जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? फोन में गाना सेट कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों, यदि आप जिओ फोन इस्तेमाल कर रहे है तो अप लोग जरुर सोचते होंगे की जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? और जियो फोन में अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

यदि आप इन सभी सवालों का जवाब चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

जैसा कि आप सभी यह बखूबी जानते है कि पहले के समय में अगर हमें कोई कॉलर ट्यून सेट करना होता था तो उसके लिए हमे पहले रिचार्ज करने की आवश्यकता पड़ता था और कई लोग तो रिचार्ज करने की वजह से अपने मनपसंद कॉलर ट्यून को सेट भी नहीं करते थे। 

लेकिन वही पर अगर हम आज की बात करें, तो जब से हम सभी के बीच Jio Phone को लॉन्च किया गया है और जब से Jio Phone यूजर्स को यह पता चला है की वे अपने फोन के कॉलर ट्यून बिल्कुल मुफ्त में सेट कर सकते हैं, तब से लोग Internet पर जिओ फोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें के बारे में सर्च कर रहे हैं। 

free me caller tune kaise set kare - जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

तो क्या आप भी Internet पर जिओ फोन में ट्यून कैसे सेट करें सवाल सर्च कर रहे है, यदि हां तो आप सभी बिल्कुल सही जगह पर आए है। क्योंकि आज हम आपको इस लेख में Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने वाले हैं। 

ध्यान दीजिये:

ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो रियल पैसा कमाने वाला ऐप 2024 में कई सारे मिल जायेगा इसलिए Best Online Paisa Kamane Wala App Download करके महीने के ₹50,000 रुपये तक कमाए

जिओ फोन में कॉलर ट्यून सेट करने के तरीके क्या है?


अब हम आपको जिओ फोन में कॉलर ट्यून सेट करने के 2 सबसे आसान एवं जबरदस्त तरीकों को साझा करेंगे। जिसके मदद से आप बीना एक रूपये खर्च किए Jio Mobile में मनपसंद ट्यून सेट कर सकते हैं। अगर हम Jio Caller Tune सेट करने के पहले तरीके की बात करें तो वह है SMS भेज कर।

जी हां घबराने की जरूरत नहीं है आप SMS के माध्यम से भी फ्री में जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। जिओ फोन में SMS के जरिए caller tune कैसे लगाएं ? इसका विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। जिसे आप अवश्य पढ़ें। अब हम बात करें जिओ फोन में caller tune सेट करने के दूसरे तरीके की तो वह है Jio Music App।

आप जिओ म्यूजिक ऐप के माध्यम से मुफ्त में caller tune लगा सकते है। जिओ फोन में Jio Music App के जरिए caller tune कैसे सेट करें ? इसकी विस्तृत जानकारी नीचे प्रदान की गई है। 

जिओ फोन में SMS के जरिए कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

यदि आप जिओ फोन में एसएमएस के जरिए caller tune लगाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मेरे द्वारा बताए गए कुछ तरीकों को अपनाना होगा। जिसके बाद आपका कॉलर ट्यून आसानी से सेट हो जाएगा।

Step1:- सबसे पहले आपको Jio Phone के मैसेज वाले सेक्शन को ओपन करना होगा। 

Step2:- अब आपको SMS JP To 56789 को SINGER लिखकर 56789, ALBUM लिखकर 56789, MOVIE लिखकर 56789 पर सेंड करना होगा।

Step3:- जब आप ऊपर बताए गए कोड के साथ SMS सेंड करेंगे, तो आपके जिओ फोन में एक मैसेज प्राप्त होगा। 

Step4:- इस मैसेज में आपको Y टाइप करके मैसेज करना होगा। जिसके बाद आपको एक और मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें लिखा होगा की आपके Jio Phone में कॉलर ट्यून सेट हो गया है।

जिओ फोन में Jio Music App के जरिए कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

अगर आप जिओ फोन में Jio Music App के जरिए कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा। जिसके बाद आप आसानी से Jio Caller Tune सेट कर सकते हैं। तो आइए नीचे Jio Music App के जरिए कॉलर ट्यून सेट करने के तरीकों के बारे में जानते हैं…

Step1:– सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन में Jio Music App इंस्टॉल करना होगा। आप MY Jio App के माध्यम से Jio Music App डाउनलोड कर सकते हैं।

Step2:- जब आपके फोन में जिओ म्यूजिक ऐप सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाएगा। तो आप App को ओपन करें और सर्च बॉक्स के विकल्प में जाकर अपने मनपसंद का गाना सर्च करें।

Step3:- जब आप अपने मनपसंद गाना का चुनाव कर लेंगे तो आपको उस गाने पर क्लिक करना होगा।

Step4:- क्लिक करते हीं आपके मोबाइल स्क्रीन पर काफी सारे ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। आपको Set As Jio Tune के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step5:- set As Jio Tune के बटन पर क्लिक करते हीं आपके द्वारा चयनित किया गया गाना Jio Phone में कॉलर ट्यून के अनुसार सेट हो जाएगा।

 Step6:- अगर आपके द्वारा चयनित किए गए गाने में Set As Jio Tune का विकल्प दिखाई नहीं देता है तो इसका सीधा सा मतलब यह है की वह गाना जिओ कॉलर ट्यून के तौर पर उपलब्ध नहीं है। आप उस गाने को कॉलर ट्यून के तौर पर सेट नहीं कर सकते हैं।

जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें FAQs

जिओ फोन में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

यदि आपके पास भी जिओ फोन उपलब्ध है और आप फ्री में जिओ कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो आप इस लेख के ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करके मुफ्त में Jio Tune सेट कर सकते हैं।

क्या सच में एसएमएस के जरिए जिओ फोन में कॉलर ट्यून सेट किया जा सकता है?

अगर आपको भी यह सवाल परेशान कर रहा है की क्या सच में एसएमएस के जरिए जिओ फोन में कॉलर ट्यून सेट किया जा सकता है ? तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि, आप बिलकुल SMS के जरिए कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष :- jio phone mein caller tune kaise lagaya jata hai

आशा करता हूं की आप सभी को Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare ? से संबंधित आज का हमारा यह लेख काफी पसंद आया होगा और उम्मीद है की आप सभी को जिओ फोन में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं ? से संबंधित सभी जानकारी समझ में आ गए होगे । अगर आपको Jio Phone Caller Tune से संबंधित कोई और प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।

sarkariresultreports.com: अगर आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए | सरकारी रिजल्ट | सरकारी एग्जाम नोटिफिकेशन | सरकारी परीक्षा 2023 | सरकारी जॉब | सरकारी नौकरी की भर्ती 2023 जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। हमारी टीम आपको लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जानकारी दे रही है।

Leave a Comment