Winzo App Se Paise Kaise Nikale – विंजो एप से पैसे कैसे निकाले (Winzo Withdrawal In Process)

विंजो एप से पैसे कैसे निकाले पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा। क्योंकि बहुत सारे लोगों को Winzo Withdrawal Problem आ रही है।

विंजो एक बेस्ट गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप है जिसपर कई सारे रियल पैसे कमाने वाले गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। इसलिए यदि आप गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो Winzo App Kaise Download Karen जानकारी पता होना चाहिए।

यह रियल पैसे कमाने वाला ऐप आज के समय में बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है लेकिन बहुत सारे लोगों को जानकारी नहीं है कि Winzo App से पैसे कैसे निकाले जाते हैं।

विंजो एप पैसे कमाने के लिए अच्छा एप्लीकेशन है। विंजो एप्लिकेशन के माध्यम से बहुत सारे लोगों ने पैसे कमाए होंगे अब वह इन पैसों को निकालना चाहते होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Winzo App के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपना पैसा अपने बैंक और पेटीएम में विड्रोल कर सकते हैं।

Winzo Withdrawal Limit Per Day कितनी है?

Winzo Minimum Withdrawal Amount ₹5000 रोज का है जो की दो बार Withdrawal कर सकते है। Winzo Withdrawal करते है तो 5% Withdrawal Commission लेकर बाकि हमारे अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।

Winzo App Se Paise Kaise Nikale 2024 – विंजो ऐप से पैसे कैसे निकाले?

चलिए बात करते हैं कि आप इस Game Khelkar Paise Kamane Wala App से कैसे निकाल सकते हैं। इस एप्लीकेशन से पैसे निकालने के लिए आपके पास बैंक के अकाउंट नंबर, यूपीआई या फिर पेटीएम वॉलेट होना चाहिए।

आप अपने मनपसंद प्लेटफार्म में विंजो गेम ऐप के पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन के बहुत सारे पेमेंट ट्रांसफर है यहां पर आपको बैंक अकाउंट के अलावा बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे।

  1. Winzo Withdrawal के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर Winzo App Apk को ओपन कर लेना है।
  2. Winzo App को ओपन करने के बाद आपको Login कर लेना है।
  3. Winzo App पर लॉगिन होने के बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे और आपको Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. Wallet पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Total Amount आ जाएगा।
  5. अब आपके सामने विड्रोल का ऑप्शन आ जाएगा। आपको विड्रॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  6. दोस्तों जैसे ही आप विड्रोल वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे।
  7. Bank Account , UPI , Paytm Wallet आप अपने अनुसार यूपीआई या फिर बैंक अकाउंट में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।
  8. उदाहरण के लिए आपने UPI सिलेक्ट की है तो आपको अपनी यूपीआई आईडी टाइप करनी है। यूपीआई आईडी टाइप करने के बाद आपको टोटल अमाउंट टाइप करना है।
  9. Total Amount टाइप करने के बाद आपको विड्रोल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  10. दोस्तों जैसे ही आप विड्रॉल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो विंजो एप्लिकेशन की तरफ से 2 दिन में आपके यूपीआई अकाउंट में आपका पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  11. विंजो एप्लिकेशन से पैसे निकालने के लिए आपके मोबाइल फोन विंजो वॉलेट में ₹30 होनी चाहिए और जब इन ₹30 को आप अपने किसी भी अकाउंट पर ट्रांसफर करेंगे तो उसमें से 5% रुपए कट जाते हैं।
  12. 1 दिन में लगभग आप ₹5000 विंजो वॉलेट से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

विंजो एप्लिकेशन से पैसे बैंक के अकाउंट में कितने दिन में आते हैं?

अगर आप Winzo ऐप कैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं तो तुरंत पैसे निकासी मिल जाता है। हालाँकि कभी काल लगभग 2 से 5 दिन लग सकते हैं।

वैसे तो मैक्सिमम 2 दिन के अंदर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ऐड कर दिया जाता है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो आप विंजो एप्लिकेशन के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

How To Withdraw Money From Winzo – FAQs

Winzo एप्लीकेशन से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

इस Paytm Me Paisa Kamane Wala App से आप ₹30 से लेकर ₹5000 तक की ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में मैक्सिमम ₹5000 तक लिमिट रखी गई है ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कस्टमर केयर वालों से बात करनी होगी। या फिर आप दूसरे दिन ₹5000 ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या विंजो एप्लिकेशन से पैसे गूगल पे में ट्रांसफर कर सकते हैं?

हां जी दोस्तों अब बिल्कुल Winzo Wallet Balance Transfer गूगल पे अकाउंट पर भी कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको गूगल पे का ऑप्शन मिल जाएगा। इसके लिए आपको अपना गूगल पर नंबर ऐड करना होता है।

विंजो एप्लिकेशन के वॉलेट का बैलेंस कैसे चेक करें?

Winzo App पर अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप वॉलेट वाले ऑप्शन पर जा सकते हैं वॉलेट पर आपको सारा बैलेंस दिखा दिया जाता है।

Winzo App में कैसे चेक करें कि पैसा विड्रोल हुआ है या नहीं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि एप्लीकेशन के द्वारा आपका पैसा विड्रोल किया गया है या नहीं। इसके लिए आपको वॉलेट वाले ऑप्शन पर जाकर ट्रांजैक्शन के बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप ट्रांजैक्शन वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको सारा विड्रॉल राशि दिखा दी जाएगी। अगर आप के पैसे जो एप्लीकेशन की तरफ से ट्रांसफर नहीं हुआ है तो पेंडिंग का ऑप्शन दिखा देगा।

Winzo Paytm Withdrawal Problem कैसे चालू करें?

Winzo Paytm Withdrawal Problem आ रही है तो आप इसे कस्टमर केयर के द्वारा सॉल्व कर सकते हैं क्योंकि टेक्निकल समस्या के कारण पैसा Withdrawal नहीं हो पाता है।

How To Withdraw Money From Winzo To Google Pay?

Google Pay में Winzo Withdrawal In Process के लिए हमें गूगल पे का यूपीआई आईडी देनी है उसके बाद डायरेक्ट हमारे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जायेगा।

Conclusion: Winzo Game Se Paise Kaise Nikale – विंजो गेम से पैसा कैसे निकाले

विंजो गोल्ड एक बहुत अच्छी पैसे कमाने वाला गेम ऐप में से एक है, इसलिए यदि आप पेटीएम कैश कमाने वाला गेम, लूडो से पैसे कमाने वाला गेम, तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करके पैसा कमाना चाहते है तो सिर्फ विंजो डाउनलोड करें

अब आपको पता चल गया होगा कि Winzo Game Se Paise Kaise Nikale तथा Winzo App Se Paise Kaise Nikale जा सकते हैं।

विंजो एप्लिकेशन से पैसे निकालना बहुत ही आसान है इस आर्टिकल को पढ़कर आप 2 मिनट के अंदर ही अपना पैसा विड्रॉल कर सकते हैं।

sarkariresultreports.com: अगर आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए | सरकारी रिजल्ट | सरकारी एग्जाम नोटिफिकेशन | सरकारी परीक्षा 2023 | सरकारी जॉब | सरकारी नौकरी की भर्ती 2023 जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। हमारी टीम आपको लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जानकारी दे रही है।

Leave a Comment