5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस कैसे करे –

5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस (5 Lakh Me Konsa Business Kare): अगर आप 5 लाख की इन्वेस्टमेंट के साथ कोई बिजनेस करना चाहते है, तो आपको हमारा आज का यह लेख जरुर पढ़ना चाहिए, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको गूगल पर और इसके बारे में कही सर्च करने की ज़रूरत नहीं होगी।

आज के इस लेख के अंदर मैं आपको 5 Lakh Tak Ka Business, 5 लाख में कौन सा बिज़नेस करें और सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस के बारे में जानकारी दूँगा।

5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस लिस्ट (5 Lakh Me Konsa Business Kare)

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस कौन सा अच्छा हो सकता है।

यदि आपके पास 5 लाख तक की पूंजी है और कोई अच्छा सा बिजनेस करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होगी।

इसमें हम आपको उन सभी व्यापार के बारे में बताएंगे जिन्हें आप 5 लाख तक का निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

दोस्तों आजकल महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है और आय से आगे निकल रही है स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, भोजन, आवास आदि में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 

ऐसे में निश्चित आय वाले व्यक्तियों को घर चलाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपके लिए एक Side Income के रूप में छोटा सा घर पर आधारित व्यवसाय के बारे में बताएंगे बस इस पर थोड़ा सा ध्यान देकर आप इससे अच्छा पैसे कामा सकते हैं।

Table of Contents

5 Lakh Tak Ka Business Plan – 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजे

दोस्तों किसी व्यवसाय को शुरू करना बहुत ही आसान होता है परंतु इसे चलाने के लिए कड़ी मेहनत, अध्ययन और योजनाएं बनानी पड़ती है। 

तभी किसी भी बिजनेस को सफल बनाया जा सकता है, अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई बातों पर ध्यान देना होगा।

  • किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त धन होना चाहिए।
  • आप जो भी उत्पाद विनिर्माण कर रहे हैं उसकी सेवा को साबित करने की रुचि होनी चाहिए।
  • सरकारी अधिकारियों से वैध लाइसेंस लेना चाहिए।
  • जब तक आप अपने व्यवसाय से लाभ कमाना शुरू नहीं कर देते हैं तब तक आने वाली समस्याओं का सामना करने की क्षमता आपके अंदर होनी चाहिए।

अगर आप उत्कृष्टता से Planing करते हैं। तो यह आपके व्यवसाय को बहुत आगे ले जाती है और आपको बहुत अच्छा लाभ होने लगता है।

5 Lakh Me Konsa Business Kare – 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस बेस्ट आइडियाज

दोस्तों यदि आपके पास बहुत ज्यादा पूंजी नहीं है परंतु आप अपना कुछ व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप छोटी सी पूंजी लगाकर खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

भारत में 5 लाख तक के निवेश पर कुछ बहुत ही बेहतरीन बिजनेस आइडिया नीचे दिए गए हैं, जिन्हें आप अच्छे से पढ़े और इनमें से आप कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

1. Wedding Planning Business

अगर आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज ढूंढ रहे है तो वेडिंग प्लानिंग बिजनेस पर काम शुरू कर सकते है।

5 Lakh Tak Ka Business में यह बिजनेस आइडिया मनुष्य की उस जरूरत से जुड़ा है जिसमें वह आपनी सामर्थ्य के बाहर जाकर भी खर्च करता है सिर्फ इसलिए कि उसका कार्य अच्छे से संपन्न हो जाए।

यदि किसी के घर में शादी होने वाली होती है। तो उसका पूरा परिवार इस Tension में रहता है कि सारे काम किस तरीके से निपटाए जाएं।

क्योंकि हमारे भारत में शादियों में बहुत ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है और इसमें अनेक प्रकार की सांस्कृतिक रस्म भी होती हैं जिनमें काफी समय लग जाता है।

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ लोगों के पास ये सब प्रबंधन करने का समय नहीं होता है और वह Wedding Planner की तरफ जाते हैं।

हमारे कहने का अर्थ यह है कि Wedding Planning Business करने वाले व्यक्तियों की कमाई का मुख्य स्त्रोत ऐसे ही लोग होते हैं, जिनके पास शादी की तैयारी करने का बिल्कुल भी समय नहीं होता है।

अगर आपका इस बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो इसमें आपको क्रिएटिविटी ही आपको सफलता दिलाएगी।

2. Housekeeping Service Business

कम बजट में अच्छा बिजनेस कई सारे उपलब्ध है जिस में से यह सबसे बढ़िया है।

आज के समय में होटलों और कार्यालयों आदि में House Keeping की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है।

इसलिए यदि व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को मैनेजमेंट से संबंधित ज्ञान है, तो वह Housekeeping Service Business को 3 लाख में बिजनेस या 5 लाख से भी कम तक निवेश के साथ शुरू कर सकता है।

अर्थात कहने का अर्थ है चाहे होटल या कोई कंपनी में सफाई कर्मचारियों को अधिकतर किसी एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किया जाता है।

इसमें बहुत कम निवेश के साथ यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है परंतु इसके लिए Hotel Management एवं Communication Skill का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

इस तरह के बिजनेस आइडिया को अपनाकर व्यक्ति अपनी कार्यालयों या होटलों में सफाई कर्मचारी भेज कर उनसे काम करवा सकता है।

यह यह सबसे ज्यादा शहर में चलने वाला बिजनेस और हर हमेशा चलने वाला बिजनेस है।

3. Food Delivery Business

5 Lakh Tak Ka Business Plan - 5 लाख में कौन सा बिज़नेस करें?

5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस करने के लिए इसे पढ़े। इस बिजनेस से हमारा तात्पर्य एक ऐसे व्यापार से है। जिसमें उधमी खाने के सामान की डिलीवरी घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेता है और उसे बहुत अच्छी तरीके से निभाता भी है। 

अगर शुरुआती दौर की बात करें तो आदमी को स्थानीय बाजार को ध्यान में रखते हुए यह बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए।

उद्यमी को अपने स्थानीय क्षेत्र में इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है, कि उसके क्षेत्र विशेष में कितने फूड आउटलेट हैं और लोगों को घर में खाना, कार्यालय में खाना मंगाने की आदत है अथवा नहीं। 

इस व्यवसाय के शुरुआत में दो Delivery Boy के साथ शुरु किया जा सकता है इस बिजनेस आइडिया को 5 लाख से बहुत कम निवेश में कर सकते है।

4. Tour Guide Business

दोस्तों क्या आप जानते हैं आप जिस जगह पर रह रहे हैं वहां के इतिहास और वहां की संस्कृति के बारे में अगर हां तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा और लाभदायक साबित होगा।

क्या आपको नए-नए लोगों के समूह से बात करना अच्छा लगता है? या आप कोई नया अनुभव लेना या उसके प्रति उसमें आ रहे उत्साह को देखना अच्छा लगता है? अगर इन सभी बातों का उत्तर हां है तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा।

Tour Guide Business को शुरू करने से पहले आपको अपने स्थानीय क्षेत्र की प्रत्येक Location के बारे में ऐतिहासिक जानकारियां प्राप्त होनी चाहिए और इन जानकारियों को किसी दूसरे समूह के सामने मनोरंजन के तौर पर पेश करना भी आना चाहिए।

हालांकि टूर गाइड बिजनेस के लिए एक ऐसी Location होनी चाहिए जहां टूरिस्ट बहुत अधिक आते हो। यह ज्यादा से ज्यादा 1 लाख तक की पूंजी में बिजनेस या उसे कम में निवेश करके शुरू कर सकते हैं।

5. पेपर कैरी बैग बनाने का व्यापार

अगर आप Within 5 Lakhs Which Business Is Good के बारे में जानना चाहते थे तो यह Business शुरू करें। सरकार ने प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके चलते पेपर कैरी बैग की डिमांड बाजार में बढ़ती जा रही है। 

इसलिए यह कम समय में ज्यादा मुनाफा दे सकता है क्योंकि पेपर कैरी बैग बनाने का कार्य बहुत ही आसान होता है और एक मशीन के द्वारा हजारों की मात्रा में कैरी बैग का उत्पादन किया जा सकता है।

दोस्तों पेपर कैरी बैग के इस बिजनेस को आप “Business Under 5 Lakhs In Village” से शुरू कर सकते हैं और इस व्यापार में लाभ की बात करें तो एक कैरी बैग पर 1 से ₹2 का लाभ उद्यमी को मिल सकता है।

ज्यादा अधिक कमाई करने के लिए उधमी पेपर कैरी बैग पर Printing का व्यापार भी शुरू कर सकता है।


6. अगरबत्ती बनाने का व्यापार

अगर आप शहर तथा गांव में चलने वाला बिजनेस आइडियाज ढूंढ रहे है तो अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करे।

हमारे भारत देश में अगरबत्ती को विभिन्न अवसरों पर प्रयोग में लाया जाता है इसलिए इसकी डिमांड बाजारों में हमेशा बनी रहती है।

यदि अगरबत्ती बनाने की मशीन बाजार में ₹75,000 से ₹200,000 के बीच आसानी से मिल जाती है। जिसे लेने के बाद आप इस मशीन के द्वारा अगरबत्ती का निर्माण कर सकते हैं यह बिजनेस 5 लाख से भी कम में शुरू किया जा सकता है।

यदि आंकड़ों की बात करें तो 1 किलो अगरबत्ती को बनाने में उद्यमी ₹12 से ₹15 का लाभ कमाया जा सकता है और ऑटोमेटिक अगरबत्ती मेकिंग मशीन 1 दिन में 70 से 80 किलो तक अगरबत्ती बनाने में सक्षम होती है इस तरीके से आप इस बिजनेस में बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

7. यूनिफॉर्म बनाने का व्यापार

5 Lakh Tak Konsa Business Kare के बारे में यहाँ भी बताया गया है। दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते है, की वर्तमान समय में सभी स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए एक ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप 5 लाख से कम के निवेश में आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

इस काम में अधिक लाभ लेने के लिए उधमी को संस्थानों से बिजनेस के तौर पर बातचीत करनी होगी।

अगर आपके पास अच्छी यूनिफार्म बनाने की पूरी टीम है। तो धीरे-धीरे सभी स्कूलों का आपके ऊपर भरोसा बन जाता है और वह अपने विद्यार्थियों के लिए स्कूल ड्रेस बनाने का काम आप पर ही सौंप देते हैं।

इस तरीके से आप इस बिजनेस बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं और स्कूल में एडमिशन के समय में आपकी कमाई बहुत अधिक बढ़ सकती है।

8. आयत-निर्यात बिजनेस 

दोस्तों अगर वर्तमान समय की बात करें तो भारत सरकार द्वारा निर्यात बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

इसमें बाहर देशों की और निर्यात करने की क्रिया को बहुत ही सरल बना दिया गया है इसलिए निर्यात करने का बिजनेस बहुत ही आसान और लाभकारी होगा। 

यदि उद्यमी द्वारा माल को भंडार किए बिना सीधे विक्रेता से ले जाकर बाहर देशों के लिए निर्यात कर दें, तो यह बिजनेस 5 लाख से भी कम के निवेश में शुरू किया जा सकता है।

उद्यमी इसकी शुरुआत कृषि के उत्पादों से कर सकता है क्योंकि भारत में कृषि उत्पाद बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। 

इस बिजनेस को करने के लिए उधमी को पंजीकृत कंपनी का नाम, Import, Export, बिजनेस बैंक, अकाउंट आदि की आवश्यकता पड़ती है।

9. फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस

यह भी एक बेस्ट 5 Lakh Tak Business Ideas है। Fast Food को भी एक प्रकार के व्यवसाय की List में शामिल किया गया है, जिसे करके आप न सिर्फ आप अपना गुजारा कर सकते हैं बल्कि बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। 

अगर इसके लाभ की बात करें तो इसमें 55% से 60% तक का लाभ कमाया जा सकता है इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले उद्यमी को सबसे पहले एक अच्छी Location को चुनना पड़ता है। 

जहां बाजार और अन्य दुकानें भी हो अर्थात आसान भाषा में कह सकते हैं कि वहां बहुत भीड़-भाड़ वाला इलाका हो।

इसमें उद्यमी को अनुभवी कुक और फूड लाइसेंस की भी आवश्यकता पड़ती है, इस बिजनेस को 5 लाख तक के निवेश में शुरू किया जा सकता है और बाद में लाभ के अनुसार इसका विस्तार भी किया जा सकता है।

10. Travel Agency Business Under 5 Lakh

दोस्तों अगर इस व्यवसाय की बात करें तो यह उन लोगों के लिए अच्छा होगा जो यात्रा करना पसंद करते हैं या दुनिया के विभिन्न स्थानों का ज्ञान रखते हैं। 

अगर इस व्यवसाय की बात करें तो पिछले कुछ वर्षों से यह बहुत अच्छा चल रहा है क्योंकि बहुत से लोग न केवल व्यवसाय के लिए बल्कि छुट्टियों के लिए भी यात्रा करना पसंद करने लगे हैं।

Travel Agency के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कौशल या अनुभव की आवश्यकता नहीं है इसमें व्यवसाय करना बहुत ही आसान है।

ट्रैवल एजेंसी के व्यवसाय में लोग हवाई जहाज, बस या ट्रेन की टिकट बुकिंग करने के लिए आपसे मोबाइल के जरिए संपर्क करेंगे या आपसे मिलने आपके कार्यालय में बुकिंग के लिए आएंगे।

जब आप उनकी यात्रा का विवरण जान लेते हैं तो आपको बस उनके लिए एक टिकट बुक करनी होगी।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए बस आपको एक कार्यालय स्थान, कंप्यूटर, प्रिंटर और कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती है। 

इस व्यवसाय को आप 5 लाख से कम में भी शुरू कर सकते हैं और हर महीने बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

11. Content Writing Agency

मैं आपको यहाँ भी एक बेस्ट 5 लाख में कौन सा बिज़नेस करें के बारे में बताऊँगा। दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। भारत के ऑनलाइन व्यापार में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है जिसके कारण Quality Content की Demand भी बढ़ रही है। 

इसमें आप अपने Content Writing Agency खोलकर उन Writer को रख सकते हैं जो बहुत ही रचनात्मक हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान रखते हो।

अगर Content की बात करें तो कंटेंट ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए के साथ-साथ Website के लिए भी आवश्यक है, क्योंकि लोग एक विशेष प्रकार का कंटेंट चाहते हैं जैसे आवास, शिक्षा, तकनीकी से संबंधित। 

इन सभी के लिए कंटेंट तैयार करने के लिए आपको लेखकों को नियुक्त करना होता है जो अलग-अलग क्षेत्र में लिख सकें।

Content Writing Agency को शुरू करने से पहले आपको एक Ferm का Registration करवाना होगा। 

इस कार्य की शुरुआती दौर में आप तीन-चार लेखक भी रख सकते हैं और आवश्यकता के अनुसार आगे लेखकों की संख्या बढ़ा भी सकते हैं। 

यह एक लाभदायक व्यवसाय है क्योंकि इसमें निवेश कम मात्रा में करना होता है।

12. शादी का सामान किराए पर देना

यह भी एक बेस्ट 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस आयडीआ है। शादी का सामान किराए पर देने का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको टेबल, कुर्सियां, लैंप, लाइट, कृत्रिम फूल, सजावट के लिए कपड़े, वायर, टेंट तथा सजावट का अन्य सामान को खरीदना होता है।

आप इन सभी चीजों को कम कीमत पर थोक विक्रेता से खरीद सकते हैं और उन्हें शादी में अच्छी कीमत पर किराए पर दे सकते हैं।

आप अपनी इन चीजों की लागत दो-तीन शादियों में ही प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद आपको लाभ ही लाभ मिलता है।

13. Photography Business

यह एक सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है। दोस्तों वर्तमान में लोग फोटोग्राफी का बहुत शौक रखते हैं जैसे शादी, प्रीवेडिंग, बर्थडे आदि प्रोग्रामों में फोटोग्राफी होती है जिससे वह अपने जीवन के हर पल को कैमरे में कैद कर सकें और इसके लिए वह बहुत पैसा खर्च करने को तैयार रहते हैं।

फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करने के लिए आपका एक अच्छा फोटोग्राफर होना बहुत जरूरी है, क्योंकि फोटोग्राफी हर कोई नहीं कर सकता है।

भारत में फोटोग्राफी का बिजनेस बहुत लाभदायक व्यवसाय है क्योंकि लोग अपनी शादियों में बहुत ज्यादा खर्च करते हैं खासकर अपनी वीडियो और तस्वीरों में।

फोटोग्राफी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक स्टूडियो बनाना होगा और कुछ अच्छे फोटोग्राफर को भी काम पर रखना होगा। इस व्यवसाय को आप 5 लाख से कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं।

14. Departmental Stores

दोस्तों यदि आपके पास सुबह 10:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक का समय है तो यह व्यवसाय आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। 

क्योंकि Departmental Stores में लोग एक ही स्थान से कई प्रकार के समान खरीद सकते हैं जैसे व्यक्तिगत देखभाल से सम्बन्धित उत्पाद, कन्फेक्शनरी से जुडे आइटम, किराए का सामान और खाने पीने की चीजें आदि।

वर्तमान में यह Store बहुत लोकप्रिय हो गए हैं क्योंकि लोग इन्हीं से खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं क्योंकि उन्हें सारा सामान एक ही जगह पर मिल जाता है।

साथ ही सभी प्रकार के आइटम उन्हें Display पर दिखाई देते हैं जिसे भी आसानी से खरीद सकते हैं।

डिपार्टमेंटल स्टोर के इस बिजनेस में डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक को अच्छा निवेश करना होता है परंतु इसमें जबरदस्त रिटर्न भी होता है।

15. Online Store Business

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है जानने के लिए इसे पढ़े। Online Store का Business की शुरुआत करने से पहले लोग सोचते हैं कि इसमें बहुत सारा निवेश करना पड़ता है परंतु यह गलत है।

इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको एक वेबसाइट डेवलपमेंट कंपनी से सलाह लेनी होगी और अपनी एक वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा।

आप अपने अनुसार किसी भी उत्पाद का चयन कर सकते हैं जैसे जूते, कपड़े, गहने, घर का सजावटी सामान, फर्नीचर, सहायक उपकरण आदि।

ऑनलाइन स्टोर के बिजनेस की सबसे अच्छी बात है, कि इसमें कोई फिजिकल स्टोर सेट करने की आवश्यकता नहीं होती है और आप अपनी सुविधा के आधार पर काम कर सकते हैं। 

इस व्यापार को आप 5 Lakh Business Ideas से शुरू कर सकते हैं और इससे बहुत अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे लोग तो इस प्रकार का काम करके महीने में लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

16. Gym Business

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं लोग अपने स्वास्थ्य और खाने-पीने को लेकर बहुत ही ज्यादा सतर्क होते जा रहे हैं जिसे देखते हुए जिम खोलना एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।

क्योंकि भारत में लोग ऐसे आहार का सेवन करते हैं, जिसमें Fats और Carbohydrates की मात्रा अधिक होती है।

जब हमारा खाना बनता है उसमें रिफाइंड तथा बहुत अधिक मात्रा में तेल भी शामिल होता है जो हमारे शरीर में अतिरिक्त चर्बी को बढ़ाता है।

जिससे शरीर अस्वस्थ होता है यह सभी कारक मिलकर लोगों को जिम करने के लिए प्रेरित करते हैं। 

इन सभी बातों को देखते हुए जिम बिजनेस का आईडिया बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है इसमें आपको जिम से संबंधित उपकरण खरीदने होते हैं जो 5 लाख तक के निवेश में आसानी से आ जाते हैं।

17. Home Maintenance Solution

यह एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। किसी का घर हो या कार्यालय हो, कुछ समय बाद दोनों को कुछ समय के बाद ही Maintenance और Service की आवश्यकता पड़ती ही है। 

आप Home Maintenance Solution व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको Repairing, Cleaning, Dry Clean, Plumbing, Electrician, Control Panel और इसमें सभी प्रकार की सेवाएं शामिल कर सकते हैं।

इन सभी सेवाओं को एक ही स्थान पर मिलने से यह लोगों को बहुत पसंद आती है।

आप अपने व्यवसाय के शुरुआती समय में विभिन्न प्रकार के ऑफर और छूट भी दे सकते हैं जिससे लोग आपके पास ज्यादा से ज्यादा आए इस प्रकार के व्यवसाय को बहुत ही कम निवेश करके शुरू किया जा सकता है।

18. घर में बनी मिठाइयां और Souce का बिजनेस 

दोस्तों बहुत से लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजन खाना पसंद करते हैं और उन्हें बनाने में भी बहुत अच्छा लगता है। 

हमारे यहां मिठाई और Souce का बहुत बड़ा बाजार है, यदि आप इन्हें बनाने की कुछ पारंपरिक रेसिपी के बारे में जानते हैं तो आप इस व्यवसाय को छोटे रूप में शुरू कर सकते हैं। 

जैसे-जैसे लोगों को आपके बनाए हुए व्यंजन पसंद आएंगे वैसे-वैसे आप इसका विस्तार भी कर सकते हैं।

घर पर बनी मिठाइयां और सॉस अच्छे बिज़नेस आइडिया में से एक है, इसे आप 5 लाख से कम में निवेश करके शुरू कर सकते हैं।

सॉस, मिठाई और नमकीन बनाने के लिए आपको कच्चा माल भी चाहिए होता है जिसे आप कुछ राशि खर्च करके खरीद सकते हैं।

जैसा कि देखा जा रहा है लोग स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होते जा रहे हैं वे घर का बना और स्वास्थ्य भोजन खाना पसंद करते हैं।

तो कह सकते हैं, कि यदि आप इस बिजनेस को गुणवत्ता के साथ शुरू करते हैं तो आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

19. Toys Manufacturing का बिजनेस

यह भी एक 5 lakh investment business ideas है। खिलौने बनाने के व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको यह पता होना आवश्यक है कि आप रचनात्मक रूप से खिलौने बनाने में सक्षम है भी जो बच्चों को पसंद आए।

बाजार में अनेक प्रकार के खिलौने मिल जाते हैं। जैसे प्लास्टिक और लकड़ी के बने खिलौने आप अपनी कला के अनुसार इस बिजनेस को चुन सकते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं खिलौने बनाना एक कला होती है इसलिए इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके द्वारा बनाए गए खिलौने बच्चे को पसंद आ रहे हैं और उनके साथ खेलकर बच्चे खेल का आनंद उठा रहे हैं।

यदि आप खिलौना बनाने का व्यवसाय एक छोटे रूप में स्थापित करना चाहते हैं। तो आप इसे 5 लाख से भी कम में शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको किराए की जगह, मशीनरी और आपके लिए काम करने के लिए कुछ कुशल कामगारों की आवश्यकता होती है।

20. Organic Food Store का बिजनेस

Organic Food बहुत ही महंगा होता है अगर इसकी महंगाई की बात करें तो यह गैर जैविक उत्पादों की तुलना में दुगना होता है। देखा जा रहा है।

आजकल लोग अपने खाने-पीने के उत्पादों में भी दिन प्रतिदिन बदलाव कर रहे हैं शहरों में देखा जा रहा है कि लोग रसायन पदार्थों को खाने के बजाय गैर जैविक से निर्मित भोजन खाना पसंद कर रहे हैं।

Organic Food के व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक छोटी सी दुकान लेनी होगी और एक डीलर से संपर्क करना होगा। 

जो इस तरीके के सभी उत्पादों की आपूर्ति कर सके और एक रेफ्रिजरेटर में इन सारी चीजों को Store कर सकते हैं क्योंकि यह सभी वस्तुएं बहुत जल्दी खराब हो जाती हैं।

21. Shop And Detergent Manufacturing का बिजनेस

5 Lakh Investment Business के बारे में जानने के लिए आप इसे भी पढ़ सकते है। Shop And Detergent दोनों को मनुष्य और मशीनों के द्वारा आसानी से बनाया जा सकता है आप एक्सोटिक से बने साबुन भी बना सकते हैं क्योंकि लोग आजकल विभिन्न प्रकार के साबुन का उपयोग करना पसंद कर रहे हैं।

साबुन और डिटर्जेंट हमारे दैनिक जीवन की उपयोग की जाने वाली वस्तुएं हैं। जिनकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है अगर हर्बल साबुन के मांग की बात करें तो इनकी मांग रसायनिक साबुन से ज्यादा होती है इसमें अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद आपके बिजनेस की सफलता को सुनिश्चित करेंगे।

साबुन और डिटर्जेंट विनिर्माण के व्यवसाय को आप 5 लाख से कम खर्च में भी शुरू कर सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

22. जूता लॉन्ड्री बिजनेस

दोस्तों क्या आपने जूता लॉन्ड्री बिजनेस के बारे में पहले सुना है? सभी लोगों को इस व्यवसाय के बारे में जानकारी नहीं होती है क्योंकि यह एक अनोखा बिजनेस है और बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं।

और इनकी सेवाओं को पेश करते हैं इससे आप लाभ लेकर एक जूता लॉन्ड्री व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जिसमें आपको बहुत कम निवेश करने की आवश्यकता होती है और इसकी मांग आजकल बहुत बढ़ रही है क्योंकि कई प्रकार के जूता घर पर धोए नहीं जा सकते हैं।

आजकल जैसा कि देखा जा रहा है लोग अपनी स्वच्छता के बारे में चिंतित रहते हैं इसलिए वह चाहते हैं कि उनके जूते साफ और पॉलिसी दार रहे।

जूता लॉन्ड्री के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको किराए के लिए एक छोटी सी दुकान और जूते साफ करने के उपकरण और अच्छी Brand की पॉलिश की आवश्यकता होगी इस प्रकार से इस व्यवसाय को आप 5 लाख से कम में भी शुरू कर सकते हैं।

23. Spa Services का बिजनेस 

5 Lakh Business Ideas - Business Under 5 Lakhs In Village

5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस करने के लिए यह एक बेस्ट Business है। दोस्तों मानसिक और शारीरिक तनाव को दूर करने के लिए Spa एक बेहतरीन तरीका है वर्तमान समय में लोग वास्तव में अपने काम को लेकर काफी व्यस्त रहते हैं, तो उनका तनाव में आना भी लाजमी हो जाता है।

इन सभी तनाव को दूर करने के लिए लोग इन दिनों Spa जाना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें वहां आराम और शांति महसूस होती है।

Spa Service में आप अपने ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं जैसे शरीर की मालिश, पैरों की मालिश, फेशियल, सिर की मालिश, हाइड्रोथेरेपी, अरोमाथेरेपी दे सकते हैं।

Spa Services के इस तरीके के बिजनेस को आप 5 लाख से कम निवेश करके भी शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Spa खोलते समय आपको यह देखना आवश्यक होगा कि आपके द्वारा चुना गया स्थान शांतिपूर्ण और सुखदायक माहौल में बना है या नहीं।

24. Cafe का बिजनेस

दोस्तों जैसा कि देखा जा रहा है। आजकल Cafe बहुत लोकप्रिय होते जा रहे हैं क्योंकि लोग वहां बहुत ज्यादा आना पसंद कर रहे हैं और अपने दोस्तों, परिवार से मिलने या कभी अकेले में समय बिताने के लिए Cafe चले आते हैं।

इस बिजनेस को आप 5 लाख से भी कम में शुरू कर सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

Cafe खोलने के लिए इसका स्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि जहां विश्वविद्यालय, कार्यालय, कॉलेज या बाजार के पास इसे खोलते हैं। तो यहां आपकी बिक्री ज्यादा होगी जिससे आपको बहुत अच्छा खासा लाभ मिलेगा।

25. Optical Frame Manufacturing का बिजनेस 

5 Lakh Tak Konsa Business Kare जानने के लिए इसे पढ़े। दोस्तों Optical Frame Manufacturing का व्यवसाय कुछ वर्षों से काफी अच्छा चल रहा है क्योंकि लोग आंखों की रोशनी की समस्या के कारण ही नहीं बल्कि एक फैशन के रूप में भी चश्मा पहनना पसंद करते हैं ऑप्टिकल फ्रेम के निर्माण की प्रक्रिया बहुत ही सरल होती है।

Optical Frame Manufacturing की मशीन की कीमत लगभग 3-4 लाख है और इसमें आपको एक स्थान की आवश्यकता पड़ती है। जहां आप मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू कर सकें और कुछ कर्मचारी जो आपकी इस प्रक्रिया में सहायता कर सकें।

इस व्यवसाय से एक फ्रेम तैयार करने में ₹150 से ₹200 का खर्चा होता है, जिसमें डिजाइनिंग और श्रम शुल्क शामिल है और आप एक फ्रेम को ₹250 से ₹300 के बीच बेच देते हैं इसका मतलब है कि इस व्यवसाय में लाभ बहुत अच्छा मिल जाता है।

FAQs:- 5 Lakh Tak Konsa Business Kare

5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

अगर आप 5 लाख तक की पूँजी में बिजनेस करना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख में इसके बारे में डिटेल में जानकारी मिल जाएगा।

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

इंड़िया में सबसे अच्छा बिजनेस कांटेंट राइटिंग एजेन्सी, स्पा और फ़ूड डिलिवरी बिजनेस है।

50000 में कौन सा बिजनेस करें?

यदि आप 50000 के निवेश में बढ़िया बिजनेस शुरू करना चाहते है तो टिफ़िन या फ़ूड डिलीवरी सर्विस शुरू कर सकते है। यह एक 12 Mahine Chalne Wala Business जिसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है।

निष्कर्ष:- 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस के बारे में विस्तार से बताया है और आपको इसमें यह भी बताया कि आप कौन-कौन से बिजनेस कर सकते हैं।

मैं आशा करता हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे मेरी इस पोस्ट को उन दोस्तों तक जरूर शेयर करें जो 5 लाख तक के निवेश में एक अच्छा बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं।

अगर आप मेरी इस पोस्ट के बारे में अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं जिसका जवाब आपको जल्द से जल्द दिया जाएगा धन्यवाद।

sarkariresultreports.com: अगर आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए | सरकारी रिजल्ट | सरकारी एग्जाम नोटिफिकेशन | सरकारी परीक्षा 2023 | सरकारी जॉब | सरकारी नौकरी की भर्ती 2023 जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। हमारी टीम आपको लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जानकारी दे रही है।

Leave a Comment