Telegram Se Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों आप सब टेलीग्राम के बारे में तो जरूर सुने होंगे। और आप में से बहुत सारे लोग टेलीग्राम के जरिये नए नए फिल्म को डाउनलोड भी करते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है की आप टेलीग्राम से पैसे भी कमा सकते है।
अगर आप नहीं जानते की टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए (Telegram Se Paise Kaise Kamaye) तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक पढ़े।
वैसे टेलीग्राम व्हाट्सएप और फेसबुक की तरह ही एक क्लाउड बेस्ड इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। और टेलीग्राम ऐप एंड्रॉयड, IOS, लिनक्स, विंडोज और मैक के लिए भी मौजूद है।
आपको टेलीग्राम के अंदर एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड का फीचर मिलता है जो आपके वीडियो कॉल,वौइस् कॉल और चैट को सिक्योर रखता है।और इसके साथ साथ आप टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल करके अपना ग्रुप और चैनल भी बना सकते है।
टेलीग्राम ऐप टोटल 58 भाषाओं में मौजूद है और Telegram 14 August 2013 को लांच किया गया था।यह ऐप प्ले स्टोर में फ्री में उपलब्ध है। और आप टेलीग्राम से बोट्स बनाकर,एफिलिएट मार्केटिंग करके,प्राइवेट चैनल खोलकर, Ppd और पेड प्रमोशन के जरिये पैसे कमा सकते है।
लेकिन टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले टेलीग्राम को इनस्टॉल करके उसके अंदर एक टेलीग्राम चैनल बनाना है। और लोगो को उस चैनल में ज्वाइन करवाना पड़ेगा। तब जाकर आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है। आइये फिर जानते है की वो कौन कौन से तरीके है जिनके जरिए आप टेलीग्राम से पैसे कमा पाएंगे।
ध्यान दीजिये: ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2024 में कई सारे मिल जायेगा इसलिए Best Paisa Kamane Wala App Download करके महीने के ₹50,000 रुपये तक कमाए
Telegram Se Paise Kaise Kamaye – टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं?
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए: अब हम आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के उन 8 आसान तरीके के बारे में बताएंगे। जिसके जरिए आप टेलीग्राम ऐप को इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
1. टेलीग्राम Bots बेच कर
Telegram चाट बोट्स बेच कर आप अच्छा पैसा कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास थोड़ा टेक्निकल ज्ञान का होना बहुत जरुरी है। टेलीग्राम चाट बोट्स बहुत सारे बिज़नेस में इस्तेमाल किया जाता है।
इससे उनका काम और बिज़नेस ऑटोमेट हो जाता है। टेलीग्राम चाट बोट्स के जरिये आप ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते है।टेलीग्राम चाट बोट्स का इस्तेमाल बहुत सारे बिज़नेस में किया जा रहा है।
जैसे इ कॉमर्स,ऑनलाइन सर्विसेस,Healthcare और ट्रेवल टूरिज्म जैसे बिज़नेस में टेलीग्राम बोट्स का इस्तेमाल किया जाता है। और इसका डिमांड भी बहुत ज्यादा है मार्किट में। इसीलिए आप भी टेलीग्राम बोट्स बनाकर बेच सकते है।
2. Affiliate मार्केटिंग से
टेलीग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा तरीका है पैसा कमाने के लिए। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक टेलीग्राम ग्रुप बनाना है। और उस ग्रुप में किसी एक टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट साझा करें।
फिर इसके बाद आपके सब्सक्राइबर्स लोगो को जिस भी चीज़ो में ज्यादा दिलचस्पी है उस प्रोडक्ट के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन हो जाये। फिर उस प्रोडक्ट के लिंक को अपने टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करे।आप चाहे तो अपने टेलीग्राम चैनल से अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है।आप टेलीग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने का 1,000 से 30,000 रुपये कमा सकते है।
3. Private चैनल सब्सक्रिप्शन से
आप टेलीग्राम में दो प्रकार के चैनल बना सकते है। एक है पब्लिक टेलीग्राम चैनल और दूसरा है प्राइवेट टेलीग्राम चैनल।आज हम बात करेंगे की प्राइवेट टेलीग्राम चैनल से पैसा कैसे कमाया जाता है।
इसके लिए आपको सबसे पहले एक पब्लिक टेलीग्राम चैनल खोलके उसमे अच्छे अच्छे कंटेंट डालना है और सब्सक्राइबर बढ़ाना है। इसके बाद आप अपने प्राइवेट टेलीग्राम चैनल को प्रमोट करने के लिए इसका लिंक अपने पब्लिक टेलीग्राम चैनल में दे सकते है।
ऐसा करके आप प्राइवेट टेलीग्राम चैनल खोलकर अपना प्रीमियम कंटेंट लोगों को देने के लिए सब्सक्रिप्शन के तौर पर पैसा ले सकते है।
4. Sell टेलीग्राम चैनल Telegram Se Paise Kaise Kamaye
आप अपने टेलीग्राम चैनल को ग्रो कर सकते है। और उसको सेल करके पैसा कमा सकते है।अगर आपके टेलीग्राम चैनल में फॉलोवर्स बहुत ज्यादा है और इंगेजमेंट भी अच्छा आता है। तो आप एक टेलीग्राम चैनल को बेच कर $50 डॉलर से $5000 डॉलर तक कमा सकते है।
आप इसको बिज़नेस की तरह भी कर सकते है। एक टेलीग्राम चैनल बेचने के बाद दूसरा चैनल क्रिएट कीजिये और उसमे भी इसी तरह फोल्लोवेर्स बढ़ा के बेच दीजिये।ऐसे बहुत सारे लोग है जो सिर्फ टेलीग्राम ग्रुप बेच कर अच्छा पैसा बना रहे है।
5. Service और Product के जरिए
आप टेलीग्राम के जरिये अपना एजुकेशन,मार्केटिंग,कंसल्टिंग सर्विस और अपने खुद के ब्रांड के प्रोडक्ट और सर्विस को बेच सकते है और टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है।
टेलीग्राम को पहले लोग सिर्फ मैसेज भेजने और फाइल भेजने के लिए इस्तेमाल करते थे। लेकिन आज बहुत सारे छोटे बिज़नेस और बड़े बड़े ब्रांड टेलीग्राम का इस्तेमाल मार्केटिंग और प्रोडक्ट्स बेचने के लिए इस्तेमाल करते है।
किउ की टेलीग्राम में View रेट 30 % है। जो किसी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के मुकाबले काफी ज्यादा है।आप टेलीग्राम में अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने के साथ साथ मेषों जैसे प्लेटफार्म का प्रोडक्ट भी सेल कर सकते है।
6. Paid प्रमोशन से
जब आपका टेलीग्राम चैनल ग्रो हो जायेगा और कुछ थाउजेंड सब्सक्राइबर हो जायेंगे। तो आप अपने टेलीग्राम चैनल में पेड प्रमोशन करके 500 से 10,000 रुपये तक एक पेड प्रमोशन का कमा सकते है।
जब आपका चैनल ग्रो होने लगेगा तब आपको ऐसे बहुत सारे ब्रांड और दूसरे चैनल के ओनर आपसे कांटेक्ट करेंगे पेड प्रमोशन के लिए। इसके लिए आपको उसके चैनल के लिंक को अपने चैनल में प्रमोट करना होता है।
और अगर कोई ब्रांड आपसे पेड प्रमोशन के लिए संपर्क करते है। तो उनके प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिंक को आपके चैनल पर ऐड करना होगा जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।
7. Apps रेफेर करके टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
आप अपने चैनल में ऐप को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते है। ऐसे बहुत सारे ऐप्स है जैसे ड्रीम 11,My 11 सर्किल जो आपको रेफेर करने के बदले में पैसे देते है।
आपको बस ऐसे ऐप के रेफेर लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल में प्रमोट करना होगा। और जैसे ही कोई सब्सक्राइबर उस लिंक पर क्लिक करके उस ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेता है तो आपको पैसे मिलते है।
8. PPD के जरिये टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
अगर आपका टेलीग्राम पर कोई मूवी या फिर कोई कोर्स डाउनलोड चैनल है। तो आप Pay Per Download वेबसाइट का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।
आप जो भी फाइल को अपने टेलीग्राम चैनल पर अपलोड करते है डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले उस फाइल को इन Ppd वाले साइट में अपलोड करना होता है। फिर आपको एक लिंक मिलता है। आपको उस डाउनलोड लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल में शेयर करना होगा।
और जैसे ही आपके टेलीग्राम चैनल का कोई मेंबर उस लिंक पर क्लिक करके उस फाइल को डाउनलोड करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए (Telegram Se Paise Kaise Kamaye Frequently) से संबंधित प्रशन-
क्या टेलीग्राम इंडियन ऐप है?
नहीं टेलीग्राम एक इंडियन ऐप नहीं है।
टेलीग्राम का मालिक कौन है?
टेलीग्राम को बनाने वाले और टेलीग्राम का मालिक Pavel Durov और Nikolai Durov है।
टेलीग्राम का मुख्यालय कहाँ है?
टेलीग्राम का हेड क्वार्टर यानी टेलीग्राम का मुख्यालय लंदन यूनाइटेड किंगडम और दुबई यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में स्थित है।
Telegram की स्थापना कब हुई?
14 अगस्त 2013 को टेलीग्राम ऐप को लांच यानी स्थापना किया गया था।
टेलीग्राम ऐप डाउनलोड कैसे करें?
आप टेलीग्राम ऐप को एंड्राइड डिवाइस के लिए प्ले स्टोर और Ios डिवाइस के लिए एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
टेलीग्राम के सीईओ कौन है?
टेलीग्राम एप के सीईओ Pavel Durov जी है।
Conclusion(निष्कर्ष) – Telegram Se Paise Kaise Kamaye- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
अब आपको पता लग गया होगा कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye लेकिन आपको टेलीग्राम में अपना टाइम देना होगा तब जाकर आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है।
आपको हमारा आज का लेख कैसा लगा। और अगर टेलीग्राम से जुड़े कोई और सवाल है आपका तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। और इस लेख को अपने व्हाट्सप्प ग्रुप और फेसबुक में भी दुसरो के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद।
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.