2024 में Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों। अभी के टाइम में इंस्टाग्राम रील्स लोगों के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर है। शायद आप भी इंस्टाग्राम रील्स देखते होंगे। लेकिन क्या आपके मन में ये सवाल आया है कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप जानना चाहते है कि इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाएं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ते रहे। आज में आपको ऐसे 5 तरीके के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकते है।

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye - इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए

इंडिया में शॉर्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड Tik Tok के आने से शुरू हुआ था। लेकिन Tik Tok को इंडिया में Ban करने के बाद इंस्टाग्राम Reels ने Tik Tok का जगह ले लिया। लोग अपना ज्यादातर समय इंस्टाग्राम Reels देखकर ब्यतित करते है। वैसे इंस्टाग्राम पर आपको कई तरह के Reels देखने को मिल जाएंगे जैसे की कॉमेडी, डांस, एजुकेशन, फाइनेंस, और बिजनेस नीच से रिलेटेड Reels देखने को मिलेंगे।

इंस्टाग्राम Reels को 2019 में लॉन्च किया गया था। और साल 2020 तक इंस्टाग्राम हमारे इंडिया में लॉन्च हो गया। इंस्टाग्राम Reels वीडियो को आप 15 सेकंड से ज्यादा Lengthy नहीं बना सकते।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंस्टाग्राम Reels बनाने के लिए आपको कई सारे फीचर मिलते है जैसे बैकग्राउंड रिमूव, Duet, मेकअप फिल्टर और कई तरह के गाने और ऑडियो आपको इंस्टाग्राम Reels बनाने के लिए मिल जाएगा।

वैसे इंस्टाग्राम ने इंस्टाग्राम Reels के लिए कोई Monetization प्रोग्राम लॉन्च नहीं किया है। लेकिन फिर भी आप हमारे बताए गए तरीके से इंस्टाग्राम Reels के जरिए महीने का 50,000 से 1 लाख तक इनकम कर सकते है। आइए अब जानते है कि इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए?

इंस्टाग्राम रील्स वीडियो कैसे बनाए?

अब हम जानेंगे की इंस्टाग्राम Reels कैसे बनाया जाता है। आइए स्टेप ब्य स्टेप जानते है की इंस्टाग्राम Reels कैसे बनाया जाता है।

Step-1 सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम की ऐप को ओपन करना है।

Step-2 अब आपको इंस्टाग्राम के होम पेज के ऊपर प्लस वाले आइकन पर क्लिक करना होगा।

Step-3 आप जैसे ही प्लस वाले आइकन पर क्लिक करेंगे आपके सामने 4 ऑप्शन शो होंगे Post, Story, Reels, Live आपको Reels वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-4 अब आप कई तरह के इफेक्ट डाल सकते है अपने Reels पर और Reels वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते है। और नए नए फिल्टर और गाना ऐड करके अपने Reels को बनाकर अपलोड कर सकते है।

यदि आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर बढ़िया बायो लिखना चाहते है तो Trending Insta Bio Collection For boys के लिए काफी अच्छा होगा।

Instagram Se Reels Kaise Download Kare – इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करें?

अब मै बताऊंगा की इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड इन गैलरी में कैसे करे।

Step-1 सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम को ओपन करना है।

Step-2 इसके बाद आपको इंस्टाग्राम ऐप के नीचे Reels वाले सेक्शन में क्लिक करना होगा।

Step-3 फिर आप जिस भी इंस्टाग्राम Reels को डाउनलोड करके अपने गैलरी में सेव करना चाहते है उसका लिंक को ‘Copy Link’ वाले बटन पर क्लिक करके कॉपी कर ले।

Step-4 अब आपको Igram.Io की साइट को ओपन करना है।

Step-5 फिर आप Igram.Io की साइट पर अपना कॉपी किया हुए इंस्टग्राम रील्स की लिंक को डाल कर इंस्टाग्राम Reels को डाउनलोड कर सकते है।

दूसरों के इंस्टाग्राम Reels कैसे देखे?

दूसरे के इंस्टाग्राम Reels को देखने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करके सबसे नीचे मिडिल में जो बटन होगा उसमे क्लिक करना है।

फिर आप स्क्रॉल करके नए नए इंस्टाग्राम Reels वीडियो को वॉच कर सकते है।

इसे भी पढ़े: Mobile Jitne Wala Games 2024 – मोबाइल जीतने वाला गेम डाउनलोड करे और मोबाइल जीतने का मौका प्राप्त करे?

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye 2024 – इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए सभी तरीके जाने और अपने इंस्टाग्राम रील्स वीडियो से पैसा कमाओ?

आइए अब जानते है कि इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए जाते है। इस लेख में मैं आपको इंस्टाग्राम Reels से पैसे कमाने के 5 तरीके के बारे में बताऊंगा।

#1. एफिलिएट मार्केटिंग से

आप अपने इंस्टाग्राम रील्स के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है। आप इंस्टाग्राम पर जिस किसी टॉपिक पर वीडियो बनाते है। आप उस टॉपिक से रिलेटेड प्रोडक्ट को लोगों के साथ साझा कर सकते है। और अपने एफिलिएट लिंक को अपने इंस्टाग्राम के Bio में एड कर सकते है।

लेकिन इंस्टाग्राम Bio पर आप एक से ज्यादा लिंक को ऐड नहीं कर सकते है। इसलिए आप अपने सभी एफिलिएट लिंक को Linktr.Ee का इस्तेमाल करके ऑर्गनाइज कर सकते है। और Linktr.Ee के लिंक को अपने इंस्टाग्राम के बायो में एड कर सकते है। 

आप इंस्टाग्राम Reels के लिए Amazon, Flipkart और भी कई सारे एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन हो सकते है। और आप अपने इंस्टाग्राम Reels के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने का 10,000 से 40,000 तक इनकम कर सकते है।

#2. ब्रांड प्रमोशन से

आप अगर अपने Niche से जुड़े अच्छे अच्छे इंस्टाग्राम Reels वीडियो बनाते है। और अगर आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या अच्छा खासा है तो आप इंस्टाग्राम Reels बनाके ब्रांड प्रोमोशन के जरिए भी पैसे कमा सकते है।

जब आपके फॉलोअर्स 10,000 से ज्यादा हो जाते है इंस्टाग्राम पर तब कई सारे ब्रांड आपको पिच करते है उनके नए प्रोडक्ट की प्रचार करने के लिए। आप अपने Reels पर ब्रांड के प्रोडक्ट की रिव्यू कर सकते है और इसके बदले में ब्रांड आपको पैसे देंगे। 

ऐसे अगर आप महीने में 3 से 4 ब्रांड प्रमोशन करते है तो आप महीने का 20,000 से 60,000 तक कमा सकते है।

#3. E-Book सेल करके

आप इंस्टाग्राम रील्स  बनाने के लिए बुक रिव्यू Niche को सेलेक्ट कर सकते है। और अच्छे अच्छे E-Book के रिव्यू कर सकते है। इंस्टाग्राम Reels के जरिए और अपने व्यूअर्स कि बोल सकते है कि जो भी इन बुक में इंटरेस्ट है। वो मेरे इंस्टाग्राम Bio पर विजिट करें।

और आप अपने इंस्टाग्राम Reels पर जितने भी E-Book के रिव्यू करेंगे आप उन सभी Ebook के एफिलिएट लिंक को अपने इंस्टाग्राम के Bio में Add कर सकते है Linkt.Ee के मदद से। या फिर आप अपना खुद का E-Book बनाकर भी अपने फॉलोअर्स को सेल कर सकते है।

#4. इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को प्रमोट करके

अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोअर्स है तो आपछोटे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

ऐसे कई सारे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स है जो अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है। आप उनको पिच कर सकते है। और उनके Reels वीडियो को अपने स्टोरी पर लगा सकते है। इसके बदले आप छोटे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स से पैसे ले सकते है। 

या फिर आप उनके साथ Duet कर सकते है। और Duet करने के बदले में पैसे ले सकते है। ऐसा करने पर आपकी भी कुछ कमाई हो जाएगी और साथ साथ उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी बढ़ जाएंगे।

#5. कोर्स बेचकर 

अगर आप एजुकेशन से रिलेटेड इंस्टाग्राम Reels बनाते है जैसे कि इंग्लिश स्पीकिंग तो आप अपना खुद का एक कोर्स लॉन्च कर सकते है। और अपना कोर्स को इंस्टाग्राम Reels की मदद से प्रोमोट करके अपने कोर्स को बेचकर इंस्टाग्राम Reels के मदद से पैसे कमा सकते है।

Instagram Me Paise Kaise Kamaye Frequently Asked Question

इंस्टाग्राम Reels से कितना पैसा कमा सकते है?

आप इंस्टाग्राम Reels के मदद से महीने का मिनिमम 50,000 से 1 लाख तक कमा सकते है।

Instagram Reels में कितने सेकंड का वीडियो अपलोड कर सकते है?

आप इंस्टाग्राम Reels के लिए 15 सेकंड का वीडियो अपलोड कर सकते है।

Conclusion: Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye – इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए

आशा करता हूं कि इस लेख के मदद से आपको इंस्टाग्राम रील्स के बारे में काफी कुछ जानने को मिला। और साथ में यह भी जानने को मिला कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye। और आपको इंस्टाग्राम Reels से पैसे कमाने के बारे में यह लेख कैसा लगा हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।

sarkariresultreports.com: अगर आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए | सरकारी रिजल्ट | सरकारी एग्जाम नोटिफिकेशन | सरकारी परीक्षा 2023 | सरकारी जॉब | सरकारी नौकरी की भर्ती 2023 जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। हमारी टीम आपको लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जानकारी दे रही है।

Leave a Comment