आपकी कमाई तगड़ी होती है और आपने जो इन्वेस्टमेंट किया होता है वह एक ही साल में वसूल हो जाता है।

आप टूर पैकेज के तौर पर ज्यादा कमाई करने के लिए अपने ट्रैवल एजेंसी के द्वारा टूर पैकेज के तौर पर वैष्णो देवी यात्रा, अमरनाथ यात्रा, कामाख्या यात्रा,रामेश्वरम यात्रा, केदारनाथ यात्रा जैसे टूर पैकेज ऑफर कर सकते हैं।

यकीन मानिए एक ही टूर पैकेज से आप ₹100,000 से लेकर के ₹200,000 तक की कमाई कर सकते हैं।‌

इसके अलावा आप देश के भीतर किसी एक राज्य से किसी दूसरे राज्य मे बस सर्विस भी दे सकते हैं। इससे भी आपकी रोज की कमाई तकरीबन ₹15000 के आसपास में होगी।

7. गेम पार्लर

नया बिजनेस कौन सा करें सोच रहे है तो गेम पार्लर 365 Din Chalne Wala Business में से यह भी एक अच्छा Business है। मोबाइल में चाहे कितना भी गेम क्यों ना खेल लिया जाए, जो मजा गेम पार्लर जाकर के गेम खेलने का है वह मजा मोबाइल में नहीं है। 

गेम पार्लर में आपको मल्टीप्लेयर के साथ गेम खेलने का मौका मिलता है, साथ ही जब आप गेम पार्लर में गेम खेलने के दौरान अपने कानों में ईयरफोन लगाते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे आपके सामने ही सारी घटनाएं घटित हो रही है।

गेम पार्लर में आप डब्ल्यूडब्ल्यूई और अन्य ऐसी गेम खेल सकते हैं जो शायद ही आपको मोबाइल पर खेलने को मिले। इसीलिए शहरों में तो आज भी गेम पार्लर में भीड़ लगी हुई होती है। वहीं ग्रामीण इलाके में भी यह बिजनेस चल सकता है। 

गेम पार्लर बिजनेस स्थापित करने के लिए आपको शुरुआत में ₹200,000 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है परंतु आपका यह इन्वेस्टमेंट 2 से 3 महीने में ही वसूल हो जाता है।

गेम पार्लर में आप एक व्यक्ति से 1 घंटे गेम खेलने के लिए ₹20 से लेकर के ₹50 का चार्ज ले सकते हैं और वह खुशी-खुशी आपको चार्ज देंगे भी।

8. बाल काटने की दुकान | बेस्ट बारह महीने चलने वाला बिजनेस

Evergreen Business Ideas In Hindi के बारे में जानने के लिए इसे पढ़े। अधिकतर लड़कों के बाल एक महीने में ही इतने लंबे हो जाते हैं कि उन्हें कटवाने की आवश्यकता होती है और इसके लिए वह बाल कटवाने की दुकान अर्थात नाई की दुकान पर जाते हैं। 

नाई की दुकान पर जाने पर कई बार उन्हें इंतजार करना पड़ता है क्योंकि वहां पर पहले से ही कस्टमर की भीड़ लगी हुई होती है और यह हाल सिर्फ एक ही ना‌ई की दुकान का नहीं होता है बल्कि जितनी भी नाई की दुकान होती है वहां पर लोग अपनी शेविंग करवाने के लिए, दाढ़ी बनवाने के लिए, हेयर कटिंग करवाने के लिए हमेशा जाते ही रहते हैं।

तो इस प्रकार से साबित हुआ कि यह भी 365 दिन चलने वाला बिजनेस है, जिसे आप ग्रामीण/शहर किसी भी इलाके में खोल सकते हैं। इसमें आपका जो भी इन्वेस्टमेंट होता है वह सिर्फ वन टाइम होता है।

इसके बाद आपका सिर्फ प्रॉफिट ही प्रॉफिट होता है। छोटे लेवल पर इस बिजनेस को करने के लिए 10,000 से लेकर के 12,000 और बड़े लेवल पर करने के लिए 100,000 से लेकर के 2 लाख का इन्वेस्टमेंट लग सकता है। प्लस प्वाइंट यह है कि आपको रोजाना नए नए कस्टमर मिलते हैं।

9. बुक स्टॉल का बिजनेस

लोग ज्ञान प्राप्ति के उद्देश्य से किताब अवश्य ही खरीदते हैं क्योंकि ना तो कभी पढ़ाई बंद होगी ना ही कभी स्कूल बंद होंगे। कहने का तात्पर्य है कि अगर आप बुक स्टॉल ओपन करते हैं तो आप ऑफिस आइटम, बुक आइटम, स्कूल की किताबें, स्पोर्ट्स आइटम, न्यूजपेपर एजेंसी के कई काम एक ही जगह से कर सकते हैं।

अगर आपके पास स्कूलों के साथ कॉलेज में पढ़ने वाली किताबों का कलेक्शन है तो इससे आप बेहतरीन प्रॉफिट मार्जिन बुक स्टॉल से प्राप्त कर सकते हैं।

आप इस बिजनेस को करने के लिए किसी होलसेलर बुक डीलर से संपर्क कर सकते हैं और सस्ते दाम पर किताबें प्राप्त करके उन्हें अपने बुक स्टॉल के द्वारा मार्जिन मनी जोड़कर बेच सकते हैं।

कॉलेज स्कूल के पास यह बिजनेस धांसू चलता है। इसके अलावा आप रेलवे स्टेशन पर दुकान ले करके भी बुक स्टॉल ओपन कर सकते हैं।

10. जिम और फिटनेस सेंटर – हमेशा चलने वाला बिजनेस

बारह महीने चलने वाला व्यापार (Daily Chalne Wala Business)

जिम भी बारह महीने चलने वाला व्यापार है। बॉडी बनाने के लिए, वजन घटाने के लिए, वजन बढ़ाने के लिए और फिजिकली फिट रहने के लिए लोग जिम ज्वाइन करते हैं।

आप भी किसी ऐसे शहर या फिर इलाके में निवास करते हैं जहां पर लोग जिम जाना पसंद करते है या फिर वहां पर जिम की आवश्यकता है तो आप उस इलाके में जिम ओपन कर सकते हैं।

हालांकि जिम ओपन करने में आपको 200,000 से लेकर के 3 लाख का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको बड़ी जगह की आवश्यकता भी पड़ेगी तथा आपको जिम के लिए बेहतरीन क्वालिटी के साधन लाने पड़ेंगे साथ ही बाथरूम और शावर रूम जैसी फैसिलिटी भी देनी पड़ेगी। 

इसके अलावा आपको दो से तीन ट्रेनर को भी रखना पड़ेगा। ‌इसके बारे में पहले से ही विचार कर ले।

11. पेट्रोल पंप का बिजनेस करें

पेट्रोल पम्प भी Barah Mahine Chalne Wala Business है। बड़ा इन्वेस्टमेंट लगा कर के अगर आप 365 दिन चलने वाला बिजनेस ढूंढ रहे हैं तो आप अधिक इन्वेस्टमेंट लगाकर करके अधिक कमाई करने के लिए पेट्रोल पंप ओपन कर सकते हैं।

हालांकि यह बिजनेस 50,00,000 रुपए से लेकर के 80 लाख रुपए के आसपास में चालू होगा, क्योंकि इस बिजनेस में आपको रोड के बिल्कुल बगल में ही 1 बीघा जमीन की आवश्यकता पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए होती है।

इसके अलावा आपको जिस कंपनी से आप पेट्रोल लेना चाहते हैं उसमें सिक्योरिटी भी जमा करनी होती है साथ ही आपको कूलर,पेट्रोल टंकी इत्यादि की व्यवस्था करनी होती है साथ ही जनरेटर की भी आवश्यकता तथा लाइटिंग की आवश्यकता होती है।

तो कुल मिलाकर यह सभी साधन और सुविधाएं आप 5000000 से लेकर के 80 लाख के आसपास में पूर्ण कर लेंगे और उसके बाद दैनिक तौर पर आप कमाई तो करेंगे ही साथ ही यह बिजनेस साल के 12 महीने लगातार चलता रहेगा।

12. ब्यूटी पार्लर – सस्ता और बेहतरीन बिजनेस

ब्यूटी पार्लर 12 महीने चलने वाला व्यवसाय है। हमारे देश में साल भर में विभिन्न त्योहार आते हैं जिन्हें सेलिब्रेट करने के पहले अक्सर लोग ब्यूटी पार्लर में जाकर के अपने लुक को सही करवाने का काम करते हैं।

इसके अलावा शादी, पार्टी और अन्य मांगलिक प्रसंगो पर भी लोग ब्यूटी पार्लर जाकर के फेशियल, ब्लीचिंग, मेनीक्योर अथवा पेडीक्योर जैसी प्रक्रिया करवाते हैं।

इन सभी कामों को करने के लिए अगर आप भी ब्यूटी पार्लर ओपन करते हैं तो आपको रोजाना कस्टमर मिलेंगे और यह साल के 12 महीने धुआंधार चलने वाला बिजनेस है।

इसके अलावा अगर आप अपने ब्यूटी पार्लर में जेंट्स और लेडीज दोनों की ही सर्विस दे रहे हैं तो फिर तो आपकी कमाई काफी तेजी के साथ आगे बढ़ेगी।

ब्यूटी पार्लर के द्वारा आप एक ही महीने में ₹100,000 से लेकर के ₹2,00,000 कमा सकते हैं।‌ अगर पोस इलाके में आपका ब्यूटी पार्लर है तो यह कमाई इससे भी अधिक बढ़ सकती है परंतु याद रहे कि अपने कस्टमर को बेस्ट सर्विस दें ताकि वह दोबारा से आपकी दुकान पर ही आएं।

13. आटा चक्की का बिजनेस

गेहूं का आटा बनवाने के लिए लोग आटा चक्की पर जाते हैं, जहां पर आपको कुछ देर तक इंतजार करना पड़ता है क्योंकि वहां पर पहले से ही कई लोग गेहूं का आटा पाने के लिए खड़े होते हैं, तो इस प्रकार से आटा चक्की का भी बिजनेस बारह महीने चलने वाला व्यापार है।

आप आटा चक्की का बिजनेस ₹100,000 से लेकर के ₹200,000 के निवेश में चालू कर सकते हैं और इस बिजनेस के द्वारा आप रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अगर आटा चक्की के बिजनेस के साथ ही आप तेल की मशीन के द्वारा तेल निकालने का बिजनेस कर लेते हैं तो आपको डबल प्रॉफिट प्राप्त होगा।

14. ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस

सदाबहार बिजनेस आइडिया इन हिंदी के बारे में यहाँ पढ़ सकते है। यह घर बैठे किया जाने वाला तथा ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज में 365 दिन चलने वाला सर्वश्रेष्ठ बिजनेस है।

इसमें आपको ना तो दुकान लेने की आवश्यकता होती है ना ही भारी-भरकम इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है। आवश्यकता है तो बस आपको किसी भी ऑनलाइन सेलर प्लेटफार्म पर अपना सेलर अकाउंट बनाने की और उस पर अपना आइटम लिस्ट करके उसे बेचने की।

इंडिया में ऑनलाइन दो ही शॉपिंग प्लेटफार्म फेमस है: पहला तो अमेज़न और दूसरा फ्लिपकार्ट। आप किसी भी प्लेटफार्म पर अथवा दोनों ही प्लेटफार्म पर अपना सेलर अकाउंट बना करके अपने घर से ही आइटम सेलिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

इस काम का प्लस पॉइंट यह है कि यहां पर आपको कस्टमर ढूंढने नहीं है बल्कि आपको ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म पर पहले से ही देश और दुनिया भर से करोड़ों कस्टमर मिल जाते हैं।

हमने कई लोगों को देखा है जो इस काम को करके हर महीने 50,00,000 से भी अधिक रुपए कमा रहे हैं क्योंकि यहां पर उन्हें भारत के हर राज्य से कस्टमर मिलते हैं जिससे उनके आइटम की बुकिंग अधिक होती है।‌ इस बिजनेस को करने के लिए आपको जीएसटी पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

15. ब्लॉगिंग का बिजनेस

यह कम पैसे में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे सिर्फ दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना के!

जी हर, अगर आप बेहतरीन आर्टिकल लिख लेते हैं तो आप खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और अपनी जानकारी को लोगों तक पहुंचाकर ब्लॉग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। आजकल लोग किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं। 

ऐसे में अगर आपने उस जानकारी को अपने ब्लॉग पर लिखा होता है तो वह यूजर को दिखाई देती है और अगर आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस के द्वारा एडवर्टाइजमेंट लगी होती है तो इसी एडवर्टाइजमेंट पर जब कोई यूजर क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।

आपकी यहां से कमाई डॉलर करेंसी में होती है। जब $100 हो जाते हैं तब आपको अपने पैसे बैंक अकाउंट में मिल जाते हैं। ब्लॉगिंग बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आप गूगल के फ्री ब्लॉगर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट पर अन्य ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर आप लोग क्रिएट कर सकते हैं।

ब्लॉगर प्लेटफार्म को छोड़कर अगर आप किसी अन्य प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाते हैं तो आपको डोमिन और होस्टिंग लेना पड़ेगा जिसके लिए 1 साल की कीमत तकरीबन ₹3000 के आसपास में हो सकती है। 

इस ब्लॉग बिजनेस के द्वारा कमाई की कोई सीमा नहीं है। ब्लॉग बिजनेस के द्वारा इंडिया के टॉप ब्लॉगर हर महीने 500,000 से लेकर के ₹700,000 कमा रहे हैं।

16. यूट्यूब चैनल से कमाएं लाखों

ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज में से इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? सायद आप नहीं जानते होंगे। सबसे अच्छा बिज़नस आइडियाज में से यूट्यूब पर बिजनेस करना काफी फायदेमंद है।

वीडियो देखने का सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म यूट्यूब है जहां पर जो वीडियो अपलोड होते हैं उनमें से देखकर ऐसे वीडियो होते हैं जो हमारे और आप जैसे सामान्य लोगों के द्वारा ही अपलोड किए जाते हैं यूट्यूब वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट आती है उसी से यूट्यूब चैनल के मालिक की कमाई होती है

अगर आपके अंदर भी कोई टैलेंट है जो यूट्यूब पर दिखाने लायक है तो आप यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू कर सकते हैं। लगातार मेहनत करने से एक दिन आपका चैनल काफी लोकप्रिय हो जाएगा जिसकी वजह से आपको प्रसिद्धि के साथ-साथ पैसे भी मिलेंगे।

यूट्यूब पर चैनल स्टार्ट करने में आपको जीरो इन्वेस्टमेंट करना होता है। बस आपको आवश्यक नियम को पूरा करके यूट्यूब मोनेटाइजेशन ऑन कर लेना होता है।

इसके बाद आप के वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट आती है जिसके द्वारा आप की कमाई होती है। इंडिया के बड़े यूट्यूबर हर महीने 10,00,000 से 20,00,000 रुपए की कमाई यूट्यूब के द्वारा कर रहे हैं।

आप भी यूट्यूब चैनल खोलना चाहते है तो Best Youtube Channel For Business Ideas In Hindi – 40+ यूनिक यूट्यूब चैनल आइडियाज देखें

17. टीचिंग बिजनेस

Hamesha Chalne Wala Business - हमेशा चलने वाला बिजनेस2023

जिस प्रकार से जिंदगी के लिए खाना आवश्यक है, उसी प्रकार से अच्छे कैरियर के लिए पढ़ाई लिखाई भी आवश्यक है। इसलिए अगर आपने पढ़ाई लिखाई करके सब कुछ कंप्लीट कर लिया है तो आप टीचिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

आप अपने आसपास के बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं। इसके लिए बस आपको सही प्रकार से सब्जेक्ट को समझाने की आवश्यकता होती है। ऑफलाइन ट्यूशन देने के अलावा आप ऑनलाइन भी अपने ज्ञान को बांट सकते हैं। इसके लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा अनअकैडमी, यूडेमी, वेदंतु जैसी एप्लीकेशन पर भी आप लाइव आ सकते हैं।

ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपको मेज, कुर्सी और कुछ अन्य सामान की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आपको ₹4000 से लेकर के ₹5000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

ऑनलाइन अगर आप पढ़ाते हैं तो यह इन्वेस्टमेंट सिर्फ ₹2000 के आसपास में होगा। इस बिजनेस के द्वारा आप हर महीने 20000 से लेकर के 30,000 की कमाई कर सकते हैं और यह बिजनेस 365 दिन चलने वाला बिजनेस है।

18. हाउस रेंटल बिजनेस

यह सबसे बेस्ट 12 महीना चलने वाला बिजनेस आईडिया है। अगर आपका घर बड़ा है और उसमें कुछ कमरे खाली हैं तो आप उन कमरों को किराए पर दे सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आपको हमेशा पैसे मिलते ही रहते हैं और वह भी सालाना तौर पर नहीं बल्कि हर महीने।

आपको बस ऐसे किराएदार को ढूंढना है जिन्हें कमरे की आवश्यकता है। आप उनके साथ एग्रीमेंट करके उन्हें कमरा भाड़े पर दे सकते हैं। हालांकि किराएदार खुद ही खाली कमरा रहने के लिए ढूंढते हैं।

अगर आपका घर किसी अच्छे इलाके में है तो आप किराएदार से महीने का ₹10000 भी भाड़ा ले सकते हैं। वहीं अगर आपका घर किसी ऐसे इलाके में है जो थोड़ा ग्रामीण क्षेत्र लगता है तो आप किराया अपने हिसाब से कम अथवा अधिक कर सकते हैं।

इस बिजनेस को करने के लिए एक बार आपको तगड़ा इन्वेस्टमेंट लगाना पड़ता है परंतु जब आप सारी चीजें कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको यहां से तगड़ा प्रॉफिट भी होता है।

मुख्य तौर पर आपकी प्रॉपर्टी बन जाती है और उसी प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करते हुए आप भाड़े के तौर पर पैसे कमाते हैं। आज के समय में एक अच्छी बिल्डिंग जिसमें सात आठ कमरे हो, तकरीबन 5000000 रुपए के आसपास में बन जाती है और यह कीमत आप 2 सालों में ही वसूल कर सकते हैं।

अगर आपकी बिल्डिंग में 8 कमरे हैं और आप हर कमरे का भाड़ा 3000 भी लेते हैं, तो आपकी महीने की कमाई सिर्फ भाड़े से ही 24000 के आसपास में होगी। अगर भाड़ा अधिक रखेंगे तो कमाई अधिक होगी।

19. टिफिन सर्विस का बिजनेस

यह भी एक 365 दिन चलने वाला बिजनेस है। पढ़ाई के उद्देश्य से अथवा नौकरी के लिए कई लोग घर से बाहर रहते हैं। ऐसे में उन्हें वहां पर खाने के लिए काफी दिक्कत होती है।

इसी दिक्कत को दूर करने के लिए अगर आप ऐसे स्थान पर टिफिन सर्विस का बिजनेस खोल लेते हैं जहां पर बाहर से नौकरी के लिए या फिर पढ़ाई करने के लिए आए हुए लोग रहते हैं तो यकीन मानिए आप काफी तगड़ा प्रॉफिट इस बिजनेस के द्वारा कमा सकते हैं।

टिफिन सर्विस बिजनेस की मुख्य बात होगी कि आप जो खाना बनाएंगे उसका टेस्ट लाजवाब होना चाहिए क्योंकि अपने टेस्ट के दम पर ही आप इस बिजनेस को सफलता के रास्ते पर आगे ले करके जाएंगे।

शुरुआती दौर में आप इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए ₹20,000 से लेकर के ₹25,000 तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। अगर आप एक व्यक्ति से महीने का ₹1500 सर्विस चार्ज लेते हैं और आपके साथ 50 लोग कस्टमर के तौर पर जुड़े हुए हैं तो आपकी महीने की कमाई 75000 हो जाएगी।

इसमें सभी खर्चे काटने के पश्चात भी आपको तकरीबन ₹40,000 से लेकर के ₹45,000 बचेंगे जो कि मासिक के हिसाब से अच्छी कमाई है।

20. बेकरी का बिजनेस

बेकरी आइटम की डिमांड लगातार मार्केट में बढ़ती जा रही है और यह 12 Mahine Chalne Wala Business आयडीआ है। ऐसे में यह भी बहुत ही बेहतरीन बिजनेस ऑप्शन साबित हो सकता है। आप बेकरी के बिजनेस के तहत विभिन्न बेकरी आइटम बनाकर उन्हें बेच सकते हैं।

बेकरी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको शुरुआत में 5 से लेकर के ₹100,000,0 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। हालांकि जगह के हिसाब से और साधनों के हिसाब से यह इन्वेस्टमेंट कम/अधिक हो सकता है।

अगर आपके पास इतने पैसे नहीं हैं तो आप बैंक से लोन ले करके भी बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। बेकरी बिजनेस के द्वारा हर महीने आप 15 से 20,000 की कमाई कर सकते हैं। बाद में कस्टमर बढ़ जाने पर कमाई और भी अधिक होगी।

21. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

कम पढ़ी लिखी लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस करना है तो मोमबत्ती का बिजनेस शुरू करे। यह कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है जिससे कोई भी शुरू कर सकते हैं।

भारत में साल भर में विभिन्न पर्व त्यौहार आते ही रहते हैं जिनमें लोग मोमबत्ती का इस्तेमाल भगवान की पूजा अर्चना के लिए या फिर अपने घरों को सजाने के लिए करते हैं। क्रिसमस के मौके पर तो मोमबत्ती की डिमांड काफी अधिक बढ़ जाती है।

ऐसे में आप इस कम इन्वेस्टमेंट वाले बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। मोमबत्ती बनाने का बिजनेस आप किसी भी जगह पर कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप शहर में रहते हैं या फिर गांव में।

मोमबत्ती बनाने के लिए आपको कच्चा माल सस्ते दाम पर मिल जाता है और इसमें कोई भारी मशीन की आवश्यकता भी नहीं होती है। मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने में आपको शुरुआत में ₹25000 से लेकर के ₹250000 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और इस बिजनेस के द्वारा आप रोजाना आसानी से 1500 से लेकर के ₹2000 की कमाई कर लेंगे।

22: कपड़े की दुकान का बिजनेस

यह एक गांव में चलने वाला बिजनेस है। कपड़े की दुकान में 12 महीने चलने वाला सर्वश्रेष्ठ बिजनेस है। चाहे कोई भी मौसम क्यों ना हो, लोग नए कपड़े की खरीदारी अवश्य ही करते हैं।

खासतौर पर तो त्यौहार के मौके पर कपड़े की दुकान पर इतनी भीड़ लग जाती है कि कई बार हमें कपड़े लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है।

कपड़े की आवश्यकता ग्रामीण और शहरी दोनों इलाके के लोगों को होती है। इसलिए आप किसी अच्छी भीड़भाड़ वाली जगह पर देख कर के अगर कपड़े की दुकान चालू कर लेते हैं तो पहले ही दिन से आपकी कमाई होने लगेगी। कई कपड़े वाले ऐसे हैं जो आज कपड़े बेच कर करोड़ों के मालिक बन गए हैं और वह कपड़े के बड़े बड़े शोरूम चला रहे हैं।

कपड़े का बिजनेस शुरू करने के लिए आप अपने हिसाब से इन्वेस्टमेंट तय कर सकते हैं। शुरुआत सिर्फ ₹10,000 से भी की जा सकती है और ₹800,000 से भी की जा सकती है। आपका जितना बजट हो और आपके इलाके में जैसी बिक्री हो उसी हिसाब से आप इन्वेस्टमेंट करें।

कपड़े के बिजनेस के द्वारा आप रोजाना 2000 से लेकर के ₹8000 की कमाई कर सकते हैं। शादी और पर्व के सीजन में यह कमाई और भी अधिक जा सकती है। अगर आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी कपड़े बेचते हैं तो समझ लीजिए 3 से 4 महीने में आपको लखपति बनने से कोई नहीं रोक सकता।

23. फल और सब्जी की दुकान का सदाबहार बिजनेस

यह एक गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है जो फल और सब्जी उगाने में आसान होते है।

सब्जी और फलों की डिमांड लगातार साल के 12 महीने होती है। इसलिए यह 365 दिन चलने वाला सदाबहार बिजनेस है और इसे शुरू करने के लिए आप को अधिक इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ता है।

बस आपको दुकान खोलने के लिए शुरुआत में कुछ एक हजार की ही आवश्यकता होती है और जैसे-जैसे आप पैसे कमाते जाते हैं वैसे वैसे आप अपनी दुकान को बड़ा करने के बारे में सोच सकते हैं।

फल और सब्जी के बिजनेस के द्वारा अधिक प्रॉफिट कमाने के लिए आप मंडी से थोक में फल और सब्जी लाएं और फिर उसे फुटकर बेचे। लेकिन 10 दिनों के अंदर ही आपको यह पता चल जाएगा कि इस बिजनेस से कितनी तगड़ी कमाई होती है।

फल और सब्जी की दुकान के बिजनेस के द्वारा हर महीने 25000 से लेकर ₹30000 तक की कमाई आराम से की जा सकती है। करवा चौथ, नवरात्रि, गणेश पूजा और अन्य त्योहारों में फल और सब्जी की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी रहती है।

24. खाद्य तेल का बिजनेस

हर घर में सब्जी बनाने के लिए अथवा किसी भी पकवान को तैयार करने के लिए तेल की आवश्यकता दैनिक तौर पर होती है। आसान शब्दों में कहा जाए तो यह निसंदेह 12 Month Business Idea है जिसकी आवश्यकता गांव/शहर हर जगह हर घर में होती है।

इसलिए आप मूंगफली, सरसों तेल और सूरजमुखी के तेल निकालने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और तगड़ी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि खाद्य तेल के बिजनेस में आपको एक ही साथ 2 फायदे होते हैं। 

पहला तो यह कि इसमें आपको आपको तेल मिलता है और दूसरा यह कि आपको इस बिजनेस में खली और चूरी मिलती है। इसे बेच करके भी आप अधिक पैसे कमा सकते हैं।

तेल निकालने की मशीन और बर्तन खरीदने के लिए आपको तकरीबन 50,000 से लेकर के ₹200,000 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है और इस 12 Month Running Business के द्वारा आप आसानी से लागत का तकरीबन 30% फायदा प्राप्त कर सकते हैं।

25. पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी का बिजनेस

12 महिना शहर में चलने वाला बिजनेस (12 Month Chalne Wala Business)

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी का बिजनेस शहर में चलने वाला बिजनेस है। क्योंकि पोस्ट ऑफिस के द्वारा ही हम अपने आवश्यक कागजात कुरियर अथवा स्पीड पोस्ट के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह भेजते हैं और प्राप्त करते हैं।

इसलिए अगर आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले लेते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस एजेंट बन कर पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं। इस काम को आप अपने घर के नजदीक में भी स्टार्ट कर सकते हैं।

26. कबाड़ का बिजनेस

कबाड़ का धंधा भी 365 दिन चलता है क्योंकि हर व्यक्ति के घर में हर महीने कबाड़ इकट्ठा होता ही है। इकट्ठा हो गए कबाड़ को लोग कबाड़ी को बेच देते हैं और फिर कबाड़ी उन्हें एक साथ बेच करके तगड़ा मुनाफा कमाता है। 

भले ही आप को कबाड़ का धंधा देखने में खराब लगता हो परंतु इसमें तगड़ी कमाई होती है क्योंकि कबाड़ के धंधे में जो चीजें प्राप्त होती हैं उसे कबाड़ी बड़ी बड़ी कंपनी में भेजता है और बड़ी बड़ी कंपनी उस कबाड़ चीज का आइटम बना कर उसे बिल्कुल नए सिरे से बेचती हैं।

इस प्रकार से कंपनी भी प्रॉफिट कमाती है और कबाड़ी भी प्रॉफिट कमाता है। कबाड़ का बिजनेस आसानी से 5000 में स्टार्ट कर सकते हैं और इसे कहीं भी कर सकते हैं और हर महीने शुरुआत में ही 15000 से 18000 की कमाई कर सकते हैं। जब आप बड़े कबाड़ी बन जाते हैं तो आपकी महीने की कमाई चार लाख से ऊपर चली जाती है।

27. मेडिकल स्टोर का बिजनेस

शुरुआत में ₹20,000 लगाकर आप मेडिकल स्टोर का बिजनेस किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर स्टार्ट कर सकते हैं। मेडिकल स्टोर का बिजनेस ओपन करने के लिए आपके पास फार्मेसी लाइसेंस होना चाहिए।

अगर आपके पास फार्मेसी लाइसेंस नहीं है तो आप किसी परिचित व्यक्ति के फार्मेसी लाइसेंस पर भी मेडिकल स्टोर ओपन कर सकते हैं। मेडिकल स्टोर 365 दिन चलने वाला बिजनेस इसलिए है, क्योंकि हर व्यक्ति को कोई न कोई समस्या रोजाना होती ही रहती है।

और उस समस्या से निजात पाने के लिए उसे दवाइयों की आवश्यकता होती है जो उसे मेडिकल स्टोर पर ही मिलती है, तो आप इस बिजनेस को भी अवश्य ट्राई करें। इससे होलसेल बिज़नेस प्लान बनाकर कर शुरू किया जा सकता है अगर छोटे लेवल [आर भी मेडिकल स्टोर बिजनेस करते है तो रोजाना 2000 से लेकर के ₹2500 की कमाई कर सकते हैं।

28. लेबर सप्लाई का बिजनेस

लेबर की आवश्यकता हर कंपनी और फैक्ट्री में लगातार बनी रहती है और किसी भी कंपनी या फिर फैक्ट्री के लिए हर लेबर से संपर्क करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में उन्हें एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो उन्हें एक साथ अधिक से अधिक लेबर काम करने के लिए दे सके। ऐसा काम जो व्यक्ति करता है उसे लेबर कांट्रेक्टर कहा जाता है।

इसलिए अगर आप 365 दिन चलने वाला बिजनेस ढूंढ रहे हैं तो आप लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस कर सकते हैं। आपको लेबर कांट्रेक्टर बनने के लिए अपने साथ अधिक से अधिक मजदूरों को शामिल करना होगा और फिर कंपनी में लेबर कांट्रेक्टर के तहत पंजीकृत होना पड़ेगा।

उसके बाद कंपनी आपके सभी लेबर को काम पर रखेगी और जो भी पेमेंट होती है वह आपको ही देगी। अब आप अपना फायदा निकालकर लेबर को उनकी पेमेंट दे सकते हैं।

29. जूस कॉर्नर का बिजनेस

फल फ्रूट साल के 12 महीने उपलब्ध रहते हैं और हर महीने में अलग-अलग फल आते रहते हैं। इसलिए अगर आप फलों के जूस का बिजनेस कर लेते हैं तो आप इसके द्वारा भी तगड़ा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

जब कभी भी आप फल फ्रूट के जूस का बिजनेस स्टार्ट करें तो नए अंदाज में और अलग-अलग फलों के जूस को अपनी दुकान में रखें। फिर देखिए कैसे आपकी दुकान पर कस्टमर की हमेशा भीड़ लगी रहती है।

फल फ्रूट का जूस निकालने का बिजनेस करने के लिए आपको दुकान, मशीन और अन्य सामान की आवश्यकता होगी। यह सभी सिस्टम बैठाने में आपको 50 से ₹65,000 का खर्चा लग सकता है और हर महीने आप 20,000 से 30,000 की कमाई कर सकते हैं।

30. शेयर मार्केट का बिजनेस

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस (12 Mahine Sabse Jyada Kmaai Wala Business)

१२ महीने चलने वाला बिजनेस में से यह भी एक बेस्ट Business है। शेयर मार्केटिंग के बिजनेस के द्वारा आप एक ही दिन में ₹100,000 से भी अधिक की कमाई कर सकते हैं परंतु दूसरे बिजनेस की तुलना में यह बिजनेस काफी जोखिम वाला होता है, क्योंकि अगर आप यहां पर गलत चीज में पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है।

वहीं अगर आप सोच समझकर और पूरा एनालिसिस करके सही स्टॉक में इन्वेस्ट करते हैं तो आप कुछ ही महीने में यहां से लखपति से लेकर के करोड़पति तक बन जाते हैं।

शेयर मार्केट बिजनेस करने के लिए आपको किसी दुकान को लेने की आवश्यकता भी नहीं होती है। आप ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के द्वारा शेयर मार्केट का बिजनेस कर सकते हैं। यहां का प्लस प्वाइंट यह है कि आप सिर्फ ₹100 में ही इन्वेस्ट करना स्टार्ट कर सकते हैं।

शेयर मार्केट बिजनेस करने के लिए आपको शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग, म्यूचल फंड इत्यादि ऑप्शन मिलते हैं। यहां से अधिक पैसा कमाने के लिए आप लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान का सिलेक्शन कर सकते हैं।

31. टायर पंचर रिपेरिंग

यह जाहिर सी बात है की जब सड़कों पर गाड़ियां चलेंगी तो कभी न कभी वह पंक्चर अवश्य होगी जिसे बनाने के लिए टायर पंचर रिपेयरिंग की दुकान होनी आवश्यक है। टायर पंक्चर रिपेयर की दुकान आप अगर किसी हाईवे के बगल में चालू कर लेते हैं तो यकीन मानिए आप रोजाना इसके द्वारा 2000 से लेकर के ₹4000 तक की कमाई कर सकते हैं।

कभी-कभी तो कमाई का आंकड़ा और भी अधिक चला जाता है। टायर पंचर की दुकान ओपन करने के लिए आप शुरुआत में सिर्फ 20 से ₹60,000 का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और 1-2 महीने में ही कमाई करके आप अपनी दुकान को और भी बड़ी कर सकते हैं।

टायर पंचर की दुकान के अलावा आप टायर बेचकर और ट्यूब बेचकर भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, साथ ही आप चाहे तो गाड़ी की धुलाई का बिजनेस भी इसके साथ ही करके और भी तगड़ा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

टायर ट्यूब होलसेल मार्केट से किसी भी कंपनी का टायर खरीद कर अपने दुकान पर रख सकते है।

32. कैफे का बिजनेस

नया बिजनेस कौन सा है (Naya Business Kaun Sa Karen) जानने के लिए इस भाग को पढ़े। यह एक ऐसी जगह होती है जहां पर लोग किसी स्पेशल दिन पर अपने दोस्तों के साथ या अपनी टीम के साथ अथवा अपने परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाने के लिए आते हैं। इस जगह को कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गया होता है ताकि लोगों को यहां आने पर फाइव स्टार होटल जैसा अनुभव प्राप्त हो।

इस प्रकार कैफे वर्तमान के समय में रेस्टोरेंट का एडवांस वर्जन है। हालांकि इसे चालू करने के लिए आपको कच्चे माल और आइटम की आवश्यकता पड़ेगी तथा साधन की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इस प्रकार से इसमें टोटल इन्वेस्टमेंट 500,000 से ₹700,000 का हो सकता है और कमाई हर महीने 40 से 50000 की हो सकती हैं।

33. योगा सेंटर का बिजनेस

योगा सेंटर भी 365 दिन चलने वाला बिजनेस है। योगा सेंटर का बिजनेस आजकल भारत में खूब चल रहा है क्योंकि जब से मोदी जी के द्वारा 21 जून को इंटरनेशनल योगा दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है तब से ही लोग योगा करने के प्रति जागरूक हो रहे हैं और वह अपने आसपास योगा सेंटर ढूंढ रहे हैं, परंतु योगा सेंटर अभी कम ही जगह उपलब्ध है।

ऐसे में आप मौके की नजाकत को समझते हुए योगा सेंटर का बिजनेस चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको योगा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको योगा की जानकारी नहीं है तो आप किसी योगा ट्रेनर को नौकरी पर रख सकते हैं। आप अपने घर पर ही या फिर किसी हरी-भरी जगह पर योगा क्लास स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें लागत काफी कम ही होती है और कमाई हर महीने 25 से 40000 की होती है।

34. रियल एस्टेट एजेंट का बिजनेस

यह Daily Chalne Wala Business है। रियल स्टेट एजेंट के द्वारा जमीन खरीदने वाले और जमीन बेचने वाले व्यक्ति के बीच सौदा करवाया जाता है और सौदा जब फाइनल हो जाता है तो कमीशन के तौर पर लाखों की कमाई होती है।

यह कमाई वाला व्यापार है, रियल एस्टेट एजेंट एक ही दिन में 50,000 से लेकर के ₹200,000 तक की कमाई कर सकता है। अगर प्रॉपर्टी का दाम अधिक है तो इससे अधिक की कमाई भी होती है।

रियल एस्टेट एजेंट बनने के लिए आपका संपर्क मजबूत और तगड़ा होना चाहिए और आपको जमीन के मोलभाव का पूरा ज्ञान होना चाहिए। आपको चतुर और चालाक भी होना चाहिए, ताकि कोई आपको फसा ना सके।

रियल एस्टेट एजेंट बिजनेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है। यहां पर आप हर डील के पीछे 4 से 5% का चार्ज ले सकते हैं अर्थात आप ₹100,000 की डील करवाने में सफलता हासिल करते हैं तो आपको ₹4000 से लेकर के ₹5000 की कमीशन प्राप्त होगी।

35. डांस क्लासेस का बिजनेस

Evergreen Business Ideas In Hindi के लिए इस भाग को पढ़े। प्रसिद्धि पाने के लिए साथ ही डांस में अपना करियर बनाने के लिए आज हर लड़की और लड़के डांस सिखना चाहते हैं। ऐसे में वह डांस क्लास की तरफ जाते हैं। सिर्फ यही नहीं लड़के और लड़कियां डांस देखकर शादी और पार्टी में भी अपने डांस से सबको आकर्षित करना चाहते हैं।

ऐसे में अगर आप एक अच्छे डांसर हैं और आपको डांस सिखाना आता है तो आप डांस क्लास स्टार्ट कर सकते हैं। डांस क्लास में अगर आपके 50 लोग भी ज्वाइन हो जाते हैं तो हर महीने आप इन्हीं 50 लोगों से 50000 तक की कमाई कर सकते हैं। 

डांस क्लास के बिजनेस में आपको एंपलीफायर, साउंड, रूम का भाड़ा इत्यादि लेकर के तकरीबन 40 से 45000 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।

36. एफिलिएट मार्केटिंग

यह ऑनलाइन 365 Din Chalne Wala Business है। एफिलिएट मार्केटिंग कमीशन बिज़नेस आइडियाज में आपको समय की पाबंदी नहीं होती है। आप किसी भी समय किसी भी दिन कमीशन बिज़नेस आइडियाज पर काम कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको लोकप्रिय एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है।

और उनके आइटम के लिंक को अधिक से अधिक शेयर करना होता है। आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति जब आइटम की खरीदारी करता है तो आपको कमीशन की प्राप्ति होती है।

अगर आइटम महंगा होगा तो आपको आधिक कमीशन मिलेगा और आइटम की कीमत कम होगी तो आपको कम कमीशन मिलेगा। आप एफिलिएट प्रोग्राम के तहत फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम, अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम, गोडैडी, ब्लूस्टैक इत्यादि एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

इसमें इन्वेस्टमेंट कुछ भी नहीं होता है परंतु कमाई तगड़ी होती है। अंदाज के तौर पर आप एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा हर महीने 17 से 18,000 की कमाई कर सकते हैं। हालांकि यह कमाई लिमिटेड नहीं है। जितना अधिक आपके लिंक से खरीदारी होगी उतना ही अधिक कमीशन आपको मिलेगा‌।

37. फ्रीलांस का बिजनेस

फ्रीलांस उसे कहा जाता है जो अपने कौशल के द्वारा काम पूरा करता है और उसे उसके काम के बदले में क्लाइंट के द्वारा पैसे दिए जाते हैं।फ्रीलांस के तौर पर कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, डाटा एंट्री, वेब डिजाइनिंग जैसे कई काम आते हैं।

इस काम को करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप होना आवश्यक है। आप इस काम के द्वारा डॉलर में पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलांस का काम आप घर बैठे ही फ्रीलांस वेबसाइट, टेलीग्राम ग्रुप, फेसबुक पेज, टि्वटर, लिंकडइन इत्यादि से प्राप्त कर सकते हैं।

फ्रीलांस का काम जीरो इन्वेस्टमेंट वाला काम है। इसमें आपकी रोजाना की कमाई 1000 से 1500 के बीच में हो सकती है अथवा इससे कई गुना ज्यादा हो सकती है।

38. फोटोग्राफी का बिजनेस

यह एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस 2024 का है। बेहतरीन फोटो खींचने का हुनर अगर आपके अंदर है तो आप फोटोग्राफी बिजनेस के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। यह बिजनेस ऑफलाइन भी किया जा सकता है और ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

इंटरनेट पर आपको फोटो कैप्चर करके बेचने के लिए शटरस्टॉक, ड्रीम्सटाइम, गेटी इमेज, आई स्टॉक फोटो जैसी वेबसाइट प्राप्त हो जाती है। इन पर आप अपनी हाई क्वालिटी की फोटो को अपलोड कर सकते हैं और फोटो की बिक्री पर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

39. लैपटॉप/कंप्यूटर रिपेरिंग बिजनेस

365 दिन चलने वाला बिजनेस में यह भी समिल है। आने वाले कुछ ही साल में दुनिया के अधिकतर काम लैपटॉप और कंप्यूटर के द्वारा ही होंगे। इसलिए आप लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इसके द्वारा भविष्य में आपकी तगड़ी कमाई होगी। हालांकि आज के समय में भी इससे काफी लोग अच्छे पैसे कमा रहे हैं।

अगर आपको इन आइटम को रिपेयर करने का काम आता है तो आप कोई दुकान लेकर के लैपटॉप कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम प्रारंभ कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी दुकान के द्वारा कंप्यूटर और लैपटॉप से संबंधित आइटम को भी बेच सकते हैं। आप कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयरिंग बिजनेस से हर महीने 30 से ₹35,000 आराम से कमा लेंगे।

सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस लिस्ट (India Me Sabse Jyada Chalne Wala Business In Hindi)

  • किराने की दुकान
  • जिम या फिटनेस सेंटर
  • चाय व काफी शॉप का बिज़नेस
  • ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  • मोबाइल शॉप बिजनेस
  • रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान
  • सब्जी बेचने का बिजनेस
  • कपड़ा बेचने का बिजनेस

24 Ghante Chalne Wala Business Ideas – 24 घंटे चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

यदि आप Daily Running Business यानि हर दिन चलने वाले बिजनेस करना चाहते है तो दवा की दुकान (Medial Shop) खोलना सबसे फायदेमंद हो सकता हैं। यह हर दिन 24/7 खुला रहता है, लेकिन यह दुकान किसी बड़े हॉस्पिटल में खोलते है तो फायदेमंद होगा क्योंकि वहा पर मरीजों की संख्या अधिक होती है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस सदाबहार बिजनेस की लिस्ट – Evergreen Business Ideas In Hindi

यदि आपको 12 Unique Business Ideas List चाहिए तो यहाँ पर हम ने बेहतरीन 12 Mahine Chalne Wale Business Ideas की लिस्ट तयार की हैं:

  • ब्लॉगिंग
  • यूट्यूब वीडियो
  • ट्यूशन सेंटर
  • फोटोग्राफी
  • टिफिन सर्विस का बिज़नेस 
  • सोलर पैनल का बिजनेस
  • इवेंट मैनेजमेंट ऑफिस
  • लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप
  • रियल एस्टेट एजेंट
  • वाहन गेराज
  • डांस क्लासेस
  • डीजे ऑपरेटिंग बिजनेस
  • ट्रांसलेशन सर्विस
  • नर्सरी का बिजनेस

गर्मी में चलने वाले बिजनेस लिस्ट

  • कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस
  • फ्रूट्स शेक का बिजनेस
  • ड्राई फ्रूट शेक का बिजनेस
  • तरबूज का बिजनेस
  • फलों का बिजनेस

शहर में चलने वाला बिजनेस लिस्ट 

  • आरओ पानी सप्लाई बिजनेस 
  • रेस्टोरेंट बिजनेस 
  • फास्ट फूड बिजनेस
  • मशीन रिपेयरिंग बिजनेस
  • मोबाइल शॉप रिपेयरिंग बिजनेस
  • ट्यूशन बिजनेस 
  • फिटनेस सेंटर बिजनेस 
  • गेम पार्लर बिजनेस 
  • साइबर कैफे बिजनेस 
  • पेट्रोल पंप बिजनेस

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

  • किराना स्टोर
  • मोबाइल शॉप
  • कॉस्मेटिक की दुकान
  • कोचिंग क्लासेज
  • पानी पूरी 
  • मशरूम फार्मिंग का बिजनेस
  • सब्जी बेचने का बिजनेस 
  • फल बेचने का बिजनेस 
  • मिठाई बेचने का बिजनेस

आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम

आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस 40 हजार तक होगी इनकम:

  1. पोल्ट्री फार्म बिजनेस करें
  2. बकरी पालन बिजनेस करें
  3. मछली पालन बिजनेस करें
  4. दुग्ध डेयरी बिजनेस करें
  5. Education Center बिजनेस करें
  6. Bike and Car Washing बिजनेस करें
  7. Gaming Center खोले
  8. ATM Machine लगाये

FAQs: – 365 दिन चलने वाला बिजनेस – Hamesha Chalne Wala Business

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

किराना स्टोर, मोबाइल शॉप, कॉस्मेटिक की दुकान, गाँव मे मशीनरी बिजनेस, सब्जी बेचने का बिजनेस ,फल बेचने का बिजनेस, मिठाई बेचने का बिजनेस ये सब धंधा गाँव में अच्छा चलेगा।

घर बैठे औरतें कौन सा बिजनेस करें?

ब्यूटी पार्लर, राखी बनाने का बिजनेस ये दोनो बिजनेस औरतें घर बैठे कर सकती है।

सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?

खाने का बिजनेस, शेयर मार्केट का बिजनेस, प्रॉपर्टी का बिजनेस आज के दौर में करना चाहिए।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans: जानवरों के चारे की दुकान, डांस क्लासेस, डीजे ऑपरेटिंग बिजनेस, ट्रांसलेशन सर्विस ये 12 Month Chalne Wala Business है।

सबसे लंबे समय तक चलने वाला व्यवसाय कौन सा है?

वैसे तो Sabse Jyada Chalne Wala Business कई सारे है, लेकिन paisakamanewalaapp.com पर जीतने बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में जानकारी मिलती है वे सबसे अच्छे और लंबे समय तक चलता है।

निष्कर्ष: 12 Mahine Chalne Wala Business 2024 – 365 दिन चलने वाला बिजनेस

प्यारे दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा आज आपने 365 दिन चलने वाला बिजनेस कैसे करते हैं, 12 महीने चलने वाला बिजनेस 2022 – 23 में ध्यान देने योग्य बातें, 365 Din Chalne Wala Business करने के लिए जरुरी चीजें, Hamesha Chalne Wala Business की Marketing कैसे करें और Daily Chalne Wala Business संबंधी विभिन्न बिज़नेस टिप्स के बारे में सीखा है।

हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के द्वारा आपको 365 Din Chalne Wala Business In Hindi के बारे में अच्छे जानकारी मिली होगी और आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करने में हमारी मदद करेंगे।

sarkariresultreports.com: अगर आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए | सरकारी रिजल्ट | सरकारी एग्जाम नोटिफिकेशन | सरकारी परीक्षा 2023 | सरकारी जॉब | सरकारी नौकरी की भर्ती 2023 जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। हमारी टीम आपको लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जानकारी दे रही है।

Leave a Comment