Roadside Business Ideas In Hindi: अगर आपको ऐसा न्यू बिजनेस आइडिया तलाश कर रहे हैं जो कम लागत का बिजनेस आइडियाज हो और जिसे आप अपने घर के आस-पास या फिर सड़क के किनारे एक छोटी दुकान या स्टॉल लगाकर शुरू कर सकते हैं तो इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक जरूर पढ़ें।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बिजनेस जगत से रूचि रखते हैं लेकिन अच्छा बिजनेस आइडिया, कम लागत का बिजनेस, सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस समझ ना आने के कारण वह बिजनेस के क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते या फिर अपना बिजनेस शुरू ही नहीं कर पाते हैं।
इस पोस्ट के द्वारा आज हम आपको Best Roadside Business Ideas In Hindi के बारे में सभी प्रकार की जानकारी देंगे जैसे रोड साइड बिजनेस क्या होता है, Highway business ideas india, Small roadside business ideas, List of road side business, Profitable business on highway, How to start roadside business In Hindi आदि।
यदि आप काम लागत मे मुनाफे वाले बिजनेस शुरू करना चाहते है तो Road Side यानि Highway Business Ideas India पर काम करना चाहिए।
ध्यान दीजिये:
ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2024 में कई सारे मिल जायेगा इसलिए Best Paisa Kamane Wala App Download करके महीने के ₹50,000 रुपये तक कमाए
रोडसाइड बिजनेस क्या होता है (What Is Roadside Business Ideas in Hindi)
ऐसा बिज़नेस जिसे आप रोड के सहारे छोटी दुकान लगाकर, ठेले लगाकर या स्टॉल लगाकर शुरू करते हैं उसे Road Side Business करते हैं।
Roadside Business Ideas को बहुत ही कम निवेश (Investment) के साथ शुरू किया जा सकता है तथा इसमें कमाई की बहुत अच्छी संभावनाएं होती हैं।
इसे हर कोई पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर शुरू कर सकते है। लेकिन किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले बिजनेस कैसे करें सभी तरीकों के बारे मे और बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे मे पता होना चाहिए।
रोड साइड बिजनेस के लिए जरूरी चीजें
अगर आप शहर मे चलने वाला Road Side Business या गांव में चलने वाला रोड साइड बिजनेस शुरू करते हैं या करना चाहते हैं तो ज्यादा चीजों पर विचार करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन फिर भी कुछ चीजों पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
अगर आप एक मध्यम स्तर या बड़े स्तर पर Roadside Business Ideas शुरू करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई चीजें पर विचार करना जरूरी होता हैं:-
- एक मध्यम आकार की दुकान
- बिजनेस के लिए निवेश
- जीएसटी नंबर (बिजनेस बड़ा होने की स्थिति में)
- बिजली की सुविधा
रोडसाइड बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी दस्तावेज
वैसे तो एक साधारण सा Road Side Business शुरू करने के लिए दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन फिर भी आप अपनी और अपने बिजनेस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों पर विचार कर सकते हैं:-
- Id Proof– जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड आदि
- Address Proof– राशन कार्ड, बिजली का बिल आदि
- Bank Account(ऑनलाइन लेनदेन की स्थिति में)
बिजनेस बड़ा होने की स्थिति में
- Business Registration
- Business PAN Card
- GST Number
रोड साइड बिजनेस शुरू करने की प्रक्रिया (Road Side Business Kaise Kare)
अगर आप छोटे स्तर पर अपना RoadSide Business शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ी बहुत प्रक्रिया अपनानी पड़ती है वहीं अगर आप अपने बिजनेस को मध्यम स्तर या फिर बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है।
1. वस्तु या सेवा का चयन
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप जिस भी प्रकार के उत्पाद, वस्तु या सेवा का बिजनेस करना चाहते हैं उसका चुनाव करते हैं। Road Side Business में भी आपको सबसे पहले ऐसा ही करना है।
आप अपने अनुसार रिसर्च करके किसी ऐसे उत्पाद (Product), वस्तु या सेवा का Road Side Business शुरू कर सकते हैं जिसकी डिमांड ज्यादा है, आसानी से बिक सके, लाभ अच्छा हो और भविष्य में उसकी बिक्री की संभावनाएं हो।
2. जगह का चुनाव
यह दूसरा चरण (Step) है इस चरण में आपको अपने हिसाब से वह जगह चुननी है जहां पर आप अपना बिजनेस स्थापित करना चाहते है।
इस स्टेप में आप संबंधित जगह पर कितनी दुकानें या स्टॉल हैं, उत्पाद की बिक्री की संभावनाएं, सुरक्षा, बिजली और पानी की व्यवस्था आदि पर विचार कर सकते हैं।
3. दुकान या स्टॉल का चुनाव
जगह चुनने के बाद अब आपको उस जगह पर कोई दुकान या स्टॉल देखनी है जहां पर आप अपने बिजनेस से संबंधित प्रोडक्ट भर सके।
दुकान या स्टॉल का चुनाव करते समय आपको दुकान का आकार, सड़क के किनारे उसकी स्थिति, बिजली की व्यवस्था और आपातकालीन स्थिति में निकास की स्थिति पर विचार करना है।
4. बिजनेस प्लान
अब आपको एक अच्छा सा बिजनेस प्लान तैयार करना है बिजनेस प्लान के अंतर्गत आपको कितना निवेश करना है, कितने समय के लिए करना है, लाभ की रणनीति आदि के बारे में विचार करना है।
5. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
वैसे तो Road Side Business में सामान्यतः लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन अगर आप रोड साइड कोई बड़ा बिजनेस जैसे मेडिकल स्टोर शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता हो सकती है।
6. बिजनेस संबंधी सेवा और उत्पादों का भंडारण
ऊपर बताए गए सभी स्टेप पूरे करने के बाद अब आप जिस भी कैटेगरी से संबंधित बिजनेस करना चाहते हैं उस केटेगरी से संबंधित उत्पादों तथा सेवाओं को अपनी दुकान/स्टॉल में भंडारित(Store) करें। अब आप अपना Road Side Business शुरू कर सकते हैं।
Road Side Business में ध्यान रखने योग्य बातें
- बिजनेस में आने वाले खर्च का हिसाब किताब रखें और प्रति महीने होने वाली आय और खर्च को डायरी में नोट करें।
- Side Business Without Investment में बेचे जाने वाले उत्पाद, वस्तु या सेवा की एक लिस्ट पहले से ही बना कर तैयार रखें।
- आप अपने बिजनेस में जिस भी प्रकार के उत्पादों को बेच रहे हैं उस का विशेष ध्यान रखें हमेशा उस प्रकार के उत्पादों को बेची जो अच्छा लाभ दे सके।
- आपके द्वारा चुनी गई दुकान या स्टॉल की स्थिति रोड के पास ही होनी चाहिए ताकि बिक्री की संभावनाएं ज्यादा हो।
- आप जिस भी स्थान पर अपना Highway Side Business शुरू कर रहे हैं वहां पर पहले से मौजूद अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में सर्च कर ले।
- शुरुआत में आप अपने उत्पादों को अन्य प्रतिद्वंद्वियों से कम दाम में बेच कर ग्राहकों का अपने ऊपर भरोसा बनाए।
List Of Roadside Business Ideas In Hindi – 20+ रोड साइड यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी
रोड साइड यूनिक बिजनेस आइडियाज से संबंधित सामान्य जानकारी देने के बाद अब हम आपको कुछ ऐसे शानदार आइडियाज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
1. हेयर सैलून का बिजनेस
यह बहुत ही अच्छा और एवरग्रीन (Evergreen small roadside business ideas) प्रकार का बिजनेस है जिसे आप कम बजट के साथ शुरू कर सकते हैं और महीने के ₹40000 से लेकर ₹60000 तक बहुत आसानी से कमा सकते हैं।
हेयर सैलून के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सैलून संबंधी कला आनी चाहिए अगर आपको यह कला नहीं आती है तो आप कारीगर रखकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
इसे आप गांव और शहर कहीं भी रोड के किनारे एक दुकान लेकर या फिर स्टाल लगाकर शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।
2. सजावट का बिजनेस
यह भी एक बहुत अच्छा बिजनेस है जिसे आप कम निवेश के साथ गांव तथा शहर कहीं पर भी सड़क के किनारे स्टाल लगाकर या फिर एक छोटी दुकान खोलकर शुरू कर सकते हैं।
सजावट के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सजावट संबंधी जानकारी होनी चाहिए इस बिजनेस में आप लोगों को कार सजावट, बाइक सजावट, घर सजावट आदि की सेवा दे सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करके आप बहुत आसानी से प्रति महीना ₹40000 कमा सकते हैं और इसे बिना लाइसेंस के शुरू कर सकते हैं।
3. मेडिकल स्टोर का बिजनेस
अगर आपके पास थोड़ा बहुत बजट है और आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें आप एक बार पैसे निवेश करके लंबे समय तक मोटी कमाई कर सके तो आपके लिए मेडिकल स्टोर का बिजनेस सबसे अच्छा है।
मेडिकल स्टोर के बिजनेस शुरू करने के लिए आपको स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस लेना पड़ेगा और फिर एक दुकान में दवाइयां भरकर इसे शुरू कर सकते हैं।
शुरुआत में मेडिकल स्टोर बिजनेस के लिए आपको थोड़ा बहुत निवेश करना पड़ेगा उसके बाद आप यहां से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
4. पुरानी बाइक बेचने का बिजनेस
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो आर्थिक कारणों की वजह से नई बाइक नहीं खरीद पाते हैं ऐसे लोग पुरानी या फिर सेकंड हैंड बाइक खरीदना पसंद करते हैं।
आप पुरानी बाइक बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस के लिए आपको एक अच्छी लोकेशन पर मध्यम आकार की दुकान लेनी पड़ेगी।
अब आप उस दुकान में सेकंड हैंड बाइक किसी से खरीद कर और अच्छे दामों में बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आसानी से ₹70000 प्रति महीना कमाए जा सकते हैं।
5. आइसक्रीम बनाने का बिजनेस
आइसक्रीम खाना सभी को पसंद होता है विशेषकर बच्चों और युवा वर्ग को गर्मियों के दिनों में आइसक्रीम की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है आइसक्रीम बनाने का रोड साइड बिज़नेस भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
आइसक्रीम बनाने की बिजनेस को शुरू करने के लिए आप एक दुकान ले सकते हैं और वहां पर आइसक्रीम बनाने संबंधी उपकरण लगाकर इसे शुरू कर सकते हैं।
अगर आप को आइसक्रीम बनाने नहीं आती है तो आप बाहर से आइसक्रीम खरीद कर उन्हें अपने दुकान के जरिए बेच सकते हैं हालांकि यह बिजनेस सीजनल(मौसमी) है।
6. फास्ट फूड का बिजनेस
List Of Food Business Ideas In Hindi मे की सारे बिजनेस के बारे मे जाने होंगे।
Fast Food का बिजनेस हमेशा चलने वाला बिजनेस है जिस की डिमांड हमेशा से रही है और भविष्य में भी रहेगी इस बिजनेस में आप मात्र 4 से 5 घंटे काम करके प्रतिदिन ₹2000 तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
फास्ट फूड गाँव और शहर में चलने वाला बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी ऐसी लोकेशन पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहिए जहां पर आवागमन ज्यादा हो। आप चाहे तो इसे रोड के किनारे या फिर गांव में भी शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस में फास्ट फूड किया तो आप खुद बना सकते हैं या फिर एक कारीगर नियुक्त कर सकते हैं।
7. फलों का बिजनेस – Best Roadside Business in india
यदि आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज ढूंढ रहे है तो फलों का बिंजनेस करें।
फलों के सेवन से अच्छी सेहत तो प्राप्त होती ही है अगर आप फलों का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपको अच्छा मुनाफा भी देता है।
दोस्तों अगर आपके पास थोड़ा बहुत बजट है तो आप किसी व्यस्त चौराहे के आसपास दुकान लगाकर फलों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में बहुत ज्यादा कमाई होती है।
फलों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए इसके लिए आप बड़ी-बड़ी फल मंडी से फल खरीद सकते हैं और अपनी दुकान पर उचित दामों में बेच सकते हैं।
8. होम कैंटीन का बिजनेस
बाहर का खाना खाना हर किसी को पसंद होता है होम कैंटीन का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होगा और यह घर से चलने वाला बिजनेस हैं।
अगर आप की खाना बनाने में रुचि है तो आप होम कैंटीन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी व्यस्त रोड के किनारे एक मध्यम आकार की दुकान लेनी पड़ेगी और उसमें फर्नीचर, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था करनी पड़ेगी।
फिर आप लोगों को अपने होम कैंटीन की सेवा देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं यह बिजनेस इतना अच्छा है कि आप यहां से ₹50000 प्रति महीना आसानी से बना सकते हैं।
9. फलों के जूस का बिजनेस
यह एक गर्मी में चलने वाला बिजनेस है जीसे भारत मे कही पर शुरू किया जा सकते है।
जूस का सेवन गर्मी के मौसम मे ज्यादा होता है। हालांकि इसकी Demand हमेशा रहता।
जूस का बिजनेस ऐसा है बिजनेस है जहां पर आप प्रातः 4 से 5 घंटे काम करके महीने के ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं।
फलों के जूस की बिजनेस के लिए आप एक छोटी दुकान या फिर स्टॉल लेकर उसमें जूस निकालने वाली मशीन रखकर काम शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने स्टॉल पर सब्जियों के जूस की सेवा भी प्रदान कर सकते हैं।
ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आप फलों के जूस के बिजनेस को शहर में शुरू करें क्योंकि शहरों में ही जूस की बिक्री ज्यादा होती है।
10. किराना स्टोर का बिजनेस – 12 महीने चलने वाला बिजनेस
जब कभी भी आपको घरेलू चीजों जैसे चाय, चीनी, दूध, साबुन, नमक आदि की आवश्यकता होती है तो आप पास के किराना स्टोर जाते हैं। आप इसी तरह का एक रोड साइड बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें सभी प्रकार की घरेलू चीजों की सेवा दे सकते हैं।
इस बिजनेस के लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास दुकान है तो ठीक है नहीं तो आप किराए पर भी ले सकते हैं। अब आप दुकान में थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके चीजें भर सकते हैं और उन्हें बेचकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
किराना स्टोर के बिजनेस से आप प्रति महीना ₹25000 आसानी से कमा सकते हैं और इसे गांव तथा शहर कहीं भी शुरू किया जा सकता है।
11. कार्ड छपाई का बिजनेस
दोस्तों अगर आपको कंप्यूटर चलाना आता है और ग्राफिक्स के क्षेत्र में थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप कार्ड छपाई का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप शहर या गांव देहात में चलने वाला बिजनेस करना चाहते है तो इसे शुरू करें।
कार्ड (Card) छपाई के बिजनेस में आप सभी प्रकार के कार्ड जैसे शादी का कार्ड, विजिटिंग कार्ड, पर्सनल कार्ड, कंपनी कार्ड आदि की सेवाएं दे सकते हैं इस बिजनेस के लिए आपको एक दुकान लेनी पड़ेगी उसमें आप कार्ड छपाई से संबंधित मशीनें लगाएंगे।
ज्यादा लाभ प्राप्त करने के लिए बेहतर होगा कि आप इस बिजनेस को शहर में शुरू करें इससे आप प्रति महीना ₹35000 आसानी से कमा सकते हैं।
12. साइबर कैफे का बिजनेस
जैसे-जैसे भारत सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रही है वैसे वैसे हर स्थान पर साइबर कैफे की मांग बढ़ती जा रही है आप साइबर कैफे का बिजनेस शुरू कर सकते हैं वह भी गांव और शहर कहीं पर भी।
साइबर कैफे के बिजनेस को शुरू करके आप लोगों को ऑनलाइन फॉर्म, रेलवे टिकट बुकिंग, हवाई जहाज टिकट बुकिंग, बिजली के बिल पेमेंट, विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बनाने की सुविधा दे सकते हैं और उसके बदले में अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
साइबर कैफे के बिजनेस के लिए आपको कंप्यूटर चलाना आना चाहिए तथा आप इसमें थोड़ा बहुत इन्वेस्ट करके सफल हो सकते हैं।
13. कपड़ा सिलाई का बिजनेस
अगर आपको घर बैठे सिलाई का काम करना आता है तो आप अपने इस काम को बिजनेस के रूप में परिवर्तित करके किसी रोड के किनारे दुकान लेकर शुरू कर सकते हैं।
कपड़े सिलाई के बिजनेस को गांव में तो शहर दोनों में शुरू किया जा सकता है यह बिजनेस इसलिए डिमांड में हैं क्योंकि ज्यादातर लोग अभी भी हाथ से सिले हुए कपड़े पहनना पसंद करते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पास एक दुकान होनी चाहिए और उसमें कपड़ा सिलाई से संबंधित मशीनें होनी चाहिए अब आप लोगों को कपड़ा सिलाई की सेवा देकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
14. ब्रेड बनाने का बिजनेस
भारतीय घरों में सुबह में नाश्ते के समय ब्रेड बहुत ही सामान्य रूप से इस्तेमाल की जाती है अगर आप ब्रेड बनाने की रेसिपी जानते हैं तो इसे बिजनेस के रूप में परिवर्तित करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
ब्रेड बनाने के बिजनेस की शुरुआत के लिए आप ब्रेड बनाने का कारखाना लगा सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ी बहुत लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ सकता है।
Bread बनाने के कारखाने में आप कारीगर नियुक्त कर सकते हैं इस बिजनेस को कहीं(गांव/शहर) पर भी शुरू किया जा सकता है ब्रेड की मार्केटिंग के लिए आप बड़ी-बड़ी दुकानों या सेल्समैन से संपर्क कर सकते हैं।
15. मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस – Electronic Business Ideas In Hindi
यदि आप Electronic या Electrical Business Ideas In Hindi के बारे मे जानते है तो मोबाईल रेपरिंग बिजनेस के बारे मे जरूर सुने होंगे।
आप अगर मोबाइल रिपेयरिंग करने जैसी काबिलियत रखते हैं तो अपनी इस काबिलियत को बिजनेस के रूप में परिवर्तित करके पैसे कमा सकते हैं इस बिजनेस को आप रोड के किनारे एक छोटी दुकान मे शुरू कर सकते हैं।
मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस में आप लोगों को मोबाइल रिपेयरिंग से संबंधित सभी सेवाएं जैसे जैक बदलना, माइक बदलना, स्क्रीन बदलना आदि दे सकते हैं और उसके बदले पैसे कमा सकते हैं।
इस Business को छोटे स्तर (Small Level) पर Start करने आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जैसी प्रक्रियाओं से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ती है।
16. चिप्स बनाने का बिजनेस
इस बिजनेस को आप छोटे स्तर पर रोड के किनारे किसी दुकान में शुरू कर सकते हैं अगर आपके अंदर चिप्स बनाने की काबिलियत है तो आप चिप्स बनाकर और उसे मार्केट में बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
यह भी एक बहुत अच्छा बिजनेस है जिसे आप कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस में चिप्स बनाने के लिए आप चाहे तो कारीगर भी नियुक्त कर सकते हैं।
बनाए गए चिप्स को बेचने के लिए आप शहरों और गांवों की बड़ी-बड़ी दुकानों से संपर्क कर सकते हैं या फिर सेल्समैन से जुड़ सकते हैं।
17. कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस – गर्मी में चलने वाला बिजनेस
वैसे तो यह बिजनेस मौसमी माना जाता है लेकिन आप गर्मी के मौसम में इस बिजनेस से इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपके पूरे साल का औसत निकल जाए दोस्तों आप इस बिजनेस को शहर में एक मध्यम आकार की दुकान में शुरू कर सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस को कोल्ड ड्रिंक बनाने का कारखाना स्थापित करके शुरू करते हैं तो उसके लिए आपको बहुत बड़े क्षेत्रफल की आवश्यकता होती है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
आपके लिए आसानी होगी कि आप बाहर से कोल्ड ड्रिंक खरीदें और फिर अपने लोकल क्षेत्र में बेचे। मार्केटिंग के लिए बड़ी-बड़ी दुकानों से जुड़ सकते हैं।
18. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
List Of Roadside Business Ideas in Hindi में सबसे अच्छा बिजनेस है ब्यूटी पार्लर का बिजनेस इस की मदद से ज्यादा कमाने के लिए शहर में एक दुकान के साथ इसे शुरू कर सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर के बिजनेस के लिए आपको ब्यूटी पार्लर करने की कला आनी चाहिए इसके लिए आप कोई कोर्स भी कर सकते हैं। यह बिजनेस सालों साल चलता है और आप इससे बहुत आसानी से ₹50000 प्रति महीना कमा सकते है। आप चाहे तो ब्यूटी पार्लर का काम करने वाले कारीगरों को भी रख सकते हैं।
19. अचार और पापड़ बनाने का बिजनेस
घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया!
वैसे तो इस बिजनेस गांव में चलने वाला बिजनेस रोड साइड बिजनेस शुरू कर सकता है लेकिन ज्यादा लाभ और पैसा कमाने के लिए आप इसी शहर में शुरू कर सकते हैं यह भी Road Side Business Ideas की लिस्ट में एक अच्छा बिजनेस है।
अचार-पापड़ बनाने के बिजनेस को कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है इस बिजनेस के लिए आपको अचार-पापड़ बनाने की रेसिपी आनी चाहिए।
अगर आपको रेसिपी नहीं आती है तो आप बाहर से कारीगर भी नियुक्त कर सकते हैं इस बिजनेस में आप बहुत आसानी से महीने के ₹45000 कमा सकते हैं।
अचार और पापड़ की मार्केटिंग के लिए आप बड़े बड़े शहरों में संपर्क कर सकते हैं।
20. इलेक्ट्रॉनिक सामान का बिजनेस – Electrical Business Ideas In Hindi
इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों की आवश्यकता गर्मी तथा सर्दी दोनों मौसमों में होती है इसलिए इलेक्ट्रॉनिक सामान सालों साल डिमांड में रहते हैं।
अगर आपके पास निवेश करने की क्षमता है तो आप इलेक्ट्रॉनिक सामान का बिजनेस शुरू करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक दुकान होनी चाहिए।
इस बिजनेस में आप इलेक्ट्रॉनिक संबंधी सभी प्रकार के सामान बाहर से खरीद सकते हैं और फिर उन्हें अपने स्टोर में भरकर उचित दामों में बिक्री कर सकते हैं ज्यादा लाभ कमाने के लिए इस बिजनेस को शहर में शुरू करना अच्छा रहेगा।
इसके लिए किसी भी प्रकार का लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होती है और ना ही रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।
21. फोटो कॉपी और लेमिनेशन का बिजनेस
यह बहुत ही अच्छा सबसे ज्यादा चलने वाला रोड साइड बिजनेस है जिसे आप गांव या शहर में रोड के किनारे शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस के लिए आपको बड़ी दुकान की आवश्यकता भी नहीं है अब छोटा सा स्टॉल लगाकर भी इसे शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए आपको फोटोकॉपी मशीन तथा लेमिनेशन करने वाली मशीन रखनी पड़ेगी और फिर यहां से पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस हमेशा डिमांड में रहता है क्योंकि फोटो कॉपी और लेमिनेशन की आवश्यकता तो होती ही रहती है।
इस बिजनेस के जरिए ज्यादा लाभ कमाने के लिए आप इसे किसी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर के आसपास शुरू कर सकते हैं।
Bonus Roadside Business Ideas In Hindi 2024
दोस्तों ऊपर हम आपको 20+ रोड साइड यूनिक बिजनेस आइडियाज के जानकारी दी है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते है और इन बिज़नेस आइडियाज से लाख पैसे कमा सकते है और उसके साथ में हम कुछ Bonus Roadside Business Ideas के जानकारी नीचे दिया है तो इसे भी पढ़ें और उन बिज़नेस को शुरू करके अपने जीवन खुशहाल में बिताये।
फिल्टर पानी के प्लांट का बिजनेस
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इस समय बढ़ते जल प्रदूषण के कारण सभी लोग परेशान हैं जल प्रदूषण से स्वास्थ्य संबंधी अनेक बीमारियां जैसे डायरिया, हैजा, पेचिश, हेपेटाइटिस आदि होती है।
इसलिए लोग अब फिल्टर(Filter) पानी की ओर ध्यान दे रहे हैं आप फिल्टर पानी के प्लांट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और लोगों के स्वास्थ्य को सही रखने के बदले मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
इस बिजनेस को आप गांव तथा शहर कहीं पर भी शुरू कर सकते है इसमें आपको एक पानी फिल्टर करने वाली मशीन लगानी होती है और एक बड़ी टंकी पानी जमा(Store) करने के लिए लगानी पड़ती है।
फिल्टर किए हुए पानी को अब आप लोगों को प्रति लीटर के हिसाब से बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है।
रोडसाइड बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing Of Road Side Business)
आपने जिस भी प्रकार का रोड साइड बिजनेस शुरू किया है उसकी मार्केटिंग के लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं पर विचार कर सकते हैं:-
- विज्ञापन करवाएं।
- प्रमोशन करवाएं।
- सोशल मीडिया हैंडल की मदद ले।
- सेल्समैन से संपर्क करें।
- थोक की बड़ी-बड़ी दुकानों से जुड़े
- वेबसाइट बनाकर उस पर अपने उत्पादों को जोड़ें।
- पर्चे छपवा कर प्रचार कराएं।
संबंधित प्रश्न (RoadSide Small Business Ideas List)
रोड साइड बिजनेस कैसे शुरू करें?
सबसे पहले बिजनेस किए जाने वाली वस्तु, सेवा या उत्पाद का चयन करें और फिर जगह और दुकान का चयन करने के बाद अपनी दुकान में संबंधित वस्तुओं सेवा, या उत्पाद का भंडारण करें अब आप उन्हें बेचकर Road Side Business शुरू कर सकते हैं।
Road Side Business शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है?
इस प्रकार के बिजनेस के लिए दुकान या स्टॉल, बिजनेस करने के लिए निवेश, जीएसटी नंबर और Business से संबंधित मशीनों की आवश्यकता होती है।
सबसे अच्छा छोटा बिजनेस कौन सा है?
साइबर कैफे का बिजनेस सबसे अच्छा छोटा बिजनेस है जिसे आप गांव तथा शहर कहीं पर भी बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।
कौन से Road Side Business से 1 लाख रूपए प्रति महीना कमा सकते हैं?
मेडिकल स्टोर के बिजनेस से आप 1 महीने में ₹100000 कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इस बिजनेस अच्छी खासी निवेश के साथ बड़े स्तर पर शुरू करना होगा।
₹20000 प्रति महीना कमाने के लिए कौन से बिजनेस अच्छे हैं?
₹20000 प्रति महीना कमाने के लिए आप हेयर सैलून, फोटोस्टेट और लेमिनेशन, ब्यूटी पार्लर, कोल्डड्रिंक, आइसक्रीम और फास्ट फूड जैसे बिजनेस कर सकते हैं।
सारांश: Roadside Business Ideas In Hindi 2024 – रोड साइड फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
प्यारे दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा आज आपने Road Side Business कैसे करते हैं, रोड साइड बिजनेस में ध्यान देने योग्य बातें, Roadside Business करने के लिए जरुरी चीजें, Rodeside Business की Marketing कैसे करें और Roadside Business Ideas संबंधी विभिन्न Ideas के बारे में सीखा है।
हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के द्वारा आपको Road Side Business Ideas In Hindi के बारे में अच्छे जानकारी मिली होगी और आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करने में हमारी मदद करेंगे।