काफी लंबे समय के इंतजार के बाद SSC GD यानी कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD Constable Recruitment 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। और यह स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छी खबर है क्योंकि इस बार SSC GD में हजार नहीं दो हजार नहीं बल्कि 25271 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
जिनमें 22424 पद पुरुषों के आवेदन के लिए सुनिश्चित किए गए हैं और महिलाओं के लिए 2847 पदों को सुनिश्चित किया गया है SSC GD Constable Recruitment 2021 की महत्त्वपूर्ण तिथियां, शैक्षणिक योग्यता ,शारीरिक योग्यता,SSC constable GD 2021 की Vacancy detail तथा आवेदन कैसे करें के बारे में नीचे बताया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन प्रारंभ की तिथि – 17/07/2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 31/08/2021
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि – 02/09/2021
एग्जाम डेट – घोषित नहीं
एडमिट कार्ड – घोषित नहीं
उम्र – SSC GD के आवेदन के लिए अभ्यार्थी की मिनिमम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए जोकि 1-08-2021 तक लिया जाएगा। मतलब आपकी उम्र 1-08-2021 तक 18 और 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए SSC GD Constable Recruitment 2021 के अनुसार छूट का प्रावधान होगा।
आवेदन शुल्क- SSC GD Constable Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिए Gen/OBC/EWS वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी को ₹100 आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा जबकि सभी वर्गों के महिलाओं के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इस आवेदन शुल्क को आप डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर ई- चालान के द्वारा भर सकते हैं।
SSC GD Constable Recruitment 2021 Vacancy detail( पदों का विवरण)-
कुल पद = 25271
महिला अभ्यर्थियों के लिए – 22424
पुरुष कांस्टेबल के लिए – 2847
SSC constable GD 2021 की Vacancy detail-
BSF – 7545
CISF – 8464
CRPF – 0
SSB – 3806
ITBP – 1431
AR. – 3785
NIA – 0
SSF – 240
Force/ category wise Vacancy Details-
SSC GD 2021 में BSF के पद
Male – 6413
female – 1132
SSC GD 2021 में CISF के पद
male – 7610
female – 854
SSC GD 2021 में CISF के पद
male – 0
female – 0
SSC GD 2021 में SSB के पद
male – 3806
female – 0
SSC GD 2021 में ITBP के पद
male – 1216
female – 215
SSC GD 2021 में AR के पद
male – 3185
female – 600
SSC GD 2021 में SSF के पद
male – 194
female – 46
शैक्षणिक योग्यता :
SSC GD Constable Recruitment 2021का फॉर्म भरने के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने कक्षा 10 किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा सफलतापूर्वक पास किया हो साथ ही साथ उसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच में हो जो कि 1-08-2021 तक हो। यदि आपको लगता है यह सभी योग्यताएं आप में हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शारीरिक योग्यता :
Height– SSC GD Constable Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिए Gen/OBC/SC वर्ग के पुरुष की लंबाई 170 सेंटीमीटर,ST वर्ग के पुरुष की लंबाई 165 सेंटीमीटर GEn/OBC/SC वर्ग के महिला अभ्यर्थियों की मिनिमम लंबाई 157 सेंटीमीटर और ST के लिए 155 सेंटीमीटर या इससे अधिक होनी चाहिए।
Chest– Gen/OBC/SC वर्ग के पुरुष का सीना 80- 50 सेंटीमीटर ,ST वर्ग के पुरूष का 76-80सेमी तथा महिला वर्ग के लिए कोई भी पैमाना नहीं दिया गया है।
Running – Gen/OBC/SC वर्ग के पुरुष के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में ,ST वर्ग के पुरुष के लिए 5 किलोमीटर 24 मिनट में, तथाGen/OBC/SC वर्ग की महिला के लिए 1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में,ST वर्ग की महिला के लिए 1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में।
आवेदन कैसे करें:
1-SSC GD Constable Recruitment 2021 के उम्मीदवार 17-07-2021 से लेकर 31-08-2021 के मध्य में आवेदन कर सकते हैं।
2-अभ्यार्थी नीचे दिए गए Apply बटन पर क्लिक करके SSC GD की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
3-अभ्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि आवेदन करने से पहले एक बार SSC GD Constable Recruitment 2021का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
4-आवेदन करने से पहले ID proof, Address details, Basic details और ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताई गई शैक्षणिक योग्यता तथा शारीरिक योग्यता को जरूर कंफर्म करें।
5-आवेदन फार्म भरने के बाद दोबारा से एक बार चेक कर लें कि आपने सभी इंफॉर्मेशन सही भरी है या नहीं।
6-आवेदन करते समय आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड ,कक्षा 10 की मार्कशीट आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिन्हें आप पहले से तैयार रखें।
7-आवेदन फार्म को सबमिट करते समय आवेदन शुल्क जरूर भरे हैं नहीं तो आपका फॉर्म सबमिट नहीं होगा और वह रिजेक्ट कर दिया जाएगा इसलिए आवश्यक है कि आवेदन शुल्क जरूर भरे।
8-आवेदन फार्म भरने के बाद आप आवेदन प्रारूप की प्रिंटआउट जरूर निकाल ले और SSC GD Constable Recruitment 2021Exam होने तक अपने पास संभाल कर रखें।