फेसबुक चैनल कैसे बनाएं – पुरी जानकारी जाने और कमाओं ढेर सारें पैसे (Facebook Channel Kaise Banaye)

हैलो दोस्तो आज हम फेसबुक चैनल कैसे बनाएं (Facebook Channel Kaise Banaye?) के बारें मे विस्तार से पढ़ेंगे। फेसबुक का इस्तेमाल तो प्रत्येक व्यक्ति करता होगा, परंतु उसमे कुछ लोग ही फेसबुक का सहीं इस्तेमाल कर पाते है।

बहुत से लोग है, जो युट्युब चैनल की तरह फेसबुक पर अपने विडियों, फोटों और सुचना अपलोड करके पैसे कमा रहे है। इसलिए आज हम आपको Facebook Par Channel Kaise Banaye के बारे में पूर्ण जानकरी देने वाले हैं।

Facebook Channel Kaise Banaye - पुरी जानकारी फेसबुक चैनल कैसे बनाएं

आप अपना फेसबुक पेज बनाकर विडियो, फोटोज, पोस्ट और मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है। इस प्रकार आप फेसबुक से हजारों लाखों लोगों को जोड़ सकते है।

इस आर्टिकल मे बताएंगें कि आप अपना Facebook Channel Kaise Banate Hain? और फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कैसे करें? के बारें मे जानेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आइए अब हम बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को शुरु करते है। Facebook Par Channel Kaise Banaye के बारें मे जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

ताकि आप कोई भी बिंदु या स्टेप ना छोड़े, वरना आपको समस्या आ सकती है। इसलिए आपको Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye के पूर्ण जानकारी हाशिल करना चाहिए हैं।

Table of Contents

फेसबुक चैनल कैसे बनाएं? – Facebook Channel Kaise Banaye

बहुत से लोग है, जो फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते है, तो उनको फेसबुक चैनल के बारें मे ज्यादा जानकारी नहीं होती है। अधिकांश लोग Facebook Channel Kaise Banaye? के बारें मे सर्च करते है।

परंतु ऐसा नहीं है। फेसबुक से बहुत सारें लोग अपने विडियों और पोस्ट अपलोड करके पैसे कमा रहे है। क्या आप भी फेसबुक पर अपने विडियो या अन्य कंटेट डालकर पैसे कमाना चाहते है।

आर्टिकल को शुरु करने से पहले मै आपको बता दुँ कि फेसबुक पर किसी प्रकार का चैनल बनाने का विकल्प मौजुद नहीं है। फेसबुक अपने युजर को विडियों और फोटो व पोस्ट अपलोड करने के लिए फेसबुक पेज बनाने की सुविधा देता है।

फेसबुक चैनल कैसे बनाएं? और Facebook Mein Kya Kya Hota Hai को विस्तार से स्टेप बाए स्टेप आगे इस आर्टिकल मे बताया गया है। आगे हम फैसबुक चैनल या पेज बनाने के फायदे और फेसबुक चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाएं? के बारें मे पढ़ेगें।

आइए अब हम जानते है कि Facebook Channel Kya Hota Hai

फेसबुक चैनल क्या होता है – Facebook Channel Kya Hota Hai

हमने आपको आर्टिकल के शुरुआत मे ही बता दिया है, फेसबुक पर फेसबुक चैनल बनाने का कोई विकल्प नहीं मिलता है। फेसबुक पर आपको एक फेसबुक पेज बनाने का विकल्प मिलता है, जिससे आप विडियों, फोटोज, पोस्ट अपलोड करके पैसे कमा सकते है। 

इसके अतिरिक्त आप अपने व्यवसाय की मार्केटिंग कर सकते है और बहुत सारें लोगों एक साथ जोड़ सकते है तथा अपना समुह बनाकर सामुहिक विचारों को साझा कर सकते है।

फेसबुक पेज एक तरह ऐसा पेज होता है, जहां पर साझा की जानकारी या पोस्ट को उस पेज से जुड़े सभी लोग देख पाते है।

फेसबुक पेज का उपयोग एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसरशिप करने, मार्केटिंग करने, व्यवसाय की मार्केटिंग करने के लिए किया जाता है। इस पेज को बनाना निशुल्क है।

फेसबुक पेज पर अपना पेज नाम और प्रोफाइल फोटो भी डाल सकते है। इसके अलावा आप अपना वाट्सएप नंबर भी जोड़ सकते है।

यदि आपने फेसबुक डाउनलोड कर रखा है और फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाने या अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करने की सोच रहे है तो आप फेसबुक चैनल कैसे बनाएं? के बारें मे आगे चरणबध्द तरिके से बताया गया है।

फेसबुक चैनल कैसे बनाएं स्टेप बय स्टेप – Facebook Channel Kaise Banaye

क्या आप भी अपना “Facebook Channel Kaise Kholte Hain?” के बारेमे जानना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए।

फेसबकु पेज बनाने के लिए फेसबुक पेज पर अकाउंट बनाना होगा। इसके बात आप बहुत आसानी से फेसबुक चैनल बना सकते हैं जो की आपको स्टेप बय स्टेप निचे बताए गया हैं।

1. Facebook Account ओपन करें

  • यदि आपने फेसबुक ऐप्लिकेशन को अपने फोन मे इंस्टोल नहीं किया है तो आप गुगल प्ले स्टोर या फेसबुक की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर ले।
  • फेसबुक को आप दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
  • इसके बाद अपने फोन मे फेसबुक को ओपन करे। और अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नबंर या ईमेल आईडी से अकाउंट बना सकते है।

2. फेसबुक पेज बनाने का विकल्प

  • फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाने के बाद होम पेज ओपन होता है।
  • फेसबुक पेज बनाने के लिए होम पेज पर आपको मैन्यु विकल्प या तीन लाइन दिखेगी, उस पर क्लिक करें।
  • तीन लाइनों पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आप एक झंडे का फोटो और “पेज” का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करे। इसके बाद आप फेसबुक पेज बनाने की आगें की प्रक्रिया कर पाएंगें।

3. बनाए या Create के विकल्प पर क्लिक करें

  • “पेज” के विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज ओपन होता है, इसमे आपको बनाएँ, खोजे, आमंत्रण और लाइक के विकल्प मिलते है। इसमे से आप “बनाएँ” / Create विकल्प पर क्लिक करें।

4. फेसबुक पेज बनाने के नियम व शर्ते

  • “बनाएँ” विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने फेसबुक पेज बनाने के नियम व शर्ते दिखाई देगी। आप इन शर्तो पर क्लिक करके इन शर्तो और नियमों को विस्तार से पढ़ सकते है। 
  • यदि आप इन शर्तों व नियमों से सहमत है तो आप नीचे की ओर “शुरु करे”/ Get Started के विकल्प पर एक बार क्लिक करें और कुछ समय रुके।

5. फेसबुक पेज का नाम 

  • अब यह आपको पेज को कौनसा नाम देना है? के बारें मे पुछता है। आप पेज का नाम विकल्प के नीचे अपने फेसबुक पेज का नाम लिख सकते है।
  • फेसबुक पेज का नाम आप अपने बिजनेस, ब्रांड या संगठन का नाम दे सकते है। जिससे लोग आपके इस नाम को सर्च करके आपके फेसबुक पेज से जुड़ सकते है। 
  • फेसबुक पेज बनाने के बाद आप पेज का नाम बदलना चाहते है तो आप फेसबुक पेज के नाम को बदलने के लिए रिक्वेस्ट भी भेज सकते है। 
  • फेसबुक पेज का नाम लिखने के बाद आप “आगें बढ़ें” या “Next” के विकल्प पर क्लिक करें।

6. फेसबुक पेज की कैटेगरी का चयन

  • अब यहां पर आपको फेसबुक पेज की कैटेगरी या श्रेणी के बारें मे पुछा जाता है।
  • यहां पर आप लोकल बिजनेस पर क्लिक कर अपने बिजनेस के लिए फेसबुक पेज बना सकते है।
  • इसके अलावा आप Category / श्रेणियों का चयन कर अपने पेज की श्रेणी बना सकते है, कि आपका फेसबुक पेज किस प्रकार की श्रेणी का है। इससे लोग अपने मनपसंद श्रेणी से आसानी से जुड़ पाते है।
  • यहां पर आपको विभिन्न प्रकार की श्रेणियां मिलती है, जैसे- खाना बनाने, म्युजिक, फिल्म, फैशन, स्वास्थय, ग्रोसरी, ब्युटी, बिजनेस, व्यवसाय, यात्रा आदि। 
  • यहां पर फेसबुक पेज के लिए कम से कम तीन प्रकार की श्रेणीयों का चयन कर सकते है।
  • फेसबुक पेज की श्रेणी या कैटेगरी का चयन करने के बाद आप Create / बनाएँ पर क्लिक करें।

7. अपनी सामान्य जानकारी प्रदान करें

क्रिएट विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज आता है, जिसमे आपकी सामान्य जानकारी के बारें मे पुछा जाता है। इन जानकारी से लोग आसानी से आपसे संपर्क कर पाएंगे और आपके बारें मे सामान्य जानकारी ले पाएंगें।

  • सबसे पहले आपको जनरल का विकल्प मिलता है, वहां पर अपना Bio या अपने बारें मे बताएं कि आपके पास किस प्रकार का कौशल, जानकारी है, जिसे आप साझा करना चाहते है। इसमे आप अपनी योग्यता के बारें मे बता सकते है।
  • इसके बाद आप Contact के विकल्प मे अपना कॉन्टेक्ट डिटेल दे सकते है। जैसे- वेबसाइट, ईमेल, फोन नंबर आदि।
  • अब Location वाले विकल्प मे आप अपनी किसी भी प्रकार की लोकेशन या जगह दे सकते है।
  • इसके बाद आप Hours के विकल्प पर क्लिक करके आप फेसबुक पेज पर कार्य करने के समय के बारें मे बता सकते है। 
  • ध्यान रखे यदि आप कोई इंफोर्मेशन नहीं देना चाहते है, तो आप उसे छोड़ सकते है। यहां पर सभी विकल्प को भरना आवश्यक नहीं है। आप इन्हे भरें बिना आगें की ओर बढ़ सकते है।
  • इन जानकारी से आप अपने फोलोवर्स को अपने बारें मे बता पाएंगे। अपनी जानकारी देने के बाद आप आगें बढ़ें” या “Next” पर क्लिक करें।

8. फेसबुक पेज के लिए प्रोफाइल और कवर फोटो

  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होता है, जिसमे आप अपने फेसबुक पेज के लिए प्रोफाइल और कवर पेज लगा सकते है। इसके लिए आपको Edit Action Button / जोड़े पर क्लिक करना होगा।
  • प्रोफाइल और कवर फोटो आपके फेसबुक पेज का सबसे पहला दृश्य होता है, इसलिए यहां पर अपना Logo डाल सकते है। 
  • कवर या लोगो के लिए साधारण या सिंपल फोटो का इस्तेमाल करे, जिससे लोगों को आसानी से समझ आए। यदि आप फोटो नहीं लगाना चाहते है, तो आप इस खाली छोड़कर आगे बढ सकते है।
  • फेसबुक पेज के लिए प्रोफाइल और कवर फोटो लगाने के बाद हो गया या Next विकल्प पर क्लिक करें।

9. अपना वाट्सएप्प नबंर जोड़े

  • यदि आप अपना वाट्सएप्प नबंर फेसबुक पेज से जोड़ना चाहते है, तो अपना वाट्सएप्प नबंर दे सकते है। इससे आपको फेसबुक पेज की नोटिफिकेशन आपके वाट्सएप्प पर मिल जाती है।
  • यदि आप अपना वाट्सएप्प नंबर नहीं देना चाहते है तो आप Skip विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ सकते है।

10. अपने दोस्तो को आमंत्रित करे

  • यदि आप अपने दोस्तो को अपने फेसबुक पेज के बारें मे बताना चाहते है या उन्हे शामिल करना चाहते है, तो आप Invite Friends पर क्लिक करके उन्हे आमंत्रित कर सकते है।
  • इसके बाद आगे बढ़ने के लिए आप आगें बढ़ें” या “Next” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप फेसबुक प्रोफाइल पर पेज नोटिफिकेशन देने के लिए अनुमति दे सकते है और नहीं भी। आप इसे छोड़ कर Next तथा Done विकल्प पर क्लिक करके आगें बढ़ सकते है।

11. Facebook Page तैयार

  • इन प्रक्रियाओं को करने के बाद आपका फेसबुक पेज बनकर तैयार हो जाता है।
  • Start Tour / अपनी यात्रा प्रारम्भ करें पर क्लिक करने के बाद आप Next विकल्प क्लिक करते रहना है। इसके बाद Ok, Got It तथा Save /सुरक्षित करें पर क्लिक करलें।
  • इस प्रकार आपका फेसबुक पेज बनकर तैयार हो जाता है। इसके बाद यदि आप अपने फेसबुक पेज को एडिट करना चाहते है, तो आप इसे एडिट बटन पर क्लिक करके कर सकते है।

फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कैसे करें – Facebook Page Par Video Kaise Upload Kare

यदि फेसबुक पेज पर पोस्ट अपलोड कैसे करे तो इसके लिए आपने अपना फेसबुक पेज बना दिया है, तो आप अपने फेसबुक पेज पर फोटो, विडियों और टैक्स्ट को पोस्ट कर सकते है।

यदि आप Facebook Page Par Video Upload Kaise Kare जानना चाहते हैं तो इसके लिए फेसबुक पर आप बहुत ही आसान तरिके से अपलोड कर सकते है। इसके लिए आप निम्न स्टेप को फोलो कर सकते है-

  1. अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने फेसबुक पर अपना फेसबुक पेज ओपन करों।
  2. इसके बाद Post विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा।
  3. यहां पर आप किसी भी प्रकार की पोस्ट तैयार करके अपलोड कर सकते है। फेसबुक पेज पर आप फोटो, विडियों, टैक्स्ट को अपलोड करके पोस्ट कर सकते है।
  4. आपके द्वारा अपलोड की गई पोस्ट को आप Newsfeed मे जाकर देख सकते है। आपकी पोस्ट को आपके फॉलोवर्स के अलावा अन्य लोग भी देख सकते है।
  5. आप अपनी पोस्ट अपलोड करते समय अपने किसी फोलोवर्स को टैग कर सकते है, जिससे उनको आपकी नई पोस्ट का नोटिफिकेशन मिलता है।
  6. इस प्रकार आसानी से अपने फेसबुक पेज पर किसी भी प्रकार की पोस्ट अपलोड कर सकते है।

फेसबुक पेज बनाने के फायदे – Facebook Channel Or Page Benefits

फेसबुक पेज बनाने से आपको बहुत सारे फायदे मिलते है, जो निम्न प्रकार है-

  • फेसबुक पेज बनाने से आप बहुत सारे लोगों के साथ समुह बना पाते है, और साथ अपने विचार साझा कर पाते है।
  • फेसबुक पेज के द्वारा आप विभिन्न प्रकार की पोस्ट अपलो़ड करके पैसे कमा सकते है।
  • यदि आपका कोई बिजनेस है, तो आप फेसबुक पेज बनाकर अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते है।
  • इसके द्वारा आप किसी ब्रांड के उत्पादों की स्पोसरशिप करके पैसे कमा सकते है।
  • इसके द्वारा आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके उन्हे टार्गेटेड ऑडियंस तक पहुँचा सकते है।

फेसबुक चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाएं? – Facebook Channel Banakar Paise Kaise Kamaye

फेसबुक पेज बनाकर आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको फेसबुक पेज को मॉनिटाइज करना होता है, जिससे आपके फेसबुक पेज पर एड्स दिखाई देती है।

इसके लिए आपको अच्छे पैसे भी मिलते है। इसके अलावा और भी बहुत से तरिके है जिसकी सहायता से आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

फेसबुक पेज पर आप एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर अर्न, स्पोंसरशिप , उत्पाद बेचकर आदि विभिन्न तरिकों से आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर अधिक फोलोवर्स होने चाहिए।

फेसबुक पेज पर आप पोस्ट करके निम्न प्रकार से पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको फेसबुक पेज को मॉनिटाइज करने की आवश्यकता नहीं होती है।

  • फेसबुक पर विज्ञापन दिखाकर।
  • URL Shortner के द्वारा प्रोडक्ट की लिंक शेयर करके।
  • किसी उत्पाद को सेल करके।
  • किसी ब्रांड की स्पोंसरशिप करके।
  • रेफरल लिंक शेयर करके।
  • एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा।

FAQs: Facebook Channel Kaise Banaye?

दोस्तो अब तक आपने Facebook Par Apna Channel Kaise Banaye? के बारें मे विस्तार से जाना होगा। आइए अब हम इससे संबधित पुछे जाने वालें सवालों के बारें मे जानते है।

प्रश्न 1. Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye? 

उतर: मोबाइल और लेपटोप या पीसी पर फेसबुक पेज बनाने का तरिका एक समान है। पेज बनाने के लिए आपके पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए। पेज बनाने के लिए फेसबुक के मैन्यु पर क्लिक करें।

इसके बाद Page विकल्प पर क्लिक करने के बाद पुछी जाने वाली जानकारी देकर फेसबुक पेज बना सकते है।

प्रश्न 2. Facebook Par Business Page Kaise Banaye? 

उतर: फेसबुक पर बिजनेस के लिए पेज बनाने हेतु अलग से कोई प्रक्रिया नहीं दी गई है। फेसबुक पर आप अपना पेज बना सकते है, परतुं पेज बनाते समय यदि आप बिजनेस श्रेणी का चयन करते है, तो आपका फेसबुक पेज बिजनेस के लिए बन जाता है। 

प्रश्न 3. फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए? 

उतर: फेसबुक से पैसे कमाने के कई सारे तरिके है। फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे फोलोवर्स होने चाहिए। इससे आप निम्न तरिके से पैसे कमा सकते है।
1. एफिलिएट मार्केटिंग करके
2. स्पोसंरशिप करके
3. विज्ञापन दिखाकर
4. उत्पाद बेचकर
5. रेफरल लिंक शेयर करके आदि।

प्रश्न 4. फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

उतर: फेसबुक पेज पर फोलोइंग आप ऑर्गेनिक तरिकों तथा अन्य तरिकों से भी बढा सकते है। फेसबुक पेज पर आप नियमित रुप से लोगों को आकर्षित करने वाली पोस्ट अपलोड करके।
फेसबुक पेज को आकर्षक और फोलोवर्स की डिमांड पुरी करके।
अपने फेसबुक पेज की मार्किटिंग करके।

प्रश्न 5. फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें?

उतर: फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको नियमित तरिके से पोस्ट अपलोड करने होंगे। जैसे –

जैसे लोगों को आपकी पोस्ट पसंद आने लगती है, आपकी फोलोइंग बढती है। जब आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज की सभी शर्तो को पुरा करता है, तो आपका पेज मोनेटाइज हो जाता है।

प्रश्न 6. फेसबुक पेज को डिलिट कैसे करें? 

उतर: फेसबुक पेज को डिलि़ट करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फोलो कर सकते है:-
1. इसके लिए सबसे पहले अपने फेसबुक मे लॉग इन करके फेसबुक पेज को ओपन करें।
2. बायीं ओर स्थित सेंटिग विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब General के विकल्प मे स्थित Remove Page पर क्लिक करे।
4. अपने पेज को डिलिट करने के लिए Delete Page विकल्प पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों की पालना करें।
5. इस प्रकार आप आसानी से अपने फेसबुक पेज को डिलिट कर सकते है, इससे आपके पेज पर अपलोड की गई सभी पोस्ट हटा दी जाती है।

Conclusion – फेसबुक चैनल कैसे बनाएं?

दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल मे हमने Facebook Channel Kaise Banaye? इसके अलावा आपने जाना कि फेसबुक पेज क्या होता है? और फेसबुक चैनल कैसे बनाते हैं? की पुरी प्रक्रिया को इस आर्टिकल मे चरणबध्द तरिके से बताया गया है।

अगर आपको Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye और facebook page kaise banaye 2024 में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

फेसबुक पेज बनाने के फायदे और इससे पैसे कमाने के तरिको के बारें मे भी जाना। दोस्तो हमने आपको फेसबुक चैनल बनाने से संबधित सभी प्रकार की जानकारी देने का प्रयास किया है।

यदि आपको हमारा यह फेसबुक चैनल कैसे बनाएं आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें। ताकि उन लोगोको भी यह जानकारी हाशिल कर सके।

sarkariresultreports.com: अगर आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए | सरकारी रिजल्ट | सरकारी एग्जाम नोटिफिकेशन | सरकारी परीक्षा 2023 | सरकारी जॉब | सरकारी नौकरी की भर्ती 2023 जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। हमारी टीम आपको लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जानकारी दे रही है।

Leave a Comment