क्या है Dream11 और कैसे बनाता है लोगो को रातोरात करोङपति

Dream11 और कैसे बनाता है लोगो को रातोरात करोङपति

Dream11: आज हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसके पास करोङो रुपये हो और इसके लिए कई सारे बिजनेस आइडियाज भी है। आप मेहनत करके करोङो रुपये कमा सकते है लेकिन यदि कोई व्यक्ति रातो रात करोङपति बन जाए तो निश्चित रुप से आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे और करोङपति बनने के उस तरीके के बारें में जानना चाहेंगे।

हाल ही में Dream11 नाम के एक Online Game App से ऐसा ही कुछ हो रहा है। इसका इस्तेमाल करके कुछ लोग रातोरात करोङपति बन चुके है हालांकि इसकी लत लग जाने के कारण कई बर्बाद भी हुए है। ड्रीम11ऐप क्रिकेट से संबधित होने के कारण यह ऐप हाल ही में काफी ज्यादा चर्चा में आ रहा है।

जाने क्या है Dream11 App का पूरा सच

हम आपको बता दे कि ड्रीम 11 एक Online Gaming Platform है, जिस पर आप आने वाले समय में खेले जाने वाले क्रिकेट मैच से पहले अपनी क्रिकेट टीम बनाते है। इसका मतलब है कि आप दोनो टीमो के खिलाङियो से अपने अनुसार अपनी टीम के लिए खिलाङी चुनते है और फिर आपको अपनी टीम के परफोर्मेंश के आधार पर पॉइंट्स मिलते है। आपकी टीम के आधार पर आपको पैसे मिलते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ड्रीम 11 ऐप को 2016 में लॉच किया गया था और यह गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए बिल्कुल सुरक्षित माना जाता है। इसमें आप क्रिकेट के अलावा भी कई सारे गेम्स के लिए टीम बना सकते है। इस ऐप की मदद से प्रतिदिन 16 करोङ से भी ज्यादा लोग गेम्स खेलते है। हालांकि भारत में सभी बैटिंग गेम गैरकानूनी है लेकिन कंपनी का मानना है कि ये गेम्स गेम ऑफ स्किल्स है, न कि गेम्स ऑफ चांस है।

यदि आप घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो इसे भी पढ़ें:

ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए रोज ₹2000 रुपये तक

क्या है Dream11 पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस

Dream11 App पर किसी भी खेल में अपनी टीम बनाने से पहले आपको ऐप में रजिस्टर करना होता है। ड्रीम11 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप ऑपन करके उसमें अपनी भाषा को चुनना होता है और उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा। अब होम पैज पर दिखाई देने वाले Register के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपको बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालना है।

अब कुछ ही समय में आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको ऐप में भरना होगा। अब आपको अपना पूरा नाम लिखकर Register के बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार से आपका ड्रीम 11 पर सफलतापूर्वक अकाउंट बनकर तैयार होता है।

कौन कौन से नियम है टीम बनाने के

किसी भी मैच के शुरू होने से पहले आपको एक टीम बनाने की आवश्यकता पङती है और आपकी टीम में दोनो टीम के खिलाड़ियो का होना आवश्यक है। इसलिए आपको दोनो टीम के खिलाड़ियो में से 11 खिलाङियो को अपनी टीम के लिए चुनना पड़ता है। आप एक टीम के 7 से ज्यादा खिलाङी नही ले सकते है और टीम बनाने के लिए प्रत्येक टीम से कम से कम 4 खिलाङी लेना अनिवार्य होता है।

ड्रीम 11 में आप अपने हिसाब से किसी भी खिलाङी को चुन सकते है लेकिन इसमें आपको सभी तरह के खिलाङी रखना जरुरी है। यानि कि आपकी टीम में 1 से 4 विकेटकीपर, 3 से 6 बैट्समैन, 1 से 4 ऑलराउंडर, और 3 से 6 बॉलर हो सकते है। इसके अलावा आप जिन दो खिलाङीयो को सबसे अच्छा मानते है आप उन्हे अपनी टीम का कैप्टन और वाइस कैप्टन बना सकते है।

कैसे मिलते है पॉइंट

Dream11 में आपको टीम के खिलाड़ियो के प्रदर्शन के अनुसार पॉइंट्स मिलते है। इसमें यदि आपकी टीम का कैप्टन अच्छा खेलता है तो आपको दो गुना पॉइंट और वाइस कैप्टन अच्छा खेलता है तो 1.5 गुना पॉइंट मिलते है। टीम के बैट्समैन के पॉइंट उसके रन, सिक्स, हाफ सेंचुरी और सेंचुरी के आधार पर मिलते है। और गेंदबाज के पॉइंट विकेट, मैडइन ओवर आदि के आधार पर मिलते है। इसके अलावा फील्डर के पॉइंट कैच, रन आउट, स्टपिंग आदि के आधार पर मिलते है।

इसमें आपको टीम के खिलाड़ियो की हर गतिविधि के लिए पॉइंट मिलते है, जैसे विकेट लेने पर 25, डायरेक्ट रन आउट के लिए 12 और कैच आउट करने के लिए 8 पॉइंट मिलते है। इस तरह आपको सभी खिलाङियो के प्रदर्शन के हिसाब से पॉइंट्स मिलते है औऱ अंत में आपके पॉइंट काउंट होते है, उसके बाद आपको कुल पॉइंट मिलते है।

रियल पैसा कमाने वाला ऐप से पैसे कमाने के लिए इसे भी पढ़े:

2024 में सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप | 20+ सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला एप्प डाउनलोड करें

ऐसे मिलता है लाखो रुपये जीतने का मौका

Dream 11 में आप अपनी टीम बनाते है और मैच के खत्म हो जाने के बाद आपको गेम में रैंक के आधार पर ईनाम मिलता है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर सबसे अच्छी टीम बनाने वाले खिलाड़ियो को तो प्राइज मिलता ही है लेकिन इसके अलावा जिन खिलाङियो की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उनको भी कुछ न कुछ प्राइज मिलता है। आप इसमें 10 से 100 रूपये का गेम खेलकर लाखो रुपये का ईनाम जीत सकते है।

हालांकि इस बात का ध्यान रखे कि यह फ्री में पैसा कमाने वाला गेम खेलने वाले सभी खिलाड़ियो को अमीर नही बनाता है बल्कि कुछ खिलाड़ियो को ही करोड़ों रूपये कमाने का मौका मिलता है। कुछ लोग ऐसे भी है जिनको लाखो रुपये जीतने का मौका मिलता है तो कई सारे ऐसे भी लोग है जिनको कुछ भी नही मिलता है। विशेषज्ञो का कहना है कि इसमें आपको लत लग सकती है, जो कि आपको बर्बाद भी कर सकती है।

कितने रुपये मिलेंगे Dream11 App रेफर करके

अगर आप ड्रीम11 ऐप को अपने दोस्तो को रेफर करते है तो भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है। अपने दोस्तो को ऐप शेयर करने पर आपको 500 रुपये तक का मुफ्त कैश बॉनस मिलता है जिसे आप ड्रीम11 में गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए उपयोग कर सकते है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक की मदद से ऐप को डाउनलोड करता है और उसमें कॉन्टेस्ट को जॉइन करता है, तो आपको उसके कॉन्टेस्ट फीस का 10% मिलता है।

इस तरह से आप एक व्यक्ति को ऐप रेफर करके अधिकतम 500 रुपये तक कमा सकते है और जो व्यक्ति आपकी लिंक से ऐप को डाउनलोड करेगा उसे भी 100 से 500 रुपये तक का साइन अप बॉनस मिलता है जिसका इस्तेमाल वह कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कर सकता है।

sarkariresultreports.com: अगर आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए | सरकारी रिजल्ट | सरकारी एग्जाम नोटिफिकेशन | सरकारी परीक्षा 2023 | सरकारी जॉब | सरकारी नौकरी की भर्ती 2023 जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। हमारी टीम आपको लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जानकारी दे रही है।

Leave a Comment