मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे हर महीने ₹30,000 रुपये कमाने के लिए

Online Ghar Baithe Jobs 2024: कोरोना के समय में कई लोगों ने खोजा कि घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें या फिर मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे इत्यादि। लेकिन आज भी स्टूडेंट, हाउसवाइफ और फ्री लोग खोज़ रहे है कि Ghar Baithe Job Kaise Kare? यह सवाल गांवों में अक्सर देखने को मिलता है कि गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

आप तो जानते ही होंगे कि आज भी भारत की अधिकतर महिलाएं घरों में ही रहती है। इसलिए महिलाएं अक्सर इंटरनेट पर खोज़ती है कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? आज के समय में घर बैठे पैसे कमाना बैहद जरूरी हो गया हैं, क्योंकि इससे हम घर बैठे ऑनलाइन जॉब करके एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते है।

इस लेख में मैं आपको 40 से ज्यादा Ghar Baithe Job Karne Ka Tarika बताउंगा। मेरे इस आर्टिकल की मदद से आपको Work From Home Kaise Kare, से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

Ghar baithe job kaise kare - घर बैठे जॉब कैसे करे

मैं आपको कुछ ऐसे बेहतरीन जॉब के तरीके बताउंगा जिससे स्टूडेंट, हाउसवाइफ और अन्य कोई भी व्यक्ति घर बैठे काम शुरू कर सकता है। इस लेख में रोज पैसे कैसे कमाए, से संबंधित आइडिया भी शेयर किये हुए हैं। यह लेख सभी तरह के लोगों के Perfect है, जो घर बैठे पैसे कमाना चाहता हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नोट: कई लोग Online Job 715 के बारे में भी सर्च कर रहे है, मतलब वे ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर खोज रहे हैं। यह सच है कि आप ऑनलाइन जॉब 715 से अपने लिए घर बैठे जॉब खोज़ सकते है। मैं इस आर्टिकल में इसके बारे में भी जिक्र करूंगा।

लेकिन आपको सबसे पहले घर बैठे जॉब करने के तरिके देखने चाहिए ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके। मैने इस लेख में स्टूडेंट Housewife ghar baithe paise kaise kamaye के बारे में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह के तरीके शेयर किए हैं। और ये तरीके निम्नलिखित हैं-

Table of Contents

Ghar Baithe Job Kaise Kare -घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करें?

आप तो जानते ही है कि इस खतरनाक महंगाई के जमाने में किसी एक व्यक्ति के खर्च पर निर्भर रह पाना मुश्किल है। इसलिए घर बैठे पैसे कमाना भी बेहद जरूरी है। अगर आप महिला है तो भी आप घर बैठे अच्छे से जॉब कर सकती है और हजारों-लाखों रूपयें केवल एक महिने में कमा सकती हैं।

इसके अलावा स्टूडेंट के भी खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं। और इन खर्चों को निकालने के लिए माता-पिता को कई समस्या का सामाना करना पड़ता है। लेकिन आप स्टूडेंट होकर भी घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते है। और अगर आप अच्छी मेहनत करते है तो हर महिने लाखों रूपयें कमा सकते है।

चलिए अब हम घर बैठे पैसे कमाने के बेहतरीन तरिके देखते हैं, और अपनी लाइफ को नयी दिशा देते हैं. Ghar Baithe Job Kaise Kare, के लिए बेहतरीन आइडियाज निम्नलिखित हैं-

1. सिलाई से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – रोज पैसे कैसे कमाए

आज के समय में सिलाई काफी महत्वपूर्ण जॉब बन चुकी है। आप इस जॉब को एक मशीन के साथ शुरू कर सकते है, अन्यथा आप घर पर ही मशीन सेंटर खोल सकते है। आप सिलाई में भी अपनी क्रिएटिवीटी दिखा सकते है, और इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते है। आपको इंटरनेट पर सिलाई करने के अनेक तरिके मिल जाएंगे।

इन्वेस्टमेंट: सिलाई की जॉब करने के लिए 30 हजार रूपयें की जरूरत होगी, और अगर सिलाई सेंटर शुरू कर रहे है तो कम से कम 1.5 लाख रूपयें की जरूरत होगी। 

प्रोफिट: अगर प्रोफिट की बात करे तो इसमें आपको प्रतिदिन 35 हजार रूपयें का प्रोफिट आराम से मिल जाएगा। इसके अलावा आप मार्केटिंग करके अधिक काम कर सकते है, और अधिक पैसे कमा सकते है।

2. पैकिंग – Ghar Baithe Job Kaise Kare/घर बैठे पैकिंग जॉब

पैकिंग का काम बहुत आसान है जिसे घर पर आसानी से किया जा सकता है। इस काम में आप अपनी परिवार के सदस्यों की भी सहायता ले सकते है। भारत की कई कंपनीयां है जो आपको पैकिंग का काम दे सकती हैं, जैसे- Jooble, Careerjeet, Quikr इत्यादि। पैकिंग के काम में आपको बहुत कम सामान की ही जरूरत पड़ती है।

इन्वेस्टमेंट: पैकिंग जॉब में आपको केवल पैकिंग मशीन और पैकिंग मैटेरियल की जरूरत होगी, जो कई बार कंपनी स्वयं भी देती है। अन्यथा आपको खरीदनी होगी।

प्रोफिट: पैकिंग जॉब में आप घर बैठे आसानी से प्रतिमाह 25 से 30 हजार रूपयें कमा सकते है। ध्यान दे कि पैकिंग काम के लिए आपके घर में खाली जगह भी होनी चाहिए।

3. ट्यूशन – Ghar Baithe Kam Kaise Kare/महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब 2024

पढ़ाई हम बच्चपन से करते हुए आ रहे है, इसलिए हम अपने से छोटे विद्यार्थियों को पढ़ा सकते है। आप तो जानते ही होंगे कि आज के कम्पीटीशन के जमाने में बच्चों के लिए ट्यूशन काफी ज्यादा जरूरी हो गये हैं। आप अपने घर पर ट्यूशन शुरू कर सकते है, और यह ट्यूशन आप अपने फ्री समय में शुरू कर सकते है।

इन्वेस्टमेंट: ट्यूशन शुरू करने के लिए ब्लैक बोर्ट, दरियां और चॉक की जररूत होती है। इस तरह ट्यूशन शुरू करने में 5 से 8 हजार रूपयें का खर्च लगेगा।

प्रोफिट: ट्यूशन से आप प्रतिमाह 15 से 20 हजार रूपयें बड़े आसानी से कमा सकते है।

4. मोमबत्ती – Work From Home Kaise Kare

अगर आप घर बैठे जॉब करना चाहते है तो मोमबत्ती एक बहुत ही अच्छा आइडिया है। इस काम को आप घर पर आराम से शुरू कर सकते है, क्योंकि इसमें केवल कच्चे माल और भट्टी की जरूरत होती है। इसके बाद आप इसे अलग-अलग ढांचे में लाकर नये रूप दे सकते है और अच्छा बिज़नेस कर सकते है।

इन्वेस्टमेंट: इसमें कच्चा माल, फ्रेम, भट्टी इत्यादि जैसे सामान की जरूरत होती है, जिसमें 20 हजार रूपयें का खर्च हो सकता है। 

प्रोफिट: मोमबत्ती के बिज़नेस में आप प्रतिमाह 15 हजार रूपयें आसानी से कमा सकते है।

5. अगरबत्ती – Ghar Baithe Job Karne Ka Tarika

यह बिज़नेस भी मोमबत्ती के समान ही है, क्योंकि इस बिज़नेस के लिए केवल कच्चे माल की जरूरत होती है और घर पर ही इस का को आसानी से शुरू कर सकते है। इस काम में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की ज्यादा बिल्कुल भी जरूरत नही होती है। अगरबत्ती का बिज़नेस बहुत आसान होता है।

इन्वेस्टमेंट: आप शुरूआती समय में बहुत कम निवेश से यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसके बाद आप मशीनों के उपयोग से बिज़नेस को तेजी भी दे सकते है। जिसके लिए 30 से 40 हजार रूपयें का निवेश करना होगा।

प्रोफिट: इसमें आप प्रतिमाह 10 से 15 हजार रूपयें का लाभ प्राप्त कर सकते है।

6. फल व सब्जी – घर बैठे जॉब हिंदी/रोज पैसे कैसे कमाए

फल व सब्जी की जरूरत सभी घर में हर दिन होती है, अत: यह बिज़नेस हर दिन चलने वाला शानदार बिज़नेस है। आप फल व सब्जीयों को अपने घर पर ही बेच सकते है, और अच्छी कमाई कर सकते है। फल व सब्जियां आप रोजाना ताजी लाकर बेच सकते है और ज्यादा प्रोफिट कमा सकते है।

इन्वेस्टमेंट: आप जितनी ज्यादा फल व सब्जियां खरीदेंगे, इन्वेस्टमेंट भी उसी पर निर्भर करेगा।

प्रोफिट: आप ताजी फल व सब्जियां बेचकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

7. आचार पापड़ – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024

आचार और पापड़ के बारे में तो आप बेहद अच्छे से जानते ही होंगे। इस बिज़नेस को आप आसानी से घर पर शुरू कर सकते है और बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है। अचार और पापड़ के दिवाने तो आपको आज भी अनेक मिल जाएंगे, बसर्ते आपके आचार व पापड़ में कुछ नया दम होना चाहिए।

इन्वेस्टमेंट: आचार व पापड़ के बिज़नेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती है। इसे आप आसानी से घर पर परिवार के सदस्यों के साथ शुरू कर सकते है।

प्रोफिट: देखा जाए तो आचार व पापड़ के बिज़नेस में 25 से 30 हजार रूपयें का मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

8. टिफिन सर्विस – रोज पैसे कैसे कमाए/Delhi mein ghar baithe kaam

घर बैठे पैसे कमाने के लिए टिफिन सर्विस बहुत अच्छा आइडिया है। आप कर्मचारियों, विद्यार्थियों और बाहर काम करने आए लोगों को टिफिन सर्विस की सुविधा दे सकते है। यह काम आप घर पर बेहद आसानी से शुरू कर सकती है।

इन्वेस्टमेंट: टिफिन सर्विस बिज़नेस में आपको सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट टिफिन और बर्तनों के लिए एक बार करना होगा। इसके अलावा अन्य इन्वेस्टमेंट रोजाना करना होगा।

प्रोफिट: अगर प्रोफिट की बात करें तो वह आपके टिफिन सर्विस पर निर्भर करता है। लेकिन मोटे तौर पर देखे तो आप प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपयें का मुनाफा कमा सकते है।

9. किराने की दुकान – Ghar Baithe Job Kaise Kare

किराने की दुकान के बारे में ज्यादा बताने की बिल्कुल भी जरूरत नही है, क्योंकि किराने की दुकान तो हम बच्चपन से देखते ही आ रहे है। इस काम को घर पर आसानी से शुरू किया जा सकता है, बसर्ते में सभी सामान रखना जरूरी है ताकि ग्राहक को सभी जरूरी चीजें आपकी दुकान पर आसानी से मिल जाए।

इन्वेस्टमेंट: इसमें 20 से 25 हजार रूपयें का इन्वेस्टमेंट करके शुरू कर सकते है, या फिर इससे भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर सकते है।

प्रोफिट: इस बिज़नेस में आप 30 से 35 हजार रूपयें का मुनाफा कमा सकते है, और इससे कई गुना अधिक मुनाफा भी कमा सकते है।

10. ब्यूटी पार्लर – Work From Home Kaise Kare/ghar baithe job karen

घर के हर छोटे-बड़े प्रोग्राम में ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत अवश्य पड़ती है। आजकल तो लड़के भी ब्यूटी पार्लर का इस्तेमाल करते है। आप अपने घर पर एक कमरे में ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते है और ब्यूटी पार्लर से अच्छा-खासा प्रोफिट कमा सकते है।

इन्वेस्टमेंट: ब्यूटी पार्लर के बिज़नेस में आपको ब्यूटी पार्लर कीट की जरूरत होगी, जिसके लिए 5 से 8 हजार रूपयें की जरूरत होगी। आप थोड़े समय बाद बड़े निवेश से भी इस बिज़नेस को कर सकते है।

प्रोफिट: इस काम में आप प्रतिमाह 15 से 25 हजार रूपयें आसानी से कमा सकते है।

11. दुध डेयरी – गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

दुध डेयरी का बिज़नेस काफी शानदार है जिसे गांव और शहर दोनों जगह बड़े प्रोफिट के साथ शुरू कर सकते है। दुध डेयरी के काम में आप दुध के साथ दुध के बने प्रोडक्ट को भी बेच सकते हैं, जैसे- मक्खन, दही, छाछ, पनीर, घी, आइस्क्रीम, मेवा इत्यादि। 

इन्वेस्टमेंट: इसमें इन्वेस्टमेंट कई तरह से हो सकता है, लेकिन अंदाजे से देखा जाए तो 60 से 70 हजार रूपयें के इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ सकती है।

प्रोफिट: दुध डेयरी के बिज़नेस में आप छोटे स्तर पर प्रतिमाह 30 से 40 हजार रूपयें का मुनाफा आसानी से कमा सकते है।

12. बेकरी – Ghar Baithe Kam Kaise Kare

बेकरी भी घर बैठे पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरिका है, हालांकि बेकरी खोलने के लिए आपका घर किसी अच्छे इलाके में होने चाहिए जहां लोग आसानी से आ जा सके। बेकर शुरू करने पर आपको कुछ मार्केटिंग भी करनी होगी। बेकरी शॉप पर आप केक, पेस्ट्री, ब्रेड, आइस्क्रीम के अलावा अन्य चीजे भी बेच सकते है।

इन्वेस्टमेंट: बेकरी शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट बर्तन, ऑवन मशीन और कच्चे माल पर निर्भर करता है। और इस आधार पर 30 से 50 हजार रूपयें का इन्वेस्टमेंट हो सकता है।

प्रोफिट: बेकरी बिज़नेस में आप प्रतिमाह 25 से 35 हजार रूपयें का मुनाफा ले सकते है।

13. योगा क्लासेस से घर बैठे पैसे कमाए

जिंदगी जीने के लिए स्वास्थ्य बेहद जरूरी है, और शहरी इलाके में दिन में शरीर को स्वस्थ रख पाना मुश्किल होता है। ऐसे में लोग योगा के लिए जागरूक हो रहे है, लेकिन उन्हे योगा क्लासेस नही मिल पाती है। आप अपने घर पर योगा क्लासेस शुरू कर सकती है। ये बहुत फायदेमंद जॉब है जिससे घर बैठे पैसे कमा सकते है।

इन्वेस्टमेंट: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, इसके लिए योगा क्लासेस बहुत अच्छा तरीका है। इसमें बिल्कुल भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती है।

प्रोफिट: योगा क्लासेस से आप प्रतिमाह 10 से 20 हजार रूपयें कमा सकते है।

14. शेयर मार्केट में निवेश करके घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे बहुत सारे पैसे कमाना चाहते है तो शेयर मार्केट बहुत ही शानदार आइडिया है। इसके लिए आपको बिल्कुल भी घर से बाहर निकलने की जरूरत नही होगी। आप केवल घर बैठे ही आसानी से पैसे कमा सकते है। शेयर मार्केट में आप घर बैठे आसानी से पैसे निवेश कर सकते है और प्रोफिट पर शेयर बेचकर वापिस पैसे प्राप्त कर सकते है।

इन्वेस्टमेंट: शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट आपके ऊपर निर्भर करता है।

प्रोफिट: यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपने कितनी अच्छी रिसर्च करके शेयर पर पैसे लगाए है।

15. म्यूच्यूल फंड से घर बैठे पैसे कैसे कमाये

अगर आप शेयर मार्केट में पैसे लगाना चाहते है लेकिन रिस्क नही लेना चाहते है तो आप म्यूच्यूल फंड में पैसे लगा सकते है। इसके बाद म्यूच्यूल फंड आपके पैसे शेयर मार्केट में लगाएगा और प्रोफिट आने पर आपको पैसे वापिस लौटा देगा। इस तरह आप म्यूच्यूल फंड से भी अच्छी कमाई कर सकते है। 

इन्वेस्टमेंट: म्यूच्यूल फंड में आप मनचाहे पैसे निवेश कर सकते है, लेकिन आपको छोटे-छोटे निवेश ही करने चाहिए।

प्रोफिट: म्यूच्यूल फंड में प्रोफिट आपके निवेश के आधार पर निर्भर करता है।

Ghar Baithe Online Job Kaise Kare In Hindi/घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे इन हिंदी?

घर बैठे पैसे कमाने के लिए इंटरनेट बहुत बड़ा साधन है, जिससे आप आसानी से केवल घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते है। इंटरनेट एक पूरी दुनिया है जहां पर पैसे कमाने के लाखों तरीके हैं। मैने इस लेख में सबसे बेस्ट घर बैठे पैसे कमाने वाले तरीके के बारे में बताया हैं।

आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब से लाखों रूपयें प्रतिमाह बड़े आसानी से कमा सकते हैं, हालांकि इसमें आपको मेहनत अवश्य करनी पड़ेगी। अगर आप एक बार मेहनत कर ली तो बाद में आप आसानी से पैसिव इनकम प्राप्त कर सकते है।

घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें, इसके लिए धांसू तरीके निम्नलिखित हैं। 

16. Freelancing – Online Ghar Baithe Jobs 2024/घर बैठे sms जॉब

वर्तमान सयम में अगर आप बड़े आसानी से पैसे कमाना चाहते है तो आप फ्रीलांसर बनकर पैसे कमा सकते है। फ्रीलांसर उसे कहा जाता है जो अपनी स्किल से काम करके पैसे कमाता है। अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप भी फ्रीलांसिंग कर सकते हैं, जैसे- Content Writing, Video/Photo Editing, Logo Maker, Data Entry इत्यादि।

प्रोफिट: फ्रीलासिंग से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है, और यह पैसे आप डॉलर में कमा सकते है। आप अपनी स्किल में जितने ज्यादा माहिर होंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है। आज के समय में फ्रीलांसिंग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है।

17. Affiliate Marketing – Online Work From Home Jobs

इंटरनेट की दुनिया में एफिलिएट मार्केटिंग काफी तेजी से फैल रही है, और बहुत सारे लोग एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रूपयें बहुत ही आसानी से कमा रहे है। एफिलिएट मार्केटिंग में किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करके सेल किया जाता है। और बदले में कंपनी आपको कमीशन के रूप में पैसे देती है।

हर कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस के सेल पर आपको अलग-अलग कमीशन देती हैं। इसमें आपको इन्वेस्टमेंट की बिल्कुल भी जरूरत नही पड़ती है।

प्रोफिट: एफिलिएट मार्केटिंग में बहुत ज्यादा मुनाफा होता है, बसर्ते आपको एफिलिएट मार्केटिंग सिखनी होगी।

18. Youtube – घर बैठे ऑनलाइन जॉब

यूट्यूब के बारे में आप तो अवश्य जानते ही होंगे, लेकिन यूट्यूब से डॉलर में पैसे कमाये जा सकते है। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को ऐड से मोनेटाइज करवा लेते है तो आप आप प्रतिमाह लाखों रूपयें कमा सकते है। यूट्यूब से आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं, जैसे-

  1. Ads
  2. Sponsored Video
  3. Advertisement Etc.

प्रोफिट: यूट्यूब से बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ विशेष ज्ञान, हुबी, अनुभव या स्किल होनी चाहिए जिसे लोग पसंद कर सके। अगर आपका यूट्यूब चैनल फैमश हो जाता है तो आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है।

19. Blogging – ऑनलाइन जॉब चाहिए

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए एक शानदार तरीका ब्लोगिंग भी है। ब्लॉगिंग का मतलब ब्लोग लिखना, जो कि आप अपने विशेष ज्ञान, अनुभव या स्किल के आधार पर लिख सकते है। अगर आपके पास लिखने की अच्छी कला है तो आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग शुरू कर सकते है।

इसके बाद अगर आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है तो एड, Affiliate Marketing, Sponsored Post, Guest Post, Backlinks, Private Form इत्यादि से पैसे कमा सकते हैं।

प्रोफिट: ब्लोगिंग से भी आप डॉलर में पैसे कमा सकते है और अनगिनत पैसे कमा सकते है।

20. Drop Shipping – मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024/घर बैठे sms जॉब

ड्रॉपशिपिंग को आसान भाषा में समझे तो इसमें किसी कंपनी के प्रोडक्ट को कुछ मार्जिंन प्राइस बढ़ाकर अन्य लोगों को बेचा जाता है। और आप कमीशन के रूप में अच्छे पैसे कमा सकते है। आज कई कंपनी और ऐप है जिनके प्रोडक्ट को आप कुछ प्रोफिट मार्जिन पर दुबारा बेच सकते है।

उदाहरण: Meesho ऐप एक शॉपिंग ऐप है जहां पर आपको अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मिल जाएंगे। आप Meesho के प्रोडक्ट की प्राइस को बढाकर अपने सोशल मीडिया से उस प्रोडक्ट को बेच सकते है। अगर प्रोडक्ट सेल हो जाता है तो Meesho प्रोफिट मार्जिन आपको दे देगा।

प्रोफिट: ड्रॉपशिपिंग अनेक तरीके से की जा सकती है, और इससे आप हजारों लाखों रूपयें आसानी से कमा सकते है।

21. Digital Marketing से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन

ऑनलाइन दुनिया के विकास के साथ बिज़नेस भी ऑनलाइन आने लगे है। अगर आपके पास भी स्वयं का बिज़नेस है तो उसे आप ऑनलाइन चला सकते है। डिजिटल मार्केटिंग का मतलब भी यही है कि स्वयं के बिज़नेस को डिजिटल रूप में करना। आजकल अनेक तरीके है, जिससे आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा सकते है।

इन्वेस्टमेंट: डिजिटल मार्केटिंग में बिल्कुल निवेश करने की जरूरत नही है। हालांकि ई-कॉमर्स वेबसाइट या एप्लिकेशन बनाते है तो इसमें कुछ निवेश की जरूरत होगी।

प्रोफिट; डिजिटल मार्केटिंग में आप घर बैठे अपने ऑफलाइन बिजनेस को ऑनलाइन चला सकते है । और बहुत ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते है।

22. E-Mail Marketing – Ghar baithe sms job kaise kare/घर बैठे sms जॉब

ईमेल मार्केटिंग का साधारण मतलब ईमेल के द्वारा मार्केटिंग करना होता है। हम अपने बिज़नेस के प्रचार के लिए टेम्पेलट बांटते है। उसी प्रकार ऑनलाइन अपने बिज़नेस के प्रचार के लिए टारगेट ग्राहकों को ई-मेल भेजे जाते हैं ताकि वे उस ई-मेल को पढ़कर प्रोडक्ट को खरीदे। इसी को ई-मेल मार्केटिंग कहा जाता है। 

आप भी किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ईमेल के द्वारा प्रोमोशन करके बेच सकते है। और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आप Paid Software खरीद सकते है।

प्रोफिट: ईमेल मार्केटिंग से प्रतिमाह लाखों रूपयें कमाये जा सकते है, हालांकि यह आपके प्रोडक्ट मार्जिन पर निर्भर करता है।

23. URL Shortener – Online Work Kaise Kiya Jata Hai

URL Shortener ऐसी वेबसाइट या ऐप होते है जहां पर किसी भी लिंक को Short किया जा सकता है। और इस शॉर्ट लिंक के द्वारा यूजर ट्रैफिक आने पर आपको पैसे मिलते है।

उदाहरण: आपके पास कोई वेबसाइट है, और आपने किसी अन्य वेबसाइट के लिंक को URL Shortener से छोटा करके अपनी वेबसाइट पर पेस्ट किया है। अब अगर कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट से उस शॉर्ट लिंक को क्लिक करता है। 

तो उस व्यक्ति को URL Shortener की तरफ से सबसे विज्ञापन दिखाया जाएगा और उसके बाद उसे उस अन्य वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा। और इस क्लिक के बदले URL Shortener आपको पैसे देगा। इस तरह आपको प्रतिमाह 30 से 80 हजार रूपयें या फिर लाखों रूपयें भी कमा सकते है।

24. Social Media – ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए

आजकल इंटरनेट पर अनेक तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जैसे- Facebook, Instagram, Telegram, Linkdin, Twitter, Whatsapp इत्यादि। आप इन सोशल मीडिया की मदद से काफी अच्छी कमाई कर सकते है। सोशल मीडिया से पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं, जैसे-

  1. Affiliate Marketing
  2. Influencer
  3. Sponsored Post
  4. Drop Shipping
  5. Digital Marketing Etc.

आप Facebook और Instagram पर Influencer बनकर लाखों रूपये तक कमा सकते हैं, और यब बिल्कुल सच है। इसके अलावा आप ऐफिलिएट मार्केटिंग से बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

25. MPL – घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन

MPL एक गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जिससे भारी भरकम पैसे कमाए जा सकते है। MPL एक गेमिंग ऐप है जिसमें आप किसी भी गेम के कांटेस्ट में पैसे लाकर भाग ले सकते है। और जितने पर कई गुना अधिक पैसे कमा सकते है। मतलब आप 50 रूपये के गेम से 500 या 1000 रूपयें कमा सकते है।

MPL की तरह अन्य गेम ऐप भी है, जैसे-

  1. Paytm First Games
  2. Winzo
  3. Dream11
  4. Zupee Gold
  5. Game Champ
  6. Qureka Etc.

प्रोफिट: आप गेम ऐप से घर बैठे हजारों लाखों रूपयें कमा सकते हैं, और सच भी है।

26. Teen Patti Master – घर बैठे पैसे कमाने का तरीका/kam chahiye ghar baithe

आपने जिंदगी में ताश खेली या देखी जरूरी होगी, तो तीन पत्ती भी उसी तरह का गेम है। तीन पत्ती गेम को जुआ का गेम भी कहते है क्योंकि गेम बढ़ने के साथ-साथ पैसे भी लगातार लगाए जाते है। और अंत में कोई एक खिलाड़ी सभी पैसे जीत जाता है।

Teen Patti Master App को आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है। और इस गेम से आप अनगिनत पैसे जीत सकते है, हालांकि किश्मत सही नही होने पर पैसे हार भी सकते है।

Teen Patti Master ऐप की तरह अन्य जुआ ऐप भी हैं, जैसे-

  1. Junglee Rummy
  2. Adda52 Rummy
  3. Teen Patti Gold
  4. Rummy Circle Etc.

प्रोफिट: आप Teen Patti Master App से प्रतिमाह 30 से 80 हजार रूपयें कमा सकते हैं।

27. Meesho – Ghar Baithe Online Job Kaise Kare

Meesho एक शॉपिंग ऐप है जहां पर अनेक कैटेगरी में शानदार किफायती दामों पर प्रोडक्ट मिलते है। आप इन प्रोडक्ट को खरीदने के अलावा इन प्रोडक्ट को अपनी मर्जी के दाम पर दुबारा बेच सकते है। इसके लिए आपको केवल प्रोडक्ट चुना है, और कोई भी प्राइस देकर उस प्रोडक्ट की लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना है।

अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक से वह प्रोडक्ट खरिदता है तो आपको मार्जिन प्रोफिट मिल जाएगा, और प्रोडक्ट के मूल पैसे Meesho स्वयं रख देगा। हालांकि इसमें शिपिंग की पूरी प्रक्रिया Meesho ही करेगा।

इस तरह आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

Other Apps

  1. Glowroad App
  2. Shop101
  3. Alippo App
  4. Shopsy Etc.

28. Refer And Earn Apps

आप रेफर के बारे में तो जानते ही होंगे, जिसमें हम किसी लिंक या कोड को अन्य लोगों के साथ शेयर करते है। और वह उस लिंक को क्लिक करके किसी ऐप या वेबसाइट के पास पहुंचते है। उसी तरह आजकल बहुत ऐप भी आते है जिन्हे रेफर करके पैसे कमाए जा सकते है।

उदाहरण: Groww App जिसे रेफर करने पर आपको प्रत्येक रेफर पर 100 रूपये मिलते है। इसके लिए आपको सबसे पहले Groww App पर अकाउंट बनाना होगा, और फिर इस ऐप के रेफर लिंक को अन्य लोगों के साथ शेयर करना होगा। अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक को क्लिक करके Groww App पर अकाउंट बना लेता है तो उसके बदले आपको 100 रूपयें मिलेंगे।

इसी तरह अन्य ऐप भी हैं, जिन्हे रेफर करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, जैसे-

  1. Winzo Gold
  2. Zupee Gold
  3. Roz Dhan
  4. Big Cash
  5. Mini Joy
  6. Hago App
  7. Qureka Pro Etc.

29. Pay, Amazon Pay और Paytm

G Pay, Phonepe, Paytm, Amazon Pay, ये सभी मनी ट्रांसफर ऐप हैं। आप इन सभी ऐप के रेफर प्रोग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा रिवार्ड और कैशबैक से भी शानदार पैसे कमा सकते है। 

अमेजन आपको हर मनी ट्रांजेक्सन पर रिवार्ड देता हैं। और रिवार्ड में कैशबैक भी देता है जिसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा G Pay भी रिवार्ड देता है। Phonepe और Paytm की बात करे तो इनका रेफर प्रोग्राम काफी अच्छा है।

इस तरह आप इन मनी ट्रांसफर ऐप से भी पैसे कमा सकते है जो हमेशा आपके मोबाइल होते ही हैं।

30. Consultant – महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब

Consultant “सलाहकार” को कहा जाता है जो किसी विशेष क्षैत्र में काफी अच्छा ज्ञान रखता है। भविष्य में सलाहकार की काफ मांग होने वाली है क्योंकि सलाहकार पहले ही सटीक जानकारी दे देता है। मार्केटिंग क्षैत्र में सलाहकार की काफी ज्यादा जरूरत होती है।

बिज़नेस के लिए लोग अच्छे से अच्छे Consultant को हायर करते है जो उन्हे मार्केट में होने वाले सभी उतार-चढ़ाव की जानकारी देता हो। अत: आप भी Consultant बन सकते है। और Consultant बनने के लिए अनेक क्षैत्र हैं, जैसे-

  1. Study
  2. Business
  3. Share Market
  4. Cryptocurrency
  5. Fitness Trainer Etc.

31. Content Writing – Online Naukri Kaise Kare

आप अगर घर पैसे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो Content Writing काफी अच्छा आइडिया है, क्योंकि कंटेंट राइटिंग की जॉब में आप आपना करीयर भी बना सकते है। कंटेट राइटिंग जॉब के लिए आपको पास टाइपिंग स्पिड स्किल और कुछ सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना चाहिए।

अगर आपकी टाइपिंग अच्छी नही है तो कंटेंट राइटिंग का काम सिख सकते है। कंटेंट राइटिंग से आप प्रतिमाह 25 से 40 हजार रूपयें आसानी से कमा सकते है।

32. Photo Selling – Ghar Baithe Kam Kaise Kare

आपको शायद ही पता होगा कि ऑनलाइन फोटो को भी सेल किया जा सकता है। अगर आप युनिक और क्रिएटिव तरीके से फोटो खींच लेते है तो उन फोटो को आप कुछ वेबसाइट पर अपलोड करके बेच सकते है। हालांकि आपके फोटो कॉपीराइट नही होने चाहिए, मतलब सिर्फ आपके द्वारा खींचे हुए क्रिएटीव फोटो होने चाहिए।

आप अपने फोटो को डॉलर में भी बेच सकते है और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स है जो आपके फोटो को खरीद सकती हैं, जैसे-

  1. Adobe Stock
  2. Canva
  3. Crestock
  4. Shutterstock
  5. Pixel Etc.

33. Photo And Video Editing

फोटो और विडियों को एडिट करना भी एक कला है, और इस कला से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है। आजकल विडियों एडिटर की काफी ज्यादा मांग चल रही है, क्योंकि विडियों एडिटिंग यूट्यूब विडियों और इंस्टाग्राम रील इत्यादि के लिए काफी जरूरी है। 

आप फोटो और विडियों एडिटिंग के काम को सीख सकते है और बेहतरीन तरीके से करके शानदार पैसे कमा सकते है। इससे आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। मैने भी कंटेंट राइटिंग और विडियों एटिंग का काम किया है और बहुत सारे पैसे भी कमाए हैं।

34. Survey Website/App – Online Naukri Kaise Kare

आजकल सभी बिज़नेस ऑनलाइन आ रहे है और इसके लिए कई कंपनीयां लगातार सर्वे करवा रही है। कंपनीयों की ग्रोथ के लिए सर्वे बहुत जरूरी होती है, क्योंकि सर्वे से उन्हे प्रोडक्ट का रिव्यू मिलता है। सर्वे से कंपनीयों को ग्राहकों की जरूरतों का पता चलता है, जिसके आधार पर वे नया प्रोडक्ट लॉंच करती है और अपनी सेल्स बढ़ाती है।

यह सर्वे कंपनीयां अनेक तरह की वेबसाइट और ऐप को देती है, जहां से हम इन सर्वे को पूरा करते है। और सर्वे पूरा करने के बदले में हमें पैसे मिलते है। यह सर्वे बहुत आसान होता है, और दिन में हम फ्री समय में आसानी से सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते है।

Best Survey Website / Apps

  1. Swagbucks
  2. Lifepoints
  3. Inboxdollars
  4. Survey Junkie
  5. Opinion Outpost
  6. Toluna Etc.

35. Virtual Assistant – घर बैठे जॉब कैसे करें

वर्चुअल असिस्टेंट भी एक आप असिस्टेंट की तरह ही होता है जो आपकी ऑनलाइन मीटिंग और सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करता है। यह काम आप अपने घर बैठे आराम से कर सकते है। आपको सिर्फ मीटिंग और सोशल मीडिया को हैंडल करना होता है।

वर्चुअल असिस्टेंट को बड़े-बड़े Celebrities और केंटेंट क्रिएटर्स रखते हैं। अगर आपके अंदर हैंडल करने की क्वालिटी है तो आप किसी बड़े Celebrity के वर्चुअल असिस्टेंट बन सकते है, और उनकी मिटिंग सोशल मीडियां अकाउंट और इंटरव्यूज को हैंडल कर सकते है। इस काम के लिए आपको बहुत अच्छी कीमत भी मिलती है।

36. Graphic Designer – घर बैठे ऑनलाइन जॉब

अगर आप स्टूडेंट है तो आप अभी से ग्राफिक डिजाइनिंग की पढ़ाई शुरू कर सकते है। अन्यथा आप बाद में भी ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है। ग्राफिक्स डिजाइनिंग में Website को डिजाइन किया जाता है। आजकल तो काफी आसान सॉफ्टवेयर आ चुके है, जिससे काफी आसानी से ग्राफिक्स डिजाइन की जा सकती है।

आप भी ग्राफीक्स डिजाइन से अच्छे पैसे कमा सकते है। ग्राफीक्स डिजाइन सिखने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स कर सकते है।

37. Proof Reading – महिलाएं घर बैठे जॉब कैसे करे/ghar baithe online data entry job kaise kare

कई लोगों को दो भाषाओं का काफी अच्छा ज्ञान होता है, और शायद आपको भी दो भाषाओं का अच्छा ज्ञान हो। अगर आप दो भाषाओं को लिखना और पढ़ना चाहते है तो Language Translating की जॉब कर सकते है।

इसके अलाव अगर आपको किसी एक भाषा का गहरा ज्ञान है तो आप Proof Reading कर सकते है। मतलब किसी भाषा में लिखे हुए आर्टिकल को दुबारा पढ़कर उसमें से ग्रामर और शब्द गलतियों को सही करना। इस काम से भी आप प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपयें आसानी से कमा सकते है।

38. Fitness Trainer – घर बैठे जॉब हिंदी

आज के समय में हैंडसम रहना बेहद जरूरी हो गया है, इसलिए अधिकतर लोग अपने फिटनैस के लिए ट्रैनर को हायर करते है। फिजिकल रूप से फिटनैस ट्रैनर काफी महंगे होते है तो वे ऑनलाइन ट्रैनर को हायर करते है।

अगर आपकी फिटनैस अच्छी है और आपको फिटनैस के बारे में सही ज्ञान है तो आप ऑनलाइन अनेक तरीकों से फिटनैस ट्रैनिंग दे सकते है। इसके लिए सबसे बेस्ट प्लेटफोर्म यूट्यूब है, जहां पर पर आप अपना चैनल बनाकर फिटनैस ट्रेनिंग दे सकते है। इसके अलावा आप वेबसाइट या ऐप भी बना सकते है।

39. Quora – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर कोई भी व्यक्ति प्रश्न पूछ सकता है और किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकता है। यहां पर आप किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है और किसी सवाल का जवाब भी दे सकते है।

क्वेरा पर आप प्रश्नों के जवाब देकर पैसे भी कमा सकते है। इसके लिए आपको रोजाना किसी कैटेगरी से संबंधित सही और सटीक जवाब देने होंगे। अगर आपके आपके सवाल ज्याद से ज्यादा सही होते हैं तो Quora आपको एक E-Mail भेजगा, जिसमें आपको अपना पार्टनर बनाएगा। इसके बाद आप जिस सवाल का जवाब देंगे, उसके बदले आपको पैसे भी मिलेंगे।

40. E-Commerce Website से घर बैठे पैसे कैसे कमाए/ऑनलाइन जॉब हिंदी

आपने Amazon, Flipkar, Myntra जैसे अनेक शॉपिंग वेबसाइट को अवश्य देखा हो। इन वेबसाइट को ई-कॉमर्स वेबसाइट कहा जाता है, क्योंकि इन वेबसाइट से वस्तुओं को बेचा जाता है। आप भी इसी तरह की ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है और अपने बिज़नेस के प्रोजक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है।

अगर आप अपना बिज़नेस ऑनलाइन ले जाना चाहते है तो ई-कॉमर्स वेबसाइट बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। आज के समय में ई-कॉमर्स वेबसाइट काफी आसानी से बनाई जा सकती है। इसके लिए आपको किसी अन्य स्पेशियल व्यक्ति को हायर करने की भी जरूरत नही होगी। 

हालांकि आपको डोमेन और होस्टिंग के लिए कुछ इन्वेस्ट करना होगा। इसके अलावा कुछ टूल या प्लगइन के लिए इन्वेस्ट करना पड़ सकता है।

41. Podcast की घर बैठे जॉब कैसे करें

म्यूजिक भी काफी बड़ी चीज है, जिसे Podcasting से सजाया जाता है। मतलब Podcast उसे कहा जाता है जिसे सिर्फ हम सुन सकते है और उसे केवल ऑडियों फॉर्मेट में अपलोड कर सकते है। आप स्वयं का Podcast शुरू कर सकते है, जिसके लिए कंप्यूटर, इंटरनेट क्नेक्शन, ऑडियो रिकॉर्ड Mic इत्यादि की जरूरत होगी।

अब आप अपने म्यूजिक को रिकॉर्ड कर सकते है और उन्हे कुछ ऑनलाइन पॉडकास्टिंग वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है। अगर आपका पोडकास्ट फेमश हो जाता है तो आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं, जैसे- Sponsorship, Affiliate Marketing और Other Podcaster Permotion इत्यादि।

Best Podcast Hosting Websites:

  1. Anchor
  2. Podbean.Com
  3. Spreaker.Com Etc.

42. Website And App Review/ghar baithe typing job kaise kare

आप प्रोडक्ट का रिव्यू लिखकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आजकल इंटरनेट पर अनेक वेबसाइट और ऐप मौजुद है जो आपको प्रोडक्ट का रिव्यू लिखने के लिए पैसे देते हैं। किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू लिखना बेहद आसान है।

रिव्यू लिखते समय ध्यान रहे कि आपको सिर्फ अपनी भावना लिखनी है, किसी के रिव्यू को कॉपी पेस्ट नही कर सकते है। प्रोडक्ट का रिव्यू लिखकर पैसे कमाने के लिए अनेक वेबसाइट और ऐप मौजूद हैं, जैसे- Mouthshut

43. Trading से घर बैठे पैसे कैसे कमाये/ Ghar Baithe Job

ट्रेडिंग भी शेयर मार्केट का ही रूप है, जिसमें शेयर को लाभ-हानि देखकर खरिदा व बेचा जाता है। लेकिन शेयर मार्केट में शेयर्स लंबे समय के लिए खरीदे जाते है और ट्रेडिंग बहुत कम समय (1 दिन) के लिए होती है। 

ट्रेडिंग से भी बहुत अच्छे पैसे कमाए जा सकते है, बसर्ते आपको मार्केट के बारे में अच्छी जानकरी होनी चाहिए। ध्यान रहे कि ट्रेडिंग भी अनेक तरीके से की जाती हैं। जैसे इंट्राडे ट्रेडिंग, जिसमें केवल एक दिन तक के लिए शेयर खरीदे जाते है। और अगला दिन शुरू होने से पहले ही उन शेयर को प्रोफिट देखकर बेच दिये जाते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग से आप प्रतिदिन 1000 रूपयें से अधिक आराम से कमा सकते है। मतलब प्रतिमाह आप 30 से 40 हजार रूपयें कमा सकते हैं।

44. Amazon – Ghar Baithe Job Kaise Kare

अमेज़न एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां पर हमें अलग-अलग कैटेगरी में सभी तरह के प्रोडक्ट शॉपिंग करने के लिए मिल जाते है। अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आप Amazon के Associates (Affiliate) Program को जॉइन कर सकते है और फिर अमेज़न के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है।

अगर आपकी लिंक से कोई अमेज़न को ऑर्डर देता है तो प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन आपको प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद आपको मिलता हैं। इसी तरह आप Flipkart, Myntra जैसे अनेक वेबसाइट के Affiliate Program को जॉइन करके पैसे कमा सकते है।

45. PPD Website से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – ऑनलाइन जॉब हिंदी

PPD की फूल फॉर्म “Paid Per Download” है, मतलब इस जॉब में आपको केवल कुछ चीजें डाउनलोड करनी हैं जैसे- सॉफ्टवेयर, वीडियों, पीडिएफ, मोबाइल ऐप इत्यादि। अगर आप इन चीजों को डाउनलोड करते हैं तो इसके बदले में PPD Websites आपको पैसे देती है।

इंटरनेट पर ऐसी अनेक वेबसाइट मौजूद हैं जो आपको प्रत्येक डाउनलोडिंग पर पैसे देती हैं।

Best PPD Websites: Ghar baithe job kaise kare online

  1. Userscloud
  2. Filedust.Net
  3. Thefile.Me
  4. Sharecash
  5. Indiacash
  6. Fileice Etc.

FAQs:

Q1. ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके कौनसे हैं?

उत्तर: देखा जाए तो ऑनलाइ पैसे कमाने के सभी तरीके आसान ही है, हालांकि शुरूआती समय में मेहनत करने की आवश्यकता होगी। इसके बाद आप पेसिव इनकम प्राप्त कर सकते हैं, जैसे- Blogging, Youtube, Affiliate Marketing, Online Survey, Online Game इत्यादि।

Q2. मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: मोबाइल से भी पैसे कमाने के अनेक तरिके हैं, और इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की भी जरूर नही पड़ती हैं। जैसे- घर बैठे ऑनलाइन जॉब हिंदी, मोबाइल ऑनलाइन जॉब में Online Survey, Youtube, Gaming App, Review Website इत्यादि।

Q3. फ्री में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऐसे अनेक तरीके है, जिसके लिए आपको बिल्कुल भी इन्वेस्ट नही करना होगा।ऑनलाइन जॉब हिंदी आप फ्री में घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमा सकते हैं, जैसे- Youtube, Photo Selling, Freelancing, PPD, Content Writing, Online Survey इत्यादि।

Q4. घर बैठकर पैसे कमाने वाले ऐप्स कौनसे हैं?

उत्तर: सभी ऐप मोबाइल में चलते है और मोबाइल का काम घर पर आसानी से किया जा सकता है। अत: ऐसे बहुत सारे ऐप है, जिससे घर बैठकर पैसे कमा सकते हैं, जैसे- Meesho, Winzo, Amazon Pay, Paytm First Games, Swagbucks इत्यादि।

Q5. Online Job 715 और ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर क्या है?

उत्तर: “Online Job 715” एक Developer का नाम है जिसने “Online Job Alert” App को डिजाइन किया था। और Online Job 715 में “715” का ज्यादा कोई खास महत्व नही है। यह सिर्फ सरकारी जॉब, रिजल्ट इत्यादि से संबंधित नॉटिफिकेशन प्रदान करता है। 

एक और बात है कि ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर कई पर भी उपलब्ध नही है, इसलिए गलत नंबर का उपयोग करने से बचे।

Conclusion:

आज ऑनलाइन दुनिया हमारी असल जिंदगी से काफी ज्यादा अच्छे से जुड़ चुकी है। इंटरनेट की मदद से कोई भी घर बैठे जॉब, Ghar baithe online job kaise kare in hindi में कर सकता है। मैने इस लेख में वे सभी तरिके बताने की कोशिश की है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

इस एडवांस समय में यह बिल्कुल भी जरूरी नही है कि आपको घर से बाहर निकलकर पैसे कमाने होंगे। आप घर पर रहकर ही अच्छे पैसे कमा सकते है। जो लोग जानना चाहते है कि Ghar Baithe Job Kaise Kare, तो मैने यह पूरा आर्टिकल इसी सवाल के जवाब पर लिखा है। इसमें आपको घर बैठे पैसे कमाने के ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके मिल जाएंगे।

sarkariresultreports.com: अगर आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए | सरकारी रिजल्ट | सरकारी एग्जाम नोटिफिकेशन | सरकारी परीक्षा 2023 | सरकारी जॉब | सरकारी नौकरी की भर्ती 2023 जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। हमारी टीम आपको लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जानकारी दे रही है।

4 thoughts on “मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे हर महीने ₹30,000 रुपये कमाने के लिए”

Leave a Comment